India

Jun 28 2024, 15:51

नीट पर विरोध के दौरान बेहोश हुईं कांग्रेस की महिला सांसद, ले जाया गया अस्पताल

#congress_mp_phulo_devi_netam_felt_dizzy_and_fell_in_parliament 

18वीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है। इस दौरान विपक्ष की ओर से नीट परीक्षा में पेपर लीक के मामले को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है। शुक्रवार को सत्र के पांचवें दिन भी सदन में विरोध-प्रदर्शन चल रहा था। लेकिन, इसी दौरान अचानक राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम की तबीयत बिगड़ गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम अचानक बेहोश हो गईं। जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 

बता दें कि मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर विपक्षी दल आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। कांग्रेस ने दोपहर में एक ट्वीट कर नीट पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि जहां एक ओर नरेंद्र मोदी नीट पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी युवाओं की आवाज़ सदन में उठा रहे है। लेकिन... ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज को दबाने की साजिश की जा रही है।

इससे पहले सुबह कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में नीट व एनटीए मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था। कांग्रेस की रंजीत रंजन और सैयद नासिर हुसैन समेत विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने नियम 267 के अंतर्गत राज्यसभा में चर्चा कराए जाने की मांग की थी। हुसैन ने अपने नोटिस में कहा कि सदन में आज के लिए सूचीबद्ध सभी कामकाज को स्थगित कर, नीट-यूजी और यूजीसी-नेट सहित विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने और एनटीए की ‘नाकामी’ पर चर्चा कराई जाए। विपक्षी सांसद चाहते हैं कि नियम 267 के अंतर्गत सदन के अन्य कार्यों को स्थगित कर इन मुद्दों पर चर्चा कराई जाए। ऐसा नहीं होने पर विपक्षी सदस्य अपना विरोध जता रहे थे।

India

Jun 28 2024, 15:00

कांग्रेस का आरोप-लोकसभा में राहुल गांधी का तो राज्यसभा में खड़गे का माइक किया गया बंद, जानें स्पीकर ने क्या कहा

#rahul_gandhi_mike_muted_in_lok_sabha 

कांग्रेस ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर 'माइक ऑफ़' कर आवाज़ दबाने के आरोप लगाए हैं।लोकसभा में राहुल गांधी और राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे नीट पर चर्चा की मांग कर रहे थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जब नीट मुद्दे को उठा रहे थे, तो उनका माइक बंद कर दिया गया। कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया है कि राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का भी माइक बंद किया गया। 

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर दोनों सदनों की वीडियो क्लिप भी पोस्ट की है। लोकसभा की वीडियो क्लिप को कांग्रेस ने ट्वीट किया और लिखा, "जहां एक ओर नरेंद्र मोदी नीट पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी युवाओं की आवाज़ सदन में उठा रहे है। लेकिन...ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज़ को दबाने की साजिश की जा रही है।"

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, "देश में पेपर लीक से पीड़ित छात्रों की आवाज कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाई लेकिन उनका 'माइक ऑफ' कर दिया गया। पेपर लीक के मामले पर ये सरकार खुद तो खामोश है ही, लेकिन अब वो पेपर लीक के विरोध में उठने वाली आवाजों को भी दबाना चाहती है।"

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 'देश के युवाओं का भविष्य लगातार पेपर लीक की घटनाओं से बर्बाद हो रहा है। पेपर लीक के अधिकांश मामले हरियाणा में देखे गए हैं। नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ है और केंद्रीय शिक्षा मंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे और जब इस मामले को सदन में उठाया गया तो माइक बंद कर दिए गए। अगर नेता विपक्ष का माइक बंद किया जाएगा तो इससे विपक्षी सांसदों में नाराजगी होगी और सदन में यही हुआ। हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा होनी चाहिए।'

आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आज विपक्षी दलों ने NEET पेपर लीक पर चर्चा की मांग की। सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खड़े हो गए और उन्होंने अपनी बात रखनी चाही। उस समय शायद माइक ऑन नहीं था या आवाज नहीं आई तो विपक्षी सदस्य माइक-माइक चिल्लाने लगे। सवाल उठने लगे कि क्या राहुल गांधी का माइक बंद था? इस पर स्पीकर ने कहा कि माइक मैं बंद नहीं करता हूं। यहां कोई बटन नहीं होता है।

दरअसल, आज विपक्ष की तरफ से स्थगन प्रस्ताव दिया गया था। स्पीकर ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव राष्ट्रपति के अभिभाषण में नहीं चलेगा। ये आपको पहले ही बताया गया है। राष्ट्रपति अभिभाषण में आप सभी मुद्दे उठा सकते हैं। आप संक्षेप नहीं, डीटेल में चर्चा कीजिए। हालांकि विपक्षी सदस्य नहीं माने और शोर शुरू हो गया। कार्यवाही स्थगित हो गई। 12 बजे दोबारा वही हुआ। आखिर में लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

India

Jun 28 2024, 14:13

अर्द्धनारीश्वर' बनने के लिए केदारनाथ से इंदौर आए अघोरी बाबा, कार देखकर उड़ गए लोगों के होश

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अनोखी घटना सामने आई है। केदारनाथ से अकेले कार से इंदौर आकर 27 वर्षीय अघोरी बाबा ने लिंग परिवर्तन करवाया है। शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी हुई, जो लगभग 5 घंटे तक चली। वे मूलरूप से दक्षिण भारत के रहने वाले हैं। सर्जरी के पश्चात् वे बेहोशी की हालत में हैं। इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई है।

बाबा की सर्जरी प्लास्टिक काॅस्मेटिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन डाॅ. अश्विनी दाश ने की है। इंटरनेट मीडिया पर उनकी कार कि तस्वीर भी बहुप्रसारित होते रही। कार में चारों ओर उनके फोटो एवं अर्धनारीश्वरी लिखा हुआ है। साथ की कार के अंदर दृश्य डरावना है। कार के अंदर मानव खोपड़ियां रखी हुई हैं। कई लोग कार को देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे। कार में माला और कई सामग्री भी रखी हुई है। 

खबर के मुताबिक, बाबा मूलरूप से दक्षिण भारत के रहने वाले हैं, किन्तु परिवार को त्यागने के पश्चात् अब वे पहाड़ों के साथ मंदिर और आश्रम में रहते हैं। उन्होंने सर्जरी से पहले बताया था कि लगभग एक वर्ष पहले उन्हें अर्धनारीश्वरी बनने का सपना आया था। पूर्व में चेन्नई में भी इसी सिलसिले में एक सर्जरी हो चुकी है। चिकित्सकों ने फीमेल जेनिटल बनाया एवं ब्रेस्ट इम्प्लांट डाले। अब लगभग 5 दिन चिकित्सकों की निगरानी में उन्हें रखा जाएगा।

India

Jun 28 2024, 14:12

बाइडेन Vs ट्रंपः अमेरिका में चुनाव से पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट, जानें कौन किसपर पड़ा भारी

#joe_biden_and_donald_trump_first_debate 

अमेरिका में नवंबर में राष्‍ट्रीय चुनाव होने हैं। मुकाबला राष्‍ट्रपति जो बाइडन और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्‍याशी डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच होगा। अमेरिकी परंपरा के मुताबिक उससे पहले दोनों प्रत्‍याशियों के बीच तीन डिबेट होने हैं। ताकि जनता उनके विचारों को जान सके। बृहस्पतिवार रात को बाइडेन और ट्रंप के बीच पहली बहस हुई। अटलांटा स्थित सीएनएन न्‍यूज चैनल के हेडक्‍वार्टर में अमेरिकी स्‍थानीय सयमानुसार रात नौ बजे डिहेट हुई। लगभग 90 मिनट हुई बहस के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हमले बोले।इस डिबेट में दोनों ही प्रत्‍याशियों ने अपनी नीतियों के बारे में कम ही बोला लेकिन एक-दूसरे पर निजी हमले किए। 

इस बहस में बाइडन मतदाताओं को यह समझाने की कोशिश करते दिखे कि 81 साल की उम्र में भी वे फिर से संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बनने और देश को चुनौतियों से उबारने में सक्षम हैं, वहीं 78 वर्षीय ट्रम्प इस अवसर का उपयोग लोगों को यह समझाने के लिए किया कि वे आपराधिक मामले में उनकी सजा से परे देखें और देश के लिए उनकी योजनाओं को देखें,जिसमें अर्थव्यवस्था भी शामिल है। पहली बहस के दौरान खासी गरमा-गरमी देखने को मिली और इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अमर्यादित भाषा का भी इस्तेमाल किया। 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ट्रम्प और बाइडन ने अपनी शुरुआती बातचीत में अर्थव्यवस्था पर बहस की, जिसमें दोनों नेताओं ने मुद्रास्फीति, नौकरियों और कर नीति को लेकर एक दूसरे पर हमला बोला। इसके अलावा सीमा, विदेश नीति, गर्भपात और राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति पर बहस हुई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को झूठा और अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया।

डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार बाइडन ने ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं हाल में ‘डी-डे’ के लिए फ्रांस में था और मैंने उन सभी नायकों के बारे में बात की जिन्होंने जान न्यौछावर की। मैं द्वितीय विश्व युद्ध और प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए नायकों के कब्रिस्तान में गया, जहां उन्होंने (ट्रंप) जाने से इनकार कर दिया था।’ तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप ने 2018 के दौरे के दौरान इस कब्रिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था। उम्र के मामले में 81 वर्षीय बाइडन ने याद दिलाया कि 78 वर्षीय ट्रंप उनसे केवल तीन साल छोटे हैं।

न्यूयॉर्क में एक एडल्ट स्टार को गुप्त रूप से धन देने के मामले में ट्रंप को दोषी ठहराए जाने का हवाला देते हुए बाइडन ने उन्हें ‘अपराधी’ कहा था, जिस पर पलटवार करते हुए ट्रंप ने बाइडन को ‘अपराधी’ कहा। ट्रंप ने बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को बंदूक खरीद से जुड़े एक मामले में दोषी ठहराए जाने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘जब वह एक दोषी अपराधी के बारे में बात करते हैं, तो उनका बेटा (हंटर बाइडन) एक बहुत ही उच्च स्तर का अपराधी है।’

दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर बहस के दौरान बाइडन ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उन्हें नहीं पता कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं।बाइडन ने कहा, ‘उन्हें (ट्रंप) बिल्कुल भी पता नहीं है कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं। मैंने इतनी मूर्खता कभी नहीं सुनी। यह वह व्यक्ति हैं जो नाटो से बाहर निकलना चाहते हैं।’ ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडन की आव्रजन नीतियों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इससे देश असुरक्षित हो गया है। ट्रंप ने डिबेट में कहा कि बाइडेन के कार्यकाल में दुनिया भर से लोग अमेरिका में घुस रहे हैं। वह यहां लग्जरी सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं। जबकि हमारे अपने रिटायर्ड सैनिक सड़कों पर सोने को मजबूर हैं।

India

Jun 28 2024, 14:10

मोबाइल फोन के ग्राहकों पर महंगाई की मार! जियो और एयरटेल ने महंगे किए रिचार्ज प्लान्स, जानिए, कितना बढ़ा बोझ

ग्राहकों पर फिर एक बार ‘महंगाई की मार’ पड़ी है, टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए है. Jio और Airtel दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. जियो ने करीब ढाई साल बाद अपने रिचार्ज प्लान्स कीमतों में इजाफा किया है. जहां Airtel ने अपने प्लान्स को 600 रुपये तक महंगा किया है, वहीं जियो के प्लान्स की कीमतों में 27 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई है. 

दोनों कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च के बाद अपने प्लान्स में ये बड़ी बढ़ोतरी की है. इससे पहले भी टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ प्लान्स को रिवाइज किया था, लेकिन इस बार पूरे पोर्टफोलियो को बदल दिया गया है. आइए जानते हैं इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे. 

Jio ने कितनी बढ़ाई कीमत?

जियो ने अपने प्लान्स की कीमतों में 27 परसेंट तक की बढ़ोतरी की है. इस मौके पर Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने कहा, 'नए प्लान्स की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5G और AI टेक्नोलॉजी में निवेश के जरिए विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है.'

कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, 'Unlimited 5G सर्विस 2GB और उससे ऊपर वाले सभी प्लान्स में मिलेगी. नए प्लान्स की कीमत 3 जुलाई 2024 से लागू होगी. इन्हें सभी टचपॉइंट और चैनल्स से एक्सेस किया जा सकेगा.'

Airtel के प्लान्स भी हुए महंगे 

Jio के साथ ही Airtel ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी का कहना है कि भारत में एक बेहतर टेलीकॉम बिजनेस चलाने के लिए कंपनी का ARPU 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए. ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर, कंज्यूमर्स से होने वाली औसत कमाई है. कंपनी का कहना है कि उन्होंने प्लान्स की कीमतों में बढ़तोतरी को कम से कम रखने की कोशिश की है. एंट्री लेवल प्लान्स की कीमतों में 70 पैसे प्रतिदिन से भी कम दर पर इजाफा किया गया है. 

एयरटेल ने 10 से 21 फीसदी तक मोबाइल दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. प्लान्स की नई कीमतें अगले महीने 3 जुलाई 2024 से ग्राहकों के लिए लागू कर दी जाएंगी. अनलिमिटेड वॉयस प्लान्स: टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल के 179 रुपये वाले प्लान के लिए 199 रुपये, 455 रुपये वाले प्लान के लिए 509 रुपये और 1799 रुपये वाले प्लान के लिए 1999 रुपये खर्च करने होंगे.

डेली डेटा प्लान्स: 265 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 299 रुपये वाले प्लान के लिए 349 रुपये, 359 रुपये वाले प्लान के लिए 409 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान के लिए 449 रुपये खर्च करने होंगे. 479 रुपये वाला प्लान अब आपको 579 रुपये, 549 रुपये पाला प्लान 649 रुपये, 719 रुपये वाला प्लान 859 रुपये, 839 रुपये वाला प्लान 979 रुपये और 2999 रुपये वाले एनुअल प्लान के लिए 3599 रुपये खर्च करने होंगे.

एयरटेल डेटा प्लान्स: एयरटेल के सबसे सस्ते डेटा प्लान की कीमत 19 रुपये थी लेकिन अब इस प्लान के लिए 22 रुपये, 29 रुपये वाले प्लान के लिए 33 रुपये और 65 रुपये वाले प्लान के लिए 77 रुपये चुकाने होंगे. एयरटेल के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की पुरानी कीमत 399 रुपये थी, लेकिन अब यही प्लान आप लोगों को 449 रुपये का मिलेगा. 499 रुपये वाले प्लान के लिए 549 रुपये चुकाने होंगे.

India

Jun 28 2024, 14:09

TV स्टार हिना खान के फैंस के लिए आई बुरी खबर! ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रहीं, किया यह भावुक अपील

 टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वो कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इस खबर को फैन्स के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनका इलाज शुरू हो चुका है. वो सभी के प्यार के लिए शुक्रगुजार हैं. 

हाल ही में खबर आई कि हिना खान कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन शायद ही किसी ने इस खबर पर यकीन किया होगा. पर अब जब एक्ट्रेस ने खुद कैंसर की बीमारी का खुलासा किया, तो हर कोई शॉक नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताते हुए लिखा- मेरे बारे में कुछ रूमर्स चल रहे हैं. मैं आप सभी से एक जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं. 

'खासकर उन लोगों से जो मुझे प्यार करते हैं. मेरी परवाह करते हैं. मुझे ब्रेस्ट कैंसर है. ये तीसरी स्टेज पर है. इसका इलाज शुरू हो चुका है. कई परेशानियों से जूझने के बावजदू मैं आप सभी को भरोसा दिला रही हूं कि मैं ठीक हूं. मैं इस बीमारी से पूरी तरह लड़ने के लिए तैयार हूं. इस वक्त मैं वो हर चीज करने के लिए तैयार हूं, जो मुझे मजबूत बनाए रखेगी.'

 हिना ने कहा कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए. मुझे आपके प्यार और सम्मान की कद्र है, लेकिन इस वक्त हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए. मुझे और मेरी फैमिली को पूरा यकीन है कि मैं कैंसर की जंग जीतकर जल्द ही ठीक हो जाऊंगी. पर तब तक थोड़ा ध्यान रखें. इस वक्त मुझे आपके प्यार और दुआओं की बहुत जरूरत है. हिना खान को टेलीविजन शो ये रिश्ता क्या कहलाता शो में अक्षरा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. इस शो में उन्होंने संस्कारी बहू की भूमिका निभा कर घर-घर अपनी पहचान बना ली थी. इसके बाद उन्हें बिग बॉस 11 में देखा गया. हिना शो की विनर नहीं बनीं, लेकिन बिग बॉस से उनकी लोकप्रियता दोगुनी हो गई थी.

टेलीविजन शोज के अलावा उन्होंने वेब शो और मूवीज में काम किया है. हिना खान कई म्यूजिक वीडियोज में भी अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. हिना खान अपने परिवार के काफी क्लोज हैं. वो अकसर इंटरव्यू में अपने मम्मी-पापा और भाई का जिक्र करती दिखती हैं. 2021 में उनके पापा असलम खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. जिस वक्त उनके पापा की डेथ हुई, वो कश्मीर में शूटिंग कर रही थीं. पापा के जाने के बाद हिना खान बुरी टूट गईं और आज तक उन्हें खोने का गम भूला नहीं सकी हैं.

एक इंटरव्यू में हिना ने अपने पापा के बारे में बात करते हुए कहा था कि आज वो कई चीजों को लेकर चुप हैं. क्योंकि वो नहीं चाहती हैं कि वो अपने पापा को दिया वादा तोड़ें. हिना अकसर अपने पापा के लिए सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस की यही छोटी-छोटी चीजें बताती हैं कि वो अपने पापा के कितना करीब थीं. आज भी उनके लिए पापा के बिना जीना मुश्किल नजर आता है. एक्ट्रेस की लव लाइफ की बात करें, तो वो कई सालों से रॉकी जायसवाल संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी.

India

Jun 28 2024, 14:07

मुंबई में भारी बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, कई घंटे तक लगातार बरसते रहे बादल, 12 घंटे में हुई 70 मिमी बरसात

 देश के कई बड़े शहरों में मानसून ने दस्तक दे दी है। मायानगरी मुंबई में भी बारिश से हाहाकार मच गया है। बुधवार को हुई हल्की बूंदाबादी के बाद गुरुवार की शाम से शहर में जोरदार बारिश देखने को मिली। बादल कई घंटे तक लगातार बरसते रहे। सड़कों पर पानी भरने की वजह से मुंबई का यातायात भी ठप्प हो गया है।

बता दें कि मरोल, लोअर परेल, दादर, बांद्रा, कुर्ला, मुलुंड, मलाड, भांडुप, कोलाबा, कांदिवली गोरेगांव, नवी मुंबई और पनवेल में भारी बारिश हुई है। कुछ इलाकों में यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है तो कई इलाकों में दूर-दूर तक ट्रैफिक जाम लगा है। सीएसएमटी रेलवे स्टेशन से लेकर परेल पहुंचने में लोगों को 2 घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है। वहीं बीकेसी से सांताक्रूज जाने में भी 2:30 घंटे लगे रहे हैं।

बता दें कि 12 घंटे तक हुई लगातार बारिश से शहर में 40-70 मिमी पानी गिरा। मुंबई के दहिसर, बोरीवली, अंधेरी वेस्ट, विले पार्ले, सांताक्रूज, मरोल, कुर्ला, रावली, कोलाबा, नरीमन पॉइंट और घाटकोपर में सबसे अधिक बारिश देखने को मिली। गुरुवार की सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक शहर में 25.52 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोलाबा की बात करें तो बुधवार की सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार की सुबह 8 बजे के बीच में यहां 47 मिमी बारिश हुई।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी हवाओं के तेज होने के कारण गुरुवार को मुंबई में अच्छी बारिश हुई। गुजरात के ऊपर बन रहे चक्रवाती तूफान की वजह से मुंबई में अभी और ज्यादा बारिश होने के आसार हैं। हालांकि जून के महीने में बारिश सामान्य से कम रहेगी।मुंबई में शुक्रवार और शनिवार को बरसात जारी रहेगी। वहीं रविवार को फिर से भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में तापमान तेजी से कम हुआ है। मुंबई में तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।

India

Jun 28 2024, 13:41

NEET और NET पेपर मामले पर लगातार हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थागित, राज्यसभा भी बाधित

#parliament_session_2024 

संसद के दोनों सदनों में आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत हुई।जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, राहुल गांधी ने नीट मामले पर चर्चा की मांग की। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आप इन मुद्दों को उठा सकते हैं। हालांकि, विपक्ष इस मांग पर अड़ा रहा कि सदन में पहले नीट पर चर्चा होनी चाहिए। मामला शांत न होता देख सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लोकसभा में कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों की ‘नीट-यूजी’ परीक्षा में कथित अनियमितता पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामे के कारण सदन की बैठक शुक्रवार को एक बार के स्थगन के बाद सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने NEET का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की। स्पीकर ओम बिरला ने आग्रह किया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाए। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "...हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इस मुद्दे को जरूरी मानते हैं। इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज NEET पर चर्चा करेंगे..."

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी नीट के मुद्दे पर हंगामा हुआ। राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुद्दे को उठाया है। खरगे ने कहा कि नीट पर नियम 267 के तहत चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुए।नीट मुद्दे पर विपक्ष के नेता राज्यसभा में पेपर लीक बंद करो की नारेबाजी की।

India

Jun 28 2024, 10:38

अमेरिका ने भारत पर फिर लगाया धार्मिक भेदभाव का आरोप, अल्पसंख्यकों को लेकर कही ये बात

#us_report_on_religious_freedom_in_india

अमेरिका ने एक बार फिर भारत पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया है। दरअसल, अमेरिका के विदेश विभाग ने साल 2023 के लिए धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट जारी की है। दुनिया भर में धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने साल 2023 के लिए अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भारतीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाली हिंसा का जिक्र है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस रिपोर्ट को जारी करते हुए विशेष तौर पर भारत का नाम लिया। भारत के खिलाफ ब्लिंकन का बयान मोदी 3.0 में अमेरिका द्वारा देश पर आरोप लगाने का पहला उदाहरण है। ब्लिंकन ने बिना नाम लिए मोदी सरकार और बीजेपी पर मुस्लिम और ईसाई अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर सालाना रिपोर्ट जारी करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि दुनिया भर में लोग इसकी रक्षा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में दुनिया के क़रीब 200 देशों में धार्मिक स्थिति का आकलन किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आज की तारीख़ में करोड़ों लोग धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में हेट स्पीच, धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक समुदायों के घरों और पूजास्थलों को ध्वस्त करने के मामले बढ़े हैं।रिपोर्ट में भारत धर्मांतरण विरोधी क़ानून को लेकर भी चिंता जताई गई है।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि भारत में धर्मांतरण विरोधी कानूनों, अभद्र भाषा, अल्पसंख्यक धार्मिक समुदायों के सदस्यों के घरों और पूजा स्थलों को ध्वस्त करने में चिंताजनक वृद्धि हुई है। इसके अलावा, अंतरराष्ट्री धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिकी राजदूत रशद हुसैन ने भारतीय पुलिस पर ईसाइयों को निशाना बनाने के दौरान मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, उदाहरण के लिए, भारत में, ईसाई समुदायों ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने धर्मांतरण गतिविधियों के आरोपों पर पूजा सेवाओं को बाधित करने वाली भीड़ की सहायता की, या भीड़ द्वारा उन पर हमला किए जाने के दौरान मूकदर्शक बनी रही और फिर पीड़ितों को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में साल 2023 में भी धार्मिक स्वतंत्रता की स्थितियां लगातार ख़राब रही हैं। इसमें कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने भेदभावपूर्ण राष्ट्रवादी नीतियों को बढ़ावा देने का काम किया, जिसने समाज में घृणा को बढ़ाने का काम किया है।रिपोर्ट कहती है कि मुसलमानों, ईसाइयों, सिखों, दलितों, यहूदियों और आदिवासियों के ख़िलाफ हो रही सांप्रदायिक हिंसा से निपटने में बीजेपी नाकाम रही है। रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में यूएपीए, एफसीआरए, सीएए, धर्मांतरण विरोधी और गोहत्या को लेकर जो क़ानून हैं, उनके चलते धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनकी वकालत करने वालों लोगों को निशाना बनाया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन भी न्यूज़ आउटलेट या एनजीओ ने धार्मिक अल्पसंख्यकों को लेकर बात की है, उन पर एफसीआरए के तहत सख्त निगरानी रखी गई है। इसमें सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च नाम की एक एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस को फ़रवरी, 2023 में रद्द करने का ज़िक्र किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक़ ये एनजीओ सामाजिक, धार्मिक और जातीय स्तर पर हो रहे भेदभाव पर रिपोर्ट करने का काम करते हैं, लेकिन गृह मंत्रालय ने इसका एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया।

India

Jun 28 2024, 10:16

दिल्ली में ओवैसी के घर पर फेंकी गई स्याही, नेम प्लेट पर लिखा- ‘जय फिलिस्तीन’

#black_ink_thrown_at_mp_asaduddin_owaisi_s_house 

लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को दावा किया दिल्ली स्थित उनके आवास पर स्याही फेंकी गई। कुछ 'अज्ञात लोगों' ने उनके आवास पर स्याही फेंकी। ओवैसी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

ओवैसी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनके घर के बाहर काफी हलचल दिख रही है। वीडियो में पुलिस भी दिखाई दे रही है। ओवैसी के घर के सामने लगे नेम प्लेट को साफ भी किया जा रहा है और पुलिस इस दौरान पूछताछ करती हुई भी दिखाई दे रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ओवैसी ने ट्विटर के जरिए सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने एक्स पर लिखा, आज कुछ 'अज्ञात बदमाशों' ने मेरे घर पर काली स्याही फेंक दी. अब मैं गिनती ही भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित घर को कितनी बार निशाना बनाया गया है। जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है, तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की।"

लोकसभा सांसद ने इस पोस्ट में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी टैग किया। उन्होंने लिखा, यह सब आपकी (गृह मंत्री) निगरानी में हो रहा है। उन्होंने ओम बिरला को टैग करते हुए कहा कि कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं। ओवैसी ने कहा कि उन गुंडों के लिए जो मेरे घर को निशाना बनाते रहते हैं। इससे मुझे डर नहीं लगता। इस कायरतापूर्ण व्यवहार को रोकें और मेरा सामना करें।

बता दें कि लोकसभा में सांसद की सदस्यता की शपथ लेने के बाद उन्होंने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था, जिस पर सियासी बवाल मचा। भाजपा के कई नेताओं ने ओवैसी पर निशाना साधा।