कांग्रेस का आरोप-लोकसभा में राहुल गांधी का तो राज्यसभा में खड़गे का माइक किया गया बंद, जानें स्पीकर ने क्या कहा
#rahul_gandhi_mike_muted_in_lok_sabha
कांग्रेस ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर 'माइक ऑफ़' कर आवाज़ दबाने के आरोप लगाए हैं।लोकसभा में राहुल गांधी और राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे नीट पर चर्चा की मांग कर रहे थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जब नीट मुद्दे को उठा रहे थे, तो उनका माइक बंद कर दिया गया। कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया है कि राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का भी माइक बंद किया गया।
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर दोनों सदनों की वीडियो क्लिप भी पोस्ट की है। लोकसभा की वीडियो क्लिप को कांग्रेस ने ट्वीट किया और लिखा, "जहां एक ओर नरेंद्र मोदी नीट पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी युवाओं की आवाज़ सदन में उठा रहे है। लेकिन...ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज़ को दबाने की साजिश की जा रही है।"
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, "देश में पेपर लीक से पीड़ित छात्रों की आवाज कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाई लेकिन उनका 'माइक ऑफ' कर दिया गया। पेपर लीक के मामले पर ये सरकार खुद तो खामोश है ही, लेकिन अब वो पेपर लीक के विरोध में उठने वाली आवाजों को भी दबाना चाहती है।"
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 'देश के युवाओं का भविष्य लगातार पेपर लीक की घटनाओं से बर्बाद हो रहा है। पेपर लीक के अधिकांश मामले हरियाणा में देखे गए हैं। नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ है और केंद्रीय शिक्षा मंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे और जब इस मामले को सदन में उठाया गया तो माइक बंद कर दिए गए। अगर नेता विपक्ष का माइक बंद किया जाएगा तो इससे विपक्षी सांसदों में नाराजगी होगी और सदन में यही हुआ। हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा होनी चाहिए।'
आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आज विपक्षी दलों ने NEET पेपर लीक पर चर्चा की मांग की। सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खड़े हो गए और उन्होंने अपनी बात रखनी चाही। उस समय शायद माइक ऑन नहीं था या आवाज नहीं आई तो विपक्षी सदस्य माइक-माइक चिल्लाने लगे। सवाल उठने लगे कि क्या राहुल गांधी का माइक बंद था? इस पर स्पीकर ने कहा कि माइक मैं बंद नहीं करता हूं। यहां कोई बटन नहीं होता है।
दरअसल, आज विपक्ष की तरफ से स्थगन प्रस्ताव दिया गया था। स्पीकर ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव राष्ट्रपति के अभिभाषण में नहीं चलेगा। ये आपको पहले ही बताया गया है। राष्ट्रपति अभिभाषण में आप सभी मुद्दे उठा सकते हैं। आप संक्षेप नहीं, डीटेल में चर्चा कीजिए। हालांकि विपक्षी सदस्य नहीं माने और शोर शुरू हो गया। कार्यवाही स्थगित हो गई। 12 बजे दोबारा वही हुआ। आखिर में लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Jun 28 2024, 15:51