सत्तर हजार की नगदी समेत लाखों के गहने उठा ले गए चोर
![]()
लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र में चोरों ने ताला तोड़कर सत्तर हजार रुपये की नकदी व लाखों के गहने पार कर दिए। गृहस्वामी को इसकी जानकारी सुबह सोकर उठने के बाद हुई। गांव में सूचना फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
थाना क्षेत्र के गनेशपुर रहीश अहमद के घर की पीछे की दीवार से घुसे। इसके बाद अंदर घुसे चोरों ने घर में रखे सत्तर हजार रुपये की नकदी और करीब तीन लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
गृहस्वामी रहीश अपनी पत्नी सहित घर की छत पर सो रहे थे। चोरों ने पीछे की पक्की दीवार से किसी तरह घर में प्रवेश किया। रहीश अहमद जब सुबह सोकर उठने के बाद नीचे आये तो कमरे का ताला टूटा पाया। कमरे के अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ था। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इससे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।
पीड़ित ने बताया कि घर में वह पति पत्नी ही रहते है।मस्जिद के लिए वसूल की जाने वाली धनराशि समेत घरेलू खर्च के लिए लगभग सत्तर हजारों रूपये की नगदी रखी जाती थी। नगदी समेत लगभग तीन लाख के सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। एसओ ने कहा घटना संदिग्ध लग रही है। फिर भी पुलिस टीम जांच करने में जुटी है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


लखीमपुरखीरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खीरी लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की बात कहकर नरेन्द्र मोदी को बदनाम कर रही हैं। पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर डाका डालने का काम सपा और कांग्रेस ने किया। भाजपा को फिरसे बहुमत मिलने पर इस संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके हम पिछड़ा वर्ग को देने का काम करेंगे। खीरी लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी भाजपा के उम्मीदवार हैं।

लखीमपुर खीरी। जिले थाना मैगलगंज पुलिस ने अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर एक अभियुक्त नोखे कंजड़ पुत्र जुगाड़ू को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी पर मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।
लखीमपुर खीरी। जिले की थाना भीरा पुलिस ने 650 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद कर एक अभियुक्त कलामुद्दीन पुत्र जाकिर को गिरफ्तार किया है।

Jun 27 2024, 19:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k