नाली के जल नकासी न होने, वह घरों के बाहर गन्दा पानी इक्ट्ठा होंने से कॉलोनी वासी परेशान
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ,मुजफ्फरनगर। कस्बे के मोहल्ला (हुसैनपुरा) दक्षिणी सिविल लाइन के दर्जनों लोगो ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर घरों के बाहर गंदे जल भराव से बीमारी फैलने के आसन का जताते हुए उससे निजात दिलाने की मांग की है।
कस्बे के मौहल्ला हुसैनपुरा दक्षिणी सिविल लाइन दर्जनों निवासी उपजिलाधिकारी से मिले तथा एक शिकायती पत्र देकर उन्होंने बताया कि पानीपत खटीमा मार्ग पर नेशनल हाइवे बनने के पश्चात् मौहल्ला हुसैनपुरा दक्षिणी सिविल लाइन मे जल भराव हो गया है और पानी निकासी नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि चन्देल मार्किट के सामने वाली गली मे पानी इकट्ठा होने के कारण मच्छर पनप रहे है।
जिससे गम्भीर बिमारी फैलने का ख़तरा मंडरा रहा है जहां मौहल्ले वासियों को गन्दगी मे रहने को मजबूर होना पड रहा है मौहल्ला वासियों के द्वारा कई बार नगर पंचायत व प्रशासन को उक्त समस्या के बारे मे अवगत कराया जा चुका है परन्तु अभी तक जल निकासी का कोई भी निदान नही हुआ। आने वाले दिनो मे बरसात का मौसम शुरू होने जा रहा है। यदि जल निकासी की समस्या का समाधान नही हुवा तों मौहल्ले में गम्भीर बीमारी फैल सकती है मौहल्ले मे अभी भी नालियों में गन्दा पानी भरने से कीड़े उत्पन्न हो चुके हैं जो घरों में जाने शुरू हो गए हैं मोहल्ले वासियों ने प्रशासन एवं नगर पंचायत से इस और शीघ्र ध्यान देकर कार्रवाई करने की मांग की है मोहल्ले वासियों ने स्थानीय प्रशासन एवं नगर पंचायत को चेताया है कि यदि समय रहते मोहल्ले वासियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन होकर मोहल्ले वासियों को अन्य किसी कदम उठाने की ओर मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश बंसल तपेन्द्र चौधरी रवि नितिन कंबोज नीरज गुप्ता विजेंद्र कुमार शुभम सैनी शुभम रस्तोगी आदि मोहल्ले वासी मौजूद रहे।
Jun 27 2024, 18:55