दुमका : रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखण्ड मैराथन दौड़ का आयोजन, लोगों ने नशा मुक्त झारखण्ड का लिया संकल्प
दुमका : मादक पदार्थों के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाने के मकसद से बुधवार को
रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में छात्र, खिलाड़ी व आमलोग शामिल हुए। कार्यक्रम में संकल्प लिया गया कि मादक पदार्थो के दुरूपयोग के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने में सभी अपना योगदान देंगें ।
बता दे कि उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध व्यापक जागरूकता अभियान को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर आमलोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को डीसी चौक से दुमका पार्क तक नशा मुक्ति अभियान को लेकर रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना ने कहा कि मादक पदार्थ के सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है l किसी भी तरह के मादक पदार्थ का सेवन नहीं करें l
मौके पर सहायक निदेशक समाज कल्याण प्रीति रानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी , जिला खेल पदाधिकारी तूफ़ान पोद्दार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jun 27 2024, 18:55