Ayodhya

Jun 27 2024, 18:06

अविवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। विवि एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में एलएलबी, एलएलएम, एमएड, बीफार्मा, डीफार्मा की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को कराई जायेगी।

आवासीय परिसर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसिलिंग मेरिट के आधार पर की जायेगी। जिसकी सूचना 01 जुलाई को घोषित की जायेगी। अविवि आवासीय परिसर के प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि विवि परिसर के स्नातक, वोकेशनल स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ संघटक राजकीय महाविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड, एमपीएड में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन मांगे गए है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसिलिंग की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी जायेगी। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की साइट का अवलोकन करते रहे।

Ayodhya

Jun 27 2024, 17:22

प्रवीण सिंह वैश बनाए गए क्षत्रिय महासंघ भारत के अयोध्या जिलाध्यक्ष

अयोध्या।क्षत्रिय संगठन "क्षत्रिय महासंघ भारत" का अयोध्या जिले का अध्यक्ष प्रवीण सिंह बैस एडवोकेट को मनोनीत किया गया। ज्ञात हो क्षत्रिय महासंघ भारत एक गैर राजनितिक संगठन है। ये सिर्फ क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिये संगठन है, और देश के अंदर जितने भी क्षत्रिय समाज के समाजिक संगठन हैं उनके साथ मिल कर कार्य करने में विश्वास रखता है।

इसकी जानकारी क्षत्रिय महासंघ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बैस एवं उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक अध्यक्ष शेरबहादुर सिंह ने उपलब्ध कराई है।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण सिंह बैस एडवोकेट के जिलाध्यक्ष के मनोनयन पर सर्वजीत सिंह, चन्द्रभान सिंह, चंद्रबली सिंह, सत्यनाम सिंह, धर्मपाल सिंह, गजेन्द्र प्रताप सिंह बब्बल, अखिलेश सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह,अभिनव सिंह राजपूत, विवेक सिंह , अभय प्रताप सिंह आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Ayodhya

Jun 27 2024, 17:21

समाजवादी छात्रसभा ने सौंपा महामहिम राज्यपाल को संबोधित अपर नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को ज्ञापन

अयोध्या।समाजवादी पार्टी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को सौंपा । इस दौरान ज्ञापन में मांग किया कि नीट सहित लगातर पेपर लीक हो रहें हैं जिस पर तुरंत अंकुश लगाया जाय व दोषियों पर कार्रवाई की जाय, इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने कहा की अगर यही आगे भी चलता रहा तो प्रदेश और देश की मौजूदा छात्र विरोधी सरकार और उनकी छात्र विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।

छात्र नेता मोहित यादव व अजय मिश्रा ने कहा कि नीट परीक्षा से 24 लाख बच्चों का भविष्य जुडा हुआ है,जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से हर एक भर्ती का पेपर लीक हुआ है और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, इस मौके पर शावेज जाफरी एडवोकेट, प्रदेश सचिव छात्रसभा देवा श्रीवास्तव ,मोहित यादव , सैयद साहिल , अखिलेश यादव ,जितेंद्र यादव , अंकित श्रीवास्तव, हरीश वर्मा, मुकेश यादव आदि लोग मौजूद थे।

Ayodhya

Jun 27 2024, 17:20

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कोआर्डिनेशन सेण्टर मेकेनिज्म की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में ड्रग ला एनफोर्समेण्ट एजेंसीज द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी।

बैठक में नशों के खिलाफ निरन्तर जागरूकता कार्यक्रमों को चलाने, विशेष रूप में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में नशा से होने वाली हानियों से संबंधित विषयों पर वाद–विवाद, लेखन आदि प्रतियोगिताएं एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने, नशा पीड़ित मरीजों को इस बुराई से दृढ़ता से छुटकारा दिलाने व उनकी उचित काउंसलिंग करने के निर्देश के साथ ही उन्हें व उनके परिजनों को रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने जैसे विभिन्न कार्यों पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने मादक पदार्थो को बेचने वालों पर सभी संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में नशा से होने वाले नुकसान के प्रति बच्चों को भी जागरूक करने तथा समय समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, उपजिलाधिकारी सोहावल, जिला कृषि अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर सहित इन्टेलीजेण्टस, स्थानीय अभिसूचना इकाई, शिक्षा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 27 2024, 17:18

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आम जनता को दी जरूरी जानकारी

अयोध्या : जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति चालू वित्तीय वर्ष में भी 03 दिसम्बर 2024 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। नियमावली में दी गयी व्यवस्थानुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु निम्नानुसार श्रेणियों निर्धारित हैं जिसमें दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन हेतु, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा प्लेसमेण्ट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को, दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा संस्था हेतु, प्रेरणास्रोत हेतु, दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन, सुधारनें के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास हेतु, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बाधामुक्त वातावरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए, पुनर्वास सेवाएँ प्रदान करनें, में सर्वश्रेष्ठ जनपद के लिए, सृजनशील दिव्यांग व्यक्तियों एंव सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, सर्वश्रेष्ठ अनुकूल वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी हेतु, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी हो। राज्य स्तरीय पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन अयोध्या से प्राप्त की जा सकती है। राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र कार्यालय में दिनांक 10 जुलाई 2024 तक अनिवार्य रूप से जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अयोध्या को उपलब्ध कराएं जिससे प्राप्त आवेदन पत्रों को नियमानुसार जिलाधिकारी की संस्तुति सहित निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को समयान्तर्गत प्रेषित किये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

Ayodhya

Jun 27 2024, 16:57

कमिश्नर गौरव दयाल ने जिलाधिकारी नितीश कुमार और नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ किया निरीक्षण

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी नितीश कुमार एवम नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ अतिवृष्टि के कारण जलभराव से प्रभावित जलवानपुरा सहित अन्य प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जलवानपुरा मोहल्ले की गलियों का भ्रमण कर यथास्थिति से अवलोकित हुए तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जलवानपुरा में क्षीरसागर से जल निकासी की व्यवस्था के लिए डाली जा रही पाइप लाइन के कार्यों का निरीक्षण किया गया।

मण्डलायुक्त ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को शीघ्र कार्य को पूर्ण करते हुये जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए। इस दौरान वहां के निवासियों द्वारा बताया गया कि पिछले कई वर्षो से अतिवृष्टि होने पर जलभराव की समस्या विद्यमान है इस पर मण्डलायुक्त द्वारा वहां के निवासियों को अवगत कराया गया कि इस समस्या के स्थायी निदान हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा जल निकासी हेतु पाइप लाइन डाली जा रही है जिसमें पानी को पम्प करके हनुमान गुफा के समीप सोतिया नाले मे डाला जायेगा इससे यहां की जलभराव की समस्या का स्थायी निदान होगा।

इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन के समीप जल निकासी की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया तथा नगर निगम के अधिकारियों को रेलवे विभाग के साथ समन्वय करते हुए स्थायी समाधान के साथ अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान नगर निगम, जल निगम, अयोध्या विकास प्राधिकरण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं अधिशाषी अभियन्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 26 2024, 20:14

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के परिसर में अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल की संयुक्त "खरीफ़ कृषि उत्पादकता गोष्टी 2024" का उद्घाटन किया गया ।इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि "तकनीक से ही किसान की तरक्की" इस दिशा मे प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए गुणवत्ता युक्त अच्छे बीज,उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है, किसान भाई वैज्ञानिकों के द्वारा बताए गए तकनीक अपनाकर खेती में अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं।

सिंचाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभाग द्वारा 60% अनुदान पर सोलर सिंचाई पंप की स्थापन कराई जा रही है, अब तक प्रदेश में 62000 से अधिक किसान भाइयों के खेतो पर सोलर पंप स्थापित भी हो गया है, सोलर पंप की बुकिंग अभी भी खुली हुई है किसान भाइयों से अनुरोध है कि वहइसका लाभ ले अपनी बुकिंग करा लें, कृषि यंत्रीकरण योजना में 50% अनुदान से लेकर 80% अनुदान पर किसान भाइयों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं ,15 लाख की परियोजना पर 12 लाख तक का अनुदान दिया जा रहा है ।फसल अवशेष के प्रबंधन पर एग्रीगेटर के रूप में 80% तक का अनुदान किसान भाइयों को उपलब्ध कराया जा रहा है ।

Ayodhya

Jun 26 2024, 20:13

हल्की बारिश ने सोहावल क्षेत्र.संजय बाजार चौराहे मे अतिक्रमणकारियो की खोली पोल,संबधित विभाग के अधिकारी मौन

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र अरथर ग्राम सभा संजय गंज बाजार चौराहे की बेशकीमती जमीन तथा नाले पर अतिक्रमणकारियो की संबधित विभाग की मिलीभगत से अतिक्रमण कर लेने से चौराहा पानी मे डूबा हुआ है।

बाजार की कीमती जमीन पर अधिकारियो की मौन स्वीकृति के कारण स्कूल जाने वाले नौनिहाल बाजार मे खरीददारी करने वाले ग्राहक को कीचड से निकलकर खामियाजा भुगतना पड रहा है।सोहावल- चौराहा आने जाने वाले स्थानीय ग्रामीणो को नारकीय बना दिया है।

बाजार वासियो के अनुसार जमीनो पर कब्जा करने के बाद नाले पर हुए अतिक्रमण कर लेने से नाला का रूप नाली बदल गया।जलभराव से पानी की निकासी कम होने के कारण जगह जगह नाली टूट गयी। तहसील थाना दिवस पर शिकायत करने के बाद भी संबधित विभाग के अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नही होने से स्थानीय बाजार वासी नारकीय जीवन व्यतीत करते ही हैं साथ ही संक्रमित बीमारियो का शिकार होते है।

आसपास के गाव का एक मात्र से बाजार तथा लखनऊ, अयोध्या ,सोहावल चौराहा, आदि जाने के लिए रात दिन राहगीरो का तथा विद्यालय जाने वाले बच्चो का, एक मात्र रास्ता होने के कारण कीचड़ मे होकर निकलने पर विवश है ।

Ayodhya

Jun 26 2024, 20:11

एबीवीपी कार्यकतार्ओं ने कृषि मंत्री के सामने की नारेबाजी, रोका वाहन

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के आॅडिटोरियम में बुधवार को आयोजित मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्टी का उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सामने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 8 छात्र छात्रों के खिलाफ की गई दंडात्मक कार्यवाही से नाराज एबीवीपी कार्यकतार्ओं एवं छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का उग्र प्रदर्शन देख पुलिस एवं प्रशासन हरकत में आ गया और कृषि विश्वविद्यालय के दोनों प्रवेश द्वारों को बंद करा दिया। उधर छात्रों द्वारा तीन सूत्रीय मांगो का एक ज्ञापन भी प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नहीं लिया।

जिससे नाराज और आक्रोशित छात्र एवं एबीवीपी कार्यकर्ता कृषि मंत्री के वाहन के आगे पहुंचकर उन्हें विश्वविद्यालय परिसर से बाहर जाने से रोकने लगे। भारी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को घसीट घसीट कर कृषि मंत्री के वाहन के आगे से हटाया। उधर मीडिया कर्मियों ने कृषि मंत्री से समूचे प्रकरण पर जानकारी के लिए वार्ता करना चाहे लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली। देवीपाटन मंडल और अयोध्या मंडलों के कृषि वैज्ञानिकों तथा कृषि अधिकारियों एवं किसानों की एक समन्वय खरीफ उत्पादकता गोष्टी का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय के आॅडिटोरियम में बुधवार को किया गया था।

जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही थे। कृषि मंत्री को विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही रोके जाने एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह का पुतला जलाए जाने के मकसद से भारी संख्या में छात्र एवं एबीवीपी कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार नंबर एक पर पहुंच गए थे। मामले की नजाकत का अंदाजा लगाकर एसडीएम एवं सीओ मिल्कीपुर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने उग्र एवं आंदोलित छात्रों के हाथों से पुतला छीनवा लिया और आक्रोशित छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए कृषि मंत्री से वार्ता कराए जाने का आश्वासन दिया।

छात्र अपने हाथों में मांगो का ज्ञापन लिए जब कृषि मंत्री के पास पहुंचे तब उन्होंने छात्रों से वार्ता करने के बजाय विश्वविद्यालय परिसर से बाहर जाने की राह पकड़ ली। इसके बाद छात्र और उग्र हो गए तथा जमकर हंगामा हो गया। छात्र कुलपति सहित शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुन: गेट नंबर एक पर आ गए। प्रशासन उनके मान मनौव्वल में जुट गया। एबीवीपी कार्यकतार्ओं के ज्ञापन में तत्काल विद्यार्थियों का निष्कासन रद्द किया जाए,विश्वविद्यालय के छात्र यशपाल के आत्महत्या मामले की उच्च स्तरीय जाच कराए जाने सहित छात्रों के भविष्य को अंधकार में डालने व विश्वविद्यालय के कुप्रबंधन की वजह से आत्महत्या जैसी जघन्य घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही किए जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल रही।

Ayodhya

Jun 26 2024, 20:10

राम मंदिर की छत टपकने के मामले में चंपत राय ने दी जानकारी

 

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में वषार्काल के दौरान छत से पानी टपकने के तथ्य— 

1. गर्भगृह जहाँ भगवान रामलला विराजमान है, वहाँ एक भी बूंद पानी छत से नही टपका है और न ही कही से पानी गर्भगृह में प्रवेश हुआ है। 

2. गर्भगृह के आगे पूर्व दिशा में मंडप है , इसे गूढ़मण्डप कहा जाता है ,, वहाँ मंदिर के द्वितीय तल की छत का कार्य पूर्ण होने के पश्चात ( भूतल से लगभग ६० फीट ऊँचा ) घुम्मट जुड़ेगा और मण्डप की छत बन्द हो जाएगी ,, इस मंडप का क्षेत्र ३५ फीट व्यास का है, जिसको अस्थायी रूप से प्रथम तल पर ही ढक कर दर्शन कराये जा रहे हैं ,, द्वितीय तल पर पिलर निर्माण कार्य चल रहा है।

   

3. रंग मंडप एवं गुढ़ मंडप के बीच दोनो तरफ( उत्तर एवं दक्षिण दिशा में) उपरी तलो पर जाने की सीढ़ियां है, जिनकी छत भी द्वितीय तल की छत के ऊपर जाकर ढँकेगी।वह कार्य भी प्रगति पर है।

4. सामान्यतया पत्थरों से बनने वाले मंदिर में बिजली के कन्ड्युट एवं जंक्शन बाक्स का कार्य पत्थर की छत के ऊपर होता है एवं कन्ड्युट को छत मे छेद करके नीचे उतारा जाता है जिससे मंदिर के भूतल के छत की लाइटिंग होती है। ये कन्ड्युट एवं जंक्शन बाक्स ऊपर के फ्लोरिंग के दौरान वाटर टाईट करके सतह में छुपाईं जाती है।

चूंकि प्रथम तल पर बिजली, वाटर प्रूफिंग एवं फ्लोरिंग का कार्य प्रगति पर है अत: सभी जंक्शन बॉक्सेज में पानी प्रवेश करा वही पानी कंड्यूट के सहारे भूतल पर गिरा। ऊपर देखने पर यह प्रतीत हो रहा था की छत से पानी टपक रहा है। जबकि यथार्थ में पानी कंड्यूट पाइप के सहारे भूतल पर निकल रहा था। उपरोक्त सभी कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा,, प्रथम तल की फ्लोरिंग पूर्णत: वाटर टाइट हो जाएगी और किसी भी जंक्शन से पानी का प्रवेश नहीं होगा, फलस्वरूप कन्डयुट के जरिये पानी नीचे तल पर भी नही जाएगा।

5. मन्दिर एव परकोटा परिसर में बरसात के पानी की निकासी का सुनियोजित तरीके से उत्तम प्रबंध किया गया है जिसका कार्य भी प्रगति पर है अत: मंदिर एवं परकोटा परिसर में कहीं भी जलभराव की स्थिति नहीं होगी . पूरे श्रीराम जन्मभूमि परिसर को बरसात के पानी के लिए बाहर शून्य वाटर डिस्चार्ज के लिए प्रबंधन किया गया है। श्री राम जन्म भूमि परिसर मे बरसात के पानी को अन्दर ही पूर्ण रूप से रखने के लिये रिचार्ज पिटो का भी निर्माण कराया जा रहा है ।

6. मन्दिर एवं परकोटा निर्माण कार्य तथा मन्दिर परिसर निर्माण / विकास कार्य भारत की दो अति प्रतिष्ठित कम्पनियों छ & ळ तथा टाटा के इंजीनियरों एवं पत्थरों से मन्दिर निर्माण की अनेक पीढ़ियों की परम्परा के वर्तमान उत्तराधिकारी श्री चन्द्रकान्त सोमपुराजी के पुत्र आशीष सोमपुरा व अनुभवी शिल्पकारों की देखरेख मे हो रहा है अत: निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी नही है।

7. उत्तर भारत में (लोहा का उपयोग किए बिना ) केवल पत्थरों से मन्दिर निर्माण कार्य ( उत्तर भारतीय नागर शैली में ) प्रथम बार हो रहा है ,, देश विदेश में केवल स्वामी नारायण परम्परा के मंदिर पत्थरों से बने हैं , भगवान के विग्रह की स्थापना,, दर्शन पूजन और निर्माण कार्य केवल पत्थरों के मंदिर में संभव है ,, जानकारी के अभाव में मन विचलित हो रहा है ,, 

8. प्राण प्रतिष्ठा दिन के पश्चात लगभग एक लाख से एक लाख पन्द्रह हजार भक्त प्रतिदिन रामलला के बाल रूप के दर्शन कर रहे हैं , प्रात: ६.३० बजे से रात्रि ९.३० बजे तक दर्शन के लिए प्रवेश होता है ,, किसी भी भक्त को अधिक से अधिक एक घण्टा दर्शन के लिए प्रवेश , पैदल चलकर दर्शन करना , बाहर निकल कर प्रसाद लेने में लगता है ,मन्दिर में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है ,, मोबाइल का प्रयोग दर्शन में बाधक है , सुरक्षा के लिए घातक हो सकता है ,,निवेदक — चम्पत राय ( महामन्त्री श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ) दिनांक २६ जून २०२४