अयोध्या में भाजपा की हार का मुख्य कारण भ्रष्टाचार- संतोष दूबे
अयोध्या। अयोध्या लोकसभा चुनाव के उपरांत अयोध्या सीट पर भाजपा की हार को लेकर बाहरी लोगों द्वारा अयोध्या अयोध्या की नागरिकों को लेकर जो अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं, अयोध्या वासियों को गालियां दी जा रही है, अयोध्या वासियों के लिए यह एक बड़ा षड्यंत्र है पूरी बीजेपी आईटी सेल इसमें साजिश पूर्ण ढंग से लगी हुई है अयोध्या वासी बुरी तरह से आहत है । भाजपा की हार का ठीकरा अयोध्या वासियों पर फोड़ना, ना ही न्याय संगत है और ना ही तर्कसंगत धर्म सेना के तत्वावधान में उक्त बातें धर्म सेना प्रमुख एवं बाबरी विध्वंस के आरोपी संतोष दूबे ने स्थानीय होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही ।
श्री दूबे ने कहा कि जो भाजपा प्रत्याशी ने 10 वर्ष तक अपने मतदाताओं का हाल-चाल नहीं लिया, हिंदुत्व के मुद्दे पर सदैव फिसड्डी रहे, जनपद के किसी भी सामाजिक, आध्यात्मिक, आंदोलन में सम्मिलित नहीं हुए ऐसे प्रत्याशी की हार तो निश्चित रूप से होनी थी । उन्होने कहा कि जनपद के तमाम प्रशासनिक अधिकारी अयोध्या विकास के नाम पर कमीशन और लूटपाट का खेल खेल रहे हैं, जिसकी जानकारी पूर्व सांसद को थी, लेकिन वह खुद ही इस खेल में शामिल हो गए किसी के विरुद्ध कुछ नहीं बोल जिसका परिणाम जनता ने उन्हें हार के रूप में दिया, राम पथ पर सैकड़ो मंदिर तोड़ दे गए किंतु खजूर वाली मस्जिद जो की गुदडी बाजार के पास स्थित है ,उसे साफ-साफ बचा लिया गया।
जिससे पूरा हिंदू समाज चिढ़ा हुआ था, राम जन्मभूमि ट्रस्ट का महासचिव अयोध्या वासियों को कर बदलते रहे किंतु स्वयं भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं इसका सबक भी अयोध्या वासियों ने भाजपा को सिखाया, 2 नवंबर 1990 को जी मुलायम सिंह यादव और नृपेन्द्र मिश्रा ने सैकड़ो कारसेवाओं पर गोली चलवाई इस मुलायम सिंह यादव को सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया और नृपेद्र मिश्र को ट्रस्ट का मुखिया बना दिया, कार सेवा में बलिदान हुए परिवार आज भी न्याय की आस में भटक रहे हैं किंतु ना तो ट्रस्ट और ना ही किसी जनप्रतिनिधि द्वारा उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लिया गया श्री दुबे ने अभी कहा कि पूरे अयोध्या क्षेत्र गुजरातियों के कब्जे में है छोटे-बड़े ठेके सभी गुजरातियों के हाथों में दे दिए गए हैं अयोध्या के विभिन्न पौराणिक स्थल जैसे सूर्यकुंड, गुप्तार घाट, का भी ठेका गुजरातियों को दे दिया गया है, यहां तक की शमशान घाट का ठेका भी गुजरातीयों को दिया गया है।
टेंट सिटी का ठेका एक मुस्लिम गुजराती को दिया गया, श्री दुबे ने प्रेस वार्ता में है कहा कि जल निगम व नगर निगम ने मिलकर सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया और भयंकर कमीशन खाई गई,जिसकी वजह से पूरे रामपथ पर भयंकर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए, अयोध्या का प्रशासन पूरी तरह से हिंदू विरोधी है यह बात उस समय पता चली जब अयोध्या के प्रमुख संत राजू दास की सुरक्षा को वापस ले लिया गया पूर्व में ऐसी अनेक हिंदू विरोधी घटनाएं हुई जिस पर संसद मौन रहे, और जिसका खामियाजा उन्हें अपनी हार के रूप में देखना पड़ा, वही हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि हिंदू हितों की अनदेखी बीजेपी व भाजपा प्रत्याशी को भारी पड़ी, भाजपा सांसद की उदासीनता व मुस्लिम वोट बैंक के कारण उन्हीं के क्षेत्र में ही मिजार्पुर गांव में आज तक मंदिर नहीं बन पाया, जबकि मुसलमानों ने वहां मस्जिद खड़ी कर ली, भाजपा डैमेज कंट्रोल करने में लगी हुई है किंतु दुर्भाग्य से उनका डैमेज कंट्रोल ही डैमेज हो चुका है, श्री पांडेय ने यह भी कहा कि वास्तव में इंडिया गठबंधन को यह जीत भाजपा की कमियों के कारण मिली है ।
वह कमी जो भीतरघात, अति आत्मविश्वास, अहंकार, घमंड, गलत रणनीति, प्रशासन पर अति भरोसा कार्यकतार्ओं की अपेक्षा, भाजपा प्रत्याशी व पदाधिकारियों का नकारापन, उन दलों एवं व्यक्तियों के साथ गठबंधन जिन्होंने पूर्व में भाजपा को पानी पी पीकर गाली दी थी, और जिन्होंने हिंदू और हिंदुत्व को प्रति हमेशा अपमानजनक टिप्पणियां की,के रूप में दिखाई दिया, आज जब मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद आसीन हुए हैं, अभी भी उनके गठबंधन में ऐसे तत्व तो मौजूद हैं जो महा भ्रष्टाचारी हैं जो राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए हिंदू और हिंदुत्व के लिए एक बड़ा खतरा है, इतना सब होने के बावजूद भी अगर भाजपा में सुधार नहीं आया, समीक्षा करने के नाम पर मात्र औपचारिकताएं निभाई जाती है, अनर्गल प्रलाप किए जाते हैं और फिर से वही गलतियां दोहराई जाती हैं, तो निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा चुनावों में और लोकसभा के चुनावों में भाजपा धीरे-धीरे रसातल में चले जाना अवश्यंभावी है, प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से अधिवक्ता मनीष पांडेय राष्ट्रीय प्रवक्ता हिंदू महासभा, अधिवक्ता अश्वनी पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ लोकतांत्रिक लोकराज्यम पार्टी, बृजेश दूबे ,संजय पांडेय, राम सुमन मिश्रा ,अवधेश मिश्रा, राजेश दुबे ,संजय पांडेय ईत्यादि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Jun 27 2024, 17:21