कमेटी के पैसे लेने गई पीड़िता के साथ दांबगों ने की मारपीट अब एसएसपी से लगाई जा गुहार
आशीष कुमार ,जनपद मुज़फ्फरनगर मे कचहरी परिसर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता मुनेश पत्नी खड़क सिंह गांव छछरपुर निवासी ने गांव के ही अनिल पुत्र सौराज मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़िता का कहना है कि अनिल के पास उसने कमेटी डाली थी जिसमें 5 साल तक ₹1000 प्रति महीना देने थे। 5 साल के बाद इनका 1 लाख 20 हजार रुपया मिलना तय था। लेकिन जब पीड़िता अनिल से कमेटी के पैसे लेने के लिए उसके घर पर गई। तो अनिल सहित तीन-चार लोगों ने मिलकर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी।
पीड़िता का आरोप है की जब वह इसकी शिकायत लेकर पुलिस चौकी पर गई तो पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही ना करते हुए पीड़िता को ही धमका दिया जिसकी वजह से आज पीड़िता इंसाफ की आस लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस मुखिया अभिषेक सिंह के दरबार पर पहुंची। जहां पहुंचकर पीड़िता ने एक शिकायती पत्र सौंपते हुए दबंग पर कार्यवाही की मांग करते हुए अपने पैसे दिलाए जाने की गुहार लगाई।




आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। बघरा स्थित योग साधना आश्रम के संचालक स्वामी यशवीर महाराज ने अपनी वीडियो जारी करते हुए कहा है कुछ समय बाद कांवड यात्रा प्रारंभ होने के लिए जा रही है पुलिस प्रशासन कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए व्यवस्था में लगा हुआ है मै पुलिस प्रशासन को समय रहते हुए एक गंभीर विषय से अवगत कराना चाहता हूं कि आप मीडिया के माध्यम से देखते सुनते रहते हैं ।
आशीष कुमार
Jun 27 2024, 12:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k