कृषि उत्पाद निर्यात में उत्तर प्रदेश का देशभर में तीसरा स्थान- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

कुमारगंज अयोध्या। दलहन खेती करने पर किसानों को एमएसपी के उपर सरकार 3500 रुपये देगी। प्राकृतिक, गो आधारित एवं आर्गेनिक की मार्केटिंग के लिए सरकार तेजी के साथ कार्य कर रही है। सभी कृषि विश्वविद्यालयों में आर्गेनिक टेस्टिंग लैब बनाया जाएगा। किसानों के उत्पादों को निर्यात करने में उत्तर प्रदेश देशभर में तीसरे नंबर पर आ गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि उत्तर प्रदेश से 40 कुंटल आम पहली बार अमेरिका में और गोरखपुर से चने का बेसन सिंगापुर में निर्यात किया गया है। यह बातें कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बतौर मुख्यअतिथि कही।

वे आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल के तत्वाधान में आयोजित मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। मंत्री शाही ने कहा कि हाल में गोरखपुर से चने का बेसन सिंगापुर गया है। उन्होंने सरकार अब प्रदेश के 75 जनपदों में मक्का की खेती तेजी के साथ कार्य कर रही है। बाजरे की खेती में राष्ट्रीय औसत में उप्र को तेजी के साथ काम करना होगा। उन्होंने कृषि विवि को नैक मूल्यांकन में अ++ हासिल करने पर जमकर सराहना की। कहा कि विश्वविद्यालय ने शोध, शिक्षा एवं प्रसार के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में तेजी के साथ आगे बढ़ा है जो सभी के लिए गर्व की बात है।

कृषि मंत्री ने कृषि विवि के शैक्षिक प्रक्षेत्र में धान की रोपाई कर उद्घाटन किया। विशिष्ठ अतिथि कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि सरकार ने बिजली कनेक्शन लेने पर किसानों को सब्सिडी देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी बिजली का कनेक्शन लेने पर सरकार किसानों के लिए सब्सिडी देने का काम करेगी। मंत्री औलख ने कहा कि फसल चक्र का अपने आप में अलग महत्व है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के किसान फूलों की खेती करें तो वे अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। कृषि उत्पादन आयुक्त डा. मनोज सिंह ने कहा कि किसान अगर समय से जमीन को समतल एवं लाइन सोईंग से बोआई करें तो वे अपने उत्पादन को अधिक बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश का 20 प्रतिशत अनाज उत्तर प्रदेश पैदा करता है जहां पर 75 प्रतिशत जमीन पर खेती होती है और 85 प्रतिशत जमीन पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। किसानों की सुविधा के लिए प्रत्येक जिले में हाईटेक नर्सरी बनाने का कार्य हो रहा है।

इस मौके पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि विवि फूलों की खेती के साथ-साथ मशरूम, फल, फूल, सब्जी की नर्सरी तैयार कर रहा है। विवि किसानों को एक लाख पौधे मुफ्त में देगा। उन्होंने नैक में अ++ ग्रेड पाने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं उत्तर प्रदेश शासन के अन्य अधिकारियों के सहयोग को जमकर सराहा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम कार्य करने वाले अयोध्या के छह प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर अयोध्या के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, सीडीओ, कृषि निदेशक एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अपर मुख्य सचिव कृषि डा. देवेश चतुवेर्दी ने कहा कि किसान अपने खेतों में ड्रोन दीदी की मदद से नैनो यूरिया का छिड़काव करें। इससे किसानों को आर्थिक और समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि कृषि एवं पर्यटन विभाग गांवों में एग्रोटूरिज्म पर कार्य कर रहा है। उन्होंने विवि को अ++ हासिल करने पर बधाई दी और कहा कि यह विवि एक नई तरक्की की राह पर अग्रसर है। इससे विवि को राज्य सरकार, आईसीएआर एवं अन्य मदों से फंड की प्राप्ति होगी जिससे विवि और आगे की तरफ तरक्की करेगा ।

खरीफ गोष्ठी में आकर्षण के केंद्र बने प्रसादम व गाय के गोबर से बने पेंट

गोष्ठी में सभी अतिथियों ने प्रसादम का पैकेट की वेबसाइट लांच किया गया जो रानी लक्ष्मीबाई महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित किया गया है। आने वाले दिनों में फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा। इन स्टालों में एक खास बात यह रही कि सखी प्रेरणा महिला लघु उद्योग की ओर से पेंट का स्टाल लगाया गया जो गाय के गोबर से बनाया गया है।

निर्मित उत्पाद की अध्यक्षा संगीता ने बताया कि इस पेंट को घर में लगाने से तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट होती है। इसमें आॅयल पेंट के अलावा कई प्रकार के उत्पाद मार्केट में उपलब्ध हैं। अजय राठी का कहना है कि वर्तमान समय में यह पेंट लोगों की पसंद बना हुआ है और इसका विस्तार धीरे-धीरे बढ़ रहा है। वहीं दूसरे स्टाल पर ड्रोन दीदी जो किसानों के खेतों में दवा का छिड़काव की जानकारी दी और मुर्गियों के हेचरी के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर स्टाल लगाने वालों में बीएमएम अमित कुमार शर्मा, अजय राठी, कृष्ण कुमार गिरि, राहुल, श्याम नारायण, डीएमएम प्रदीप कुमार वर्मा एवं सरिता मौके पर मौजूद रही।

अयोध्या में भाजपा की हार का मुख्य कारण भ्रष्टाचार- संतोष दूबे

अयोध्या। अयोध्या लोकसभा चुनाव के उपरांत अयोध्या सीट पर भाजपा की हार को लेकर बाहरी लोगों द्वारा अयोध्या अयोध्या की नागरिकों को लेकर जो अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं, अयोध्या वासियों को गालियां दी जा रही है, अयोध्या वासियों के लिए यह एक बड़ा षड्यंत्र है पूरी बीजेपी आईटी सेल इसमें साजिश पूर्ण ढंग से लगी हुई है अयोध्या वासी बुरी तरह से आहत है । भाजपा की हार का ठीकरा अयोध्या वासियों पर फोड़ना, ना ही न्याय संगत है और ना ही तर्कसंगत धर्म सेना के तत्वावधान में उक्त बातें धर्म सेना प्रमुख एवं बाबरी विध्वंस के आरोपी संतोष दूबे ने स्थानीय होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही ।

श्री दूबे ने कहा कि जो भाजपा प्रत्याशी ने 10 वर्ष तक अपने मतदाताओं का हाल-चाल नहीं लिया, हिंदुत्व के मुद्दे पर सदैव फिसड्डी रहे, जनपद के किसी भी सामाजिक, आध्यात्मिक, आंदोलन में सम्मिलित नहीं हुए ऐसे प्रत्याशी की हार तो निश्चित रूप से होनी थी । उन्होने कहा कि जनपद के तमाम प्रशासनिक अधिकारी अयोध्या विकास के नाम पर कमीशन और लूटपाट का खेल खेल रहे हैं, जिसकी जानकारी पूर्व सांसद को थी, लेकिन वह खुद ही इस खेल में शामिल हो गए किसी के विरुद्ध कुछ नहीं बोल जिसका परिणाम जनता ने उन्हें हार के रूप में दिया, राम पथ पर सैकड़ो मंदिर तोड़ दे गए किंतु खजूर वाली मस्जिद जो की गुदडी बाजार के पास स्थित है ,उसे साफ-साफ बचा लिया गया।

जिससे पूरा हिंदू समाज चिढ़ा हुआ था, राम जन्मभूमि ट्रस्ट का महासचिव अयोध्या वासियों को कर बदलते रहे किंतु स्वयं भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं इसका सबक भी अयोध्या वासियों ने भाजपा को सिखाया, 2 नवंबर 1990 को जी मुलायम सिंह यादव और नृपेन्द्र मिश्रा ने सैकड़ो कारसेवाओं पर गोली चलवाई इस मुलायम सिंह यादव को सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया और नृपेद्र मिश्र को ट्रस्ट का मुखिया बना दिया, कार सेवा में बलिदान हुए परिवार आज भी न्याय की आस में भटक रहे हैं किंतु ना तो ट्रस्ट और ना ही किसी जनप्रतिनिधि द्वारा उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लिया गया श्री दुबे ने अभी कहा कि पूरे अयोध्या क्षेत्र गुजरातियों के कब्जे में है छोटे-बड़े ठेके सभी गुजरातियों के हाथों में दे दिए गए हैं अयोध्या के विभिन्न पौराणिक स्थल जैसे सूर्यकुंड, गुप्तार घाट, का भी ठेका गुजरातियों को दे दिया गया है, यहां तक की शमशान घाट का ठेका भी गुजरातीयों को दिया गया है।

टेंट सिटी का ठेका एक मुस्लिम गुजराती को दिया गया, श्री दुबे ने प्रेस वार्ता में है कहा कि जल निगम व नगर निगम ने मिलकर सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया और भयंकर कमीशन खाई गई,जिसकी वजह से पूरे रामपथ पर भयंकर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए, अयोध्या का प्रशासन पूरी तरह से हिंदू विरोधी है यह बात उस समय पता चली जब अयोध्या के प्रमुख संत राजू दास की सुरक्षा को वापस ले लिया गया पूर्व में ऐसी अनेक हिंदू विरोधी घटनाएं हुई जिस पर संसद मौन रहे, और जिसका खामियाजा उन्हें अपनी हार के रूप में देखना पड़ा, वही हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि हिंदू हितों की अनदेखी बीजेपी व भाजपा प्रत्याशी को भारी पड़ी, भाजपा सांसद की उदासीनता व मुस्लिम वोट बैंक के कारण उन्हीं के क्षेत्र में ही मिजार्पुर गांव में आज तक मंदिर नहीं बन पाया, जबकि मुसलमानों ने वहां मस्जिद खड़ी कर ली, भाजपा डैमेज कंट्रोल करने में लगी हुई है किंतु दुर्भाग्य से उनका डैमेज कंट्रोल ही डैमेज हो चुका है, श्री पांडेय ने यह भी कहा कि वास्तव में इंडिया गठबंधन को यह जीत भाजपा की कमियों के कारण मिली है ।

वह कमी जो भीतरघात, अति आत्मविश्वास, अहंकार, घमंड, गलत रणनीति, प्रशासन पर अति भरोसा कार्यकतार्ओं की अपेक्षा, भाजपा प्रत्याशी व पदाधिकारियों का नकारापन, उन दलों एवं व्यक्तियों के साथ गठबंधन जिन्होंने पूर्व में भाजपा को पानी पी पीकर गाली दी थी, और जिन्होंने हिंदू और हिंदुत्व को प्रति हमेशा अपमानजनक टिप्पणियां की,के रूप में दिखाई दिया, आज जब मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद आसीन हुए हैं, अभी भी उनके गठबंधन में ऐसे तत्व तो मौजूद हैं जो महा भ्रष्टाचारी हैं जो राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए हिंदू और हिंदुत्व के लिए एक बड़ा खतरा है, इतना सब होने के बावजूद भी अगर भाजपा में सुधार नहीं आया, समीक्षा करने के नाम पर मात्र औपचारिकताएं निभाई जाती है, अनर्गल प्रलाप किए जाते हैं और फिर से वही गलतियां दोहराई जाती हैं, तो निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा चुनावों में और लोकसभा के चुनावों में भाजपा धीरे-धीरे रसातल में चले जाना अवश्यंभावी है, प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से अधिवक्ता मनीष पांडेय राष्ट्रीय प्रवक्ता हिंदू महासभा, अधिवक्ता अश्वनी पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ लोकतांत्रिक लोकराज्यम पार्टी, बृजेश दूबे ,संजय पांडेय, राम सुमन मिश्रा ,अवधेश मिश्रा, राजेश दुबे ,संजय पांडेय ईत्यादि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने विकास कार्यों की किया समीक्षा

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बहराइच-फैजाबाद- आजमगढ़ एन0एच0–30 के चैनेज 118.250 से 199.200 तक हो रहे फोर लेन चौड़ीकरण कार्य के जनपद अयोध्या क्षेत्र में आने वाले चैनेज 118.250 से 155.00 तक (लम्बाई 36.70 किमी.) फोर लेन चैड़ीकरण के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।

इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड) ने बताया कि उक्त मार्ग का 96 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

शारदा सहायक नहर पर (मया बाजार के निकट) पुलिया तथा पूराबाजार के पास भगवा भीट स्केप पर पुलिया के स्लैप ढलाई का कार्य प्रगति पर है। जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। एस0एच0 30 बहराइच- फैजाबाद- आजमगढ़ के आबादी वाले क्षेत्र यथा– गुलाबबाड़ी से मंगल पांडेय चौक (सूर्यकुण्ड) तक मीडियन में खजूर व फाइकस के वृक्ष के साथ ही प्रकाश हेतु मीडियन में ही आकर्षक विक्टोरिया पोल (स्ट्रीट लाइट) तथा फुटपाथ पर भी स्ट्रीट लाइटें लगायी जा रही है। उक्त के अतिरिक्त इस मार्ग के दोनों तरफ ड्रेन डक्ट बनाया जा रहा है तथा उसके ऊपर फुटपाथ बनाकर उस पर आकर्षक टाइल्स लगायी जा रही है।

इन कार्यो को 30 जून 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने आबादी वाले क्षेत्रों में निर्माणाधीन अवशेष ड्रेन डक्ट के कार्य को अधिक से अधिक मानव संसाधन एवम् मशीनरी लगाकर तत्काल पूर्ण कर क्रियाशील कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कहीं पर जल भराव न होने पाए। इसी के साथ ही इस मार्ग के अंतर्गत निर्माणाधीन मयाबाजार फोरलेन बाइपास (लम्बाई 03 किमी0) कार्य का 90 कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस मार्ग के 2.80 किमी0 में मिट्टी, जीएसटी, डब्लूएमएम, ई0टी0ए0, डी0वी0एम0 व बी0सी0 का कार्य पूर्ण है, शेष कार्य को 31 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार गोसाईगंज फोर लेन बाईपास (कुल लम्बाई-5.50 किमी0) का भी 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। इसमें 5.60 किमी0 में मिट्टी का कार्य पूर्ण हो चुका है। जी0एस0बी0 का 3.60 किमी0, इ0टी0ए0 व डब्लू0एम0एम0 का 03 किमी0 तथा डी0बी0एम0 का 02 किमी0 र्का पूर्ण कर लिया गया है। इसका भी संपूर्ण कार्य 31अक्तूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यों को अपेक्षित समय में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने मार्ग के मीडियन में विभिन्न रंगों के बोगनवेलिया के पौधे लगाने का कार्य भी प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिए।

निःशुल्क किट का हुआ वितरण

अयोध्या।उ0प्र0 माटीकला बोर्ड एवं जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय बड़ी देवकाली मन्दिर बेनीगंज रोड अयोध्या में टूल किट्स योजना के अन्तर्गत गिरीश पति त्रिपाठी महापौर नगर निगम अयोध्या के कर कमलों द्वारा निम्न विवरण अनुसार निःशुल्क टूल किट्स का वितरण किया गया।

जिसमें जनपद अयोध्या में माटीकला टूल किट्स विद्युत चालित चाक में 40, माटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन में 08 व पापकार्न मेकिंग मशीन 10 का वितरण किया गया। इसी तरह जनपद अम्बेडकनगर में माटीकला टूल किट्स विद्युत चालित चाक में 60, जनपद सुल्तानपुर में माटीकला टूल किट्स विद्युत चालित चाक में 40, जनपद अमेठी में माटीकला टूल किट्स विद्युत चालित चाक में 30, जनपद बाराबंकी माटीकला टूल किट्स विद्युत चालित चाक में 40 का वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्री मुकेश सिंह पूर्व अध्यक्ष साकेत महाविद्यालय अयोध्या, श्री राकेश दुबे जिला ध् परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, कमलेश कुमार जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अम्बेडकरनगर, श्रीमती सरिता द्विवेदी प्रभारी फाइन आर्ट्स एवं श्रीमती रीमा सिंह असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के साथ-साथ कार्यालय के कर्मचारियों उमाकान्त गुप्ता गुड़ विकास निरीक्षक, मो० सलीम प्रधान सहायक आदि उपस्थित रहें

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुनकरों के कल्याणार्थ मुख्यमंत्री हैण्डलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना एवं झलकारी बाई कोरी हैण्डलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना संचालित की जा रही है योजनान्तर्गत व्यक्तिगत हथकरघा/पावरलूम बुनकरों को निम्नानुसार अनुसार लाभान्वित किया जायेगा। हथकरघा के विभिन्न श्रेणियों के लिए अनुदान अधिकतम 80 प्रतिशत (अधिकतम रू0 30000=00) एवं प्रति कार्यशाला (न्युनतम भूमि 120 वर्ग फिट) अनुदान राशि रू0 40000=00 पावरलूम के विभिन्न श्रेणियों के लिए अधिकतम 60 प्रतिशत (अधिकतम 3 लाख तक) एवं प्रति कार्यशाला (न्युनतम भूमि 250 वर्ग फिट) रू0 75000=00 अनुदान धनराशि। झलकारी बाई कोरी हैण्डलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना केवल अनुसूचित जाति के लिए है। इसमें भी लाभार्थी उपरोक्त योजना अनुसार लाभान्वित होगें। तकनीकी प्रशिक्षण हेतु सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जायेगी। उक्त जानकारी सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या ने दी है।

पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी बैठक हुई


अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा संबंधी गठित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवम् प्रोन्नत बोर्ड लखनऊ द्वारा निकट भविष्य में प्रस्तावित आरक्षी नागरिक पुलिस के चयन परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत शासन जारी शासनादेश के मानकों के अनुरूप आने वाले परीक्षा केंद्रों का चयन कार्य पूर्ण कर लेने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक व संबंधित समिति के सदस्यों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर उक्त परीक्षा को सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने संबंधी हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी परीक्षा महेंद्र कुमार सिंह, एसपी सिटी मधुबन सिंह, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रसून्न पांडेय सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

उपजिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय ने दिए निर्देश

अयोध्या।उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडे ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अयोध्या में स्थित रामपथ, भक्ति पथ, श्री राम जन्म भूमि पथ के निर्माण के दौरान पूर्णरूप से विस्थापित दुकानदारों को दुकानों का आवंटन पूर्व में किया गया था परन्तु कुछ दुकानदारों द्वारा यह बताया गया कि उन्हें अभी दुकानों का आवंटन नही हो पाया है।

इस क्रम में रामपथ, भक्ति पथ व श्री राम जन्म भूमि पथ के सभी दुकानदारो को सूचित किया है कि जिन्हें अभी तक विस्थापित होने के उपरान्त दुकानों का आवंटन नही प्राप्त हुआ है वे दिनॉक 30.06.2024 को अपना-अपना आवेदन पत्र तहसील स्थित उपजिलाधिकारी सदर के कार्यालय में जमा कर दें जिससे जांचोपरान्त नियमानुसार दुकानों के आवंटन हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

राम मंदिर और रामपथ पर हुए निर्माण कार्यों किया गया था भ्रस्टाचार- रामेंद्र त्रिपाठी

अयोध्या ।राम मंदिर और रामपथ पर हुए निर्माण कार्यों को लेकर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी ने भाजपा सरकार पर लगाया गंभीर आरोप।पहली बरसात में रामपथ पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे को लेकर लगाया आरोप।राम मंदिर में पानी टपकने का भी आरोप। कहा, जल्दबाजी में राम मंदिर का उद्घाटन और रामपथ की सड़के बनाई गई।

पहली बारिश नहीं झेल पाई सड़के।राम मंदिर में जो पानी टपक रहा। वहां के प्रधान पुजारी का बयान सामने आया है। जब पुजारी बता रहे हैं कि कोई झूठ तो होगा नहीं।किस तरह से मंदिर का निर्माण हो रहा है। मंदिर का जो चंदे का पैसा लोग खा रहे। इसी के चलते आज भगवान राम ने उनको दंड दिया तो अयोध्या की सीट हार गए। अयोध्या सीट विपक्ष के हाथ में डाल दिया भगवान राम ने।अभी कितने दंड और मिलने हैं। क्योंकि इंसान को तो धोखा दो और साथ में भगवान को धोखा देने वालों को नरक में नहीं मिलेगी जगह। अयोध्या के सड़के धस रही है।

आने जाने वाले लोग सड़कों पर गिर रहे।गंभीर रूप से हो रहे घायल।आए दिन दुर्घटना हो रही घटित। कुमारगंज के नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में हुए युवक की जहर खाने की मौत के मामले को लेकर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी ने कहा, अभी तक उस मामले पर जांच की जा रही। लेकिन अभी तक जांच का कोई तथ्य नहीं आया सामने। विश्वविद्यालय की प्रशासन की ओर से 8 बच्चों को निष्कासित किया गया। तानाशाही रवैया के चलते किया गया निष्कासित।

प्राधिकरण के सचिव को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

अयोध्या ।अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव को ज्ञापन दिया जिसमे मुख्य रूप से नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू ", संदीप सोनी,शोभा चौरसिया, अनुपम मिश्रा, जगन्नाथ यादव, शिव नारायण पटेल,संतोष गुप्ता आदि शामिल रहे। पत्र में लिखा गया है कि विस्थापित व्यापारियों/दुकानदारों के चुकान एलाटमेण्ट (प्रत्यावेदन) के संदर्भ में।

विस्थापित बुकानदारों को आपके विभाग द्वारा अब चुकान के दान 30 प्रतिशत कम करके 20 साल की किश्त पर बिना ब्याज के दुकान देने की घोषणा हुई है जिससे आहत व्यापारीगण हर्षित हैं एवं इस संदर्भ में आपसे निवेदन है कि जो दुकानदार लोन आदि लेकर पहले ही दुकान एलाट करवा लिये हैं, उनके पैसे को वापस करवाकर दुकान की रकम को 20 साल की किश्तों में करवाने की कृपा करें। कोशलेश कुंज (रेलवे स्टेशन रोड) एवं टेड़ीवाजार चौराहे पर आप द्वारा निर्माण की गयी दुकानों के मूल्य में लगभग दूने का अंतर है, प्रशासन द्वारा वार-चार लागत मूल्य पर ही दुकान देने का आश्वासन दिया गया था। अतः आपसे अनुरोध है कि दोनों जगहों की दुकानों का रेट पुनर्विचारण कर एक ही रखने की कृपा करें। अति कृपा होगी।

थाना समाधान दिवस पर गैर हाजिर रहे लेखपालो का रुका वेतन

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र के तीन लेखपालो पर विगत शनिवार थाना समाधान दिवस पर गैर हाजिर रहने वालो के विरुद्ध एसडीएम सोहावल अशोक,कुमार सैनी की पहल पर तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए वेतन रोका।

इस बाबत मे तहसीलदार विनोद चौधरी ने बताया कि विगत 22 जून को थाना समाधान दिवस पर लेखपाल राम नगर धौरहरा श्रेयांश श्रीवास्तव लखौरी विमल गेहर कुंदुर्खाखुर्द हल्का लेखपाल अरूणा वर्मा गैर हाजिर रहे।

जिसको एसडीएम सोहावल ने गंभीरता से लेते हुए उक्त लेखपालो पर कार्यवाही कर स्पष्टीकरण माग का निर्देश दिया।

पक्षी विहार मे जलभराव को लेकर विभागो मे छिडी जंग

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र पक्षी विहार सूखी समदा झील के पानी भरने की समस्या सुलझने का नाम नही ले रही है। विभागीय अधिकारियो मे जंग छिड जाने से सूखी झील को राहत मिलने के आसार दूर दूर तक दिखाई नही देने से पक्षीयो का पलायन तथा तडपती मछलियो को जान देने पर विवश है।

मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट समदा झील पक्षी विहार को प्रयर्टन स्थल बनकार पक्षियो मछलियो की सुरक्षा के लिए जलभराब कराने की कवायद शुरू होने से पहले आवास विकास प्राधिकरण स्थानीय प्रशासन के साथ शारदा सहायक नहर के अधिकारियो के बीच कानूनी जंग छिडी हुई है।आवास विकास प्राधिकरण जहां केवल पर्यटन स्थल बनाने की तथा देखरेख की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होने की बात कह कर अपना हाथ खीच लिया।

जिसको देखते हुए एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी ने पक्षियो मछलियो बचाने की कवायद शुरू करते हुए शारदा सहायक नहर से जाने वाली माइनर की सफाई करा दी।जिसकी जानकारी शारदा सहायक,नहर विभाग को हुई।मौके पर अधीक्षण अभियंता ने अधिशाषी अभियंता राजेश गौतम सीचपाल की टीम के साथ पहुंचकर माइनर को बंद करा दिया।शारदा,सहायक नहर द्वारा नहर से पानी भरने की शुरु की गयी कवायद,पर लगी रोक ने शासन सत्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियो के बीच घिरी मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट को धूल सरिस कर रही है।जल भराव को दरकिनार करने से शासन एवं प्रशासन के बीच विभागीय अधिकारी एक दूसरे पर दोषारोपण कर जिम्मेदारियो से बच रहे हैं।

इस बाबत मे अधिशाषी अभियंता राजेश गौतम ने कहा कि पक्षी विहार हमारे ग्राउंड क्षेत्र से बाहर है।जिसके कारण अपने एरिया के खाली पोखर तालाबो को नहर से जल भराव कियै जाने का आदेश है।एरिया से बाहर होने के कारण प्रशासन द्वारा विभाग को पहले प्रस्ताव भेजना होगा।जिसके आधार पर पानी का भराव किया जा सकता है।