प्राधिकरण के सचिव को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
अयोध्या ।अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव को ज्ञापन दिया जिसमे मुख्य रूप से नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू ", संदीप सोनी,शोभा चौरसिया, अनुपम मिश्रा, जगन्नाथ यादव, शिव नारायण पटेल,संतोष गुप्ता आदि शामिल रहे। पत्र में लिखा गया है कि विस्थापित व्यापारियों/दुकानदारों के चुकान एलाटमेण्ट (प्रत्यावेदन) के संदर्भ में।
विस्थापित बुकानदारों को आपके विभाग द्वारा अब चुकान के दान 30 प्रतिशत कम करके 20 साल की किश्त पर बिना ब्याज के दुकान देने की घोषणा हुई है जिससे आहत व्यापारीगण हर्षित हैं एवं इस संदर्भ में आपसे निवेदन है कि जो दुकानदार लोन आदि लेकर पहले ही दुकान एलाट करवा लिये हैं, उनके पैसे को वापस करवाकर दुकान की रकम को 20 साल की किश्तों में करवाने की कृपा करें। कोशलेश कुंज (रेलवे स्टेशन रोड) एवं टेड़ीवाजार चौराहे पर आप द्वारा निर्माण की गयी दुकानों के मूल्य में लगभग दूने का अंतर है, प्रशासन द्वारा वार-चार लागत मूल्य पर ही दुकान देने का आश्वासन दिया गया था। अतः आपसे अनुरोध है कि दोनों जगहों की दुकानों का रेट पुनर्विचारण कर एक ही रखने की कृपा करें। अति कृपा होगी।
Jun 25 2024, 20:14