राम मंदिर और रामपथ पर हुए निर्माण कार्यों किया गया था भ्रस्टाचार- रामेंद्र त्रिपाठी

अयोध्या ।राम मंदिर और रामपथ पर हुए निर्माण कार्यों को लेकर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी ने भाजपा सरकार पर लगाया गंभीर आरोप।पहली बरसात में रामपथ पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे को लेकर लगाया आरोप।राम मंदिर में पानी टपकने का भी आरोप। कहा, जल्दबाजी में राम मंदिर का उद्घाटन और रामपथ की सड़के बनाई गई।

पहली बारिश नहीं झेल पाई सड़के।राम मंदिर में जो पानी टपक रहा। वहां के प्रधान पुजारी का बयान सामने आया है। जब पुजारी बता रहे हैं कि कोई झूठ तो होगा नहीं।किस तरह से मंदिर का निर्माण हो रहा है। मंदिर का जो चंदे का पैसा लोग खा रहे। इसी के चलते आज भगवान राम ने उनको दंड दिया तो अयोध्या की सीट हार गए। अयोध्या सीट विपक्ष के हाथ में डाल दिया भगवान राम ने।अभी कितने दंड और मिलने हैं। क्योंकि इंसान को तो धोखा दो और साथ में भगवान को धोखा देने वालों को नरक में नहीं मिलेगी जगह। अयोध्या के सड़के धस रही है।

आने जाने वाले लोग सड़कों पर गिर रहे।गंभीर रूप से हो रहे घायल।आए दिन दुर्घटना हो रही घटित। कुमारगंज के नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में हुए युवक की जहर खाने की मौत के मामले को लेकर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी ने कहा, अभी तक उस मामले पर जांच की जा रही। लेकिन अभी तक जांच का कोई तथ्य नहीं आया सामने। विश्वविद्यालय की प्रशासन की ओर से 8 बच्चों को निष्कासित किया गया। तानाशाही रवैया के चलते किया गया निष्कासित।

प्राधिकरण के सचिव को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

अयोध्या ।अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव को ज्ञापन दिया जिसमे मुख्य रूप से नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू ", संदीप सोनी,शोभा चौरसिया, अनुपम मिश्रा, जगन्नाथ यादव, शिव नारायण पटेल,संतोष गुप्ता आदि शामिल रहे। पत्र में लिखा गया है कि विस्थापित व्यापारियों/दुकानदारों के चुकान एलाटमेण्ट (प्रत्यावेदन) के संदर्भ में।

विस्थापित बुकानदारों को आपके विभाग द्वारा अब चुकान के दान 30 प्रतिशत कम करके 20 साल की किश्त पर बिना ब्याज के दुकान देने की घोषणा हुई है जिससे आहत व्यापारीगण हर्षित हैं एवं इस संदर्भ में आपसे निवेदन है कि जो दुकानदार लोन आदि लेकर पहले ही दुकान एलाट करवा लिये हैं, उनके पैसे को वापस करवाकर दुकान की रकम को 20 साल की किश्तों में करवाने की कृपा करें। कोशलेश कुंज (रेलवे स्टेशन रोड) एवं टेड़ीवाजार चौराहे पर आप द्वारा निर्माण की गयी दुकानों के मूल्य में लगभग दूने का अंतर है, प्रशासन द्वारा वार-चार लागत मूल्य पर ही दुकान देने का आश्वासन दिया गया था। अतः आपसे अनुरोध है कि दोनों जगहों की दुकानों का रेट पुनर्विचारण कर एक ही रखने की कृपा करें। अति कृपा होगी।

थाना समाधान दिवस पर गैर हाजिर रहे लेखपालो का रुका वेतन

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र के तीन लेखपालो पर विगत शनिवार थाना समाधान दिवस पर गैर हाजिर रहने वालो के विरुद्ध एसडीएम सोहावल अशोक,कुमार सैनी की पहल पर तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए वेतन रोका।

इस बाबत मे तहसीलदार विनोद चौधरी ने बताया कि विगत 22 जून को थाना समाधान दिवस पर लेखपाल राम नगर धौरहरा श्रेयांश श्रीवास्तव लखौरी विमल गेहर कुंदुर्खाखुर्द हल्का लेखपाल अरूणा वर्मा गैर हाजिर रहे।

जिसको एसडीएम सोहावल ने गंभीरता से लेते हुए उक्त लेखपालो पर कार्यवाही कर स्पष्टीकरण माग का निर्देश दिया।

पक्षी विहार मे जलभराव को लेकर विभागो मे छिडी जंग

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र पक्षी विहार सूखी समदा झील के पानी भरने की समस्या सुलझने का नाम नही ले रही है। विभागीय अधिकारियो मे जंग छिड जाने से सूखी झील को राहत मिलने के आसार दूर दूर तक दिखाई नही देने से पक्षीयो का पलायन तथा तडपती मछलियो को जान देने पर विवश है।

मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट समदा झील पक्षी विहार को प्रयर्टन स्थल बनकार पक्षियो मछलियो की सुरक्षा के लिए जलभराब कराने की कवायद शुरू होने से पहले आवास विकास प्राधिकरण स्थानीय प्रशासन के साथ शारदा सहायक नहर के अधिकारियो के बीच कानूनी जंग छिडी हुई है।आवास विकास प्राधिकरण जहां केवल पर्यटन स्थल बनाने की तथा देखरेख की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होने की बात कह कर अपना हाथ खीच लिया।

जिसको देखते हुए एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी ने पक्षियो मछलियो बचाने की कवायद शुरू करते हुए शारदा सहायक नहर से जाने वाली माइनर की सफाई करा दी।जिसकी जानकारी शारदा सहायक,नहर विभाग को हुई।मौके पर अधीक्षण अभियंता ने अधिशाषी अभियंता राजेश गौतम सीचपाल की टीम के साथ पहुंचकर माइनर को बंद करा दिया।शारदा,सहायक नहर द्वारा नहर से पानी भरने की शुरु की गयी कवायद,पर लगी रोक ने शासन सत्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियो के बीच घिरी मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट को धूल सरिस कर रही है।जल भराव को दरकिनार करने से शासन एवं प्रशासन के बीच विभागीय अधिकारी एक दूसरे पर दोषारोपण कर जिम्मेदारियो से बच रहे हैं।

इस बाबत मे अधिशाषी अभियंता राजेश गौतम ने कहा कि पक्षी विहार हमारे ग्राउंड क्षेत्र से बाहर है।जिसके कारण अपने एरिया के खाली पोखर तालाबो को नहर से जल भराव कियै जाने का आदेश है।एरिया से बाहर होने के कारण प्रशासन द्वारा विभाग को पहले प्रस्ताव भेजना होगा।जिसके आधार पर पानी का भराव किया जा सकता है।

रास्ते मे ठेले के विवाद मे चली लाठियां एक,हालत गंभीर

सोहावल अयोध्या।बीती रात रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत हरिबंधन पुर मजरे सरजूपुर मे बीती रात रास्ते मे ठेला खडा करने पर शिव लाल,पुत्र राजाराम तथा लाल बहादुर पुत्र राजा राम के बींच मामूली विवाद मे दोनो परिवारो मे लाठियो के साथ ईट,पत्थर चल गया।जिसमे 21 वर्षीय रामतेज पुत्र शिवलाल को गंभीर चोटे आईं।घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी एस एन सिंह ने घायलो को इलाज के सीएचसी सोहावल भिजवाया।

तैनात डाक्टर ने घायल की गंभीर हालत देख इलाज के लिएजिला अस्पताल भिजवाया।इस बाबत मे चौकी प्रभारी ने बताया कि घायल पिता की तहरीर पर लाल बहादुर पुत्र राजाराम तथा देव नरायन संदीप संजय पुत्र गणलाल बहादुर के विरूद्ध धारा 323-308-504-506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष आरोपियो की तालाश की जा रही है।

अयोध्या जनपद का बढ़ाया सम्मान

अयोध्या।अयोध्या जिले का नाम हुआ रौशन

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता (श्रीलंका)में भवदीय शूटिंग रेंज के देवेश कुमार पिंटू का हुआ चयन टेन मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में देवेश कुमार का हुआ चयन देवेश ने अब तक स्टेट नेशनल जैसी प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर अनेक मेडल हासिल किया है

देवेश की कड़ी मेहनत से इनका चयन हुआ है देवेश एक मिडिल क्लास फैमिली से है तब भी देवेश ने कड़ी मेहनत और परिश्रम कर यूपी वा अन्य स्टेट में खेल कर अयोध्या के लिए मेडल हासिल किया देवेश ने इसका पूरा श्रेय अपने मंडल शूटिंग कोच / अध्यक्ष अयोध्या शूटिंग रेंज श्री शनि कुमार वर्मा को दिया इसके अलावा इस सब प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए पूरी तरह से मदद गार बने भवदीय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अवधेश वर्मा को दिया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग अभियान को सफल बनाने हेतु प्रथम जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक का हुआ आयोजन

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग के उन्मूलन हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01 जुलाई 2024 से दिनांक 31 जुलाई 2024 तक चलने वाले प्रथम जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संचारी रोगों के उन्मूलन हेतु विशेष संचारी रोग अभियान दिनांक 01 जुलाई, 2024 से दिनांक 31 जुलाई, 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समन्वय स्थापित कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाना है।

विशेष संचारी रोग अभियान सभी मुख्य विभागों जैसे- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग/ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग (आई0सी0डी0एस0) शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग आदि द्वारा परस्पर जनपद व ब्लाक स्तर पर माइक्रोप्लान बनाकर संचालित किया जा रहा है तथा प्रगति की समीक्षा की अर्न्तविभागाीय बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में समस्त विभागों का लक्ष्य के सापेक्ष गतिविधि विवरण तथा एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनायें तथा तहसील, ब्लाक, ग्राम स्तर पर प्रगति रिपोर्ट बनाकर संयुक्त रूप से जिला स्तर पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय तथा स्वच्छता एवं साफ-सफाई के लिये लोगों में जागरूकता लायी जाय। उन्होंने कहा कि सभी विभाग संचारी रोग अभियान को सफल बनाने हेतु बेहतर प्रयास करें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करें। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा यूनीसेफ व डब्ल्यूएचओ के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यालय पर विधान परिषद सदस्य अवनीश पटेल की मौजूदगी में हुई बैठक

अयोध्या।भारतीय लोकतंत्र के काले अध्याय आपातकाल को लेकर सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अवनीश पटेल ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान पुलिस की बर्बरता व तानाशाही को याद करने के बाद आज भी लोगो के मन में डर की झलक आ जाती है।

लोकतंत्र को फिर से स्थापित करने व तानाशाही मानसिकता को हराने के लिए अपना सबकुछ कुर्बान करने वाले लोकतंत्र सेनानी हमारे आदर्श है। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि आपातकाल लोकतंत्र के इतिहास में सबसे काला अध्याय है। कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र व विरोध में उठने वाले स्वर को सत्ता के बल पर रौंद दिया था।

लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोकतंत्र सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने यातनाओं को सहते हुए सरकार के आपातकाल लागू करने के निर्णय का विरोध किया। तानाशाही सरकार के खिलाफ विपरीत परिस्थितियों भी आवाज उठायी। उनके योगदान के फलस्वरुप लोकतांत्रिक मूल्यों की पुर्नस्थापना हुई।

जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि अहंकारी सत्ता पक्ष ने तत्समय लोकतंत्र की हत्या की थी। यह संघर्ष का वह दौर था जब अमानवीय यातनाओं के बाद भी विरोध के स्वर सत्ता के खिलाफ उठ रहे थे। इस संघर्ष में जीत अंत में जनता की हुई।

महानगर कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया आज भी लोगो के जेहन में है। लोकतंत्र सेनानियों ने तानाशाही सरकार के खिलाफ अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि आपातकाल में उठने हर आवाज को सरकार बर्बरता पूर्वक दबाने का प्रयास करती थी। जेलों में बंद होने के बाद भी लोकतंत्र सेनानियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी।

संगोष्ठी में जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, जिपंअ रोली सिंह, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, पूर्व विधायक गोरखनाथ, पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे, अवधेश पांडे बादल, अभिषेक मिश्रा , राकेश मणि त्रिपाठी, राघवेंद्र पांडे सहित पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मानसून पूर्व हुई अतिवृष्टि के कारण शहर में जलभराव आदि की शिकायतों के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आयुक्त कार्यालय में आयोजित की गयी।

जिसमें महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने प्रथम बारिश के उपरांत शहरी क्षेत्रों में जल भराव सहित आ रही अन्य दिक्कतों का निस्तारण पीडब्लूडी के सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ताओं को नगर निगम व जलनिगम की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन अयोध्या बसखारी मार्ग के शहरी क्षेत्र में बने निर्माणाधीन ड्रेन/डक्ट को तत्काल संचालित किया जाय, जिससे कि सड़क के पास स्थित शहरी क्षेत्रों में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या न होने पाये।

इसके अलावा उन्होंने जलनिगम शहरी के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया कि शहर के जिन-जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन का कार्य हाल ही में किया गया है उन सभी सीवर लाइन के कॉमपैटिंग के कार्य एक का एक बार पुनः परीक्षण करा लिया जाय तथा सीवर लाइन लिकेज की सतत निगरानी भी की जाय। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन चौदह कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे आबादी वाले क्षेत्रों में पूर्व से स्थित नालों को किसी भी दशा में न तोड़ा जाय और यह भी ध्यान रखा जाय कि इनमें निर्माण सामाग्री का मलबा न जाने पाये।

इस दौरान महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी द्वारा अतिवृष्टि के दौरान शहर के जिन-जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या हुई उसके सम्बंध में अवगत कराया गया। जिस पर मण्डलायुक्त ने पीडब्लूडी, जलनिगम एवं नगर निगम के अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये गए। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्रों की जिन-जिन गलियों में सीवर लाइन डाली गयी है उनमें ब्लाकेज न होने पाये इसकी सतत निगरानी के साथ ही नवनिर्मित सभी पथों पर बरसात के दौरान सम्बंधित विभाग द्वारा निगरानी रखी जाय, जिससे कि कही भी समस्या आने पर उसका तत्काल निराकरण कराया जा सके।

बैठक में पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गण, उपजिलाधिकारी सदर, जलनिगम नगरीय के अधिशाषी अभियन्ता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लोक निर्माण विभाग ने सड़क मरम्मत और निर्माण कार्य में दिखाई तेजी

अयोध्या।अति वृष्टि के कारण शहर के प्रमुख काॅारिडोर रामपथ के धसने आदि सम्बंधी खबरें विभिन्न समाचार पत्रों, सोशल मीडिया आदि के माध्यमों से प्रसारित की जा रही है। उक्त खबरों के सम्बंध में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अयोध्या द्वारा अवगत कराया गया है कि रामपथ, सहादतगंज बाईपास से लेकर नयाघाट तक कुल लम्बाई लगभग 12.90 किमी0 का है।

जिसमें अतिवृष्टि के कारण 12.90 किमी0 की लम्बाई में रिकाबगंज के पास सीवर लाइन के कारण सड़क के धसने की तथा इसके अलावा कुछ छुट पुट जगहों पर सीवर लाइन के मैन होल के पास सड़क के धसने जैसी सूचना प्राप्त हुई थी। उपरोक्त के सम्बन्ध में उन्होंने बताया है कि उक्त स्थलो पर तुरन्त संज्ञान लेते हुये ग्रेन्युलर मटेरियल से कार्य करा दिया गया है तथा यातायात सुचार रूप से संचालित है उपरोक्त के अलावा पूरे रामपथ पर कहीं भी सड़क के धसने जैसी कोई सूचना नही है।

उक्त राम पथ का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ बेहतर ड्रेनेज एवम अत्याधुनिक तकनीकी से किया गया है जिसके कारण अति वृष्टि के चलते भी लगभग 13किमी लंबे रामपथ के किसी अन्य स्थान पर सड़क के धसने व जल भराव की समस्या नही हुई है ।यहां यह भी अवगत कराना है कि उक्त रामपथ मार्ग पांच वर्ष के लिए डी0एल0पी0 (डिफेक्ट लायबलिटी पीरियड) से आच्छादित है। उक्त अवधि में कोई भी समस्या आने पर निर्माण कार्य एजेंसी के द्वारा ही कराया जायेगा।

उन्होंने आगे बताया कि आगामी मानसून के दौरान पी0डब्लू0डी के अधिकारियो/ कर्मचारियों तथा सम्बन्धित निर्माण एजेंसी के द्वारा सतत निगरानी रखी जायेगी यदि कही भी किसी भी प्रकार की समस्या आएगी उसका तत्काल निराकरण करा लिया जायेगा।