Ayodhya

Jun 25 2024, 20:10

रास्ते मे ठेले के विवाद मे चली लाठियां एक,हालत गंभीर

सोहावल अयोध्या।बीती रात रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत हरिबंधन पुर मजरे सरजूपुर मे बीती रात रास्ते मे ठेला खडा करने पर शिव लाल,पुत्र राजाराम तथा लाल बहादुर पुत्र राजा राम के बींच मामूली विवाद मे दोनो परिवारो मे लाठियो के साथ ईट,पत्थर चल गया।जिसमे 21 वर्षीय रामतेज पुत्र शिवलाल को गंभीर चोटे आईं।घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी एस एन सिंह ने घायलो को इलाज के सीएचसी सोहावल भिजवाया।

तैनात डाक्टर ने घायल की गंभीर हालत देख इलाज के लिएजिला अस्पताल भिजवाया।इस बाबत मे चौकी प्रभारी ने बताया कि घायल पिता की तहरीर पर लाल बहादुर पुत्र राजाराम तथा देव नरायन संदीप संजय पुत्र गणलाल बहादुर के विरूद्ध धारा 323-308-504-506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष आरोपियो की तालाश की जा रही है।

Ayodhya

Jun 25 2024, 20:09

अयोध्या जनपद का बढ़ाया सम्मान

अयोध्या।अयोध्या जिले का नाम हुआ रौशन

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता (श्रीलंका)में भवदीय शूटिंग रेंज के देवेश कुमार पिंटू का हुआ चयन टेन मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में देवेश कुमार का हुआ चयन देवेश ने अब तक स्टेट नेशनल जैसी प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर अनेक मेडल हासिल किया है

देवेश की कड़ी मेहनत से इनका चयन हुआ है देवेश एक मिडिल क्लास फैमिली से है तब भी देवेश ने कड़ी मेहनत और परिश्रम कर यूपी वा अन्य स्टेट में खेल कर अयोध्या के लिए मेडल हासिल किया देवेश ने इसका पूरा श्रेय अपने मंडल शूटिंग कोच / अध्यक्ष अयोध्या शूटिंग रेंज श्री शनि कुमार वर्मा को दिया इसके अलावा इस सब प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए पूरी तरह से मदद गार बने भवदीय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अवधेश वर्मा को दिया।

Ayodhya

Jun 25 2024, 20:08

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग अभियान को सफल बनाने हेतु प्रथम जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक का हुआ आयोजन

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग के उन्मूलन हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01 जुलाई 2024 से दिनांक 31 जुलाई 2024 तक चलने वाले प्रथम जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संचारी रोगों के उन्मूलन हेतु विशेष संचारी रोग अभियान दिनांक 01 जुलाई, 2024 से दिनांक 31 जुलाई, 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समन्वय स्थापित कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाना है।

विशेष संचारी रोग अभियान सभी मुख्य विभागों जैसे- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग/ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग (आई0सी0डी0एस0) शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग आदि द्वारा परस्पर जनपद व ब्लाक स्तर पर माइक्रोप्लान बनाकर संचालित किया जा रहा है तथा प्रगति की समीक्षा की अर्न्तविभागाीय बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में समस्त विभागों का लक्ष्य के सापेक्ष गतिविधि विवरण तथा एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनायें तथा तहसील, ब्लाक, ग्राम स्तर पर प्रगति रिपोर्ट बनाकर संयुक्त रूप से जिला स्तर पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय तथा स्वच्छता एवं साफ-सफाई के लिये लोगों में जागरूकता लायी जाय। उन्होंने कहा कि सभी विभाग संचारी रोग अभियान को सफल बनाने हेतु बेहतर प्रयास करें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करें। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा यूनीसेफ व डब्ल्यूएचओ के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 25 2024, 19:52

भाजपा कार्यालय पर विधान परिषद सदस्य अवनीश पटेल की मौजूदगी में हुई बैठक

अयोध्या।भारतीय लोकतंत्र के काले अध्याय आपातकाल को लेकर सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अवनीश पटेल ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान पुलिस की बर्बरता व तानाशाही को याद करने के बाद आज भी लोगो के मन में डर की झलक आ जाती है।

लोकतंत्र को फिर से स्थापित करने व तानाशाही मानसिकता को हराने के लिए अपना सबकुछ कुर्बान करने वाले लोकतंत्र सेनानी हमारे आदर्श है। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि आपातकाल लोकतंत्र के इतिहास में सबसे काला अध्याय है। कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र व विरोध में उठने वाले स्वर को सत्ता के बल पर रौंद दिया था।

लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोकतंत्र सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने यातनाओं को सहते हुए सरकार के आपातकाल लागू करने के निर्णय का विरोध किया। तानाशाही सरकार के खिलाफ विपरीत परिस्थितियों भी आवाज उठायी। उनके योगदान के फलस्वरुप लोकतांत्रिक मूल्यों की पुर्नस्थापना हुई।

जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि अहंकारी सत्ता पक्ष ने तत्समय लोकतंत्र की हत्या की थी। यह संघर्ष का वह दौर था जब अमानवीय यातनाओं के बाद भी विरोध के स्वर सत्ता के खिलाफ उठ रहे थे। इस संघर्ष में जीत अंत में जनता की हुई।

महानगर कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया आज भी लोगो के जेहन में है। लोकतंत्र सेनानियों ने तानाशाही सरकार के खिलाफ अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि आपातकाल में उठने हर आवाज को सरकार बर्बरता पूर्वक दबाने का प्रयास करती थी। जेलों में बंद होने के बाद भी लोकतंत्र सेनानियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी।

संगोष्ठी में जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, जिपंअ रोली सिंह, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, पूर्व विधायक गोरखनाथ, पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे, अवधेश पांडे बादल, अभिषेक मिश्रा , राकेश मणि त्रिपाठी, राघवेंद्र पांडे सहित पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 25 2024, 19:51

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मानसून पूर्व हुई अतिवृष्टि के कारण शहर में जलभराव आदि की शिकायतों के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आयुक्त कार्यालय में आयोजित की गयी।

जिसमें महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने प्रथम बारिश के उपरांत शहरी क्षेत्रों में जल भराव सहित आ रही अन्य दिक्कतों का निस्तारण पीडब्लूडी के सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ताओं को नगर निगम व जलनिगम की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन अयोध्या बसखारी मार्ग के शहरी क्षेत्र में बने निर्माणाधीन ड्रेन/डक्ट को तत्काल संचालित किया जाय, जिससे कि सड़क के पास स्थित शहरी क्षेत्रों में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या न होने पाये।

इसके अलावा उन्होंने जलनिगम शहरी के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया कि शहर के जिन-जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन का कार्य हाल ही में किया गया है उन सभी सीवर लाइन के कॉमपैटिंग के कार्य एक का एक बार पुनः परीक्षण करा लिया जाय तथा सीवर लाइन लिकेज की सतत निगरानी भी की जाय। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन चौदह कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे आबादी वाले क्षेत्रों में पूर्व से स्थित नालों को किसी भी दशा में न तोड़ा जाय और यह भी ध्यान रखा जाय कि इनमें निर्माण सामाग्री का मलबा न जाने पाये।

इस दौरान महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी द्वारा अतिवृष्टि के दौरान शहर के जिन-जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या हुई उसके सम्बंध में अवगत कराया गया। जिस पर मण्डलायुक्त ने पीडब्लूडी, जलनिगम एवं नगर निगम के अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये गए। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्रों की जिन-जिन गलियों में सीवर लाइन डाली गयी है उनमें ब्लाकेज न होने पाये इसकी सतत निगरानी के साथ ही नवनिर्मित सभी पथों पर बरसात के दौरान सम्बंधित विभाग द्वारा निगरानी रखी जाय, जिससे कि कही भी समस्या आने पर उसका तत्काल निराकरण कराया जा सके।

बैठक में पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गण, उपजिलाधिकारी सदर, जलनिगम नगरीय के अधिशाषी अभियन्ता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 25 2024, 19:50

लोक निर्माण विभाग ने सड़क मरम्मत और निर्माण कार्य में दिखाई तेजी

अयोध्या।अति वृष्टि के कारण शहर के प्रमुख काॅारिडोर रामपथ के धसने आदि सम्बंधी खबरें विभिन्न समाचार पत्रों, सोशल मीडिया आदि के माध्यमों से प्रसारित की जा रही है। उक्त खबरों के सम्बंध में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अयोध्या द्वारा अवगत कराया गया है कि रामपथ, सहादतगंज बाईपास से लेकर नयाघाट तक कुल लम्बाई लगभग 12.90 किमी0 का है।

जिसमें अतिवृष्टि के कारण 12.90 किमी0 की लम्बाई में रिकाबगंज के पास सीवर लाइन के कारण सड़क के धसने की तथा इसके अलावा कुछ छुट पुट जगहों पर सीवर लाइन के मैन होल के पास सड़क के धसने जैसी सूचना प्राप्त हुई थी। उपरोक्त के सम्बन्ध में उन्होंने बताया है कि उक्त स्थलो पर तुरन्त संज्ञान लेते हुये ग्रेन्युलर मटेरियल से कार्य करा दिया गया है तथा यातायात सुचार रूप से संचालित है उपरोक्त के अलावा पूरे रामपथ पर कहीं भी सड़क के धसने जैसी कोई सूचना नही है।

उक्त राम पथ का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ बेहतर ड्रेनेज एवम अत्याधुनिक तकनीकी से किया गया है जिसके कारण अति वृष्टि के चलते भी लगभग 13किमी लंबे रामपथ के किसी अन्य स्थान पर सड़क के धसने व जल भराव की समस्या नही हुई है ।यहां यह भी अवगत कराना है कि उक्त रामपथ मार्ग पांच वर्ष के लिए डी0एल0पी0 (डिफेक्ट लायबलिटी पीरियड) से आच्छादित है। उक्त अवधि में कोई भी समस्या आने पर निर्माण कार्य एजेंसी के द्वारा ही कराया जायेगा।

उन्होंने आगे बताया कि आगामी मानसून के दौरान पी0डब्लू0डी के अधिकारियो/ कर्मचारियों तथा सम्बन्धित निर्माण एजेंसी के द्वारा सतत निगरानी रखी जायेगी यदि कही भी किसी भी प्रकार की समस्या आएगी उसका तत्काल निराकरण करा लिया जायेगा।

Ayodhya

Jun 24 2024, 20:03

हाथरस मे 2 जुलाई को ब्राह्मण देगे धरना

अयोध्या।मृतक योगेश उपाध्याय के परिवार को 2 जुलाई तक न्याय नहीं मिली जाती तथा पांचो मांगे जिला प्रशासन और सरकार द्वारा नहीं मानी गई तो 3 जुलाई 2024 जिला अधिकारी कार्यालय हाथरस पर पूरे देश के सभी ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता पहुंचकर धरना देने का कार्य करेंगे तथा आर पार की लड़ाई होगी।

जब तक पांचो मांगे जिला प्रशासन व सरकार नहीं मानेगी तब तक हम लोग हाथरस से वापस नहीं आएंगे। उसके लिए जो भी करना पड़ेगा पूरे देश के ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा ब्राह्मण समाज तैयार है उसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन हाथरस व उत्तर प्रदेश सरकार की होगी पूरे देश की सभी ब्राह्मण संगठनों से करबद्ध निवेदन है अब फरसा उठाने का समय आ गया है। आप लोग तैयारी करें और 3 जुलाई 2024 बुधवार को जिला अधिकारी हाथरस के कार्यालय पर 11:00 बजे पहुंचकर विशाल धरना को सफल बनावे ।

Ayodhya

Jun 24 2024, 20:02

लोगो को दी गई आवश्यक जानकारी

अयोध्या।जनपद की ग्रामीण एवं शहरी अर्थव्यवस्था को सुदृण करने तथा शिक्षित बेरोजगारों का स्वरोजगार के तलाश में बड़े शहरों की तरफ पलायन को कम करने की उद्देश्य से उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से एवं जनपद के स्थानीय बैंको के सहयोग से संचालित भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत बैंकों द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुये अपने ही जनपद के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में विविध ग्रामोद्योगी इकाइयों की स्थापना कराये जाने का प्राविधान है।

उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित इस कार्यक्रम/योजना के अन्तर्गत ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले स्वरोजगार स्थापना में रूचि रखने वाले शिक्षित बेरोजगारों महिला/पुरूष लाभार्थियों जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो इनके लिये स्थानीय बैंकों के माध्यम से उत्पादन के क्षेत्र में अधिकतम 50 लाख रूपये एवं सेवा के क्षेत्र में अधिकतम 20 लाख रूपये परियोजना लागत तक की वित्तीय सहायता सुलभ कराते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों के पक्ष में परियोजना लागत का अधिकतम 25 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग (महिलाएँ, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, दिव्योंग व भूतपूर्व सैनिकों) लाभार्थियों के पक्ष में अधिकतम 35 प्रतिशत एकमुश्त मार्जिन मनी (अनुदान) धनराशि उपलब्ध कराया जाता है।

इसी प्रकार जनपद के शहरी क्षेत्रों सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों के पक्ष में परियोजना लागत का अधिकतम 15 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग (महिलाए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, दिव्यांग व भूतपूर्व सैनिकों) लाभार्थियों के पक्ष में अधिकतम 25 प्रतिशत एकमुश्त मार्जिन मनी (अनुदान) धनराशि उपलब्ध कराया जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सामान्य वर्ग में पुरुष लाभार्थियों को परियोजना लागत का स्वयं का अंश 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों को मात्र 5 प्रतिशत ही लगाना होता है। स्वरोजगार स्थापना में रूचि रखने वाले जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले शिक्षित बेरोजगार महिला पुरुष लाभार्थी अपने ऋण आवेदन पत्र (निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो फोटो, सी0ए0 द्वारा निर्मित परियोजना लागत (प्रोजेक्ट रिपोर्ट) एवं ग्राम प्रधान द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित) अभिलेखों के साथ वेबसाइट pmegp-e-portal  पर दिनांक 30 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में विशेष जानकारी मोबाइल नम्बर 9580503164 पर प्राप्त की जा सकती है। उक्त जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या ने दी है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु राज्य सरकार द्वारा संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु समस्त बुनकर/बुनकर सहकारी समितियों से अनुरोध है, कि हथकरघा बुनकरों के उत्कृष्ट एवं कलात्मक उत्पादों का पुरस्कार चयन जिलाधिकारी अयोध्या की अध्यक्षता में गठित चयन कमेटी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों हेतु सैम्पुल चयन किया जाना है। उक्त संदर्भ में अयोध्या मण्डल एवं देवीपाटन मण्डल के समस्त हथकरघा बुनकर/हथकरघा बुनकर सहकारी समितियों को सूचित किया है कि अपने उत्कृष्ट एवं कलात्मक उत्पादों का सैम्पुल जैसे-सूटिंग शर्टिंग (दो-दो मीटर) साडी फुल साइज, तौलिया, बेडशीट, बेड कवर, शाल दरी आदि पूर्ण साइज का हो एवं पूर्ण विवरण जैसे-वार्प, वेफ्ट, रंग, डिजाइन तथा उनका तकनीकी विवरण के साथ दो प्रतियों में फोटो लगा कर आवेदन पत्र क्षेत्रीय पर्यवेक्षक/निरीक्षक के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र में दिनांक 02-09-2024 तक अवश्य प्रस्तुत कर दें। इसके बाद प्राप्त सैम्पुल पर विचार किया जाना सम्भव न होगा। उक्त जानकारी सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या ने दी है।

Ayodhya

Jun 24 2024, 20:01

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वशिष्ठ भवन के जीर्णोद्धार कार्यों व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे धारा रोड के समीप स्थित साकेत सदन परिसर में पर्यटन विकास कार्याें का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम टेढी बाजार से दोराही कुंआ मार्ग पर स्थित वशिष्ठ भवन का जीर्णोद्धार कर उसे एक वी.आई.पी. गेस्ट हाउस में विकसित करने हेतु किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया के वशिष्ठ भवन का जीर्णोद्धार कर भवन को वी०आई०पी० गेस्ट हाउस के रूप में प्रयोग किये जाने का निर्णय लिया गया है। निरीक्षण के समय परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत भाग का कार्य पूर्ण पाया गया, शेष का कार्य प्रगति पर है। परियोजना अन्तर्गत 8 नग शूट, 01 नग रिसेप्शन रूम,02 नग अतिरिक्त कक्ष का जीर्णोद्वार कार्य भवन के मूलरूप एवं पूरानी धरोहर को समाहित करते हुए कार्य कराया जा रहा है। इस भवन का एरियल व्यू "ॐ" के आकार का है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने भवन के जीर्णोद्धार के साथ ही संपूर्ण परिसर को भी विकसित कर आकर्षक रूप प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक, यूनिट-44, सीoएण्ड डीoएस0, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), अयोध्या ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में वशिष्ठ कुण्ड, अयोध्या में लगभग 150 वर्ष पुराने वशिष्ठ भवन का जीर्णोद्धार कार्य अयोध्या संरक्षण निधि द्वारा निर्गत ₹146.95 लाख की धनराशि से कराया जा रहा है । इसके उपरांत जिलाधिकारी ने साकेत सदन के विकास कार्यों का निरीक्षण* कर प्रगति की जानकारी ली।

कार्यदायी संस्था उ0प्र0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, निर्माण इकाई-11 के परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि साकेत सदन के पर्यटन विकास का 58 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। टिकट काउन्टर का कार्य 40 प्रतिशत, सेवीनियर शॉप (बी-2), बाउण्ड्री वाल व इण्टरप्रिटेशन वाल का 70 प्रतिशत, मुख्य भवन (संग्रहालय) व टाइलेट ब्लाक का 60 प्रतिशत, इन्ट्रेंस प्लाजा का 50 प्रतिशत तथा पाथ-वे का 45 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है और समस्त कार्यों को दिसम्बर, 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यों की विशिष्टियों एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर स्वयं निरीक्षण करने तथा समस्त कार्याें को संरक्षण तकनीक से कुशल कारीगरों के माध्यम से निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने परिसर में स्थित सभी पेड़ो को सुरक्षित एवं संरक्षित रखते हुए परिसर को आकर्षक रूप देने के कार्य को भी प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, लैंडस्कैपिंग, ड्रेनेज सिस्टम एवं मुख्य भवन के सामने ऊंची जर्जर दीवार की मरम्मत आदि के संबंध में भी कार्यदाई संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम में ऐतिहासिक भवनों को सजाने-सँवारने का कार्य चरणबद्ध रूप से प्रगति पर है। इसी के क्रम में साकेत सदन परिसर में 1756 से 1775 ई0 के मध्य निर्मित ऐतिहासिक भवनों का जीर्णाेद्धार तत्समय निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामाग्रियों यथा-चूना, सुर्खी, शीशा, मेथी, उड़द की दाल, गोंद/गूगल, बेलगिरी पाउडर आदि पदार्थों/ निर्माण सामाग्रियों को मिलाकर बनाये गये मोटार/मसाले से किया जा रहा है। इसके जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण होने पर इस भवन की प्राचीनता दिखाई देगी। यहां आगन्तुकों हेतु मनोरंजन के लिए ओपेन एयर थियेटर, एक भवन में म्यूजियम काम्पलेक्स बनाया जायेगा, जिसमें ऐतिहासिक वस्तुओं एवं साहित्यों को संजोया जायेगा। साकेत सदन में इण्टर पटेशन वाल, इंट्रेंस प्लाजा के साथ ही परिसर में लैण्ड स्केपिंग कर आकर्षक फूल-पौधे व कोबोल स्टोन के पाथ-वे सहित विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। इसी के साथ ही परिसर में स्थित भवनों को और भी आकर्षक स्वरूप प्रदान करने हेतु उन पर फसाड लाइटिंग भी की जायेगी।इस दौरान कार्यदाई संस्था यू. पी. पीसीएल के परियोजना प्रबंधक उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 24 2024, 19:59

समाजसेवी वेद प्रकाश राजपाल की पत्नी के निधन पर जताया शोक

अयोध्या।वरिष्ठ समाजसेवी वेद प्रकाश राजपाल की धर्मपत्नी व पूर्व राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) अमृत राजपाल की माता 66 वर्षीय स्व. धनवंती राजपाल का आज मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ में निधन हो गया है ।

स्व.धनवंती राजपाल का इलाज विगत 19 जून से मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ में चल रहा था आज दिनांक 24.6.24 को उन्होंने सुबह 12.50 पर अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 25.6.24 समय 10 बजे को कॉलेज रोड आवास से यमथरा कैंट को प्रस्थान करेगी । स्व.धनवंती राजपाल धार्मिक प्रवृत्ति की थी और गीतज्ञान परिवार से जुड़ी थी।राजपाल परिवार सामाजिक व राजनैतिक रूप से अनेक वर्षों से सक्रिय है।

प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री अमृत राजपाल की माता जी स्व.धनवंती राजपाल के निधन पर समाजवादी परिवार हृदय से श्रद्धासुमन अर्पित किया व सांसद अवधेश प्रसाद,पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन सपा जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव ,पूर्व मंत्री आनंद सेन,पूर्व विधायक जय शंकर पांडेय,पूर्व विधायक रुश्दी मिया,बीकापुर से विधान सभा का चुनाव लड़ चुके हाजी फिरोज खा गब्बर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम,प्रदेश सचिव बलराम मोर्या,प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव,महिला जिलाध्यक्ष सरोज यादव, महानगर जिलाध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, यादव , छेदी सिंह, जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव सहित वरिष्ठ नेताओ ने शोक संवेदना व्यक्त किया । इस बात की जानकारी चौधरी बलराम यादव जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सपा अयोध्या ने दी है ।