कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक
अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मानसून पूर्व हुई अतिवृष्टि के कारण शहर में जलभराव आदि की शिकायतों के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आयुक्त कार्यालय में आयोजित की गयी।
जिसमें महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने प्रथम बारिश के उपरांत शहरी क्षेत्रों में जल भराव सहित आ रही अन्य दिक्कतों का निस्तारण पीडब्लूडी के सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ताओं को नगर निगम व जलनिगम की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन अयोध्या बसखारी मार्ग के शहरी क्षेत्र में बने निर्माणाधीन ड्रेन/डक्ट को तत्काल संचालित किया जाय, जिससे कि सड़क के पास स्थित शहरी क्षेत्रों में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या न होने पाये।
इसके अलावा उन्होंने जलनिगम शहरी के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया कि शहर के जिन-जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन का कार्य हाल ही में किया गया है उन सभी सीवर लाइन के कॉमपैटिंग के कार्य एक का एक बार पुनः परीक्षण करा लिया जाय तथा सीवर लाइन लिकेज की सतत निगरानी भी की जाय। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन चौदह कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे आबादी वाले क्षेत्रों में पूर्व से स्थित नालों को किसी भी दशा में न तोड़ा जाय और यह भी ध्यान रखा जाय कि इनमें निर्माण सामाग्री का मलबा न जाने पाये।
इस दौरान महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी द्वारा अतिवृष्टि के दौरान शहर के जिन-जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या हुई उसके सम्बंध में अवगत कराया गया। जिस पर मण्डलायुक्त ने पीडब्लूडी, जलनिगम एवं नगर निगम के अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये गए। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्रों की जिन-जिन गलियों में सीवर लाइन डाली गयी है उनमें ब्लाकेज न होने पाये इसकी सतत निगरानी के साथ ही नवनिर्मित सभी पथों पर बरसात के दौरान सम्बंधित विभाग द्वारा निगरानी रखी जाय, जिससे कि कही भी समस्या आने पर उसका तत्काल निराकरण कराया जा सके।
बैठक में पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गण, उपजिलाधिकारी सदर, जलनिगम नगरीय के अधिशाषी अभियन्ता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Jun 25 2024, 19:52