हलवाई की गोली मारकर हत्या, मृतक की पहचान मिटाने के लिए शव जलाने का प्रयास
![]()
मुरादाबाद । मझोला थाना क्षेत्र अंतर्गत एकता कॉलोनी में गुरुवार को हलवाई कौशल (28 वर्ष) को गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपितों ने उसकी पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मृतक परिजनों ने बताया कि बेटा कौशल शादी-विवाह और जन्मदिन कार्यक्रम में खाना बनाने का काम करता था। बुधवार रात वह एक कार्यक्रम में गया था और वहां से वापस नहीं लौटा। आज सुबह कौशल के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो वह स्विच आॅफ आ रहा था। इसके बाद परिजनों ने उसकी तालाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने आगे बताया कि आज दोपहर पुलिस के द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या की सूचना मिली। पुलिस द्वारा बताए गए घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों ने मृतक की पहचान बेटे कौशल के रूप में की। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाएं और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई।
पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखते हुए हत्या में शामिल लोगों का सुराग लगाया जा रहा है।


Jun 25 2024, 16:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k