भाकियू टिकैत के प्रभाकांत मिश्रा बोले , अब आबादी क्षेत्र में टोल प्लाजा हम नहीं बनने देंगे
फरुर्खाबाद । वाहिदपुर स्थित टोल प्लाजा का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका विरोध वाहिदपुर की जनता निरंतर करती चली आ रही है । सोमवार को शाम के समय एसडीम गजराज सिंह सीओ मोहम्मदाबाद एन एच आई के अधिकारी आए हुए थे । भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष प्रभा कांत मिश्रा से बातचीत हुई और कहा कि उनसे बातचीत में एसडीएम साहब ने कहा कि आप अपना धरना प्रदर्शन खत्म करें और हमें काम करने दें तो प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि जब तक यहां से टोल प्लाजा नहीं हटेगा हम तब तक यहां से धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे उनका कहना है कि यहां पर टोल प्लाजा अवैध बनाया जा रहा है जबकि यहां पर कोई टोल प्लाजा नहीं है।
यहां से टोल प्लाजा दूसरी जगह प्रस्तावित था मुरहास कन्हैया पर लेकिन वहां की बजाय अब यहां पर बनाया जा रहा है जबकि बस्ती में कोई टोल प्लाजा नहीं बनता है और यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और किसान यूनियन के विधिक सलाहकार अजय कटियार का कहना है कि हमे एनएच के द्वारा हमें कोई भी दस्तावेज प्राप्त हुआ है जहां पर जिसमें यह दशार्या गया है कि 2019 में टोल प्लाजा मुरहास कन्हैया में प्रस्तावित हुआ और टोल प्लाजा वहां पर ही बनना चाहिए लेकिन यहां पर बनाया जा रहा है जिसे हरगिज नहीं बनने देंगे चाहे कुछ भी हो जाए ह्ण हम ऐसे ही किसानों के लड़ते रहेंगे जब तक यह टोल प्लाजा यहां से नहीं हटाया जा रहा क्योंकि उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है न कोई नक्शा तक नहीं है कोई कागज नहीं। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कानपुर मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा विवेक सलाहकार अजय कटियार अभय यादव और अन्य किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Jun 25 2024, 09:26