बेहतर युवा नेतृत्व से होगी समाज की सच्ची सेवा
आयोध्या।युवा नेतृत्व प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले राष्ट्र, समाज और स्वयं का बेहतर विकास करेंगे। यह बात पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कही।
वह 16 जून से 23 जून तक सहादतगंज के एक लॉन में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम (YLTP) के समापन सत्र के दीक्षा संस्कार को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नेतृत्व क्षमता ही समाप्त होती जा रही है। यही वजह है कि समाज भ्रमित हो गया। ऐसे आयोजन राष्ट्र को सही दिशा में ले जाएंगे। एक शिक्षण संस्थान के प्रबंधक एडवोकेट संजीव दुबे ने कहा कि तनाव मुक्त मानव ही समाज की और देश की सही अर्थों में सेव कर सकता है।
जब व्यक्ति स्वयं से दुखी होगा तो वह सुख नहीं बांट सकता ऐसे में सुख बांटने वाले आयोजन होने चाहिए। समापन सत्र को सामाजिक कार्यकर्ता शीतला पाण्डेय, आकाशवाणी उद्घोषक विवेकानन्द पाण्डेय ने भी संबोधित किया। अन्य अतिथियों ने युवाओं की भागीदारी और उनके समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन करने और उन्हें सकारात्मक सोच के साथ समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम आयोजक व आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक अनुज वैश्य भज्जा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों से कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित करना था। विनोद सोनी और रमींदर गुप्ता ने कार्यक्रम में मुख्य शिक्षकों की भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने विभिन्न कार्यशालाओं और प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से नेतृत्व कौशल सीखा। इसके साथ ही, राखी मित्तल और भीम सिंह ने प्रतिभागियों को प्राकृतिक खेती का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस कार्यक्रम ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है।उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लौटकर समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और अपने समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से आयोजक मंडल और आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक, पदाधिकारी, सहयोगी मौजूद रहे।
Jun 24 2024, 19:56