भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी
बीकापुर अयोध्या।दो दर्जन किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना शहीद स्मारक तहसील परिसर में तीसरे दिन जारी रहा।भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव रामगोपाल मौर्य व ब्लॉक अध्यक्ष मस्तराम वर्मा ने बताया कि नाली चकमार्ग पर हुए अवैध कब्जा तथा राजस्व से संबंधित एक दर्जन समस्याएं हैं जिसको तहसील प्रशासन को एक माह से अवगत कराया जा रहा है परंतु तहसील प्रशासन पूरी तरह से उदासीनता बरत रहा है।
विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, गलत विद्युत बिलों को दुरुस्त करना, पात्रों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के साथ-साथ नाम को जोड़ने- हटाने तथा यूनिट ठीक करने की समस्याएं हैं। खराब राजकीय नलकूपों को ठीक कराने, विद्युत आपूर्ति पूरे वोल्टेज में प्रतिदिन 20 घंटे करने, छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने, गन्ना मूल्य भुगतान करने की समस्याएं हैं। अनिश्चितकालीन धरने के तीन दिन बीत जाने के बाद भी समस्याओं से संबंधित सक्षम अधिकारियों द्वारा अभी तक एक भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है भाकियू नेताओं ने तहसील व जिला प्रशासन को चेतावनी दिया है कि किसानों की धैर्य की परीक्षा ना लें और जायज समस्याओं का समाधान करें वरना निश्चित रूप से बड़ा आंदोलन चला जाएगा।
अनिश्चितकालीन धरने के तीसरे दिन मस्तराम वर्मा, रामसहाय वर्मा, विनोद निषाद, रविंद्र कुमार, जसमता देवी, शेषमणि तिवारी सहित दर्जनों किसान बैठे रहे।
Jun 24 2024, 19:55