भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में धरना जारी
अयोध्या।किसान समस्याओं के समाधान को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा शहीद स्मारक तहसील परिसर में चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन जारी रहा ।
धरनाकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि हेतु फ्री बिजली देने की घोषणा एक छलावा है 31 मार्च 2023 तक विद्युत बिल जमा करने के लिए OTS योजना लागू की गई है जिसके लिए घरेलू कनेक्शन का होना अनिवार्य कर दिया गया है जो की उचित नहीं है। घनश्याम वर्मा ने कहा कि विद्युत बिल पर किसी प्रकार का ब्याज व पेनाल्टी नहीं लगनी चाहिए क्योंकि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही कृषि लागत बढी है और फसलों के लाभकारी मूल्य नहीं मिल पा रहा हैं तथा कई माहों से गन्ना मूल्य बकाया है ,गन्ना क्रय अधिनियम में 14.5% ब्याज देने की व्यवस्था के होने के बाद भी प्रशासन गन्ना मूल्य पर ब्याज नहीं दिला रहा है जिसके कारण विद्युत बिल बकाया है ।
इसलिए विद्युत बिल पर किसी प्रकार का ब्याज व पेनाल्टी नहीं लगनी चाहिए, श्री वर्मा ने कहा कि यदि सरकार नेक नियति के साथ कृषि हेतु बिजली फ्री करना चाहती है तो किसी प्रकार की शर्त नहीं लगाना चाहिए ट्यूबेल पर मीटर लगाना तथा 140 यूनिट प्रति हॉर्स पावर ही फ्री करना बिल्कुल गलत है । प्रतिवर्ष पशु गणना कराकर पशुओं के कानों में टैग लगाकर उसके मालिक तथा गौशालाओं का नाम दर्ज करके संरक्षित करते हुए छुट्टा जानवरों से खेती को बचाया जाए। जिला सचिव रामगोपाल मौर्य ने कहा कि बीकापुर की पुलिस वारंटियों के गिरफ्तारी के नाम पर आम जनता को परेशान कर रही है 19 जून की रात में भाकियू पदाधिकारी बैजनाथ निषाद को गिरफ्तार करके 20 जून शाम 5:00 बजे तक थाने में बैठाया गया कूरुरता का व्यवहार किया गया ।
अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन डॉ0 मंगली जिला सचिव, तिलक राम गुप्ता, विनोद निषाद, रविंद्र कुमार, मस्तराम वर्मा आदि लोग बैठे रहे।
Jun 24 2024, 19:53