Ayodhya

Jun 24 2024, 19:53

13 मंत्रियों व 19 विधायक के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राम लला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन

अयोध्या । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज अपने कैबिनेट मंत्रियों व विधायकों के साथ रामनगरी पहुंचकर प्रभु श्रीराम लला वह हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया गया। मुख्यमंत्री के साथ उनके 19 विधायक व 13 मंत्रियों के साथ ने राम लला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन।

इसके साथ ही सरयू आरती स्थल पर भी पहुंच कर वहां भी जला अभिषेक किया तथा श्रीराम जन्मभूमि न्यास और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महंत नृत्य गोपाल दास जी से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचकर पत्रकार बंधुओ से वार्ता की और कहा कि आज प्रभु श्री रामलला के दर्शन पाकर अभिभूत हूं और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

Ayodhya

Jun 23 2024, 20:13

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में धरना जारी

अयोध्या।किसान समस्याओं के समाधान को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा शहीद स्मारक तहसील परिसर में चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन जारी रहा ।

धरनाकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि हेतु फ्री बिजली देने की घोषणा एक छलावा है 31 मार्च 2023 तक विद्युत बिल जमा करने के लिए OTS योजना लागू की गई है जिसके लिए घरेलू कनेक्शन का होना अनिवार्य कर दिया गया है जो की उचित नहीं है। घनश्याम वर्मा ने कहा कि विद्युत बिल पर किसी प्रकार का ब्याज व पेनाल्टी नहीं लगनी चाहिए क्योंकि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही कृषि लागत बढी है और फसलों के लाभकारी मूल्य नहीं मिल पा रहा हैं तथा कई माहों से गन्ना मूल्य बकाया है ,गन्ना क्रय अधिनियम में 14.5% ब्याज देने की व्यवस्था के होने के बाद भी प्रशासन गन्ना मूल्य पर ब्याज नहीं दिला रहा है जिसके कारण विद्युत बिल बकाया है ।

इसलिए विद्युत बिल पर किसी प्रकार का ब्याज व पेनाल्टी नहीं लगनी चाहिए, श्री वर्मा ने कहा कि यदि सरकार नेक नियति के साथ कृषि हेतु बिजली फ्री करना चाहती है तो किसी प्रकार की शर्त नहीं लगाना चाहिए ट्यूबेल पर मीटर लगाना तथा 140 यूनिट प्रति हॉर्स पावर ही फ्री करना बिल्कुल गलत है । प्रतिवर्ष पशु गणना कराकर पशुओं के कानों में टैग लगाकर उसके मालिक तथा गौशालाओं का नाम दर्ज करके संरक्षित करते हुए छुट्टा जानवरों से खेती को बचाया जाए। जिला सचिव रामगोपाल मौर्य ने कहा कि बीकापुर की पुलिस वारंटियों के गिरफ्तारी के नाम पर आम जनता को परेशान कर रही है 19 जून की रात में भाकियू पदाधिकारी बैजनाथ निषाद को गिरफ्तार करके 20 जून शाम 5:00 बजे तक थाने में बैठाया गया कूरुरता का व्यवहार किया गया ।

अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन डॉ0 मंगली जिला सचिव, तिलक राम गुप्ता, विनोद निषाद, रविंद्र कुमार, मस्तराम वर्मा आदि लोग बैठे रहे।

Ayodhya

Jun 23 2024, 20:11

डा. मुखर्जी के बलिदान दिवस से जयंती तक भाजपा चलाऐगी विशेष वृक्षारोपण अभियान

अयोध्या।बलिदान दिवस पर डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भाजपा ने सिविल लाईन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी। 23 जून पुण्यतिथि से लेकर 6 जुलाई को उनके जन्मदिन तक पार्टी विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाएगी। जिसके अंतर्गत कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कर कर उसकी देखरेख का संकल्प लेंगे।

महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि एक देश में दो विधान, दो निशान तथा दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देकर धारा 370 व 34 ए को समाप्त करने की प्रेरणा का बीजारोपण जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था। उनके विचारों को आत्मसात करते हुए जम्मू कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए उनके द्वारा देखे गये स्वप्न को सरकार ने साकार किया। अखण्ड भारत के लिए उनके द्वारा किये गये त्याग को भुलाया नहीं जा सकता है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके सपनों का भारत निर्माण करने के प्रति हम सब संकल्पित है। राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव को आत्मसात करते हुए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है। राष्ट्र के विकास व उन्नति में अपना सकारात्मक योगदान देकर हम डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि कश्मीर को राष्ट्र की मूल धारा में सम्मलित करना डा मुखर्जी का स्वप्न था। इसी संकल्प को लेकर उन्होने श्रीनगर की जेल में अपना बलिदान दिया था। संसद ने धारा 370 को निरस्त करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शक्ति सिंह, अरविंद सिंह, तिलकराम मौर्य, शैलेंद्र कोरी, मंडल अध्यक्ष वरुण चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, भाई विनोद जायसवाल, वीरेंद्र वर्मा, स्वप्निल श्रीवास्तव, चंदन कसेरा, राजीव शुक्ला, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, राघवेंद्र पांडे, राधेश्याम त्यागी, अशोक कसौधन, शिव गोविंद पांडे, धर्मेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, पति राज वर्मा, अमरनाथ वर्मा, विनोद गौड़, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राना शीतला प्रकाश शुक्ला ने श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

Ayodhya

Jun 23 2024, 20:09

अधिकारियो ने किया ग्राम प्रधान नदीम मलिक की प्रशंसा

बड़ागांव अयोध्या।सोहावल छेत्र के बड़ागांव मुस्तफाबाद ग्राम प्रधान नदीम मलिक द्वारा ग्राम पंचायत में कूड़ा उठाने की व्यवस्था काफी ठीक पाए जाने और शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों का निर्वाहन ठीक तरीके से पाए जाने के कारण अधिकारियो ने प्रधान नदीम मलिक और सेक्रेटरी की तारीफ किया है ।

टीम के अधिकारियो ने ग्राम प्रधान नदीम मलिक और सचिव के इस की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत के प्रधान नदीम मलिक और सचिव ने बहुत सराहनीय कार्य किया है उससे छेत्र की अन्य सभी ग्राम पंचायत को भी सीख लेनी चाहिए। ग्रामीणों ने भी ग्राम प्रधान नदीम मलिक द्वारा अनवरत शासन की मंशा के अनुरूप कराए जा रहे कार्यों की सराहना किया है ।

ग्राम प्रधान नदीम मलिक ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सभी लोगो का आभार जताया और कहा कि उनकी ग्राम सभा की सभी सम्मानित जनता जनार्दन का भरपूर सहयोग विकास कार्यों को करवाने में अनवरत रहता है जिससे सभी ग्राम वासियों का भी सम्मान बढ़ता है।

Ayodhya

Jun 23 2024, 20:07

अयोध्या में ट्रिपल इंजन की सरकार इस बरसात में फेल साबित हुई:तेज नारायण पांडेय

अयोध्या ।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहां की पहली बरसात में अयोध्या नगर निगम क्षेत्र जलमग्न दिखी । उन्होंने कहा कि अयोध्या में ट्रिपल इंजन की सरकार इस बरसात में फेल साबित हुई ।

उन्होंने शासन प्रशासन से मांग किया कि समय रहते हुए जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए जिससे बीमारी न फैल पाये । श्री पांडेय ने बताया कि इस बरसात में गंदी नाली का पानी कई घरो में घुस गया काफी जगह सड़के धस गई । श्री पांडेय ने कहा समय रहते हुए इसकी व्यवस्था ठीक की जाए जिससे यातायात और जनमानस प्रभावित न हो ।

श्री पांडेय ने कहा कि अयोध्या तीर्थ नगरी है यहां की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए किसी भी यात्री को किसी भी तरीके से परेशानी का सामना न करना पड़े ।

Ayodhya

Jun 23 2024, 20:05

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले गोसाईगंज के सपा विधायक अभय सिंह

अयोध्या।गोसाईगंज विधान सभा के सपा विधायक अभय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ आवास पर शिष्टाचार मुलाकात किया ।

अभय सिंह अयोध्या के गोसाईगंज से सपा के विधायक हैं और राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोटिंग की थी ।

Ayodhya

Jun 23 2024, 20:04

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के धारा 78 के क्रम में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा अपना निर्वाचन व्यय लेखा निर्धारित प्रारूप पर रखा जाना है एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के दिन से 30 दिन के अन्दर अपना लेखा जिला निर्वाचन अधिकारी के पास दाखिल किया जाना है जिसमें असफल होने की दशा में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 10 (क) के अधीन कार्यवाही व दण्ड की व्यवस्था प्राविधानित है।

इस क्रम में आप अपना निर्वाचन व्यय लेखा निर्धारित प्रारूप व विहित प्रक्रिया के अधीन दिनांक 05 जुलाई 2024 तक अनिवार्य रूप से दाखिल किया जाना सुनिश्चित करने का कष्ट करें। उक्त के सम्बन्ध में निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने में प्रक्रियात्मक सुगमता हेतु दिनांक 24 जून 2024 को प्रातः 12 बजे से जिला पंचायत भवन, सिविल लाइन फैजाबाद के अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में एक दिवसीय फैसिलिटेशन/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्याशी स्वयं/अधिकृत एजेंट के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने का कष्ट करें, जिससे आयोग के निर्देश के अनुपालन मे निर्धारित प्रक्रियानुसार सुगमता पूर्वक लेखा दाखिल हो सके।

उपरोक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा में इंगित की गयी विसंगतियों/कमियों एवं किन्हीं मदों में कम करके बतायी गयी धनराशि की स्थिति में इसके समाधान के लिए एक अवसर के रूप में दिनांक 30 जून 2024 को जिला पंचायत भवन, सिविल लाइन फैजाबाद के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में लेखा समाधान बैठक सुनिश्चित किया गया है। उक्त बैठक में प्रत्याशी अपने अधिकृत एजेंट के साथ प्रतिभाग सुनिश्चित करते हुए अपने निर्वाचन व्यय लेखा सम्बन्धी विवादित मदों (यदि कोई हो) का लेखा समाधान कराया जाना सुनिश्चित करने का कष्ट करें साथ ही प्रत्याशी स्वयं हस्ताक्षरित शपथ-पत्र भी जमा करें। लेखा समाधान बैठक के उपरान्त भी व्यय लेखा के सम्बन्ध में समाधान नहीं होने की स्थिति में दिनांक-03 जुलाई 2024 को जिला व्यय अनुवीक्षण समिति (D.E.M.C.) की बैठक में (आवश्यक होने की दशा में) प्रकरण को प्रस्तुत किया जा सकेगा।

Ayodhya

Jun 23 2024, 20:02

सरयू घाट पंडा समाज की तरफ से पक्का घाट पर मां सरयू की दिव्या झांकी सजी

अयोध्या ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा पर सरयू मैया की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती महाेत्सव पर श्रीसरयू घाट पंडा समाज की तरफ से पक्का घाट पर मां सरयू की दिव्य झांकी सजी। यह 53वां ऐतिहासिक सरयू महाेत्सव था, जिसमें साधु-संत से लेकर बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल रहे। झांकी की सुंदरता देखते हुए बन रही थी।

अद्भुत, मनाेरम झांकी के बड़ी संख्या में भक्तगण साक्षी बने। सुबह सर्वप्रथम वैदिक मंत्राेच्चारण संग सरयू मैया का सवा कुंतल दूध से दुग्धाभिषेक किया गया। उसके बाद सायंकाल मां सरयू का पूजन-अर्चन हुआ। तदुपरांत 51 साै बत्ती से मां की भव्य महाआरती उतारी गई और दीपदान किया गया। सरयू आरती व दीपदान से पूरा सरयू तट जगमगा रहा था। सायंकाल से लेकर देररात्रि तक संपूर्ण सरयू तट दीपों से राेशन रहा। अंत में जयंती महाेत्सव का प्रसाद वितरण किया गया।

इस माैके पर श्रीअयाेध्या तीर्थ पुराेहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी सरयू मैया का जन्म महोत्सव भव्यता से मनाया गया। जयंती महाेत्सव पर पूजन-अर्चन, आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय ने कहा कि ज्येष्ठ पूर्णिमा पर मां सरयू का अवतरण हुआ है। इसीलिए प्रतिवर्ष जेठ पूर्णिमा पर सरयू मैया का जन्माेत्सव मनाया जाता है। उसी उपलक्ष्य में इस बार भी सरयू मैया का जन्म महा महाेत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

झांकी अध्यक्ष नंकू महाराज ने कहा कि जयंती महा महाेत्सव पर सरयू मैया की दिव्य झांकी सजाई गई। झांकी का दर्शन कर साधु-संत, भक्तजनों ने अपना जीवन सफल बनाया। इस अवसर पर समाज के महासचिव प्रदीप महाराज, पूर्व सांसद लल्लू सिंह के भतीजे विवेक सिंह, नवीन शर्मा,महामंत्री ओमप्रकाश महाराज, नंदलाल महाराज, शंकर शास्त्री, छाेटू महाराज, सुनील महाराज, श्याम महाराज आदि समेत बड़ी संख्या में भक्तगण माैजूद रहे। जिन्हाेंने सरयू मैया की झांकी का दर्शन-पूजन कर जीवन कृतार्थ किया।

Ayodhya

Jun 23 2024, 20:01

एक सप्ताह में ग्राम सचिवालय खाली नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन किसान नेता फरीद अहमद

सोहावल अयोध्या।नगर पंचायत खिरौनी के ग्राम साल्हेपुर निमैचा सचिवालय पर नगर पंचायत कार्यालय में तैनात बाबू पर लगभ।एक वर्ष से कब्जा कर लेने की शिकायत उप जिलाधिकारी से किसान नेता फरीद अहमद ने किया किसान नेता ने बताया जिलाधिकारी ने 2023 में ग्रामीणों की मांग पर ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत खिरौनी, मे साल्हेपुर निमैचा, खिरौनी, सारा बिशनपुर तीन गांव के सचिवालय को आदेश जिलाधिकारी ने सप्लाई इंस्पेक्टर शशांक सिंह को दिया था कि सस्ते गल्ले की दुकान कोटेदार खाली पड़े सचिवालय में ही राशन बांटने का कार्य करें।

सालेपुर निमैचा ग्रामीण और कोटेदार के घर की दूरी चार।किलोमीटर दूरी है ग्रामीणों को रेलवे क्रॉसिंग पार करके हाईवे क्रॉस कर शेख अलाउद्दीन पुर कोटेदार के घर जान को जोखिम में डालकर राशन लाने जाना पड़ता है जिलाधिकारी के आदेश का पालन भी नहीं कर रहा है फरीद अहमद का आरोप है कि

जिसकी शिकायत शासन प्रशासन से की जा चुकी है जनसुनवाई की रिपोर्ट भी नगर पंचायत ने झूठी आख्या लगाकर रिपोर्ट में लगाकर बताया कि विभाग को सचिवालय हैंडोवर कर दिया गया जबकि नगर पंचायत के बाबू का सचिवालय पर अभी भी कब्जा बरकरार I

इस मामले में पूछे जाने पर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने किसानो और सभासदों की समस्याओं को देखते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर शशांक सिंह को निर्देशित किया गया है की एक हफ्ते में नोटिस भिजवा कर पुलिस व्यवस्था लेकर सचिवालय को खाली कराया जाए ज्ञापन देने में महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या सभासद संतराम सभासद मुन्ना श्रीवास्तव सभासद अजय कुमार सभासद राम सहाय सभासद अंकुर आदि मौजूद रहे

l

Ayodhya

Jun 23 2024, 20:00

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अयोध्या आकर लिया जायजा

अयोध्या।मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र का आज अयोध्या में आगमन हुआ। सर्वप्रथम मुख्य सचिव महोदय श्री हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे जहां उनका स्वागत मंडलायुक्त गौरव दयाल ,आई0जी0 प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया ।

इसके पश्चात उन्होंने श्री हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अगले चरण में मा0मुख्य सचिव ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार बिड़ला धर्मशाला के सामने यात्री सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया तथा सभी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में जाना। इस दौरान मंडलायुक्त ने जन्म भूमि पथ पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया इसके पश्चात वे मंदिर परिसर के यात्री सुविधा केंद्र में जूता चप्पल एवं सामान जमा करने की व्यवस्थाओं से अवगत हुए।

तत्पश्चात उन्होंने श्री राम मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीरामलला के दर्शन किये । इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के पदाधिकारी डॉ अनिल मिश्र व गोपाल जी उपस्थित रहे । अंत में मुख्य सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ श्री राम मंदिर में भगवान के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं हेतु की जा रही आवश्यक व्यवस्थाओ की समीक्षा हेतु बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त गौरव दयाल, आई जी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज, राम जन्मभूमि तीर्थंक्षेत्र न्यास के पदाधिकारी गोपाल जी , डॉ अनिल मिश्र व एल0एन0टी0 के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।