किसानों और प्रशासन के साथ एनएचएआई की टोल प्लाजा को लेकर वार्ता हुई विफल
फरुर्खाबाद। ग्राम बाहिदपुर में चार दिनों से चल रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के टोल प्लाजा को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में आज प्रशासन की तरफ से एसडीएम सदर गजराज सिंह यादव और एनएचएआई के लोग वार्ता के लिए आए वार्ता डेढ़ घंटे तक चली जिसमे किसान टोल न बनाने पर अड़े रहे प्रशासन टोल बनाने पर अड़ा रहा जिसके बाद वार्ता विफल हुई किसान अपने फैसले पर अडिग रहे है कानपुर मंडल के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा की टोल प्लाजा जहा पर प्रस्तावित हुआ है वही पर बनेगा हम बाहिदपुर के किसानों का उत्पीडन नही होने देंगे।
विधिक सलाहकार/जिला प्रवक्ता अजय कटियार ने कहा कि टोल प्लाजा पहले मुरहास कन्हैया पर प्रस्तावित था यदि टोल प्लाजा को आगे बढ़ाया गया है तो हमें उसके कागज उपलब्ध कराए जाएं अन्यथा टोल प्लाजा जहा पर प्रस्तावित था वही बनाया जाए जिस पर एनएचएआई की तरफ से आए ठेकेदार को एसडीएम सदर ने भी कहा कि यदि आपके पास कागज है तो किसानों को दिखाएं जिस पर एनएचएआई के ठेकेदार इधर-उधर झांकने लगे उनके पास ना तो कोई डॉक्यूमेंट उपलब्ध है और ना ही यहां का नक्शा इस पर किसान नेताओं ने साफ-साफ कहा कि टोल प्लाजा जहां पर प्रस्तावित है वहीं पर बनेगा फिर आगे अजय कटियार ने कहां की कहां की नही मानकों की अनदेखी कर निर्माण कार्य कर रहा है ।
इसमें बरस लोन के सामने बने गड्ढे में 2 मार्च को दो युवकों की मौत हो गई थी जिनके परिजन भी आज धरना स्थल पर किसानों की मदद मांगने आए आगे कहा की बाहीदपुर में हम टोल प्लाजा नहीं बनने देंगे किसानों का उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा े
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य, जिला सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय शाक्य, बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश शाक्य,अभय यादव,सुधीर कटियार,राजू सोमबंसी,शिशुपाल सिंह शाक्य,मुन्ना लाल कुशवाह,कमालगंज ब्लॉक अध्यक्ष विजय कटियार, बालकृष्ण जनार्दन सिंह, अरुण, रामसनेही कुशवाहा, नरेंद्र सिंह, इंदर सिंह और महिलाओ सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे ।
Jun 24 2024, 19:12