खेत में लगे बिजली के तार में करंट दौड़ने से एक किसान की मौत, तीन घायल

अमृतपुर फर्रुखाबाद । आवारा गौवंशो से फसल की सुरक्षा के लिए खेत में लगाए गए तारों में बिजली का करंट दौड़ा दिया गया। जिससे चिपक कर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार थाना अमृतपुर के गांव गुडेरा में मुन्नालाल के खेत में आवारा पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए तार लगाए गए और उन्हीं तारों में बिजली का करंट दौड़ा दिया गया। बटाईदार राजवीर ने इन तारों में करंट दौड़ने की चर्चा गांव वालों से नहीं की।

लापरवाही के चलते मृतक अवनीश और उसका भतीजा अंश जब शौच करने गया तो उसमें चिपक गए। काफी प्रयास के बाद भतीजा को छुड़ा लिया गया। लेकिन तब तक गुड्डी पत्नी दिलीप वीर पत्नी शिशुपाल प्राजंलि पुत्री मुकेश भी उस बिजली के तार की चपेट में आ गए। गांव वालों की होशियारी के चलते तार से जुड़ी केविल को लाठी डंडों से तोड़ दिया गया। जिससे और बड़ा हादसा होने से बच गया अन्यथा चार लोगों की जान एक साथ जा सकती थी। तत्काल सभी लोगों को चिकित्सक को दिखाया गया जहां अवनीश को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी लोगों का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

उधारी के रुपए मांगने पर डाक्टर को चाकू से गोद डाला

अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव करनपुरदत्त निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र सीता राम गाँव में ही झोलाछाप चिकित्सक हैं।उनके पुत्र शोभित नें बताया कि गांव के ही दबंग शिवा पुत्र ओमकार नें उसके पिता राजेन्द्र सिंह से 2 हजार रूपये मांगे।जब राजेन्द्र सिंह नें रूपये देनें से मना कर दिया तो आरोपी आक्रोशित हो गया। बीती रात उसके पिता राजेन्द्र सिंह बरामदे में सो रहे थे।उसी आरोपी चाकू लेकर आया और उसने राजेन्द्र के सीने और कमर को चाकू से गोद दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

शोभित ने पिता राजेन्द्र सिंह को नाला मछटा स्थित डा. हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय नें अस्पताल पंहुचकर जाँच की। पुलिस नें आरोपी के एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया है।थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी नें बताया की।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।आरोपी की तलाश की जा रही है|

कोर्ट के आदेश पर ज्योनी ग्राम प्रधान पद की रिकाउंटिंग 28 को

फर्रुखाबाद l उपजिलाधिकारी कायमगंज ने बताया कि 15 मार्च 2024 के द्वारा चुनाव याचिका प्रमोद कुमार बनाम बबलू आदि निवासी ग्राम पंचायत ज्योनी विकास खण्ड नबावगंज तहसील कायमगंज में धारा 12ग, पंचायती राज अधिनियम-1947 के तहत न्यायालय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पारित आदेश 15 नवंबर 2022 और आदेश 13 फरवरी 2024 के तहत न्यायालय उप जिलाधिकारी कायमगंज द्वारा ग्राम पंचायत ज्योनी के प्रधान पद के मतपत्रों की पुनर्मतगणना 28 जून 2024 को दोपहर 03:00 बजे विकास खण्ड मुख्यालय नबावगंज पर की जाएगी। खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव नवावगंज ने यह जानकारी दी है l

इनवर्टर का प्लग लगाते समय करेंट लगने से बैनामा लेखक की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

फरुर्खाबाद । इनवर्टर का पिलक लगाते समय युवक को करेंट लग गया। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा ।अचेत अवस्था में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अमित ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर परिवार में कोराहम मच गया। परिजन उसके शव को लेकर घर चले गए।

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती रोड सधबाडा निवासी संतोष कुमार उर्फ लालू बाथम उम्र 40 वर्ष पुत्र झम्मक लाल बाथम रविवार की सुबह अपने घर पर वाशिंग मशीन का प्लग लगाने के लिए इनवर्टर का प्लग निकाल कर लगाने जा रहा था । उसी समय इनवर्टर के प्लक से उसे करंट लग गया । जब तक परिजन कुछ समझ पाते संतोष कुमार अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गया । आनन फानन में परिजन उसे लेकर सीएचसी कायमगंज पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अमित कुमार ने परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया।

जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन युवक का शव विना कुछ कार्यवाई किये अपने घर लेकर चले गए। वहीं अस्पताल प्रशासन की तरफ से पुलिस सूचना कोतवाली पुलिस को भेज दी गयी है। संतोष कुमार के पिता झम्मक लाल बाथम ने बताया की उसके एक बेटी कीर्तिका तथा बेटा उदयराज एवं युग है। वही उसकी पत्नी सविता रानी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। संतोष कुमार कायमगंज तहसील में बैनामा लेखक का कार्य करता था । मृतक अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया।

भारत दास बाबा के पवित्र स्थान पर पूजन के साथ हुआ भंडारे का आयोजन

अमृतपुर फरुर्खाबाद । थाना क्षेत्र के भारत दास बाबा के स्थान पर समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से हवनपूजन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें कन्याओं,नौजवानों, बुजुर्गों व क्षेत्रवासियों ने प्रसाद पाकर अपने को धन्य बनाया।समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया गया था। जिसकी अमृतवर्षा पंडित अतुल तिवारी जी के मुखारविंद से हुई।

जिसके समापन के उपरांत हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भारतदास बाबा के स्थान पर कई वर्षों से रह रहे संत रविदास जी महाराज ने बताया है कि यह एक पवित्र तीर्थ स्थान है।यहां पर सभी की मन्नते पूरी होती है।यहां पर 500 वर्ष पुराने पीपल व बरगद के वृक्ष आज भी विद्यमान है।इन्हे ग्राम देवता के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ दूर-दूर से भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। कई अद्भुत चीजों के दर्शन करते हैं।समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से लगातार इस स्थान पर धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं।

एक नजर इधर भी : ना काटा ना बांट सिर्फ डिब्बे से दिया जा रहा है लाभार्थियों को राशन

नवाबगंज फरुर्खाबाद । एक नजर इधर भी डालिए साहब खाद रसद विभाग में नहीं रुक रहा घटतोली का सिलसिला लाभार्थियों को कोटेदार दे रहे कम राशन ई पोस मशीन कांटा न चला कर डिब्बे से राशन वितरण कर रहे हैं ।

विकासखंड क्षेत्र के अधिकतर ग्राम पंचायत में कोटेदारों द्वारा उनके मन मानी का रवैया अपनाया जा रहा है जहां सरकार ने लाभार्थियों का राशन चुराने के खोज करने के लिए ई-पास मशीन से कांटे कनेक्ट कर दिए हैं जो एक-एक चीज को पूरा तोल कर दिया जाता है लेकिन कोटेदार अभी भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही नजर एक ग्राम पंचायत भगोरा के कोटेदार निर्मला देवी के पुत्र मोहित शाक्य घटतोली करते पाए गए उन पर किसी अधिकारी की बात का असर इसलिए नहीं होता है क्योंकि वह अमृतपुर के क्षेत्रीय विधायक के सजातीय होने के कारण उन पर कोई असर नहीं है जिससे वह हर लाभार्थी को कम राशन देकर चलता कर देते हैं गांव भगोड़ा निवासी अमित कुमार ने बताया की उनके राशन कार्ड पर चार लाभार्थी अंकित हैं जिससे उनका 5 किलो परत यूनिट के हिसाब से 20 किलो राशन बांटा है और कोटेदार डिब्बे से घाटोली करते हैं।

जब उनका राशन कांटे पर रखवाया गया तो उनका राशन 17 किलो 500 ग्राम पाया गया वहीं इस गांव के निवासी जुबेदा खातून ने बताया कि उनके राशन कार्ड पर 6 यूनिट है और 6 यूनिट के हिसाब से 30 किलो राशन बांटा है लेकिन उनको 25 किलो राशन दिया जाता है कोटेदार की दबंगई के आगे कोई ग्रामीण बोलने को तैयार नहीं होता है और ना ही उनके आगे हिम्मत जुटा पाता है इस कारण वह पूरा फायदा उठाते हैं जब कोटेदार से पूछा गया की पास मशीन से कनेक्ट वाले कांटे से आप राशन क्यों नहीं दे रहे हो तो उन्होंने बताया कि वह कांता हमारा पहले से ही खराब चल रहा है जिस कारण वह पुराने कांटे से भी राशन नहीं दे रहे और डिब्बे से राशन का वितरण कर रहे थे जब उनसे अधिक जानकारी की गई तो वह दूसरे कमरे से पुराना कांटा निकाल कर ले आया और उससे लोगों को राशन देने लगा तो वहा मौजूद सभी लाभार्थियों का राशन कम निकला जब इस बाबत कायमगंज के सप्लाई इंस्पेक्टर सुधांशु यादव से बात करना चाहिए तो उनका फोन नाटरीचेबल जा रहा था इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर से कोई बात नहीं हो सकी ।

*एफएसडीए ने छापामार कर जांच कोने लिए पांच नमूने*

फर्रुखाबाद - आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से शनिवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी। यादव मार्केट, अमृतपुर रोड, राजेपुर पर स्थित विकास पुत्र राम मनोहर मिश्रा के खाद्य प्रतिष्ठान मिश्रा किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ चना दाल का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

पुलगालिब, कायमगंज पर स्थित देवेन्द्र पुत्र प्रेमनाथ के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल (ब्राण्ड-छत्र, प्रीमियम कच्ची घानी), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

रजलामई, कायमगंज रोड, पर स्थित रजनीश उर्फ जीतू पुत्र हरिओम सिंह गंगवार के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स उमेर्दा देवी एण्ड सन्स से खाद्य पदार्थ बन्धानी हींग (ब्राण्ड बी0के0), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

ग्राम गौसपुर, कमालगंज पर स्थित दिलशाद हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ नमकीन (के0सी0 चटपटी ब्राण्ड) मूलपैक में का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

बस स्टैण्ड के पास, जहानगंज पर उमेश चन्द्र पुत्र सूरज पाल के चार पहिया वाहन से खाद्य पदार्थ जीरा फेन, पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

*ब्लॉक मिशन इकाइयों की डीएम ने की समीक्षा*

फर्रूखाबाद- जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधक इकाइयों के साथ घटकवार समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में बताया गया कि जिले में 7017 समूह क्रियाशील है जिनमे से 4153 समूह को रिवॉल्विंग फंड दिया जा चुका है, इस बर्ष जिले में 702 समूह गठन का लक्ष्य है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी डी एम एम को ब्लॉक आवंटित कर दिये जायें, सारे बी एम एम प्रतिदिन फील्ड में जाये, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*गंगा नदी सेतु मडीयन घाट का सीडीओ और एक्शईन ने किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद- मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग मुरलीधर द्वारा गंगा नदी सेतु मड़ियन घाट कमालगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जहां पर कंक्रीट के क्वूब का प्रयोगशाला में चेक कर उसकी स्ट्रैंथ नापी गई। सेतु का निर्माण कमालगंज से तेरा अकबरपुर हरदोई को जोड़ता है। उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया सेतु की लंबाई 1825 मीटर एवं इसमें दोनों और रोड भी बन रही है 2600 मीटर की एप्रोच रोड कमालगंज की तरफ एवं 1200 मीटर की एप्रोच रोड हरदोई की तरफ है। जिसकी कुल लागत 19113.72 लाख बताई गई। जिसका कार्य 8 नवंबर 2023 को प्रारंभ किया गया था जिसकी भौतिक प्रगति 51.55% है सेतु में कुल 50 कुएं हैं जिनकी बाहरी व्यास 6 मीटर एवं अंदर की व्यास 4 मीटर है सेतु की चौड़ाई दो लैन 7:30 मीटर है। कुएं की गहराई 36.25 मीटर है उपरोक्त कार्य में 23 कुएं पूर्ण होने बताए गए एवं 17 स्थान पर 51 पीएससी प्रीकास्ट गाडर रखे जा चुके हैं। शेष कार्य प्रगति पर है।

प्रोजेक्ट मैनेजर द्वार बताया गया कि उपरोक्त कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणावत्ता प्रत्येक माह आईआईटी कानपुर एवं आईआईटी वाराणसी एवं एनएबीएल प्रयोगशाला द्वारा कराई जाती है। निरीक्षण के समय मौके पर फरीद अहमद प्रोजेक्ट मैनेजर, साइट मैनेजर एवं सहायक अभियंता सेतु निगम वीरेंद्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य को तेजी से करते हुए निर्धारित समय में पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं।

*संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक*

फर्रुखाबाद - जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक से 31 जुलाई 2024 तक चलने बाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अभियान के तहत किये जाने बाले कार्यो की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग संचारी अभियान का माइक्रो प्लान 29 जून तक व दस्तक अभियान का माइक्रो प्लान 02 जुलाई तक उपलब्ध करा दे। आशा व ऑगनवाडी घर-घर जाकर अभियान को सफल बनायें। 15 जुलाई तक जनपद में 100 प्रतिशत आभा आई डी बना ली जाये। सभी नगर पालिका/पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों, स्कूलों, सार्वजनिक जगहों पर सही तरीके से साफ सफाई अभियान चलाया जाये। खाद्य सुरक्षा विभाग खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाये , नगर पालिका/पंचायत, ग्राम पंचायत, जल निगम अपनी सभी पानी की टंकी साफ कराये नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र मे सभी स्कूल कॉलेज में फॉगिंग कराई जाए।

बैठक में वन विभाग का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नही हुआ जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण तलब किया गया , जिले में मलेरिया विभाग द्वारा सही से कार्य नही किया जा रहा है जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी मलेरिया इंस्पेक्टर का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करे बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।