एक सप्ताह में ग्राम सचिवालय खाली नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन किसान नेता फरीद अहमद
सोहावल अयोध्या।नगर पंचायत खिरौनी के ग्राम साल्हेपुर निमैचा सचिवालय पर नगर पंचायत कार्यालय में तैनात बाबू पर लगभ।एक वर्ष से कब्जा कर लेने की शिकायत उप जिलाधिकारी से किसान नेता फरीद अहमद ने किया किसान नेता ने बताया जिलाधिकारी ने 2023 में ग्रामीणों की मांग पर ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत खिरौनी, मे साल्हेपुर निमैचा, खिरौनी, सारा बिशनपुर तीन गांव के सचिवालय को आदेश जिलाधिकारी ने सप्लाई इंस्पेक्टर शशांक सिंह को दिया था कि सस्ते गल्ले की दुकान कोटेदार खाली पड़े सचिवालय में ही राशन बांटने का कार्य करें।
सालेपुर निमैचा ग्रामीण और कोटेदार के घर की दूरी चार।किलोमीटर दूरी है ग्रामीणों को रेलवे क्रॉसिंग पार करके हाईवे क्रॉस कर शेख अलाउद्दीन पुर कोटेदार के घर जान को जोखिम में डालकर राशन लाने जाना पड़ता है जिलाधिकारी के आदेश का पालन भी नहीं कर रहा है फरीद अहमद का आरोप है कि
जिसकी शिकायत शासन प्रशासन से की जा चुकी है जनसुनवाई की रिपोर्ट भी नगर पंचायत ने झूठी आख्या लगाकर रिपोर्ट में लगाकर बताया कि विभाग को सचिवालय हैंडोवर कर दिया गया जबकि नगर पंचायत के बाबू का सचिवालय पर अभी भी कब्जा बरकरार I
इस मामले में पूछे जाने पर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने किसानो और सभासदों की समस्याओं को देखते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर शशांक सिंह को निर्देशित किया गया है की एक हफ्ते में नोटिस भिजवा कर पुलिस व्यवस्था लेकर सचिवालय को खाली कराया जाए ज्ञापन देने में महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या सभासद संतराम सभासद मुन्ना श्रीवास्तव सभासद अजय कुमार सभासद राम सहाय सभासद अंकुर आदि मौजूद रहे
l
Jun 23 2024, 20:02