सरयू घाट पंडा समाज की तरफ से पक्का घाट पर मां सरयू की दिव्या झांकी सजी

अयोध्या ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा पर सरयू मैया की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती महाेत्सव पर श्रीसरयू घाट पंडा समाज की तरफ से पक्का घाट पर मां सरयू की दिव्य झांकी सजी। यह 53वां ऐतिहासिक सरयू महाेत्सव था, जिसमें साधु-संत से लेकर बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल रहे। झांकी की सुंदरता देखते हुए बन रही थी।

अद्भुत, मनाेरम झांकी के बड़ी संख्या में भक्तगण साक्षी बने। सुबह सर्वप्रथम वैदिक मंत्राेच्चारण संग सरयू मैया का सवा कुंतल दूध से दुग्धाभिषेक किया गया। उसके बाद सायंकाल मां सरयू का पूजन-अर्चन हुआ। तदुपरांत 51 साै बत्ती से मां की भव्य महाआरती उतारी गई और दीपदान किया गया। सरयू आरती व दीपदान से पूरा सरयू तट जगमगा रहा था। सायंकाल से लेकर देररात्रि तक संपूर्ण सरयू तट दीपों से राेशन रहा। अंत में जयंती महाेत्सव का प्रसाद वितरण किया गया।

इस माैके पर श्रीअयाेध्या तीर्थ पुराेहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी सरयू मैया का जन्म महोत्सव भव्यता से मनाया गया। जयंती महाेत्सव पर पूजन-अर्चन, आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय ने कहा कि ज्येष्ठ पूर्णिमा पर मां सरयू का अवतरण हुआ है। इसीलिए प्रतिवर्ष जेठ पूर्णिमा पर सरयू मैया का जन्माेत्सव मनाया जाता है। उसी उपलक्ष्य में इस बार भी सरयू मैया का जन्म महा महाेत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

झांकी अध्यक्ष नंकू महाराज ने कहा कि जयंती महा महाेत्सव पर सरयू मैया की दिव्य झांकी सजाई गई। झांकी का दर्शन कर साधु-संत, भक्तजनों ने अपना जीवन सफल बनाया। इस अवसर पर समाज के महासचिव प्रदीप महाराज, पूर्व सांसद लल्लू सिंह के भतीजे विवेक सिंह, नवीन शर्मा,महामंत्री ओमप्रकाश महाराज, नंदलाल महाराज, शंकर शास्त्री, छाेटू महाराज, सुनील महाराज, श्याम महाराज आदि समेत बड़ी संख्या में भक्तगण माैजूद रहे। जिन्हाेंने सरयू मैया की झांकी का दर्शन-पूजन कर जीवन कृतार्थ किया।

एक सप्ताह में ग्राम सचिवालय खाली नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन किसान नेता फरीद अहमद

सोहावल अयोध्या।नगर पंचायत खिरौनी के ग्राम साल्हेपुर निमैचा सचिवालय पर नगर पंचायत कार्यालय में तैनात बाबू पर लगभ।एक वर्ष से कब्जा कर लेने की शिकायत उप जिलाधिकारी से किसान नेता फरीद अहमद ने किया किसान नेता ने बताया जिलाधिकारी ने 2023 में ग्रामीणों की मांग पर ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत खिरौनी, मे साल्हेपुर निमैचा, खिरौनी, सारा बिशनपुर तीन गांव के सचिवालय को आदेश जिलाधिकारी ने सप्लाई इंस्पेक्टर शशांक सिंह को दिया था कि सस्ते गल्ले की दुकान कोटेदार खाली पड़े सचिवालय में ही राशन बांटने का कार्य करें।

सालेपुर निमैचा ग्रामीण और कोटेदार के घर की दूरी चार।किलोमीटर दूरी है ग्रामीणों को रेलवे क्रॉसिंग पार करके हाईवे क्रॉस कर शेख अलाउद्दीन पुर कोटेदार के घर जान को जोखिम में डालकर राशन लाने जाना पड़ता है जिलाधिकारी के आदेश का पालन भी नहीं कर रहा है फरीद अहमद का आरोप है कि

जिसकी शिकायत शासन प्रशासन से की जा चुकी है जनसुनवाई की रिपोर्ट भी नगर पंचायत ने झूठी आख्या लगाकर रिपोर्ट में लगाकर बताया कि विभाग को सचिवालय हैंडोवर कर दिया गया जबकि नगर पंचायत के बाबू का सचिवालय पर अभी भी कब्जा बरकरार I

इस मामले में पूछे जाने पर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने किसानो और सभासदों की समस्याओं को देखते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर शशांक सिंह को निर्देशित किया गया है की एक हफ्ते में नोटिस भिजवा कर पुलिस व्यवस्था लेकर सचिवालय को खाली कराया जाए ज्ञापन देने में महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या सभासद संतराम सभासद मुन्ना श्रीवास्तव सभासद अजय कुमार सभासद राम सहाय सभासद अंकुर आदि मौजूद रहे

l

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अयोध्या आकर लिया जायजा

अयोध्या।मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र का आज अयोध्या में आगमन हुआ। सर्वप्रथम मुख्य सचिव महोदय श्री हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे जहां उनका स्वागत मंडलायुक्त गौरव दयाल ,आई0जी0 प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया ।

इसके पश्चात उन्होंने श्री हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अगले चरण में मा0मुख्य सचिव ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार बिड़ला धर्मशाला के सामने यात्री सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया तथा सभी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में जाना। इस दौरान मंडलायुक्त ने जन्म भूमि पथ पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया इसके पश्चात वे मंदिर परिसर के यात्री सुविधा केंद्र में जूता चप्पल एवं सामान जमा करने की व्यवस्थाओं से अवगत हुए।

तत्पश्चात उन्होंने श्री राम मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीरामलला के दर्शन किये । इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के पदाधिकारी डॉ अनिल मिश्र व गोपाल जी उपस्थित रहे । अंत में मुख्य सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ श्री राम मंदिर में भगवान के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं हेतु की जा रही आवश्यक व्यवस्थाओ की समीक्षा हेतु बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त गौरव दयाल, आई जी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज, राम जन्मभूमि तीर्थंक्षेत्र न्यास के पदाधिकारी गोपाल जी , डॉ अनिल मिश्र व एल0एन0टी0 के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*महंत राजू दास की सुरक्षा व्यवस्था के लिए PMJKY टीम ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन*

अयोध्या - हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की सुरक्षा हटाए जाने के बाद सुरक्षा बहाली के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित को दिया गया। यह ज्ञापन प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान युवा प्रभाग अयोध्या संगठन के जिला अध्यक्ष गनेश्वर चौहान के नेतृत्व में दिया गया।

ज्ञापन पत्र के अनुसार हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास जी महाराज की अचानक सुरक्षा व्यवस्था हटाए जाने की खबर से अयोध्या समेत समस्त देशवासी स्तब्ध है। धर्म, हिंदुत्व व देशहित के समर्थन में कार्य करने की वजह से महंत राजू दास अराजक तत्वों एवं कट्टरपंथियो के सदा निशाने पर रहते हैं। ऐसे में राजू दास महाराज की जान को खतरा हो सकता है। इसलिए महंत राजू दास की सुरक्षा बहाल करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह लोधी ,महामंत्री सुनील कुमार पांडे,रमेश कुमार चौहान विधानसभा अध्यक्ष रुदौली,विमला देवी व मीरा देवी,सुरेंद्र कुमार यादव गौ रक्षा दल जिला प्रभारी अयोध्या आदि लोग शामिल थे।

*राम मंदिर के व्यवस्था में 3 अहम बदलाव*

अयोध्या- राम मंदिर के व्यवस्था में 3 अहम बदलाव हुए। अयोध्या मंदिर ट्रस्ट ने बड़ा फैसला लिया है। राम मंदिर में अब चरणामृत नहीं मिलेगा। राम मंदिर में म अब भक्तों को चंदन नहीं लगेगा। मंदिर परिसर में चंदन,तिलक नहीं लगाया जाएगा। विशिष्ट व्यक्ति,अति विशिष्ट व्यक्ति पर लागू। पुजारी को पैसा देने के बजाय दानपत्र में पैसा डालेंगे।

अब किसी को विशिष्ट व्यक्ति नहीं माना जाएगा। इस दौरान सभी को सामान माना जाएगा, ट्रस्ट ने फैसल लिया ।

*सद्गुरु कबीर की 627वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई*

अयोध्या - श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर महाेबरा बाजार में शनिवार को सद्गुरु कबीर साहेब की 627वीं जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। जयंती समाराेह पर एक संगाेष्ठी का आयोजन किया गया। समाराेह की अध्यक्षता करते हुए कबीर मठ जियनपुर के अध्यक्ष व महंत उमाशंकर दास ने कहा कि कबीर साहेब मानवता जीवी व राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे। उनकाे शांतिमय जीवन प्रिय था और वे अहिंसा, सत्य, सदाचार आदि गुणों के प्रशंसक रहे। अपनी सरलता, साधु स्वभाव तथा संत प्रवृत्ति के कारण आज विदेशों में भी उनका समादर हो रहा है। कबीर साहेब सिर्फ मानव धर्म में विश्वास रखते थे। 'पाहन पूजे हरि मिलैं, तो मैं पूजौं पहार। कबीर एक संत कवि व समाज सुधारक थे। उनका उद्देश्य समाज को सुधारना, जागरुक करना व सभ्य बनाना था। सामाजिक कुरीतियों, आडंबरों को दूर करना ही कबीर दास का मूल उद्देश्य था।सद्गुरु कबीर साहेब मानवता के परम आदर्श हैं। समिति के मंत्री विवेक ब्रह्मचारी ने कहा कि संत कबीर का सच्चा दर्शन न केवल मानवीय और दैवीय प्रकृति का है, बल्कि सामाजिक और नैतिक प्रकृति का भी है। संत कबीर के दर्शन में सद्भाव, समानता और भक्ति सभी महत्वपूर्ण विषय हैं। सेवा के अर्थ के साथ समर्पण का पहलू उनके विचारों में प्रमुख है। गाैर बाजार बस्ती के ब्लाक प्रमुख जटाशंकर शुक्ला ने कहा कि कबीर का मुख्य उद्देश्य सामाजिक भेदभाव और आर्थिक शोषण को रोकना था। उनका सबसे महान ग्रन्थ बीजक है। सद्गुरु कबीर साहेब ने परम संतरूप में प्रकट होकर अपनी सहज-सरल एवं गहन-गम्भीर वाणियों के द्वारा जो सदाचार, सत्यज्ञान तथा मोक्ष का सदुपदेश किया। उससे निस्संदेह मानवता को असीम सुख एवं अपार बल मिला। समाजसेवी परमात्मा प्रसाद चक्रवर्ती ने कहा सद्गुरु कबीर साहेब का उपदेशित ज्ञान ऐसा चमत्कारी है कि जो उसे ठीक से ग्रहण करता है, वह उसके घट के पट खोलकर उसे नया मुक्त एवं श्रेष्ठ जीवन प्रदान करता है। सम्पूर्ण मानवता को उन्होंने अपने शब्दों में समेटा है। उनकी समस्त शब्द-वाणियां मानव-कल्याण के दिव्य सूत्र हैं।

इससे पहले उपस्थित जनाें ने सद्गुरू कबीर साहेब के चित्रपट पर माल्यार्पण किया। कबीर मठ के महंत उमाशंकर दास द्वारा पधारे हुए अतिथियाें का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। जयंती समाराेह में सीओ यातायात डॉ. राजेश तिवारी, बड़हरा कबीर आश्रम गाेंडा के संत राधेश्याम दास, काठमांडू नेपाल के संत संताेष दास, महंत चेतन घटाैलिया गाेंडा, रवींद्र दास, हेमंत दास, डॉ. अनूप कुमार जायसवाल, प्रदीप वर्मा, डॉ. बालकराम निषाद, डॉ. विवेक तिवारी, विजय चाैधरी, अमरनाथ वर्मा, राममूरत चाैबे, अजीत यादव, राजेश आर्य, आनंद वर्मा, राजकुमार यादव, प्रधानाचार्य निर्मल कुमार वर्मा, रामअभिलाख वर्मा, अमरनाथ यादव आदि माैजूद रहे।

*गुरुद्वारा श्री गुरु नानक गोविन्द धाम अयोध्या ने आयोजित किया मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर*

अयोध्या - आज के दौर में तेजी से पैर पसारती बल्ड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियों की नि:शुल्क जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर खालसा फ़ाउंडेशन और मेदांता अस्पताल लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया गया। इस आयोजन में जिले के तमाम लोगों ने अपनी जांच कराई उन्हें गंभीर बीमारियों से जुड़े परामर्श भी दिए गए। ये परामर्श मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने दिए हैं।

जिले के खालसा फ़ाउंडेशन ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक गोविंद नज़र बाग अयोध्या में आयोजित शिविर में बीपी, शुगर के अलावा वजन प्रबंधन और लंबाई से जुड़ी मुश्किलों को लेकर भी चिकित्सीय जांचें हुई हैं। इसके अलावा शिविर में लोगों को जांच के आधार पर परामर्श देने के लिए न्यूरो, गैस्ट्रो समेत जनरल फिजीशियन विभाग से जुड़े चिकित्सकों की टीम भी मौजूद थी। इन डॉक्टरों ने लोगों को उनकी बीमारी के बारे मे गंभीरता से बताने के साथ-साथ जरूरी दवाओं पर भी परामर्श दिया l शनिवार को ये शिविर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया। इस शिविर में आप पास के इलाकों के दर्जनों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

खालसा फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष श्री जत्थेदार बाबा महेंद्र सिंह ने कहा कि आज की जीवन शैली की वजह से आसानी से लोग शुगर और बीपी जैसी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। खालसा फ़ाउंडेशन की कोशिश है कि लोगों को न केवल इन बीमारियों के बारे में जागरुक किया जाए बल्कि अच्छी चिकित्सा व्यवस्था से भी परिचित कराया जाए। इस मौके पर खालसा फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ साथ मेदांता अस्पताल का स्टाफ भी आगे बढ़कर लोगों की मदद करता नजर आया।

*पंडित लक्ष्मी कांत दीक्षित का निधन, विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताई अपूर्णीय क्षति*

अयोध्या- विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने पंडित लक्ष्मी कांत दीक्षित के निधन को राष्ट्रीय क्षति बताते हुये कहा श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्राणप्रतिष्ठा कराने वाले वैदिक विद्वान ज्योतिष शास्त्र और भूमि शोधन के ख्यातिप्राप्त तपस्वी पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित एक मृदुल भाषी और धार्मिक,सामाजिक और वैदिक परंपराओं को जीवंत करने वाले थे । ऐसे महान मनीषी" का जाना दुखद और स्तब्ध करने वाला है। विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा नब्बे वर्षीय पंडित लक्ष्मी कांत दीक्षित का निधन वाराणसी में हुआ,वह जीवंत पर्यंत वैदिक और ज्योतिष शास्त्र के प्रति समर्पित रहे,श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पदाधिकारियों के आग्रह पर उन्हों ने अपने वरिष्ठ सहयोगी शिष्यों के साथ प्राण प्रतिष्ठा पूजन निर्विघ्न समपन्न कराया था।

*13 जुलाई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन*

अयोध्या- उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या की देखरेख में दिनांक 13.07.2024 (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जा सकता है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में निम्नांकित विषयों से संबन्धित वादों का निस्तारण किया जायेगा-

प्रिलिटीगेशन स्तर के विवाद-*धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई एक्ट), बैंक वसूली वाद, श्रम विवाद वाद, विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर) व अन्य (आपराधिक शमनीय, पारिवारिक एवं अन्य व्यवहार वाद)

न्यायालय में लम्बित वाद (जो नेशनल जुडीशियल डाटा ग्रिड पर प्रदर्शित हो) आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई एक्ट), बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाऐ, श्रम विवाद वाद, विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर), पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सर्विस मैटर से संबंधित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले, राजस्व वाद, जो जनपद न्यायालय और मा0 उच्च न्यायालय में लम्बित हों व अन्य सिविल वाद (किरायेदारी, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि। उक्त जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या ने दी है।

*अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास की सुरक्षा हटी, जिलाधिकारी ने दिया निर्देश*

अयोध्या- अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास की सुरक्षा हटा दी गई है । इस दौरान हनुमानगढ़ी के संत राजू दास से की गई टिप्पणी पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य सुरक्षा प्राप्त कर लोगों को प्रताड़ित करना है। सुरक्षा समिति की बैठक में उनकी सुरक्षा पर विचार किया गया था। आपराधिक इतिहास खोजा गया तो बड़ा आपराधिक इतिहास मिला। सन् 2013, 2017 और 2023 में इनके खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि वह कभी अयोध्यावासियों को गाली देते हैं तो कभी प्रशासन को। यह ठीक नहीं है। उनसे कहा भी था कि आचरण ठीक रखना चाहिए। व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक रूप से किसी को गाली नहीं दी जा सकती है। वह ऐसा वातावरण बनाना चाहते हैं जिससे सुरक्षा प्राप्त हो। इसीलिए उनकी सुरक्षा हटाई गई।

राजू दास की सुरक्षा हटाई गई, गनर वापस

सुरक्षा हटाए जाने के बाद हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा है कि, हम लोग भारतीय जनता पार्टी के छोटे से है कार्यकर्ता, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए करते हैं काम, हम लोग करते हैं। प्रयास हिंदुत्व और राष्ट्र वाद की बने सरकार, जनता का है आभार तीसरी बार पीएम मोदी बने हैं पीएम, हम लोग जनता के लिए करते हैं कम लोगों को होती है तकलीफ तो होता रहे, हमारी हटाई गई सुरक्षा है दुखद, अयोध्या के चुनाव हारने पर हो रहा था मंथन, बैठक सफल थी लेकिन विक्षिप्त मानसिकता के अधिकारी जिनको लोकतंत्र में नहीं है आस्था जिनको नहीं है संविधान में आस्था उनको होती है तकलीफ,हमें नहीं है कोई दिक्कत।

डीएम के साथ हुई झड़प पर राजू दास ने कहा कि हम करते हैं हिंदुत्व पर कार्य बेधर्मी हमारे ऊपर रखते हैं ध्यान, प्रशासन चल रही समाजवादी मानसिकता पर, प्रशासन ने हमारी सुरक्षा लिया है वापस है दुखद, मुझे पूरा भरोसा है योगी सरकार पर हम लोग हैं बीजेपी के कार्यकर्ता हिंदुत्व के लिए करते हैं जागरूक, देर है अंधेर नहीं, हम जनता की आवाज के बारे में रहे थे बता की अधिकारी हो गए डिस्टर्ब । उन्होने कहा कि हमारी हटाई गई सुरक्षा हत्या करने की साजिश है ।