एक नजर इधर भी : ना काटा ना बांट सिर्फ डिब्बे से दिया जा रहा है लाभार्थियों को राशन
नवाबगंज फरुर्खाबाद । एक नजर इधर भी डालिए साहब खाद रसद विभाग में नहीं रुक रहा घटतोली का सिलसिला लाभार्थियों को कोटेदार दे रहे कम राशन ई पोस मशीन कांटा न चला कर डिब्बे से राशन वितरण कर रहे हैं ।
विकासखंड क्षेत्र के अधिकतर ग्राम पंचायत में कोटेदारों द्वारा उनके मन मानी का रवैया अपनाया जा रहा है जहां सरकार ने लाभार्थियों का राशन चुराने के खोज करने के लिए ई-पास मशीन से कांटे कनेक्ट कर दिए हैं जो एक-एक चीज को पूरा तोल कर दिया जाता है लेकिन कोटेदार अभी भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही नजर एक ग्राम पंचायत भगोरा के कोटेदार निर्मला देवी के पुत्र मोहित शाक्य घटतोली करते पाए गए उन पर किसी अधिकारी की बात का असर इसलिए नहीं होता है क्योंकि वह अमृतपुर के क्षेत्रीय विधायक के सजातीय होने के कारण उन पर कोई असर नहीं है जिससे वह हर लाभार्थी को कम राशन देकर चलता कर देते हैं गांव भगोड़ा निवासी अमित कुमार ने बताया की उनके राशन कार्ड पर चार लाभार्थी अंकित हैं जिससे उनका 5 किलो परत यूनिट के हिसाब से 20 किलो राशन बांटा है और कोटेदार डिब्बे से घाटोली करते हैं।
जब उनका राशन कांटे पर रखवाया गया तो उनका राशन 17 किलो 500 ग्राम पाया गया वहीं इस गांव के निवासी जुबेदा खातून ने बताया कि उनके राशन कार्ड पर 6 यूनिट है और 6 यूनिट के हिसाब से 30 किलो राशन बांटा है लेकिन उनको 25 किलो राशन दिया जाता है कोटेदार की दबंगई के आगे कोई ग्रामीण बोलने को तैयार नहीं होता है और ना ही उनके आगे हिम्मत जुटा पाता है इस कारण वह पूरा फायदा उठाते हैं जब कोटेदार से पूछा गया की पास मशीन से कनेक्ट वाले कांटे से आप राशन क्यों नहीं दे रहे हो तो उन्होंने बताया कि वह कांता हमारा पहले से ही खराब चल रहा है जिस कारण वह पुराने कांटे से भी राशन नहीं दे रहे और डिब्बे से राशन का वितरण कर रहे थे जब उनसे अधिक जानकारी की गई तो वह दूसरे कमरे से पुराना कांटा निकाल कर ले आया और उससे लोगों को राशन देने लगा तो वहा मौजूद सभी लाभार्थियों का राशन कम निकला जब इस बाबत कायमगंज के सप्लाई इंस्पेक्टर सुधांशु यादव से बात करना चाहिए तो उनका फोन नाटरीचेबल जा रहा था इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर से कोई बात नहीं हो सकी ।
Jun 23 2024, 18:30