lucknow

Jun 23 2024, 15:32

मायावती ने लोस चुनाव में हार की समीक्षा के लिए की बड़ी बैठक, बसपा सुप्रीमो का पैर छू कर आकाश आनंद ने लिया आशीर्वाद

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर मैदान में उतरी बहुजन समाज पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसकी समीक्षा के लिए पार्टी की मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को बैठक बुलाई। इसमें उनके भतीजे आकाश आनंद भी शामिल हुए। आकाश ने अपनी बुआ मायावती के पैर छुए तो उन्होंने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मायावती की भतीजे आकाश से नाराजगी दूर हो गई है।


मायावती ने पार्टी कार्यालय में लोकसभा चुनाव की समीक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर एक बैठक बुलाई। इसमें सभी जिलों के पदाधिकारी, नेशनल कोआर्डिनेटर और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। भतीजे आकाश भी मौजूद रहे। झारखंड, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र व हरियाणा में निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मायावती पार्टी में बड़े फेरबदल कर सकती हैं। इसी को देखते हुए शनिवार को ही पार्टी ने आकाश को स्टार प्रचारक बनाया था।


इससे यह उम्मीद जगी है कि मायावती ने भतीजे को माफ कर दिया है। आकाश ने लोकसभा चुनाव में कई रैलियां करके सरकार विरोधी भाषण दिए थे। सीतापुर की रैली में दिए गये बयान पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसके बाद मायावती ने उन्हें सभी पदों से कार्य मुक्त कर दिया था। रविवार को जिस तरह से मायावती ने भतीजे के सिर पर हाथ रखा है, उससे यह चर्चा है कि आकाश ही मायावती के उत्ताराधिकारी रहेंगे। उन्हें सभी पदों की जिम्मेदारी वापस की गयी है।

दूसरी तरफ पार्टी को विस्तार देने के लिए मायावती ने कई निर्णय लिए हैं। इसमें अहम निर्णय है बसपा की सदस्यता शुल्क घटाना। बसपा ने सदस्यता शुल्क एक चौथाई कर दी है। अब सिर्फ़ 50 रुपये में नये सदस्य बनेंगे, अभी तक 200 रुपये शुल्क था। माना जा रहा है कि पार्टी सदस्यों की संख्या बढ़ाकर संगठन को मजबूत करेगी। यही कुछ सोच विचार कर हाईकमान द्वारा यह फैसला लिया गया है।

lucknow

Jun 23 2024, 15:31

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रविवार को उन्हें स्मरण करते हुए नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अभिजात देशभक्त व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। देश की एकता-अखंडता की रक्षा हेतु आपके द्वारा किया गया अद्भुत कार्य हम सभी के लिए अप्रतिम प्रेरणा है।



भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने एक्स पर लिखा कि भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

lucknow

Jun 23 2024, 12:34

आशिक मिजाजी में छिन गया स्टार, सीओ से बनाये गए सिपाही , जानिए डिमोशन की पूरी कहानी
लखनऊ। कहते हैं अय्याशी में पूरी सल्तनत चली जाती है और बड़े से बड़े लोग भी भीख मांगने को मजबूर हो जाते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डिप्टी एसपी कृपा शंकर कनौजिया की।

यह कहानी है वर्ष 2021 की जब कृपा शंकर कनौजिया उन्नाव जिले के बीघापुर में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात थे।  6 जुलाई 2021 को इन्होंने घर के काम के लिए कप्तान से छुट्टी मांगी और छुट्टी लेकर घर के लिए रवानगी भी कर ली लेकिन यह अपने घर नहीं गए बल्कि एक महिला सिपाही के साथ कानपुर के एक होटल में आकर ठहर गए और मौजमस्ती में डूब गए। इनकी रंगरेलियों में कोई बाधा न आये इसलिए सरकारी और अपना निजी दोनों मोबाइल बंद कर रखा था। लगातार फोन बंद जाने के कारण पत्नी ने जब जानकारी की तब मालूम हुआ कि वह तो छुट्टी लेकर घर जा चुके हैं । एक तरफ कई दिन बाद भी घर न पहुंचना, दूसरी तरफ मोबाइल का बंद जाना पत्नी किसी अनहोनी की आशंका से डर गई और उसने जिले के कप्तान से पति को ढूंढ़ने की गुहार लगाई। चूँकि मामला एक पुलिस अधिकारी से संबंधित था इसलिए पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और फिर मोबाइल लोकेशन ट्रैक करते हुए पुलिस कानपुर के उस होटल में पहुंच गई जहां सीओ महिला सिपाही के साथ रूम नंबर 201 में रंगरेलियाँ मना रहे थे।

उक्त घटना के बाद सीओ को सस्पेंड करके जांच बिठा दी गई थी। जाँच में आचरण नियमावली का दोषी पाए जाने पर सीओ कृपा शंकर कनौजिया को सजा मिली और उन्हें उनके प्रथम नियुक्ति (आरक्षी/सिपाही) पद पर प्रत्यावर्तित करने का आदेश पारित किया गया है। सीओ कृपा शंकर कनौजिया मूलतः देवरिया जिले के हैं और वर्तमान समय में वह गोरखपुर की 26वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं जहां उन्हें डिमोशन करके अधिकारी से सिपाही बना दिया गया है। सीओ कृपा शंकर कनौजिया  उन्नाव से पूर्व गोंडा जिले के कर्नलगंज सर्किल में भी तैनात रहे हैं।

lucknow

Jun 23 2024, 10:44

बसपा में फिर बढ़ा आकाश आनंद का सियासी कद,उत्तराखंड राज्य में होने वाले उपचुनाव में स्टार प्रचारक बनाया गया
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तराखंड राज्य में होने वाले उपचुनाव में भतीजे आकाश आनंद को स्टार प्रचारक बनाया है। इससे यह कयास लगाया जाने लगा है कि भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में सक्रियता के साथ वापसी लगभग तय है। फिलहाल आकाश आनंद किसी पद पर नहीं हैं। पार्टी सूत्रों से यह भी पता चला है कि आकाश सिर्फ उत्तराखंड में हो रहे उपचुनाव में स्टार प्रचारक हैं। वह उत्तर प्रदेश के मामलों से दूर रहेंगे।

लोकसभा चुनाव में सरकार विरोधी जमकर की थी बयानबाजी

जानकारी के लिए बता दें कि  बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के दौरान बसपा नेता आकाश आनंद को जोशीले अंदाज दिखे। उन्होंने सरकार विरोधी जमकर बयानबाजी भी की। सीतापुर में सरकार के खिलाफ दिए गये बयान में संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी के सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था। इसके बाद आकाश ने पार्टी हित में कोई भी प्रचार नहीं किया और शांत हो गये थे। वहीं, लोकसभा चुनाव में पार्टी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन एक भी सीट न आने से पार्टी को बहुत नुकसान हुआ था।

जारी सूची में आकाश आनंद का नाम दूसरे नम्बर पर

अब जब पंजाब और उत्तराखंड राज्य में विधानसभा उप चुनाव होने हैं तो ऐसे में पार्टी के हाईकमान की ओर से जारी किए गए स्टार प्रचारकों की सूची में आकाश आनंद का भी नाम सामने आया है। इन राज्यों की विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी सूची में आकाश आनंद का नाम दूसरे नम्बर पर है। पहले नम्बर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का नाम है। इसका मतलब साफ है कि बसपा में आकाश आनंद एक बार फिर से दूसरे नंबर के नेता बन गए हैं।

lucknow

Jun 23 2024, 10:28

एक सप्ताह के अंदर यूपी में होगी झमाझम बारिश

कानपुर। उत्तर प्रदेश में उत्तर पूर्वी हवाओं के चलने से दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में हो रही हल्की बारिश से तापमान भी गिर रहा है। हालांकि उमस भरी गर्मी बढ़ गई है,लेकिन लू से राहत मिलती दिखाई दे रही है। मौसम विभाग का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा और झमाझम बारिश होगी।

*अगले तीन दिन के अंदर पहुंच रहा मानसून*

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तरी अरब सागर,गुजरात राज्य,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,ओडिशा,उत्तरी बंगाल की खाड़ी,झारखंड के कुछ हिस्सों,बिहार के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम बिहार और उससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश पर है।

*उत्तर प्रदेश में भी प्री मानसून गतिविधियां*

अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,विदर्भ,मराठवाड़ा,कोंकण और गोवा,तटीय कर्नाटक,केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। रायलसीमा,आंतरिक कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय इलाकों, बिहार, उत्तर प्रदेश में भी प्री मानसून गतिविधियां और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है।

*न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया*

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 39.0 और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 62 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 42 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 5.9 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूवार्नुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण शाम से रात और सुबह तक तेज हवाओं (धूलभरी आंधी) एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर छुटपुट बूंदाबादी होने के आसार हैं। इसके साथ ही दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार है।

lucknow

Jun 23 2024, 10:02

राहत भरी खबर : प्रदेश में जल्द ही  42 हजार हाेमगार्ड की होने जा रही भर्ती, सीएम ने दिये निर्देश
लखनऊ । यूपी में युवाओं को रोजगार देने की मुहिम शुरू हो गई है। इसीलिए लगातार विभागों में खाली पड़े रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्देश जारी किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लेते हुए 42000 होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के आदेश दिए हैं। उन्होंने जल्द हजारों होमगार्ड्स के सेवानिवृत्त होने के दृष्टिगत जल्द भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने को कहा। साथ ही, होमगार्ड्स को आपदा मित्र के रूप में तैनात करने के लिए नियमावली बनाने का निर्देश भी दिया। 

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शनिवार को यहां होमगार्ड के विभाग की समीक्षा के दौरान दिए हैं। क़ानून-व्यवस्था और आपदाकाल की स्थिति में होमगार्ड के स्वयंसेवकों की भूमिका की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों में भी उत्तर प्रदेश के होमगार्ड स्वयंसेवकों ने उत्कृष्ट कार्य किया है। इसलिए उन्हें बेहतर सुविधाएं भी मिली चाहिए। सीएम ने फिटनेस के मद्देनजर साप्ताहिक ड्रिल कराने को कहा। वर्तमान में सेवारत होमगार्ड्स को आपदा मित्र का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया।

बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 76 हजार से अधिक पूर्णकालिक होमगार्ड स्वयंसेवक हैं। लगभग 75 हजार ड्यूटी पॉइंट पर तैनात हैं। इनमें से प्रति वर्ष लगभग 4 हजार होमगार्ड सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अनुमान के मुताबिक, वर्ष 2033 तक 42 हजार से अधिक होमगार्ड सेवानिवृत्त हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने नई नियुक्ति की प्रक्रिया समय से पूरी करने का निर्देश देते हुए कहा कि दो चरणों मे 21-21 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती करने का लक्ष्य लेकर कार्यवाही आगे बढ़ाएं।

योगी ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से तैनात आपदा मित्र के रूप में हमारे पास पहले से ही दक्ष मैनपॉवर है। हमें इनका सदुपयोग करना चाहिए। आपदा मित्रों का प्रशिक्षण करावाकर उन्हें होमगार्ड स्वयंसेवक के रूप में सेवा देने का अवसर दिया जाना चाहिए। इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से समन्वय स्थापित करते हुए विधिक परामर्श प्राप्त कर नियमावली तैयार करवाएं।

lucknow

Jun 22 2024, 12:56

बरेली में दिन दहाड़े सड़क पर बवाल ,प्लॉट पर कब्जे हटाने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने खुलेआम की फायरिंग व आगजनी , एक व्यक्ति घायल,
लखनऊ । यूपी के बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे को लेकर दिनदहाड़े बीच सड़क पर बवाल हो गया। शनिवार सुबह करीब सात बजे दबंगों ने खुलेआम फायरिंग और आगजनी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग के दौरान छत पर टहल रहा एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। एक अन्य व्यक्ति भी घायल होने की सूचना है। घटना के बाद आरोपी पक्ष के सभी लोग फरार हो गए। भागते समय उनकी एक कार नाले में पलट गई।

पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं एक पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कुछ युवक बीच सड़क पर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं।  इज्जतनगर क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी आदित्य उपाध्याय की पीलीभीत बाईपास रोड पर बजरंग ढाबे के पास शंकरा महादेवा मार्बल्स के नाम से मार्बल्स की दुकान है। थाना इज्जतनगर प्रभारी ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पक्ष केे बिल्डर राजीव राणा, उसका पुत्र नाम अज्ञात, केपी यादव अपने 40-50 अज्ञात लोग एवं दो जेसीबी लेकर आदित्य उपाध्याय की दुकान पर पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। घटना में दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई। आरोपी कभी डिवाइडर पर चढ़कर फायरिंग करते तो कभी कार की आड़ में आकर। घटना के दौरान जेसीबी में भी आग लगी दी गई।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से जेसीबी में लगी आग पर काबू पाया। मौके से आदित्य उपाध्याय, उसके पुत्र अविरल उपाध्याय को उनकी गन एसबीबीएल 12 बोर सहित हिरासत में लिया गया है। दूसरे पक्ष की फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में लिया गया है। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान अपने मकान की छत पर टहल रहे एक व्यक्ति को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। थाना पुलिस ने बताया कि प्रकरण के संबंध में थाना इज्जतनगर में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

lucknow

Jun 22 2024, 11:01

फिरोजाबाद में बंदी की मौत पर भड़के परिजन, पथराव के साथ की आगजनी

लखनऊ । फिरोजाबाद के जिला जेल में शुक्रवार को बंदी की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने देर शाम शव के साथ चौराहे पर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने पथराव के साथ आगजनी भी की।  पुलिस टीम ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो आक्रोशित परिजन व समर्थक भड़क गए। पुलिस पर जमकर ईट पत्थर बरसाए। पथराव होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सीओ व सिटी मजिस्ट्रेट को भी भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। पांच पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति पर काबू पा लिया है।


*19 जून को बाइक चोरी मामले में बंदी को पुलिस ने भेजा था जेल*


थाना दक्षिण क्षेत्र के नई आबादी निवासी नगला पचिया निवासी आकाश सिंह (28) पुत्र बीरी सिंह को थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर 19 जून को जेल भेजा था। उसके साथ पुलिस ने शिवम सिंह निवासी हिमायूंपुर को भी जेल भेजा था। शुक्रवार सुबह आकाश की मौत हो गई। देर शाम पुलिस ने पोस्टमार्टम पैनल से कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन एंबुलेंस से शव को घर ले जा रहे थे तभी रास्ते में परिजन व उनके समर्थको ने हिमायुपुर चौराहे पर जाम लगा दिया।


*परिजनों का आरोप, पुलिस की पिटाई से आकाश की हुई मौत*


मृतक के भाई सन्नी का आरोप था कि उसके भाई आकाश की पुलिस की पिटाई से मौत हुई है। घटना की न्यायिक जांच की जाए। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए।पुलिस परिवारीजन को भरोसा दिलाती रही थी कि तभी समर्थकों ने एंबुलेंस को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया, तो गुस्साएं लोगों ने ईट पत्थरों से पथराव कर दिया।  पथराव होता देख पुलिस टीम उल्टे पांव जान बचाने को भाग खड़ी हुई। करीब 20 मिनट तक जमकर ईट पत्थर सड़क पर फेंके गए। इस दौरान सीओ सिटी हिमांशु गौरव व सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार के बगल से भी कई पत्थर निकले। वह भी जान बचाने को भाग निकले।


*पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया*


करीब फायरिंग भी पांच से छह राउंड की गई। पथराव में पांच पुलिस कर्मी के भी घायल होने की खबर है। करीब 25 मिनट बाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में एसएसपी सौरभ दीक्षित भी आ गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया जिसके बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया।
चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।इस संबंध में एसएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि एक बंदी की जेल में मौत हुई है। शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। मौके पर पीड़ित पक्ष के साथ मौजूद कुछ अराजकतत्वों ने अराजकता फैलाने का प्रयास किया है। हल्का बल प्रयोग कर मौके पर शांति व्यवस्था कायम की गई है। इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी


*परिजन का आरोप, सही सलामत गया जेल से चोट के निशान कहां से आ गए*


थाना दक्षिण के नगला पचिया निवासी आकाश (27) को भाई सनी के अनुसार पुलिस ने 17 जून को घर से हिरासत में लिया था। आरोप है कि थाना पुलिस ने जुर्म कबूल कराने के लिए उसे जमकर पीटा। इसके बाद 19 जून को चोरी के बाइक कटवाने के मामले में उसे जेल भेज दिया था। जेल जाते समय युवक सही सलामत था, लेकिन 40 घंटे बीतते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी परिजन को दी थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सीय पैनल व वीडियोग्राफी के साथ कराया गया। युवक की मौत की गुत्थी इस जगह आकर उलझ गई कि अगर पुलिस ने उसे सही सलामत जेल भेजा तो उसकी शरीर पर चोट के निशान कहां से आए और उसकी नाक से कैसे खून आ रहा था। इसी बात को लेकर परिजन आक्रोशित हो उठे।

lucknow

Jun 22 2024, 11:00

16 आईपीएस अफसरों का तबादला, लखनऊ व प्रयागराज के कमिश्नर हटाए गए
लखनऊ । लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद यूपी में तबादले का दौर शुरू हो गया है। योगी सरकार ने शुक्रवार की देर रात  16 सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर हटाए गए हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्ननर एसबी शिराडकर को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया है। लखनऊ के नए कमिश्ननर अमरेंद्र कुमार सेंगर होंगे। वह अभी तक एडीजी लखनऊ जोन रहे हैं।  पुलिस विभाग में योगी सरकार का यह बड़ा बदलाव बताया जा रहा है।

*आईपीएस तरुण गाबा को प्रयागराज का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया*

योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को हटाकर उन्हें बरेली जोन का एडीजी नियुक्त किया है। उनके स्थान पर आईपीएस तरुण गाबा को प्रयागराज का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।अभी तक वह आईजी लखनऊ जोन के पद पर रहे है।  वहीं, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को भी हटा दिया। उनके स्थान पर आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया। कुल मिलाकर यूपी में 16 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं।

*अपर पुलिस महानिदेशक एमडी पुलिस आवास निगम प्रेम चंद्र मीना  बने*

अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली प्रेम चंद्र मीना को अपर पुलिस महानिदेशक एमडी पुलिस आवास निगम यूपी, अपर पुलिस महानिदेशक , प्रतीक्षास्त, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक यूपी लखनऊ केंन्द्रीय प्रतिनियुक्ति बिनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम यूपी, अपर पुलिस महानिदेशक एमडी पुलिस आवास निगम यूपी प्रकाश डी को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे यूपी, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल यूपी जय नरायन सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर बनाया गया है।

*आईपीएस सत्यनारायण को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क*

इसी प्रकार से अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल यूपी एलबी एन्टनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेकश सीबीसीआईडी यूपी, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा यूपी रघुवीर लाल को अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा,यूपी के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल यूपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी यूपी के सत्यनारायण को अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा यूपी, अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा यूपी बीडी पाल्सन को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण यूपी की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

*आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर*

जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं। राजनाथ सिंह के गृहमंत्री रहते हुए उनके ओएसडी रहे। दिसंबर 2023 तक एडीआरएफ में आईजी के पद पर तैनात थे। फरवरी में केंद्र से प्रतिनियुक्ति से यूपी कैडर में वापस लौटने के बाद उन्हें लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया था। अब उन्हें लखनऊ पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। एसबी शिराडकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पद पर करीब दो साल तक रहे हैं। ये 1993 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इन्हें अगस्त, 2022 में लखनऊ का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था।

*चार और इन आईपीएस अफसरों का हुआ है तबादला*

इसके अलावा चार और आईपीएस के ट्रांसफर हुए है। रामपुर के एसपी राजेश द्विवेदी को भी हटाया गया है। उनकी जगह नाेएडा में डीसीपी रहे विद्यासागर मिश्रा को नया एसपी नियुक्त किया है। राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी रेंज लखनऊ बनाया गया है। इसी प्रकार से यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा बनाया गया है।

lucknow

Jun 21 2024, 20:39

माफिया अतीक अहमद के कुनबे के मकान पर फिर बुलडोजर गरजा
लखनऊ । उमेश पाल हत्याकांड में कई महीनों के बाद माफिया अतीक अहमद के कुनबे के मकान पर फिर बुलडोजर गरजा है। यह कार्रवाई माफिया अतीक अहमद के भाई खालिज अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी के मकान पर हुई है। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में स्थित इस मकान को पीडीए ने पहले ही कुर्क कर दिया था।

बृहस्पतिवार को कई बुलडोजर और पोकलैन मशीन से मकान को जमींदोज कर दिया गया। माना जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अन्य नामजद आरोपियों के घर पर जल्द ही बुलडोजर चल सकता है। अकबरपुर में हुई इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारियों के साथ कई थानों की फोर्स और पीएसी तैनात रही। वक्फ की जमीन पर बना जो मकान रविवार को कुर्क किया गया, उसे जैनब ने काफी समय पहले से ही ठिकाना बनाया हुआ था। इस मकान में उमेश पाल हत्याकांड के कुछ दिनों बाद तक जैनब रही। मुकदमे में नाम आने के बाद वह घर छोड़कर फरार हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 2020 में अतीक-अशरफ का चकिया स्थित पैतृक मकान ढहाए जाने के बाद जैनब काफी दिनों तक हटवा गांव स्थित अपने मायके में रही थी।

उसके हटवा गांव में रहने के दौरान कई बार पुलिस ने फरार चल रहे अशरफ की तलाश में वहां दबिश दी। सितंबर 2020 में विकास प्राधिकरण ने उसके भाई जैद मास्टर के हटवा स्थित मकान को भी ढहा दिया। 600 वर्ग गज जमीन में बने इस आलीशान मकान पर बुलडोजर चलवा दिया गया। इसके बाद जैनब रिश्तेदारों व करीबियों के घर में रही। एक साल पहले उसने पूरामुफ्ती के अकबरपुर, सल्लाहपुर स्थित वक्फ संपत्ति पर बने एक मकान को अपना ठिकाना बना लिया था।

जैनब वक्फ की 50 करोड़ की संपत्ति कब्जाने व बेचने में भी अपने दो भाइयों व चार अन्य संग नामजद है। इनमें वक्फ संपत्ति का मुतवल्ली असियम व उसकी बीवी जिन्नत भी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुतवल्ली ने ही जैद मास्टर के कहने पर जैनब को यह मकान रहने के लिए दिलवाया था। मुतवल्ली जैद मास्टर का बेहद करीबी है। जैद व उसके भाई सद्दाम की मदद से ही उसने वक्फ की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर इसे बेचा था। जैद मास्टर जैनब के सात भाइयों में से सबसे बड़ा है और कौशाम्बी स्थित इंटर कॉलेज में प्रवक्ता है। उसके दो भाई कमर व फैजी सऊदी अरब में रहते हैं। जैनब उर्फ रूबी उसकी पांच बहनों में से तीसरे नंबर की है।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा कर्मियों की दिनदहाड़े गोली मारकर 24 फरवरी को हत्या कर दी गई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा असद के साथ ही गुड्डू मुस्लिम, गुलाम हसन, साबिर और अरमान भी नजर आए थे। असद और गुलाम हसन को पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया था। गुड्डू मुस्लिम, अरमान और अरमान फरार चल रहे हैं। तीनों के ऊपर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है।

*अतीक और अशरफ की हो चुकी है हत्या*

अतीक और अशरफ की 15 अप्रैल, 2023 को मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दरअसल रात में अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे।

तभी मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने अतीक के सिर के पास गन सटाकर गोली मार दी थी। इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की थी। गोली लगते ही अतीक और उसका भाई अशरफ जमीन पर गिर पड़े थे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीनों हमलावरों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था।