कट्टरपंथी हत्या करना चाहते हैं…', ज्ञानवापी सर्वे का आदेश देने वाले जज रवि दिवाकर को मिली धमकी, NIA कोर्ट ने मांगी सुरक्षा
डेस्क: लखनऊ की विशेष अदालत की रजिस्ट्रार जनरल को लिखी चिट्ठी ने न्यायाधीश की सुरक्षा को लेकर सरगर्मी बढ़ा दी है। शुक्रवार को अपर सेशन जज एफटीसी-प्रथम रवि कुमार दिवाकर ने प्रमुख सचिव को अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर विस्तृत पत्र लिखा है।
उन्होंने शाहजहांपुर में बतौर जज तैनात अपने सगे भाई दिनेश कुमार दिवाकर के परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। न्यायाधीश ने शाहजहांपुर के पुलिस कप्तान अशोक मीना पर सुरक्षा में कोताही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
एसएसपी पर लगाया आरोप
उन्होंने पत्र में लिखा कि शाहजहांपुर में तैनात छोटे भाई दिनेश कुमार दिवाकर को शासन के आदेश पर सुरक्षा प्राप्त है। उनका परिवार भी कट्टरपंथियों के निशाने पर है। बावजूद वहां के कप्तान ने व्यक्तिगत रंजिश के चलते सुरक्षा हटा ली। यह कप्तान शासनादेश की अनदेखी कर रहे हैं। उसे धता बता रहे हैं। किसी भी लोकसेवक का यह आचरण सही नहीं कहा जा सकता।
हत्या होने की जताई आशंका
न्यायाधीश ने लिखा कि वाराणसी में तैनाती के दौरान कट्टरपंथियों के पत्र की भाषा अदनान के इंस्टाग्राम अकाउंट की भाषा शैली से मेल खाती है। उन्हें धार्मिक कट्टरपंथियों ने काफिर कहकर संबोधित किया है। इस्लामिक कट्टरपंथी शक्तियों द्वारा धर्म विशेष के लोगों का ब्रेन वाश कर मेरे प्रति दुष्प्रेरित किया जा रहा है और काफिर घोषित कर हत्या का षडयंत्र किया जा रहा है।
Jun 23 2024, 14:59