*गुरुद्वारा श्री गुरु नानक गोविन्द धाम अयोध्या ने आयोजित किया मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर*
अयोध्या - आज के दौर में तेजी से पैर पसारती बल्ड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियों की नि:शुल्क जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर खालसा फ़ाउंडेशन और मेदांता अस्पताल लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया गया। इस आयोजन में जिले के तमाम लोगों ने अपनी जांच कराई उन्हें गंभीर बीमारियों से जुड़े परामर्श भी दिए गए। ये परामर्श मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने दिए हैं।
जिले के खालसा फ़ाउंडेशन ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक गोविंद नज़र बाग अयोध्या में आयोजित शिविर में बीपी, शुगर के अलावा वजन प्रबंधन और लंबाई से जुड़ी मुश्किलों को लेकर भी चिकित्सीय जांचें हुई हैं। इसके अलावा शिविर में लोगों को जांच के आधार पर परामर्श देने के लिए न्यूरो, गैस्ट्रो समेत जनरल फिजीशियन विभाग से जुड़े चिकित्सकों की टीम भी मौजूद थी। इन डॉक्टरों ने लोगों को उनकी बीमारी के बारे मे गंभीरता से बताने के साथ-साथ जरूरी दवाओं पर भी परामर्श दिया l शनिवार को ये शिविर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया। इस शिविर में आप पास के इलाकों के दर्जनों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
खालसा फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष श्री जत्थेदार बाबा महेंद्र सिंह ने कहा कि आज की जीवन शैली की वजह से आसानी से लोग शुगर और बीपी जैसी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। खालसा फ़ाउंडेशन की कोशिश है कि लोगों को न केवल इन बीमारियों के बारे में जागरुक किया जाए बल्कि अच्छी चिकित्सा व्यवस्था से भी परिचित कराया जाए। इस मौके पर खालसा फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ साथ मेदांता अस्पताल का स्टाफ भी आगे बढ़कर लोगों की मदद करता नजर आया।
Jun 22 2024, 19:09