*संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक*

फर्रुखाबाद - जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक से 31 जुलाई 2024 तक चलने बाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अभियान के तहत किये जाने बाले कार्यो की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग संचारी अभियान का माइक्रो प्लान 29 जून तक व दस्तक अभियान का माइक्रो प्लान 02 जुलाई तक उपलब्ध करा दे। आशा व ऑगनवाडी घर-घर जाकर अभियान को सफल बनायें। 15 जुलाई तक जनपद में 100 प्रतिशत आभा आई डी बना ली जाये। सभी नगर पालिका/पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों, स्कूलों, सार्वजनिक जगहों पर सही तरीके से साफ सफाई अभियान चलाया जाये। खाद्य सुरक्षा विभाग खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाये , नगर पालिका/पंचायत, ग्राम पंचायत, जल निगम अपनी सभी पानी की टंकी साफ कराये नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र मे सभी स्कूल कॉलेज में फॉगिंग कराई जाए।

बैठक में वन विभाग का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नही हुआ जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण तलब किया गया , जिले में मलेरिया विभाग द्वारा सही से कार्य नही किया जा रहा है जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी मलेरिया इंस्पेक्टर का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करे बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*10 उप निरीक्षकों के एसपी ने किए तबादला*

फर्रुखाबाद- जनपद के 10 उपनिरीक्षकों की तैनाती में एसपी ने भारी फेर बदल किया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 10 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल किया है। थाना मेरापुर में तैनात दरोगा आनंद शर्मा को बनाया अचरा चौकी प्रभारी फर्रुखाबाद कोतवाली के पल्ला चौकी प्रभारी योगेश कुमार को थाना नवाबगंज की बबना चौकी का इंचार्ज बनाया गया। कादरी गेट चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात अनिल सिकरवार को पल्ला चौकी इंचार्ज बनाया गया।

साइबर थाने में तैनात कल्पेश चौधरी को पांचाल घाट चौकी इंचार्ज बनाया गया। कोतवाली मोहम्मदाबाद की पखना चौकी इंचार्ज अजय कुमार को थाना राजेपुर भेजा गया। थाना कंपिल से विमल कुमार को अमृतपुर कस्बा चौकी का इंचार्ज बनाया गया। कोतवाली फतेहगढ़ के याकूतगंज चौकी इंचार्ज अनिल कुमार को आवास विकास चौकी इंचार्ज बनाया गया। महिला उपनिरीक्षक सुधा पाल को कादरी गेट चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना राजेपुर में तैनात राजीव कुमार सिंह को याकूतगंज चौकी प्रभारी बनाया गया। चुनाव सेल में तैनात प्रताप सिंह को पखना चौकी इंचार्ज बनाया गया।

*किसान टोल प्लाजा के विरोध में पीछे हटने को तैयार नहीं, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी*

फर्रुखाबाद- ग्राम पंचायत बाहीदपुर में गलत जगह पर बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में दूसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। किसानों के साथ धरना स्थल पर महिलाएं भी मौजूद रही। किसान नेताओं ने पदाधिकारियों की अनिश्चितकालीन धरना के लिए अलग अलग समय तय किया है। रात्रि प्रभास पर भी पदाधिकारी रहेंगे।

इस अवसर पर बोलते हुए कानपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि हम यहां से बिना टोल प्लाजा हटाए हटेंगे नहीं, चाहे हमें कितने दिन या कितने महीने या वर्षो लग जाएं। हमारे प्रदेश के अध्यक्ष और समस्त प्रदेश पदाधिकारी और आसपास के जनपदों के जिला अध्यक्ष पदाधिकारीयों सहित हमारा साथ देने आ रहे हैं।अब लड़ाई आर पार की होगी।

जिला विधिक सलाहकार अजय कटियार ने कहा की एनएचएआई अपनी हठधर्मिता पर उतारू है और प्रशासन भी किसी राजनीतिक दबाव में एनएचएआई का पूरा सहयोग कर रहा एनएचएआई ने जो प्रपत्र कोर्ट में दाखिल किए है उसके मुताबिक ही निर्माण करे उसके मुताबिक अगर निर्माण नहीं होगा तो गलत निर्माण को किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा।

इस अवसर पर संरक्षक छविनाथ सिंह,जिला सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय शाक्य,अभय यादव,ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद संजय कुमार,राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह,सुधीर कटियार,पवन मारवाड़ी, तहसील सदर अध्यक्ष मदन सिंह,जिला सचिव कृष्णगोपाल मिश्रा, इंदर सिंह, कुलदीप सिंह, बृजकिशोर, नितिन, सुग्रीव, राकेश, सत्यवीर, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार,और महिलाओं सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

*नाइजीरियन साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला डॉक्टर से की थी 3,19,000 की ऑनलाइन ठगी*

फर्रुखाबाद- जनपद के साइबर थाना फतेहगढ़ की पुलिस व सर्विलांश टीम ने नाइजीरियन साइबर ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व कुछ रुपया भी बरामद किया है। बीते दिनों सधवाड़ा स्ट्रीट लोहाई रोड निवासी डॉक्टर अमित शुक्ला ने डॉक्टर पत्नी शिवानी शुक्ला के साथ हुई साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया कि डॉक्टर पत्नी शिवानी ने दवा का एक विज्ञापन फेसबुक पर देखा था। विज्ञापन के माध्यम से डॉक्टर पत्नी ने डॉक्टर एलेक्स जे बिल लंदन के मोबाइल नंबर +44 75 5349 2557 पर दवाई भेजने की बातचीत की थी।

दवाई भेजने के नाम पर साइबर ठग ने पत्नी से 3 लाख 19 हजार रुपए की ठगी कर ली थी। जिसकी विवेचना व साक्ष्य संकलन सर्विलांस थाना प्रभारी द्वारा करने पर अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया वह नाइजीरियन नागरिक निकला । पुलिस लाइन सभागार में एसपी विकास कुमार ने खुलासा किया है।

साइबर थाना फतेहगढ़ में दर्ज मुकदमा वादी अमित शुक्ला (डायरेक्टर अशोक हॉस्पिटल) पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार शुक्ला 2/98बी सधबाड़ा स्ट्रीट लोहाई रोड कोतवाली फर्रुखाबाद की तहरीर के आधार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 03/24 धारा 420 व 66 दी आईटी एक्ट दर्ज किया गया था। मुकदमें के वादी की पत्नी डॉ शिवानी शुक्ला ने अपने पुत्र अनूप शुक्ला की आंखों के इलाज हेतु फेसबुक पर प्राप्त विज्ञापन के माध्यम से डॉ एलेक्स जे बिल लंदन के मोबाइल नंबर +44 75 53 49 2557 पर बात कर पुत्र की आंखों की दवाई भेजने की बात की एवं तथाकथित डॉक्टर एलेक्स जे विल द्वारा धोखाधड़ी कर दवाई भेजने के नाम पर वादी की पत्नी डॉ शिवानी शुक्ला से डॉक्टर एलेक्स जे विल द्वारा अलग-अलग बैंक खातों में कुल ₹3,19,00 की साइबर ठगी करने करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

जिसकी विवेचना साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा की गई विवेचना व साक्ष्य संकलन से अभियुक्त ओलाटोय ओलाडेले कासिम पुत्र ओलाडेले कासिम निवासी ब्रांचस्ट्रीट लागोस, नाइजीरिया, उम्र करीब 29 वर्ष का नाम प्रकाश में आया। जिसे तथा कथित डॉ एलेक्स द्वारा दिए गए कोरियर पते में अंकित मोबाइल नंबर की लोकेशन व सीडीआर के अनुसार साइबर क्राइम टीम व सर्विलायंस टीम द्वारा अभियुक्त को चंद्र नगर वीर बाजार रोड, थाना निहाल विहार, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में एसपी विकास कुमार ने मीडिया के सामने मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से जुड़े नेटवर्क के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, कि गैंग में कितने लोग साइबर ठगी के अपराध को अनजाम देते हैं।

*चकबंदी लेखपाल पर दूसरे गांव के रकबा में अपना रकबा निकालने का आरोप, ग्रामीणों ने सीओ चकबंदी से की शिकायत*

फर्रुखाबाद- एक तरफ प्रदेश सरकार हरकत कर रहे अधिकारियों पर लगाम लग रही है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारी भी अपनी आदत से बाज नहीं जा रहे हैं। तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव गुडेरा में इस समय चकबंदी बड़े जोरों पर चल रही है। वही गुड़िया चकबंदी का रकबा अमैयापुर रकबा में लेकर जा रहा है। जबकि 21 जून को अमैयापुर लेखपाल विमल कुमार व चकबंदी लेखपाल विशेष यादव के बीच के बीच भिड़ंत हो गई। लेकिन विशेष यादव अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

वही पुत्तू संतराम जुगल किशोर का रकबा अमैंयापुर में है। विशेष यादव ने जुगलकिशोर के पुस्तैनी खेत में गुडेरा का रकवा निकाल दिया। जबकि उसके समीप चक मार्ग भी पहले से ही बना हुआ है और हद भी क्लियर पहले से हो चुकी थी। लेकिन विशेष यादव व कानून गो चकबंदी लगातार अमैयापुर के में रकवा निकाल रहे हैं। वही आज लोगों ने जिसका विरोध जताते हुए सीओ चकबंदी के यहां पहुंच कर राजकुमार विक्रम रामशरण हंसराम दाताराम आदि लोगों ने अवगत कराया की। चकबंदी लेखपाल अमैंयापुर के रकवा में काफी यादों तक खेत लिए जा रहे हैं जबकि लगभग 25 वर्ष पहले चकबंदी अमैयापुर रकवा की हुई थी। वह भी विभागीय अधिकारियों ने ही तो की थी उसको नकारते हुए।

चकबंदी लेखपाल विशेष यादव व कानूनगो अपनी मनमानी के चलते और मोटी रकम वसूलने के लालच में अमैयापुर में अपना रकवा निकाल रहे हैं। अमैयापुर के व्यक्तियों का गुडेरा में जमीन थी उन लोगों को जमीन कम दी गई और ना तो जमीन का कोई सटीक कागज नहीं दिया गया। जिसपर अमैयापुर के लोग एतराज जताते हुए सीओ चकबंदी के यहां पर शिकायती पत्र दिया और ग्रामीणों का कहना है कि मैं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के यहां तक जा सकते हैं। चकबंदी लेखपाल विशेष यादव भेदभाव के चलते चकबंदी कर रहे हैं।

एन एच ए आई 730 पर गलत बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में भाकियू (टिकैत) किसानों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर

फर्रुखाबाद l किसान यूनियन (टिकैत) के कानपुर मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने 14 जून को भारतीय किसान यूनियन किसानों के पक्ष में आबादी क्षेत्र में बन रहे टोल प्लाजा का धरना देकर विरोध किया था क्योंकि यह टोल प्लाजा मुरहास कन्हैया के समीप बनना था इसलिए विरोध कर कहा जहा पर स्वीकृत है वही पर बनाया जाए टोल प्लाजा।

इसके साथ ही एसडीएम सदर गजराज सिंह से वार्ताकार तीन दिवस के लिए धरने को स्थगित किया गया था क्योंकि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का हरिद्वार में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन हुआ था हरिद्वार में प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराने के पश्चात धरना 21 जून 2024 से अनिश्चितकालीन प्रारंभ कर दिया गया है l

इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश के समस्त पदाधिकारी, कानपुर मंडल के अध्यक्ष सहित कानपुर मंडल के समस्त जिला अध्यक्ष आगरा क्षेत्र के समस्त जिला अध्यक्ष 25 जून को इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे | इस दौरान किसानों ने बन रहे टोल प्लाजा के निर्माण स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का झंडा लगाकर कब्जा किया |

इस अवसर पर विधिक सलाहकार अजय कटियार, सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय शाक्य, जिला सचिव कृष्णकांत मिश्र, सुधीर कटियार, अभय यादव, राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह, कमालगंज ब्लॉक अध्यक्ष विजय कटियार, इंदर सिंह, कुलदीप सिंह, बृजकिशोर, नितिन, सुग्रीव, राकेश, सत्यवीर, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार,और महिलाओं सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे |

समाजवादी छात्र सभा का नीट परीक्षा में धांधली के खिलाफ लोहिया प्रतिमा पर प्रर्दशन

फर्रुखाबाद l समाजवादी छात्र सभा के तत्वाधान में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद में पहुँचे प्रदेश उपाध्यक्ष ई.अभिषेक यादव और जिलाध्यक्ष हर्ष के नेतृत्व मे नीट परीक्षा मे हुई धाधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया l छात्र नेता समाजवादी कार्यालय पर एकत्रित होकर जूलूस के रूप में नारे लगाते हुए लोहिया प्रतिमा पहुँचे।

जिसके उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष, इंजीनियर अभिषेक यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हमारे प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ़्तार किया गया है समाजवादी छात्र सभा छात्रों नौजवानों के हित की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी और अगर परीक्षा रद्द नहीं हुई तो जल्द ही प्रदेश के सभी जनपदों में आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

समाजवादी छात्र सभा , फर्रुखाबाद जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार ने कहा कि नीट यूजी 2024 के एक्जाम में एनटीए की अक्षमता तथा भ्रष्टाचार सामनें आया है,लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन रिजल्ट घोषित कर एनटीए क्या छुपाना चाहती थी,इस एक्जाम की पारदर्शिता पर विघार्थीयों मे संदेह है,

सपा छात्र सभा जिला अध्यक्ष ने कहा कि 67 छात्रों के 720 मे 720 अंक आये हैं जिसमें 44 छात्रों को ग्रेस मार्क दिये गये हैं, इस ग्रेस मार्क का फार्मूला क्या है उसे सार्वजनिक करना चाहिए।

इस दौरान छात्रसभा के महासचिव राहुल यादव,सह मीडिया प्रभारी रवि यादव,विधानसभा अध्यक्ष तसलीम ख़ान,लोहिया वाहिनी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष राजपाल यादव,पुष्पेन्द्र यादव शीटू,सुमित यादव,निर्दोष यादव,महानगर अध्यक्ष मजीद अली,अभिनव यादव,जिला सचिव,राजा पांडेय, जिला सचिव एवम् अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

85 में 9 योजनाए पूर्ण, एक पर काम नहीं हुआ शुरू, डीएम ने किया प्रोजेक्ट मैनेजर का स्पष्टीकरण तलब

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता मे 50 लाख से अधिक के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया l इस दौरान बैठक में जनपद में चल रही 85 योजनाओं की समीक्षा की गई , जिनमे 09 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है, 73 निर्माणाधीन है, 01 की शुरुआत नही हुई व 02 बाधित है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यो में मानक व गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखा व सभी कार्यो को ससमय पूर्ण किया जाये।

समीक्षा में उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ का कार्य सबसे खराब पाया गया। बैठक में राज्य सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुपस्थिति रहे जिस कारण उनका स्पष्टीकरण तलब किया गया, यू0पी0आर0 एन0एस0एस0 का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नही हुआ प्रोजेक्ट मैनेजर का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये l इस मौके पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

योग करने से व्यक्ति निरोगी व लंबी आयु तक स्वस्थ रह सकता सांसद
फर्रुखाबाद l ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में 10 वें योग दिवस पर जिले के हजारों लोगों ने योग अभ्यास किया l सांसद ने कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोगी रहकर लंबी आयु तक स्वस्थ जीवन जी सकता है l इस दौरान जिलाधिकारी सहित जिले भर के अधिकारियो ने भी योग अभ्यास किया lब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में सुबह साढ़े पांच बजे भगवान धनवंत्री एवं महर्षि पतंजलि की पूजा अर्चना से कार्यक्रम शुरू हुआ l

इसके बाद डीएम डॉ वीके सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने योग की अच्छाइयां और उसके लाभ की जानकारी दी l योग प्रशिक्षक अंकुर द्विवेदी के नेतृत्व में हजारों लोगों को योग अभ्यास कराया गया l महिलाएं बुजुर्ग युवा सहित हर उम्र के लोग बड़ी संख्या में योग करते नजर आए l तय प्रोटोकॉल के अनुसार करीब 45 मिनट तक योग अभ्यास का समय रखा गया था l सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि भारत की हजारों वर्ष पुरानी योग की पद्धति को पूरी दुनिया ने अपनाया है l योग करने से व्यक्ति निरोगी रहता है और लंबी आयु तक स्वस्थ जीवन जी सकता है l एडीएम, सीडीओ, सीएमओ सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ उनके विभाग के कर्मचारियों ने भी योग अभ्यास किया l
मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय में कराया जा रहा योगाभ्यास

फर्रुखाबाद l योग अभ्यास  के प्रचार प्रसार के लिए मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय की बड़ी पहल पर शुक्रवार को  ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में योग के लोगो वाली सैकड़ो शर्ट को वितरित किया गया lविश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ अनार सिंह ने बताया की योग स्वस्थ जीवन के लिए बहुत जरूरी है l 15 जून से निरंतर यूनिवर्सिटी में योग प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को योग अभ्यास कराया जा रहा है l यूनिवर्सिटी में योग के प्रचार प्रसार के लिए निरंतर काम हो रहा है l योग कार्यक्रम में स्टाफ और छात्रों सहित 500 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया l

कुलाधिपति प्रतिनिधि डॉ अंचल सिंह ने बताया की वह खुद निरंतर योग करते है, योग ने जीवन को नई दिशा देने का काम किया है l योग कार्यक्रम के लिए 15 जून से ही विश्वविद्यालय में तैयारियां शुरू कर दी गई थी l डीएम डॉ वीके सिंह के नेतृत्व में हुई मीटिंग में जो भी दिशा निर्देश मिले, उसके अनुसार बेहतर इंतजाम के साथ कार्यक्रम सुनिश्चित कराया गया है lकार्यक्रम में आए लोगों की हौसलाफजाई के लिए 2000 से अधिक जलपान के पैकेट भी यूनिवर्सिटी की तरफ से वितरित कराए गए l