*सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,नीट परीक्षा रद्द करने की मांग*
अमेठी - समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, इसके साथ ही शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का फूंका। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे कार्यकर्ताओं की मांग है की परीक्षा को रद्द किया जाए और परीक्षा फिर से कराई जाए।
दरअसल हाल ही में हुई नीट परीक्षा को लेकर कांग्रेस और अनेक विपक्ष के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है इसी मांग को लेकर आज लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष सूबेदार यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया अमेठी के हनुमान तिराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका गया इसके साथ ही केंद्र प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
प्रदर्शन कर पार्टी के जिला अध्यक्ष सूबेदार यादव ने कहा कि लगातार सरकार परीक्षाएं रद्द करवा रही हैं और कोई भी परीक्षा सुचिता पूर्ण तरीके से नहीं हो रही है। आज अभिभावक अपने बच्चों को मेहनत करके पढ़ रहा है लेकिन नतीजा पेपर लीक हो रहे हैं और युवा बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। यदि परीक्षा रद्द नहीं की गई और इस पूरे कार्य में जांच नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर बड़ा प्रदर्शन करेंगे
Jun 22 2024, 18:59