*सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,नीट परीक्षा रद्द करने की मांग*

अमेठी - समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, इसके साथ ही शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का फूंका। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे कार्यकर्ताओं की मांग है की परीक्षा को रद्द किया जाए और परीक्षा फिर से कराई जाए।

दरअसल हाल ही में हुई नीट परीक्षा को लेकर कांग्रेस और अनेक विपक्ष के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है इसी मांग को लेकर आज लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष सूबेदार यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया अमेठी के हनुमान तिराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका गया इसके साथ ही केंद्र प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

प्रदर्शन कर पार्टी के जिला अध्यक्ष सूबेदार यादव ने कहा कि लगातार सरकार परीक्षाएं रद्द करवा रही हैं और कोई भी परीक्षा सुचिता पूर्ण तरीके से नहीं हो रही है। आज अभिभावक अपने बच्चों को मेहनत करके पढ़ रहा है लेकिन नतीजा पेपर लीक हो रहे हैं और युवा बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। यदि परीक्षा रद्द नहीं की गई और इस पूरे कार्य में जांच नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर बड़ा प्रदर्शन करेंगे

*अमेठी में थाना समाधान दिवस का आयोजनः डीएम और एसपी ने सुनीं शिकायतें, मौके पर भेजकर करवाया निस्तारण*

अमेठी - शासन के निर्देश पर जन समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित कराने के उद्देश्य से आज जून के चौथे शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप कुमार सिंह ने मुसाफिरखाना थाने में शिकायतें सुनीं।

डीएम ने मौके पर मौजूद सभी लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों और कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हों या नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण आदि से संबंधित शिकायतें हों उनका तत्काल संज्ञान लें। अगर पुलिस बल की आवश्यकता हो तो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। 

डीएम निशा अनंत ने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल और कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी, थानाध्यक्ष मुसाफिरखाना विवेक सिंह, लेखपाल और कानूनगो सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

शहर से लेकर गांव तक हुआ योगासन

अमेठी। तहसील ब्लाक के साथ गांव में योगदिवस के आयोजन हुए उपजिलाधिकारी आशीष सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने तहसील परिसर आयुष अस्पताल बेनीपुर में डाक्टरो के साथ विधायक प्रतिनिधि अरूण प्रजापति शुशील जायसवाल खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार प्रभारी निरीक्षक अमरसिंह सीएचसी डॉक्टर आलोक तिवारी गायत्री मंदिर सरयूदेवी इंटर कालेज सेपीयन कालेज में योग के आयोजन हुए रणबीर रणंजय महाविद्यालय में डाक्टर संजय सिंह ने कहा कि हम योग करके ही दवा बाजार से मुक्त पा सकते हैं इसके अतिरिक्त राजर्षि रंणजय सिंह ग्रुप के विद्यालयो में भी योग के आयोजन हुए।

संग्रामपुर संबादसूत्र के अनुसार ब्लॉग परिसर में खण्ड विकास अधिकारी शिवपूजन भारती प्रभारी निरीक्षक ईश नारायण मिश्रा सीएचसी में अधिक्षक डॉक्टर संतोष सिंह जूनियर हाई स्कूल गूजीपुर में पवन पांडेय एआरपी आशुतोष मिश्रा ने योग दिवस मनाया भावलपुर मेचन्द्रकेश यादव अनिल पांडेय युवक तथा महिला मंगल दल जरौटा ने योग के आयोजन किए।

शहर से लेकर गांव तक हुआ योगासन

अमेठी। तहसील ब्लाक के साथ गांव में योगदिवस के आयोजन हुए उपजिलाधिकारी आशीष सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने तहसील परिसर आयुष अस्पताल बेनीपुर में डाक्टरो के साथ विधायक प्रतिनिधि अरूण प्रजापति शुशील जायसवाल खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार प्रभारी निरीक्षक अमरसिंह सीएचसी डॉक्टर आलोक तिवारी गायत्री मंदिर सरयूदेवी इंटर कालेज सेपीयन कालेज में योग के आयोजन हुए रणबीर रणंजय महाविद्यालय में डाक्टर संजय सिंह ने कहा कि हम योग करके ही दवा बाजार से मुक्त पा सकते हैं इसके अतिरिक्त राजर्षि रंणजय सिंह ग्रुप के विद्यालयो में भी योग के आयोजन हुए।

संग्रामपुर संबादसूत्र के अनुसार ब्लॉग परिसर में खण्ड विकास अधिकारी शिवपूजन भारती प्रभारी निरीक्षक ईश नारायण मिश्रा सीएचसी में अधिक्षक डॉक्टर संतोष सिंह जूनियर हाई स्कूल गूजीपुर में पवन पांडेय एआरपी आशुतोष मिश्रा ने योग दिवस मनाया भावलपुर मेचन्द्रकेश यादव अनिल पांडेय युवक तथा महिला मंगल दल जरौटा ने योग के आयोजन किए।

कांग्रेस किसान की शक्ति,युवाओ का जोश-डा जगदीश प्रसाद पाण्डेय

अमेठी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल की बैठक 21 जून को कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित की गयी।

बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल पूर्व जिला संगठन मंत्री डा जगदीश प्रसाद पाण्डेय ने की। उन्होने कांग्रेस मे कार्यकर्ता ही शक्ति है। कांग्रेस किसानो की शक्ति है। युवाओ का जोश है।

कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष भारत धुरिया ने कहा कि बैठक से ही संगठन मे मजबूती आती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ का सदैव सम्मान किया गया। समाज मे भेदभाव नही करे। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने जीत हासिल की। राहुल गाँधी,प्रियंका गाँधी,सोनिया गाँधी सदैव अमेठी की सेवा की। राहुल गाँधी से अमेठी मे नये उद्योग लगाने की मांग किया।

कांग्रेस सेवादल जिला संगठन मंत्री उदय राज यादव ने कहा कि कांग्रेस सेवादल को मजबूत बनाना होगा। कांग्रेस की नयी पहचान जनता करेगी। कांग्रेस नयी उड़ान भरेगी। अमेठी मे कांग्रेस की जीत दुनिया मे अपनी दस्तक देनी होगी।

नये कैडेट का चयन करे। अनुशासन ही देश को महान बनता है। संगठन को अनुशासन मे चुस्त-दुरुस्त करना होगा। इस अवसर कार्यक्रम मे जगदीश नारायण तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। पुराने और नये कैडेट का संगम इस मौके पर होगी।

जनप्रतिनिधि, नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व जन सामान्य ने किया सामूहिक रूप से योगाभ्यास


अमेठी। "योग स्वयं और समाज के लिए" थीम पर आधारित 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश  मयंकेश्वर शरण सिंह , नोडल अधिकारी  पंकज कुमार एमडी यूपीपीसीएल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल सहित अन्य जनपदीय अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व जन सामान्य ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।

योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र वर्मा, प्रेम सुधा सिंह एवं राघवेंद्र द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया तथा योग के विभिन्न आसन सिखाए गए एवं योग करने से होने वाले लाभों की जानकारी भी दी गई। जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद की समस्त तहसीलों, विकासखंडों, थानों,  हेल्थ वेलनेस सेंटर, अमृत सरोवर, पंचायत भवन आदि स्थानों पर भी योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को योगाभ्यास कराया गया तथा योग के महत्व के बारे में बताया गया एवं नियमित योग करने की अपील भी की गई।
थाना जामो पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार व अपहृता बरामद

अमेठी। जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह थाना जामो मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 163/24 धारा 363,366 भादवि व 16/17 पॉक्सो एक्ट थाना जामो जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त शत्रोघन मौर्या पुत्र श्यामलाल मौर्या निवासी कस्बा व थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली उम्र करीब 32 वर्ष को बेलवा हसनपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । अपहृता को बरामद कर थाना जामों पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़, अतिवृष्टि एवं सूखा के संबंध में तैयारियों को लेकर बैठक हुई आयोजित

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़, अतिवृष्टि एवं सूखा से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में मानसून के दौरान आने वाली संभावित बाढ़ की तैयारी के बारे में चर्चा की गई एवं जिलाधिकारी द्वारा संबंधित तहसीलों को एवं विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

निर्देशों के क्रम में तहसील मुसाफिरखाना में बाढ़ चौकी की स्थापना, शरणालय के संचालन की व्यवस्था, नाव एवं उनके नाविकों की तैयारी की समीक्षा के साथ-साथ बाढ़ के दौरान वितरित की जाने वाली राशन किट का टेंडर करने हेतु निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय पर 24*7 आपदा कंट्रोल की स्थापना के भी निर्देश दिए। इसके साथ विभागीय कार्यों में समस्त नगर निकायों को बरसात के पूर्व समस्त नगरों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त बिजली विभाग को मानसून के पूर्व खंभो के ढीले तारों को कसने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र, अधीक्षण अभियंता विद्युत ललित कृष्णा, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

गो आश्रय स्थलों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, शेड, बीमार पशुओं को उचित देखभाल इत्यादि सुविधाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी गौशालाओं पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गो आश्रय स्थलों पर गोवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में पशु आहार, भूसा व हरा चारा की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए साथ ही वहां पर गोवंशों हेतु पीने का स्वच्छ पानी एवं छांव की उचित व्यवस्था रहे जिन गौशालाओं में अतिरिक्त शेड बनने की व्यवस्था है वहां पर अतिरिक्त शेड बनाया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपनी-अपनी तहसील के अंतर्गत गौशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए साथ ही साप्ताहिक बैठक भी करने को कहा।

पशु चिकित्सकों को नियमित गौशालाओं में जाकर बीमार गोवंशों की देखभाल व चिकित्सीय उपचार करने के निर्देश दिए तथा सभी खंड विकास अधिकारियों को गौशालाओं हेतु संरक्षित चारागाह की भूमि पर हरे चारे की बुवाई करने को कहा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सभी गौशालाओं में रजिस्टरों का रखरखाव सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए तथा कहा कि जो भी अधिकारी गौशालाओं का निरीक्षण करने जाएं वह उसमें निरीक्षण टिप्पणी अवश्य अंकित करें एवं जो भी कमियां हैं उसका सुधार कराएं।

उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शासन स्तर से लगातार समीक्षा की जा रही है तथा इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी तेज भान सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अमेठी:बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अमेठी में मनाया गया राहुल गांधी का 54 वां जन्मदिन

अमेठी के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अध्यक्षता में सैकड़ों कांग्रेसी इकट्ठा होकर राहुल गांधी के 54 वें साल पर केक काटकर व मिठाई बाटकर जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया।आज 19 जून दिन बुधवार को अमेठी कांग्रेस जनों में राहुल गांधी के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह दिखा
पिछले वर्ष 19 जून 2023 को केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय पर 101 बार हनुमान चालीसा पाठ करा कर राहुल गांधी के जन्मदिन को मनाया गया था ।


वही इस बार 2024 में गौरीगंज कार्यालय पर कांग्रेसियों में बड़ा उत्साह रहा क्योंकि बीते लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर उत्साहित कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को पहला कार्यक्रम अपने जन प्रिय नेता के जन्मदिन मनाने का अवसर मिला । उत्साहित कार्यकर्ता आज कड़कड़ाती धूप में जिला कांग्रेस कमेटी के सामने कई घंटे तक शर्बत वितरण करते रहे राहगीर, दुपहिया, व गुजरने वाले लोगों को कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तन्मयता के साथ शरबत पिलाने में डटे रहे ।

शर्बत वितरण के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल ने साथियों के साथ भयंकर गर्मी व धूप की परवाह न करते हुए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते रहे और शर्बत वितरण का कार्यक्रम कई घंटों तक चलता रहा।पूर्व प्रत्याशी आशीष शुक्ला, जिला प्रवक्ता अनिल सिंह,अर्जुन पासी, मो मतीन,वरिष्ठ नेता रामलखन शुक्ला,शत्रुहन सिंह,सर्वेश सिंह,अशोक दुबे, रामप्रताप पांडेय,अरविंद चतुर्वेदी,इन्द्रपाल माली,माता प्रसाद वैश्य,रविन्द्र प्रताप सिंह, पवन शुक्ला,ब्लॉक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राजा,अजीत यादव,देवमणि बब्बन द्विवेदी, धर्मेंद्रसिंह अवनीश मिश्र,हीरामणि,राजू ओझा, अयाज खा चंदा,जितेंद्र बहादुर सिंह,आनंद सिंह,युका अध्यक्ष शुभम सिंह,हनुमंत विश्वकर्मा,
सौरभ मिश्रा,जगन्नाथ यादव, उपस्थित रहे।