*मोहर्रम पर निकलना वाले जुलूस को लेकर जिला मैजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने दिया विशेष आदेश*
अयोध्या- जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बताया कि इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार मोहर्रम की पहली तारीख दिनांक 08.07.2024 एवं तद्नुसार दसवी तारीख दिनांक 17.07.2024 को पड़ना सम्भावित है। मोहर्रम के अवसर पर नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस निकाले जाते है और विभिन्न स्थलों पर ताजिया स्थापित करके कर्बलाओं में दफन किया जाता रहा है। जनपद में मोहर्रम के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व जुलूसों के दृष्टिगत सभी महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर चौकसी एवं जिले में सौहार्द का वातावरण कायम रहे, इसके लिए समुचित प्रबंध पूर्व से ही सुनिश्चित कर लिये जाए।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट तथा रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट जनपद अयोध्या तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) व अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)सेंटर अपने-अपने सम्पूर्ण आवंटित क्षेत्रों में अपने काउंटर पार्ट पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा अन्य ड्यूटी में लगने वाले मजिस्ट्रेट/पुलिस बल से समन्वय बनाकर आवश्यक शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही संचारी रोगों के दृष्टिगत अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उत्तरदायी होंगे एवं यह भी सुनिश्चित करेगें कि सभी परम्परागत कार्यकम ही किये जाये और कोई नयी परम्परा प्रारम्भ न होने पाये। उन्होंने बताया कि समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट जनपद अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय करते हुए मुस्लिम धर्म गुरुओं/मौलानाओं/संबंधित कमेटियों एवं संभ्रांत नागरिकों से सम्पर्क व संवाद करके शान्ति समितियों की बैठक समय से सम्बन्धित पुलिस थाना/चौकी में कराना सुनिश्चित करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यदायी विभागों से अपेक्षित कार्य समय से संबंधित विभागीय अधिकारियों से आवश्यक समन्वय करते हुए कराऐंगे जिससे मोहर्रम के अवसर पर जुलूस व अन्य कार्यक्रमों के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। नगर आयुक्त, नगर निगम अयोध्या/समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/सीईओ कैण्ट बोर्ड अयोध्या/जिला पंचायत राज अधिकारी अयोध्या द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, प्रकाश एवं शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाय एवं मार्गो में यदि गड्ढे हो तो ठीक कराया जाय एवं कर्बलाओं में समय से प्रकाश एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सम्बन्धित कार्यदायी विभागों द्वारा की जायेगी।
जुलूसों व अन्य महत्वपूर्ण कार्यकमों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट अपने-अपने आवंटित नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में नगर आयुक्त, सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी एवं अन्य विभागों व पुलिस अधिकारियों/थानाध्यक्षों आदि से आवश्यक समन्वय कर निराश्रित गोवंशों/पशुओं को ससमय हटवाया जाना सुनिश्चित करायेंगें।
उन्होंने बताया कि समस्त अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, जनपद अयोध्या विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को समय से ठीक कराने, मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था के साथ-साथ निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करेंगें। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही पूर्व से ही पत्राचार आदि करके करा ली जाए जिससे कार्यक्रमों के दौरान किसी प्रकार की विद्युत आपूर्ति संबंधी कोई समस्या न आये। उक्त के अतिरिक्त जनपद के सभी नगरीय निकायों एवं अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा मोहर्रम के दृष्टिगत अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक कार्य/दायित्वों का निर्वहन सम्बन्धित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट/अधिकारियों व आयोजकों से आवश्यक समन्वय स्थापित कर ससमय कराया जायेगा।
इससे संबंधित अधिकारियों से समन्वय एवं संवाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या में कन्ट्रोल रूम रहेगा, जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है। इस कन्ट्रोल रूम में शिफ्टवार कार्मिकों की ड्यूटी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, अयोध्या द्वारा ससमय लगायी जायेगी और ड्यूटीरत कार्मिकों द्वारा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण सम्बन्धित विभागों द्वारा कराया जायेगा।
Jun 22 2024, 18:13