*राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने अयोध्या में लिया जायजा*
अयोध्या- अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग इकबाल सिंह लालपुरा, उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग केशरी के देबू, सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग रिचेन लाम्हो एवं सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग धन्यकुमार जिनप्पा ने 21 और 22 जून को अयोध्या का भ्रमण किया। अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा अल्पसंख्यकों के लिये चलायी गयी योजनाओं से अवगत कराया गया। उनके द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आपसी विचार विमर्श किया गया। उनके द्वारा जनपद अयोध्या में साम्प्रदायिक सौहार्द हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये इस हेतु प्रशासन की भी सराहना की गयी। अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अल्पसंख्यकों के विकास एवं कल्याण हेतु किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की गयी।
अध्यक्ष द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों से प्रशासन को अवगत कराया गया तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण चलायी जा रही योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के साथ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के दल में मा० उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण भी सम्मिलित थे। बैठक में प्रशासन से जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए०, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पी०ओ० डूडा एवं जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Jun 22 2024, 17:30