*प्रदेश सरकार की टीम ने लिया मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत का जायजा, उत्कृष्ट कार्य के पुरस्कार के लिए चयन से पहले निरीक्षण*
अयोध्या- प्रदेश सरकार की टीम ने सोहावल ब्लॉक के मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत में जायजा लिया। इस अवसर पर टीम में प्रमुख रूप से मुस्तफाबाद के ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कार में चयनित करने आए डिप्टी डायरेक्टर उत्तर प्रदेश एस एन सिंह(I.A.S) एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी ने ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यो की सराहना की एवं सभी कराए गए कार्यो की बारीकियों की जानकारी हासिल की। इस अवसर पर मुस्तफाबाद ग्राम प्रधान नदीम मलिक समेत अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे । टीम ने ग्राम प्रधान नदीम मलिक से भी इस बाबत आवश्यक जानकारी लिया और संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर मौजूद टीम के अधिकारियो ने मुस्तफाबाद ग्राम प्रधान नदीम मलिक द्वारा सरकार की विकास योजनाओं समेत अन्य कार्यों को काफी अच्छी तरह से करने के कारण ग्राम प्रधान की काफ़ी प्रशंसा किया। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने ग्राम प्रधान से विकास कार्यों समेत अन्य सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी लिया और मौके पर जाकर जानकारी हासिल करते हुए खुशी व्यक्त किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान नदीम मलिक ने टीम के अधिकारियो को विकास कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारों और सुझाव भी दिए । ग्राम प्रधान नदीम मलिक ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं है उसको मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत पालन कराने के लिए वे ग्राम पंचायत के सभी लोगो के सहयोग से पूरी तरह से हर समय तत्पर रहते हैं और इसी का नतीजा है कि मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत का और इस ग्राम पंचायत के सभी लोगो का सम्मान पूरे जिला और प्रदेश में ऊंचा हुआ है । ग्राम प्रधान नदीम मलिक ने मौजूद सभी अधिकारियो और कर्मचारियों का ग्राम पंचायत की तरफ से स्वागत किया और कहा कि आप लोगो का जो भी दिशा निर्देश विकास कार्यों के बारे में होगा उसका पूर्णतया पालन कराया जायेगा ।
Jun 22 2024, 17:27