Ayodhya

Jun 22 2024, 17:06

*प्रदेश सरकार की टीम ने लिया मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत का जायजा, उत्कृष्ट कार्य के पुरस्कार के लिए चयन से पहले निरीक्षण*

अयोध्या- प्रदेश सरकार की टीम ने सोहावल ब्लॉक के मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत में जायजा लिया। इस अवसर पर टीम में प्रमुख रूप से मुस्तफाबाद के ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कार में चयनित करने आए डिप्टी डायरेक्टर उत्तर प्रदेश एस एन सिंह(I.A.S) एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी ने ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यो की सराहना की एवं सभी कराए गए कार्यो की बारीकियों की जानकारी हासिल की। इस अवसर पर मुस्तफाबाद ग्राम प्रधान नदीम मलिक समेत अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे । टीम ने ग्राम प्रधान नदीम मलिक से भी इस बाबत आवश्यक जानकारी लिया और संतोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर मौजूद टीम के अधिकारियो ने मुस्तफाबाद ग्राम प्रधान नदीम मलिक द्वारा सरकार की विकास योजनाओं समेत अन्य कार्यों को काफी अच्छी तरह से करने के कारण ग्राम प्रधान की काफ़ी प्रशंसा किया। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने ग्राम प्रधान से विकास कार्यों समेत अन्य सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी लिया और मौके पर जाकर जानकारी हासिल करते हुए खुशी व्यक्त किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान नदीम मलिक ने टीम के अधिकारियो को विकास कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारों और सुझाव भी दिए । ग्राम प्रधान नदीम मलिक ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं है उसको मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत पालन कराने के लिए वे ग्राम पंचायत के सभी लोगो के सहयोग से पूरी तरह से हर समय तत्पर रहते हैं और इसी का नतीजा है कि मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत का और इस ग्राम पंचायत के सभी लोगो का सम्मान पूरे जिला और प्रदेश में ऊंचा हुआ है । ग्राम प्रधान नदीम मलिक ने मौजूद सभी अधिकारियो और कर्मचारियों का ग्राम पंचायत की तरफ से स्वागत किया और कहा कि आप लोगो का जो भी दिशा निर्देश विकास कार्यों के बारे में होगा उसका पूर्णतया पालन कराया जायेगा ।

Ayodhya

Jun 22 2024, 17:04

*मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक ने थाना कोतवाली अयोध्या में आए हुए फरियादियों की सुनी समस्याए, दिए आवश्यक निर्देश*

अयोध्या- थाना कोतवाली अयोध्या में मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। मण्डलायुक्त द्वारा फरियादियों की समस्याओ को सुनने के दौरान राजस्व व पुलिस के अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जमींनी विवाद से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाए और यथा संभव मौके पर ही प्रकरण का निस्तारण करवाये। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे विवादो में उभय पक्षों की उपस्थिति में उनमें आपस में बात करके निस्तारण करायें।

इस दौरान फर्म कैला देवी क्लॉथ स्टोर के साथ धोखाधड़ी की शिकायत पर उन्होंने थानाध्यक्ष कोतवाली अयोध्या को उभय पक्षो को बुलाकर प्रकरण के निस्तारण करने के निर्देश दिए इसी प्रकार श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह नि झारखंडी मोहल्ला के प्रकरण में पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने पूर्व में प्राप्त थाना समाधान दिवस के संदर्भो के निस्तारण की स्थिति का अवलोकन करते हुए थानाध्यक्ष कोतवाली अयोध्या को निर्देशित किया कि 01 जनवरी 2024 से प्राप्त सभी थाना समाधान दिवस संदर्भों के शिकायतकर्ताओं से पुनः बात कर शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए उन्हें संतुष्ट किया जाय। इस अवसर पर थाना कोतवाली अयोध्या में कुल 04 शिकायते प्राप्त हुई जिनके निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।

Ayodhya

Jun 22 2024, 17:02

*रौनाही पम्प कैनाल पर मनाया गया योग दिवस, लोगों ने सरयू को साफ रखने की भी ली शपथ*

अयोध्या- 10 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ रौनाही पम्प कनाल सोहावल अयोध्या में मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि सोहावल ब्लॉक प्रमुख अनिल प्रियदर्शी, खुर्शीद रौनाही ग्राम प्रधान,के.एन.सुधीर उप प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य अतिथि के रुप में रतेंद्र कुमार क्षेत्रीय वन अधिकार अयोध्या, दुर्गा प्रसाद उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, श्वेता साहू जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अयोध्या, रमेश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य, वन निरीक्षक, नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक गौरव मिश्रा उपस्थित रहे।

महिलाओं को प्रोत्साहन देना योग के प्रति जोड़ने के लिए योग गुरु सरिता तिवारी एवम योग गुरु महेश निषाद, ओमकार के निर्देशन में स्वास्थ्य की दृष्टि से अति उपयोगी योगासन से संबंधित विभिन्न योगाभ्यास कराया गया एवम वैदिक मंत्रों के साथ व उनके विशेष महत्व को बताते हुए योगाभ्यास कराया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योग स्वयं एवम समाज के लिए, जिसके तहत हमें योग क्रिया के माध्यम से स्वयं तो स्वस्थ रहना ही है, पूरे समाज को योग के लिए प्रेरित करना एवं जागरूकता फैलाना है। उप प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा प्रति दिन योग क्रिया करनी चाहिए, तभी हम पूर्णत: स्वस्थ रह पायेंगे। श्वेता साहू जिला परियोजना अधिकारी ने कहा योग क्रिया हमारी प्राचीन विरासत है, जो विलुप्त होता जा रहा था। किंतु हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सद्प्रेरणा एवं सद् प्रयासों के फलस्वरुप भारत के योग गुरूओं के अथक प्रयास एवं साधना से पुन: योग आज न केवल भारत , बल्कि विश्व स्तर पर अपनी पहचान कायम कर आज विश्वगुरू बनने के राह पर अग्रसर है। समाज का प्रत्येक व्यक्ति योग करे एवं स्वस्थ रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सरयू नदी को साफ रखने की शपथ ग्रहण की और पम्प कैनाल में स्वच्छता अभियान श्रम दान किया। मुख्य अतिथि व विभागीय अधिकारी एवम प्रतिभागियों द्वारा पम्प कैनाल में वृक्षारोपण किया गया। ब्लॉक प्रमुख जी ने कहा कि हमारे जीवन में स्वस्थ मन, स्वस्थ शरीर और स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत जरूरी है। मुख्य अतिथि, योग गुरुओं को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए योगा प्रतिभागियों को टी-शर्ट व कैप का वितरण किया गया।कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दयाशंकर भारती, रंजीत कुमार चौहान, महेश कुमार सरोज,सहदेव चौहान, बृज कुमार चौहान बबलू सैनी,अरुणकुमार, विजेंद्र कुमार, रोशनलाल, श्री चंद्र भारती*,का सहयोग सराहनीय रहा।

Ayodhya

Jun 22 2024, 17:00

*रोजगार मेला का आयोजन, 222 अभ्यर्थियों का चयन*


अयोध्या- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन, अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आई0टी0आई0 परिसर बेनीगंज अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों के एच0 आर0 द्वारा तकनीकी/गैर-तकनीकी 222 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

इसी क्रम में एक कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। सहायक निदेशक, सेवायोजन श्री पद्म वीर कृष्ण, जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्री धर्मेन्द्र द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:50

अयोध्या में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया योग का शुभारंभ

अयोध्या।राम की पैड़ी पर हजारों की संख्या में लोगों ने योग किया । इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के साथ आईजी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने योग के जरिए निरोग का दिया संदेश,दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रामनगरी की राम की पैड़ी बनी योग का केंद्र ,साधु संतों के साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने किया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:49

प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया शुभारंभ

अयोध्या।अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद अयोध्या के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह(बीकापुर) के रिश्तेदार इं सौरभ कुमार सिंह के कांस्ट्रक्शन कंपनी"सौरभ इंटरप्राइजेज" के कार्यालय, मेगा मॉल,बेसमेंट शॉप न 2,नाका चुंगी,का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह जनौरा, जिला महासचिव समर बहादुर सिंह,नगर सचिव सुरेश कुमार सिंह, परिक्रमा सिंह, दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:46

सोहावल तहसील में हुआ योग दिवस पर कार्यक्रम

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील परिसर में

उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी के साथ तहसीलदार,नायब तहसीलदार, सहित तहसील कर्मचारियों ने किया योग। योग के जरिए निरोग का दिया संदेश,दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोहावल तहसील परिसर में हुआ योग।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:45

योग दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

सोहावल अयोध्या।दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय गौरा ब्रम्हनान , संजयगंज में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित योग पाठ्यक्रम का सामूहिक अभ्यास किया गया| इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थी एवं शिक्षक बंधुओं ने सामूहिक प्रार्थना, संधि सञ्चालन, आसन (ताड़ासन, वृक्षासन, बज्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, मकरासन, अर्धहलासन, शवासन आदि), कपालभाति, प्राणायाम(अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी आदि), ध्यान, का अभ्यास कर अद्भुत छटा बिखेरी|

इस अवसर पर योगाचार्य प्रवीण सिंह ने कहा कि योग की क्रियाओं को प्रतिदिन की निरन्तर साधना के बाद ही फलीभूत किया जा सकता है| योग साधना को नियमित जीवन में अंगीकृत करके सतत क्रियाशील तथा सार्थक जीवन का संकल्प लेना ही होगा, अन्यथा योग दिवस का कार्यक्रम मात्र कर्मकांड बनकर रह जायेगा| योग साधना को जीवन में उतारकर विद्यार्थी न केवल व्यक्तिगत क्षमताओं को विकसित कर अपने अपने कार्यक्षेत्र में सफलता को सिद्ध कर सकता है अपितु समाज में शांति एवं स्थिरता बनाये रखने में भी सहयोगी होता है|

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष सिंह ने कहा कि नियमित योगाभ्यास से विद्यार्थी अपने दैनिक दिनचर्या को व्यस्थित करने के साथ अपने लक्ष्य में कामयाब हो सकते हैं।

कार्यक्रम समापन के अवसर पर विद्यार्थियों को फल एवं मिष्ठान भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर विवेकानंद सेवा मंच के सहसंयोजक पंकज मिश्र, स०अ०इरशाद अहमद एवं छात्र -छात्रा उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:43

कृषि विवि में एक साथ 2700 लोगों ने किया योगाभ्यास

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर में एक अलग माहौल दिखा। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में 2700 लोगों ने एक साथ मिलकर योग किया, जो नजारा अपने आप में अद्भुत था।

कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह व वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव ने भी सभी के साथ मिलकर योग किया। राजभवन द्वारा निर्देशित योग शपथ लेने में अयोध्या का कृषि विश्वविद्यालय, गैर संबद्ध विश्वविद्यालयों में 34000 से ज्यादा शपथ लेकर शिखर पर रहा। योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को कुलपति ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। योगाभ्यास के एक-एक पल को कैमरे में कैद करने के लिए ड्रोन कैमरा लगाया गया था जिससे फोटो के साथ-साथ वीडियोग्राफी की जा रही थी।

योग करने के लिए विवि के शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी के साथ-साथ उनके परिजन और विवि के आसपास के स्थानीय लोग भी योगाभ्यास करने के लिए क्रीड़ा परिसर पहुंचे। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस ने भी योगाभ्यास किया। इस दौरान 2700 लोगों ने भुजंगासन, मयूरासन, सिंहासन, शलभासन, उष्ट्रासन, तितली आसन आदि प्रकार के योग का अभ्यास लोगों ने किया। कृषि महाविद्यालय के शिक्षक डा. दिवाकर सिंह ने सभी को योगाभ्यास कराया। महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों में भी योग का कार्यक्रम हुआ। योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें योग निबंध प्रतियोगिता में अंश सिंह प्रथम, योगाशना प्रतियोगिता महिला में वृंदा वर्मा प्रथम एवं पुरुष में विष्णु पांडेय, रंगोली प्रतियोगिता में शिप्रा कुमारी ने प्रथम स्थान और योग चित्रकला प्रतियोगिता आयुष सोलंकी पहले स्थान पर रहे। विजेताओं को कुलपति ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:42

टाइनी टाॅट्स स्कूल में भी मनाया गया योग दिवस

अयोध्या।टाइनी टाॅट्स स्कूल की सिविल लाइन्स तथा सहादतगंज शाखा में मनाया गया योग दिवस। योग साधना केंद्र, शाखा- विवेक सृष्टि अयोध्या, की योग प्रशिक्षिका श्रीमती गीता गुप्ता एवं सुश्री शोभना चंदानी द्वारा छात्रों को विभिन्न प्राणायाम एवं योगासन(अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, ताड़ासन,वज्रासन, वृक्षासन आदि ) करवाए गए और स्वस्थ जीवन शैली में योगासन का महत्व समझाकर अपने दैनिक जीवन में योग को नियमित रूप से सम्मिलित करना बताया ।

इस योगासन प्रशिक्षण में स्कूल की निर्देशिका श्रीमती बिन्नी सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती मुक्ति श्रीवास्तव, सहादतगंज शाखा के प्रधानाचार्य अजय कुमार कोआर्डिनेटर श्रीमती पूनम लखमानी, श्रीमती रोज़ी पीटर्स, शिखा वांटू तथा सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं व छात्रों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती बिन्नी सिंह जी ने प्रधानाचार्या मुक्ति श्रीवास्तव ने तथा प्रधानाचार्य श्रीअजय कुमार जी ने योग शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।