*मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक ने थाना कोतवाली अयोध्या में आए हुए फरियादियों की सुनी समस्याए, दिए आवश्यक निर्देश*
अयोध्या- थाना कोतवाली अयोध्या में मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। मण्डलायुक्त द्वारा फरियादियों की समस्याओ को सुनने के दौरान राजस्व व पुलिस के अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जमींनी विवाद से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाए और यथा संभव मौके पर ही प्रकरण का निस्तारण करवाये। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे विवादो में उभय पक्षों की उपस्थिति में उनमें आपस में बात करके निस्तारण करायें।
इस दौरान फर्म कैला देवी क्लॉथ स्टोर के साथ धोखाधड़ी की शिकायत पर उन्होंने थानाध्यक्ष कोतवाली अयोध्या को उभय पक्षो को बुलाकर प्रकरण के निस्तारण करने के निर्देश दिए इसी प्रकार श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह नि झारखंडी मोहल्ला के प्रकरण में पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने पूर्व में प्राप्त थाना समाधान दिवस के संदर्भो के निस्तारण की स्थिति का अवलोकन करते हुए थानाध्यक्ष कोतवाली अयोध्या को निर्देशित किया कि 01 जनवरी 2024 से प्राप्त सभी थाना समाधान दिवस संदर्भों के शिकायतकर्ताओं से पुनः बात कर शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए उन्हें संतुष्ट किया जाय। इस अवसर पर थाना कोतवाली अयोध्या में कुल 04 शिकायते प्राप्त हुई जिनके निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।
Jun 22 2024, 17:06