*रौनाही पम्प कैनाल पर मनाया गया योग दिवस, लोगों ने सरयू को साफ रखने की भी ली शपथ*
अयोध्या- 10 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ रौनाही पम्प कनाल सोहावल अयोध्या में मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि सोहावल ब्लॉक प्रमुख अनिल प्रियदर्शी, खुर्शीद रौनाही ग्राम प्रधान,के.एन.सुधीर उप प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य अतिथि के रुप में रतेंद्र कुमार क्षेत्रीय वन अधिकार अयोध्या, दुर्गा प्रसाद उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, श्वेता साहू जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अयोध्या, रमेश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य, वन निरीक्षक, नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक गौरव मिश्रा उपस्थित रहे।
महिलाओं को प्रोत्साहन देना योग के प्रति जोड़ने के लिए योग गुरु सरिता तिवारी एवम योग गुरु महेश निषाद, ओमकार के निर्देशन में स्वास्थ्य की दृष्टि से अति उपयोगी योगासन से संबंधित विभिन्न योगाभ्यास कराया गया एवम वैदिक मंत्रों के साथ व उनके विशेष महत्व को बताते हुए योगाभ्यास कराया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योग स्वयं एवम समाज के लिए, जिसके तहत हमें योग क्रिया के माध्यम से स्वयं तो स्वस्थ रहना ही है, पूरे समाज को योग के लिए प्रेरित करना एवं जागरूकता फैलाना है। उप प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा प्रति दिन योग क्रिया करनी चाहिए, तभी हम पूर्णत: स्वस्थ रह पायेंगे। श्वेता साहू जिला परियोजना अधिकारी ने कहा योग क्रिया हमारी प्राचीन विरासत है, जो विलुप्त होता जा रहा था। किंतु हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सद्प्रेरणा एवं सद् प्रयासों के फलस्वरुप भारत के योग गुरूओं के अथक प्रयास एवं साधना से पुन: योग आज न केवल भारत , बल्कि विश्व स्तर पर अपनी पहचान कायम कर आज विश्वगुरू बनने के राह पर अग्रसर है। समाज का प्रत्येक व्यक्ति योग करे एवं स्वस्थ रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सरयू नदी को साफ रखने की शपथ ग्रहण की और पम्प कैनाल में स्वच्छता अभियान श्रम दान किया। मुख्य अतिथि व विभागीय अधिकारी एवम प्रतिभागियों द्वारा पम्प कैनाल में वृक्षारोपण किया गया। ब्लॉक प्रमुख जी ने कहा कि हमारे जीवन में स्वस्थ मन, स्वस्थ शरीर और स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत जरूरी है। मुख्य अतिथि, योग गुरुओं को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए योगा प्रतिभागियों को टी-शर्ट व कैप का वितरण किया गया।कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दयाशंकर भारती, रंजीत कुमार चौहान, महेश कुमार सरोज,सहदेव चौहान, बृज कुमार चौहान बबलू सैनी,अरुणकुमार, विजेंद्र कुमार, रोशनलाल, श्री चंद्र भारती*,का सहयोग सराहनीय रहा।
Jun 22 2024, 17:04