ambedkarnagr.sb

Jun 22 2024, 10:38

अंबेडकर नगर:डीएम दरबार पहुंचा लद्दाख ग्लेशियर में तैनात सेना का जवान,की शिकायत
जलालपुर तहसील के जीवत अली खुर्रम गांव का मामला पत्थर नसब होने के बावजूद बाउंड्री नही करा पा रहा जवान दबंगो की दबंगई के आगे बेबस हुआ जवान डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

ambedkarnagr.sb

Jun 21 2024, 13:35

अंबेडकर नगर आम तोड़ने के विवाद में गई अधेड़ की जान
अंबेडकर नगर।
आम तोड़ने के दौरान हुए विवाद में अधेड़ की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सीओ आलापुर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली।
राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के केदरुपुर गांव निवासी रुदल यादव के घर से चंद कदम की दूरी पर गांव निवासी मुन्ना चतुर्वेदी का आम का पेड़ है। बताया जाता है कि आम के पेड़ की रखवाली रुदल यादव व उनका परिवार करता है। गुरुवार को दोपहर में साढ़े बारह बजे गांव का ही एक किशोर पेड़ से आम तोड़ रहा था।
आरोप है कि आम तोड़ने से मना करने पर किशोर के साथ पहुंचे शिवराम गौड़, गिरजा,संगीता आदि रुदल यादव के साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करने लगे और उसका गला दबा दिया जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोश रुदल को परिजनो ने  आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया छितौनी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने रुदल को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर सीओ आलापुर राम बहादुर सिंह थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर विजय तिवारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जहांगीरगंज मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। राजेसुल्तानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी इमरता देवी ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन लोगों को पूंछतांछ के लिए हिरासत में लिया है।

ambedkarnagr.sb

Jun 21 2024, 11:46

अंबेडकर नगर: धूमधाम से मनाया जा रहा दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
एसडीएम सीओ समेत प्रशासनिक अमले ने एनडी इंटर कॉलेज में किया योग भाजपा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर रही आयोजनों की धूम योग को लेकर लगातार बढ़ रही जागरूकता

ambedkarnagr.sb

Jun 21 2024, 11:20

अंबेडकर नगर में मिला अज्ञात युवक का शव,इलाके में फैली सनसनी
दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है शव पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस मौत के कारणों को खंगालने में जुटी पुलिस बॉडी की शिनाख्त के लिए पुलिस कर रही प्रयास

ambedkarnagr.sb

Jun 20 2024, 17:39

अंबेडकरनगर: प्रेमी युगल ने खाया जहर,प्रेमी की हुई मौत..प्रेमिका की हालत गंभीर
राजकीय उद्यान अकबरपुर में प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमी की मौत प्रेमिका की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती लड़की अयोध्या की है,लड़का अंबेडकर नगर का मृतक युवक सम्मनपुर का निवासी और दो बच्चों का पिता

ambedkarnagr.sb

Jun 20 2024, 13:42

अंबेडकर नगर:कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव की आहट,सपा के राष्ट्रीय सचिव ने ठोंकी दावेदारी
अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा की सीट रिक्त होने के बाद उप चुनाव लड़ने वाले दावेदार लगातार आ रहे सामने सपा के राष्ट्रीय सचिव भीम निषाद ने भी कटेहरी से ठोंकी अपनी दावेदारी प्रेसवार्ता में किया चुनावी दावेदारी का एलान

ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 13:24

अंबेडकर नगर:ससुराल जाने के लिए निकले युवक की मिली लाश..परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
स्थानीय ग्रामीणों ने देखा शव,मचा हड़कंप सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा परिजनों ने जताई हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 13:19

अंबेडकर नगर:झाड़ियों से बरामद हुई युवक की लाश..पुलिस छानबीन में जुटी
अंबेडकर नगर।
सड़क किनारे उगी झाड़ियों से युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
प्रकरण बसखारी थाना क्षेत्र के बसखारी दरगाह मार्ग का है जहां कोल्ड स्टोरेज के पास झाड़ियों से 26 वर्षीय प्रिंस वर्मा निवासी भेड़िया नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का शव मिला। संदिग्ध हालत में शव मिलने की सूचना पर लोगों का मजमा लग गया। सूचना पर परिजन और ग्रामीणों सहित कस्बा इंचार्ज प्रेम बहादुर हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह कांस्टेबल रविकांत आदि ने पहुंचकर शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है।

ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 12:41

अंबेडकर नगर जिलाधिकारी के कड़े रुख के बाद हुई औचक छापेमारी,कई अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई
अंबेडकर नगर।
जिलाधिकारी के कड़े निर्देश के बाद अवैध अस्पतालों के खिलाफ शुरू हुए अभियान से हड़कंप मच गया।सभी तहसीलों के सभी ब्लॉक में चलाए गए अभियान के दौरान कार्रवाई की जद में कई अस्पताल आए।
बीते दिनों जच्चा बच्चा की मौत के बाद,पूर्व में भी आई शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों को स्थानीय सरकारी चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी की टीम गठित की गई थी। जिनके द्वारा एक साथ अपने-अपने क्षेत्र में सघन जांच की गयी। इस मौके पर टाण्डा, जलालपुर, अकबरपुर, आलापुर व उपजिलाधिकारी की टीम द्वारा जांच में कुल 17 प्राइवेट अस्पतालों व पैथोलॉजी सेन्टरों को नियम विरूद्ध संचालित होना पाया गया जिनके खिलाफ सम्बंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और 8 को 2 दिवस के अन्दर कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी तीमारदार झोलाछाप डाक्टरों और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज न करायें। उन्होनें इस तरह से संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों के बारें में लोगों से अवगत कराने को भी कहा है।

ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 12:37

अंबेडकर नगर में चली तबादला एक्सप्रेस,कई थानेदार इधर से उधर
अंबेडकर नगर।
पुलिस महकमे की तबादला एक्सप्रेस में कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है।देर शाम जारी हुई सूची के अनुसार
अलीगंज थानाध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह का बाराबंकी तबादला होने के कारण बेवाना थानाध्यक्ष शशांक कुमार शुक्ल को अलीगंज थाना की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।एसपी ऑफिस में तैनात पीआरओ प्रेम चन्द्र को बेवाना थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है।अहिरौली थानाध्यक्ष विवेक कुमार को जन सुनवाई सेल भेजा गया है जबकि हंसवर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय को अहिरौली थाना की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है,वही हंसवर थाना की ज़िम्मेदारी साइबर थाना प्रभारी रहे संजय कुमार पांडेय को दी गई है तथा मॉनिटरिंग सेल प्रभारी दर्शन यादव को साइबर थाना का प्रभारी बनाया गया है। बसखारी थाना पर तैनात एसएसआई सर्वेंद्र अस्थाना को किछौछा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस कप्तान ने उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है।