धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर अबैध खनन के विरुद्ध चलाया गया अभियान,बालू लदा वाहन जब्त*

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर द्विवेदी के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स द्वारा आज अवैध बालू लदे 1 वाहन JH10CU-1154 को जब्त किया है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने आज धनबाद थाना क्षेत्र में औचक छापामारी अभियान चलाया। छापामारी के क्रम में अवैध बालू लदे 1 वाहन को जब्त किया गया। वाहन को बरवाअड्डा थाना परिसर में सुरक्षित अभिरक्षण में रखा गया है। इस दौरान वाहन में लदे बालू के चालान एवं मात्रा के विरूद्ध विदिसम्मत कर्रवाई की जाएगी एवं मोटरयान अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दंड राशि की भी वसूली कर अग्रतर कर्रवाई की जाएगी।
धनबाद के तेलीपाड़ा में युवक को मारी गोली,शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी मौत


धनबाद।तेलीपाड़ा लॉ कॉलेज के समीप एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है।यह घटना सुबह की बताई जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक को गर्दन में गोली मारी गई थी।

स्थानीय लोगो के अनुसार अहले सुबह एक लड़की और कुछ युवक को देख गया था जिससे आशंका जताई जा रही है की प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है।

युवक मनईटांड़ का रहने वाला है। सूचना पर उसने परिजन अस्पताल पंहुचे है इसके माता पिता का रो रो कर बुरा हाल था। वही घटना की सूचना पर विधायक राज सिन्हा भी अस्पताल पंहुचे और पूरे मामले की जानकारी ली साथ ही घटना को दु:खद बताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है।

वही विधायक राज सिन्हा ने कहा की धनबाद के तेलीपाड़ा, दामोदरपुर, कर्माटांड़ और बेलगडिया में आए दिन हत्या, मारपीट, नशा करने, सेक्स रेकेट जैसे मामले आते रहते है, जिसपर पुलिस का कोई ध्यान नही है, कानून व्यवस्था तो कहीं दिखती ही नही है। मामले को लेकर वरीय पुलिस अधिक्षक से बात की जायेगी। इधर पुलिस मामले के उद्भेदन को लेकर जांच पड़ताल में लग गई है।
न्यू टाउन हॉल में नए कानूनों के बारे में प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन

धनबाद:- राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार धनबाद के न्यू टाउन हॉल में नए कानूनों के बारे में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता के निर्देशन में सभी थानों के पुलिस कर्मियों को नए कानून की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।

कुल तीन चरणों के तहत 15 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यशाला के तहत जिले के समस्त थानों ओपी में पदस्थ पदाधिकारियों के अलावा सीसीटीएनएस, पुलिस केंद्र, कंट्रोल रूम व विभिन्न शाखा में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाना है।

इस प्रशिक्षण के माध्यम से पुलिस पदाधिकारियों को तीन नए अपराधिक कानून क्रमसः भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के विस्तृत जानकारी दी गई । 

प्रशिक्षण के दौरान गंभीर अपराध के बाद घटना स्थल पर उपलब्ध विज्ञानिक साक्ष्य संकलन करने, इलेक्ट्रॉनिक सबूत संग्रह करने, घटना स्थल की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के लिए विधि-विज्ञान विशेषज्ञों द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी दी गई । घटित विभिन्न अपराध में मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर भी विशेष ट्रेनिंग दी गई ।

इस संबंध में डीएसपी संदीप गुप्ता ने बताया कि 1 जुलाई से देश भर नया कानून लागू होने जा रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश के तहत सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हैl नए अपराधी कानून के अलावा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसंधान के समय में कैसे विधि विज्ञान का प्रयोग कर सकते हैं और किस तरीके से डिजिटलाइजेशन को पुलिस कर्मियों से बढ़ावा मिल सकता है इसके बारे में भी पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया जा रहा हैl

एक्सिडेंट रिकोर्डिंग फॉर्म का दिया प्रशिक्षण


धनबाद। डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द कुमार सिंह के निर्देशानुसार सोमवार को पुलिस लाइन में एक्सिडेंट रिकोर्डिंग फॉर्म का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनिल कुमार तथा आइआरएडी प्रबंधक राजेश सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को एक्सिडेंट रिकोर्डिंग फॉर्म के संबंध में प्रशिक्षण दिया।

इस संबंध में सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने के बाद संबंधित थाना क्षेत्र के आइओ द्वारा ऑफलाइन तथा ऑनलाइन आइआरएडी फॉर्म भरा जाता है। इससे जिले में हुए दुर्घटना की मासिक तथा वार्षिक रिपोर्ट तैयार की जाती है। रिपोर्ट के आधार पर दुर्घटना को कम करने के प्रयास किए जाते है।

ससुराल आए युवक से मारपीट मामले में केंदुआडीह थाना प्रभारी सस्पेंड

धनबाद :ससुराल आए युवक से मारपीट मामले में केंदुआडीह थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है। पिछले दिनों 28 मई को मयराकुल्ही राजगंज के रहनेवाले अमित कुमार दास अपनी पत्नी व पुत्र को लेने के लिए गोधर आया था।

वहां पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष में झगड़ा हो गया। मारपीट में अमित कुमार दास गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अमित ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों के कहने पर केंदुआडीह के थाना प्रभारी ने उन्हें बुरी तरह पीटा। पिटाई में कमर का निचला हिस्सा बुरी तरह सूज गया था।

अमित को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था। शिकायत के आलोक में मामले की जांच कराई गई। शुक्रवार को एसएसपी के आदेश पर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। इधर बाघमारा थाना प्रभारी सुजीत सिंह को भी मतदान के दौरान झामुमो नेता राहुल कुमार चौरसिया की पिटाई के मामले में सस्पेंड किया गया है।

उनके स्थान पर धनबाद थाना में तैनात एसआई चिरंजीत प्रसाद को बाघमारा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। जबकि केंदुआडीह थाना में अभी नए प्रभारी को पदभार नहीं दिया गया है।
*सभी शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज‌ की परिधि में निषेधाज्ञा,100 गज के दायरे में सिगरेट या किसी अन्य तम्बाकु उत्पाद की बिक्री वर्जित*

धनबाद : अनुमंडल दंडाधिकारी श्री उदय रजक ने धनबाद अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी निजि एवं सरकारी स्कूलों, महाविद्यालय तथा विश्व विद्यालय के कैंपस के अंदर एवं कैंपस के बाहर 100 गज की परिधि में दं.प्र.सं. की धारा-144 के तहत अगले 60 दिनों तक के लिए निषेधाज्ञा लागू की है। इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि कोटपा एक्ट के कंडिका-6 में वर्णित है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में सिगरेट या किसी अन्य तम्बाकु उत्पाद को नहीं बेचेगा, बिक्री के लिए पेश नहीं करेगा या बिक्री की अनुमति नहीं देगा। उक्त परिपेक्ष्य में इसकी गंभीरता को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थान के कैंपस के अंदर एवं कैंपस के 100 गज के परिधि में दं.प्र.सं. की धारा-144 लगाया जाना आवश्यक है। निषेधाज्ञा के तहत धनबाद अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों, महाविद्यालय तथा विश्व विद्यालय के कैंपस के अंदर एवं कैंपस के बाहर 100 गज की परिधि में कोई भी व्यक्ति सिगरेट या अन्य तम्बाकु उत्पाद नहीं बेचेगा, बिक्री के लिए पेश नहीं करेगा तथा बिक्री की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा यह निषेधाज्ञा अगले 60 दिनों तक के लिए प्रभावी रहेगी।
दुमका के नव निर्वाचित सांसद नलिन सोरेन पहुंचे धनबाद मीडिया से बात करते हुए कहा दुमका में हाईकोर्ट का बेंच लाना मेरी प्राथमिकता : नलिन सोरेन

* धनबाद के कतरास में पंडित अजय शर्मा के आवास में धर्मपत्नी के साथ पूजा अर्चना करने आये दुमका सांसद नलिन सोरेन ने मीडिया से मुखातिब हुए। वे अपनी धर्म पत्नी दुमका जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा के साथ शुक्रवार को कतरास कपड़ा पट्टी स्थित पंडित अजय शर्मा के आवास पहुंचकर पूजा अर्चना की। सांसद नलिन सोरेन के पहली बार कतरास आगमन पर उनका स्वागत किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए नलिन सोरेन ने कहा कि पिछले सात बार से लगातार विधायक रहा हूं। पहली बार सांसद बना हूं। अलग झारखंड राज्य की लड़ाई में शिबू सोरेन के नेतृत्व में लड़े। जिसका परिणाम है कि आज सांसद हूं। उन्होंने कहा कि हम आभारी है शिबू सोरेन जी का जिन्होंने मुझे दुमका से सांसद प्रत्याशी बनाया और उन्हीं के आशीर्वाद से चुनाव जीता हूं।हम लोग इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं। हम शिबू सोरेन के मार्गदर्शन में चलकर दुमका का विकास करेंगे। ताकि क्षेत्र की जनता खुशहाल रहे। दुमका लोकसभा क्षेत्र में जो भी विकास का काम होगा काम करेंगे। क्षेत्र की जनता का बेरोजगारी दूर करने तथा कृषक के लिए 365 दिन खड़ा रहूंगा। दुमका में हाई कोर्ट का बेंच लाने का बहुत पहले से प्रयास कर रहे थे लेकिन अभी तक नहीं हुआ। दुमका में हाईकोर्ट का बेंच लाना मेरी प्राथमिकता होगी।
*धनबाद:फुलारीटांड में खेलने के क्रम में तलाबनुमा गढ्ढे में गिरे भाई बहन, डूबने से हो गयी भाई की मौत*

धनबाद: मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ तेली कुली के पीछे ईट बनाने के लिए बनाए गए पानी के गड्ढे मे डूबने से नो वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद घर परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम फुलारी टांड़ तेली कुली बस्ती के पीछे खेलने के दौरान महादेव महतो का नो वर्षीय पुत्र मनन कुमार गड्डे मे डूबने लगा। उसे डूबता देख उसकी 12 वर्षीय बहन इंदु कुमारी पानी के गड्ढे मे गई तो वह भी डूबने लगी। बच्ची के शोर मचाने से अगल बगल के लोग दौड़े और उसे पानी से निकाला। इस दौरान उसने लोगो को बताया कि उसका छोटा भाई भी पानी मे डूबा है। लोगो ने काफ़ी मशक्कत के बाद पानी से निकाल कर कतरास स्थित नर्सिंग होम ले गए। जहां चिकित्सको ने बी जी एच बोकारो ले जाने की बात कही। जहां ईलाज के दौरान उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मनन अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। मौत की सूचना के बाद मां रीता देवी समेत पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर व 2 407 जब्त


धनबाद :उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स ने बीती रात अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर एवं 2 407 वाहन को जब्त किया है।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने बीती रात से अहले सुबह तक निरसा, गोविंदपुर, मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल), सरायढेला, धनबाद थाना क्षेत्र में औचक छापामारी अभियान चलाया।

छापामारी के क्रम में निरसा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे 2 तथा एमपीएल व गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक-एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। वहीं सरायढेला थाना क्षेत्र तथा धनबाद थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे एक-एक 407 वाहन को जब्त किया गया।

सभी वाहनों को संबंधित थाना को सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, माइनिंग इंस्पेक्टर श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी निरसा श्री इन्द्र लाल ओहदार, अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशिकांत सिंकर शामिल थे।

श्रद्धा के साथ महिलाओं ने किया वट वृक्ष की पूजा



  


धनबाद: गुरुवार को वट सावित्री पूजा के दिन सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा अर्चना की। पौराणिक कथाओं के मुताबिक हिंदू धर्म में महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री व्रत रखती हैं। वट सावित्री व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को आता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं। धनबाद में महिलाएं हीरापुर दुर्गा मंदिर परिसर , डीजीएमएस कैम्पस, लिंडसे कल्ब कैंपस, ,सीएमपीएफ कॉलोनी, जगजीवन नगर, अभय सुंदरी स्कूल के अलावा बरगद के पेड़ जहा है वहां वट सावित्री की कर अपने पति की लंबी आयु की कामना की।वट वृक्ष की पूजा कर रही संगीता देवी, प्रियंका कुमारी, सांभवी कुमारी, रानी ओझा बताती है कि पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं सोलह सिंगार कर वट वृक्ष को कच्चे के साथ वट वृक्ष की परिक्रमा एवं पूजा किया। वट वृक्ष के पास बैठे ब्राह्मणों से महिलाओं ने कथा सुना। पुलिस लाइन की रानी ओझा बताती है की 11 साल से वह पति के स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र के लिए यह पूजा करते आ रही है। वट वृक्ष पूजा के बाद घर जाकर पति का आशीर्वाद लेती है पति को पंख से हवा करती है और प्रसाद खिलाया जाता है।जगजीवन नगर के सोनिया देवी बताती है वट सावित्री पूजा कर बहुत अच्छा लग रहा है सभी सुहागिन महिलाओं को बट सावित्री पूजा करना चाहिए।