Ayodhya

Jun 21 2024, 17:50

अयोध्या में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया योग का शुभारंभ

अयोध्या।राम की पैड़ी पर हजारों की संख्या में लोगों ने योग किया । इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के साथ आईजी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने योग के जरिए निरोग का दिया संदेश,दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रामनगरी की राम की पैड़ी बनी योग का केंद्र ,साधु संतों के साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने किया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:49

प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया शुभारंभ

अयोध्या।अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद अयोध्या के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह(बीकापुर) के रिश्तेदार इं सौरभ कुमार सिंह के कांस्ट्रक्शन कंपनी"सौरभ इंटरप्राइजेज" के कार्यालय, मेगा मॉल,बेसमेंट शॉप न 2,नाका चुंगी,का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह जनौरा, जिला महासचिव समर बहादुर सिंह,नगर सचिव सुरेश कुमार सिंह, परिक्रमा सिंह, दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:46

सोहावल तहसील में हुआ योग दिवस पर कार्यक्रम

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील परिसर में

उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी के साथ तहसीलदार,नायब तहसीलदार, सहित तहसील कर्मचारियों ने किया योग। योग के जरिए निरोग का दिया संदेश,दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोहावल तहसील परिसर में हुआ योग।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:45

योग दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

सोहावल अयोध्या।दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय गौरा ब्रम्हनान , संजयगंज में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित योग पाठ्यक्रम का सामूहिक अभ्यास किया गया| इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थी एवं शिक्षक बंधुओं ने सामूहिक प्रार्थना, संधि सञ्चालन, आसन (ताड़ासन, वृक्षासन, बज्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, मकरासन, अर्धहलासन, शवासन आदि), कपालभाति, प्राणायाम(अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी आदि), ध्यान, का अभ्यास कर अद्भुत छटा बिखेरी|

इस अवसर पर योगाचार्य प्रवीण सिंह ने कहा कि योग की क्रियाओं को प्रतिदिन की निरन्तर साधना के बाद ही फलीभूत किया जा सकता है| योग साधना को नियमित जीवन में अंगीकृत करके सतत क्रियाशील तथा सार्थक जीवन का संकल्प लेना ही होगा, अन्यथा योग दिवस का कार्यक्रम मात्र कर्मकांड बनकर रह जायेगा| योग साधना को जीवन में उतारकर विद्यार्थी न केवल व्यक्तिगत क्षमताओं को विकसित कर अपने अपने कार्यक्षेत्र में सफलता को सिद्ध कर सकता है अपितु समाज में शांति एवं स्थिरता बनाये रखने में भी सहयोगी होता है|

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष सिंह ने कहा कि नियमित योगाभ्यास से विद्यार्थी अपने दैनिक दिनचर्या को व्यस्थित करने के साथ अपने लक्ष्य में कामयाब हो सकते हैं।

कार्यक्रम समापन के अवसर पर विद्यार्थियों को फल एवं मिष्ठान भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर विवेकानंद सेवा मंच के सहसंयोजक पंकज मिश्र, स०अ०इरशाद अहमद एवं छात्र -छात्रा उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:43

कृषि विवि में एक साथ 2700 लोगों ने किया योगाभ्यास

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर में एक अलग माहौल दिखा। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में 2700 लोगों ने एक साथ मिलकर योग किया, जो नजारा अपने आप में अद्भुत था।

कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह व वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव ने भी सभी के साथ मिलकर योग किया। राजभवन द्वारा निर्देशित योग शपथ लेने में अयोध्या का कृषि विश्वविद्यालय, गैर संबद्ध विश्वविद्यालयों में 34000 से ज्यादा शपथ लेकर शिखर पर रहा। योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को कुलपति ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। योगाभ्यास के एक-एक पल को कैमरे में कैद करने के लिए ड्रोन कैमरा लगाया गया था जिससे फोटो के साथ-साथ वीडियोग्राफी की जा रही थी।

योग करने के लिए विवि के शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी के साथ-साथ उनके परिजन और विवि के आसपास के स्थानीय लोग भी योगाभ्यास करने के लिए क्रीड़ा परिसर पहुंचे। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस ने भी योगाभ्यास किया। इस दौरान 2700 लोगों ने भुजंगासन, मयूरासन, सिंहासन, शलभासन, उष्ट्रासन, तितली आसन आदि प्रकार के योग का अभ्यास लोगों ने किया। कृषि महाविद्यालय के शिक्षक डा. दिवाकर सिंह ने सभी को योगाभ्यास कराया। महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों में भी योग का कार्यक्रम हुआ। योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें योग निबंध प्रतियोगिता में अंश सिंह प्रथम, योगाशना प्रतियोगिता महिला में वृंदा वर्मा प्रथम एवं पुरुष में विष्णु पांडेय, रंगोली प्रतियोगिता में शिप्रा कुमारी ने प्रथम स्थान और योग चित्रकला प्रतियोगिता आयुष सोलंकी पहले स्थान पर रहे। विजेताओं को कुलपति ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:42

टाइनी टाॅट्स स्कूल में भी मनाया गया योग दिवस

अयोध्या।टाइनी टाॅट्स स्कूल की सिविल लाइन्स तथा सहादतगंज शाखा में मनाया गया योग दिवस। योग साधना केंद्र, शाखा- विवेक सृष्टि अयोध्या, की योग प्रशिक्षिका श्रीमती गीता गुप्ता एवं सुश्री शोभना चंदानी द्वारा छात्रों को विभिन्न प्राणायाम एवं योगासन(अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, ताड़ासन,वज्रासन, वृक्षासन आदि ) करवाए गए और स्वस्थ जीवन शैली में योगासन का महत्व समझाकर अपने दैनिक जीवन में योग को नियमित रूप से सम्मिलित करना बताया ।

इस योगासन प्रशिक्षण में स्कूल की निर्देशिका श्रीमती बिन्नी सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती मुक्ति श्रीवास्तव, सहादतगंज शाखा के प्रधानाचार्य अजय कुमार कोआर्डिनेटर श्रीमती पूनम लखमानी, श्रीमती रोज़ी पीटर्स, शिखा वांटू तथा सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं व छात्रों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती बिन्नी सिंह जी ने प्रधानाचार्या मुक्ति श्रीवास्तव ने तथा प्रधानाचार्य श्रीअजय कुमार जी ने योग शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:41

अवध विवि में कुलपति सहित अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने किया योग

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने एक साथ योग किया गया। योग कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल एवं योग समन्वयक प्रो0 एसएस मिश्र, कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। ओम के उच्च्चारण के साथ योग के प्राणायामों से कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

इसके उपरांत योग शिक्षक गायत्री वर्मा व आलोक तिवारी ने ताड़ासन, कटिचक्रासन, अर्द्धचक्रासन, दण्डासन, भद्रासन सहित कई अन्य योगासन लोगों को कराया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो0 गोयल ने सर्वप्रथम समस्त को 10 वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग भारतीय ज्ञान परम्परा की अमूल्य धरोहर है।

इसके बल पर समूचा भारत न केवल स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहा है। बल्कि पूरे विश्व को एक नई राह दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल दसवां अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस नहीं है बल्कि युगो युगो से भारत पूरे विश्व को योग की दिशा में मार्ग-दर्शन कर रहा है। भारत के ऋषि मुनि के अनुपम उपहार योग को अपनाकर आमजनमानस लाभान्वित हो रहा है। इससे व्यक्ति अपने सेहत को अच्छा रखने के साथ परामात्मा से जुड़ाव महसूस कर रहा है। कार्यक्रम में कुलपति प्रो0 गोयल ने कहा कि योग जीवन को साधने की कला है। यह कहीं भी किसी भी मौसम में किसी भी उम्र में किया जा सकता है। इसे जीवन में अपनाने से तनाव को कम कर सकते है। अंत में कुलपति ने सभी से कहा कि योग को संकल्प के साथ जीवन में अपनाएं एवं सुखी और समृद्ध जीवन व्यतीत करें। योग समन्वयक प्रो0 संत शरण मिश्र ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सहित 177 देशों में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसमें भारत की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि योग प्राचीन भारतीय ज्ञान मनीषा का अनुपम उपहार है। जो विश्व की मानवता के लिए है और आज पूरा विश्व योग कर रहा है। उन्होंने कहा कि योग आसन प्राणायाम ही नही है। बल्कि सभी के साथ परामात्मा से जुड़ने का माध्यम है। इस विधा को अपने जीवन में उतारकर शांतिमय जीवन जी सकते है। कार्यक्रम का संचालन योग शिक्षक अनुराग सोनी द्वारा किया गया। इस योग कार्यक्रम में प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 राजीव गौण, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 चयन कुमार, प्रो0 सिद्वार्थ शुक्ल, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व यूपी 65 एनसीसी बटालियन के कैडेट्स शामिल रहे।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:40

समाजवादी पार्टी नेताओ ने दी श्रद्धांजली

अयोध्या ।पूर्व जिलाध्यक्ष स्व0 गंगा सिंह यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि महानगर कार्यालय अयोध्या में मनाई गई, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव ,महासचिव हामिद जाफर मीसम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रीधांजलि अर्पित की । स्व गंगा सिंह यादव की पुण्यतिथि के मौके पर महानगर कार्यालय पर मनाई गई।

महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव व प्रदेश सचिव राम अचल यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने कहा कि गंगा बाबू के नेतृत्व में पार्टी ने विधानसभा चुनाव में से लेकर सभी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया , प्रदेश सचिव राम अचल यादव ने कहा कि स्व गंगा सिंह यादव जी विनर्म स्वभाव के थे कार्यकर्ताओ को साथ लेकर चलते थे, आज उनके न रहने से कार्यकर्त्ता हमेशा उनकी कमी महसूस करता है,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि गंगा बाबू हमेशा हम लोगों की यादों में जिंदा रहेगें।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, प्रवक्ता राकेश यादव,महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, सूर्यभान यादव, राम अजोर यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी, महानगर अध्यक्ष महिला अपर्णा जयसवाल, जिला अध्यक्ष सरोज यादव, अभय दिवेदी, अंसार अहमद बब्बन,जितेंद्र यादव केशव राम कोरी, अवनीश प्रताप सिंह, मया राम यादव, शाहबाज लकी , इत्यादि लोग मौजूद थे।।

Ayodhya

Jun 21 2024, 17:39

प्रधान डाकघर में आयोजित हुआ योग शिविर

अयोध्या।अयोध्या प्रधान डाकघर में आयोजित किया गया दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, डाकघर के अधिकारियों व कर्मियों ने आर्ट ऑफ लिविंग के योगा प्रशिक्षक विनोद सोनी ने योग कर निरोग रहने का दिया संदेश, प्रवर अधीक्षक हरे कृष्ण यादव, निरीक्षक राजेश्वर दूबे, सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jun 20 2024, 20:07

ग्रामीणों द्वारा तालाब की18 बीघे भूमि अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से

सोहावल अयोध्या । सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत अरथर निवासी तेजबीर सिंह की अगुवाई मे ग्रामीणो ने तालाब की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।तेजबीर का आरोप है कि विकास खंड द्वारा चयनित 18 वीघे का आदर्श तालाब पर अतिक्रमणकारियो द्वारा कब्जा कर लिया गया।

तहसील समाधान दिवस तथा एसडीएम सोहावल से कई बार शिकायत की गयी।संलिप्त लोगो की रहनुमाई करने वाले हल्का लेखपाल से कोई अतिक्रमण नही होने रिपोर्ट लगाकर मामले को दबा दिये जाने तथा ब्लाक द्वारा चिंहित आदर्श तालाब का काम अल्प,अंश ,भूमि पर सौंद्रियकरण करने का,ब्लाक,एवं ग्राम प्रधान कराना चाह रहे है। गाटा संख्या 636-37-38-39 -40 का लगभग 18वीघे का अल्प अंश तालाब सूखा हुआ है।

पूरे तालाब को आधे से कम जमीन पर कूट रचित साजिश के तहत शासन द्वारा मिलने वाले धनराशि पर कमाई करने का विकास खंड एवं ग्राम प्रधान प्रयास कर रहे हैं।जिसकी किसी अन्य संस्था द्वारा मामले की जांच कर गांव के विकास एवं पूरी भूमि पर सौंद्रियकरण कराने की मांग की है़ ।