योग दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
सोहावल अयोध्या।दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय गौरा ब्रम्हनान , संजयगंज में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित योग पाठ्यक्रम का सामूहिक अभ्यास किया गया| इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थी एवं शिक्षक बंधुओं ने सामूहिक प्रार्थना, संधि सञ्चालन, आसन (ताड़ासन, वृक्षासन, बज्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, मकरासन, अर्धहलासन, शवासन आदि), कपालभाति, प्राणायाम(अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी आदि), ध्यान, का अभ्यास कर अद्भुत छटा बिखेरी|
इस अवसर पर योगाचार्य प्रवीण सिंह ने कहा कि योग की क्रियाओं को प्रतिदिन की निरन्तर साधना के बाद ही फलीभूत किया जा सकता है| योग साधना को नियमित जीवन में अंगीकृत करके सतत क्रियाशील तथा सार्थक जीवन का संकल्प लेना ही होगा, अन्यथा योग दिवस का कार्यक्रम मात्र कर्मकांड बनकर रह जायेगा| योग साधना को जीवन में उतारकर विद्यार्थी न केवल व्यक्तिगत क्षमताओं को विकसित कर अपने अपने कार्यक्षेत्र में सफलता को सिद्ध कर सकता है अपितु समाज में शांति एवं स्थिरता बनाये रखने में भी सहयोगी होता है|
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष सिंह ने कहा कि नियमित योगाभ्यास से विद्यार्थी अपने दैनिक दिनचर्या को व्यस्थित करने के साथ अपने लक्ष्य में कामयाब हो सकते हैं।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर विद्यार्थियों को फल एवं मिष्ठान भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर विवेकानंद सेवा मंच के सहसंयोजक पंकज मिश्र, स०अ०इरशाद अहमद एवं छात्र -छात्रा उपस्थित रहे।
Jun 21 2024, 17:46