टाइनी टाॅट्स स्कूल में भी मनाया गया योग दिवस

अयोध्या।टाइनी टाॅट्स स्कूल की सिविल लाइन्स तथा सहादतगंज शाखा में मनाया गया योग दिवस। योग साधना केंद्र, शाखा- विवेक सृष्टि अयोध्या, की योग प्रशिक्षिका श्रीमती गीता गुप्ता एवं सुश्री शोभना चंदानी द्वारा छात्रों को विभिन्न प्राणायाम एवं योगासन(अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, ताड़ासन,वज्रासन, वृक्षासन आदि ) करवाए गए और स्वस्थ जीवन शैली में योगासन का महत्व समझाकर अपने दैनिक जीवन में योग को नियमित रूप से सम्मिलित करना बताया ।

इस योगासन प्रशिक्षण में स्कूल की निर्देशिका श्रीमती बिन्नी सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती मुक्ति श्रीवास्तव, सहादतगंज शाखा के प्रधानाचार्य अजय कुमार कोआर्डिनेटर श्रीमती पूनम लखमानी, श्रीमती रोज़ी पीटर्स, शिखा वांटू तथा सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं व छात्रों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती बिन्नी सिंह जी ने प्रधानाचार्या मुक्ति श्रीवास्तव ने तथा प्रधानाचार्य श्रीअजय कुमार जी ने योग शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

अवध विवि में कुलपति सहित अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने किया योग

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने एक साथ योग किया गया। योग कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल एवं योग समन्वयक प्रो0 एसएस मिश्र, कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। ओम के उच्च्चारण के साथ योग के प्राणायामों से कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

इसके उपरांत योग शिक्षक गायत्री वर्मा व आलोक तिवारी ने ताड़ासन, कटिचक्रासन, अर्द्धचक्रासन, दण्डासन, भद्रासन सहित कई अन्य योगासन लोगों को कराया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो0 गोयल ने सर्वप्रथम समस्त को 10 वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग भारतीय ज्ञान परम्परा की अमूल्य धरोहर है।

इसके बल पर समूचा भारत न केवल स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहा है। बल्कि पूरे विश्व को एक नई राह दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल दसवां अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस नहीं है बल्कि युगो युगो से भारत पूरे विश्व को योग की दिशा में मार्ग-दर्शन कर रहा है। भारत के ऋषि मुनि के अनुपम उपहार योग को अपनाकर आमजनमानस लाभान्वित हो रहा है। इससे व्यक्ति अपने सेहत को अच्छा रखने के साथ परामात्मा से जुड़ाव महसूस कर रहा है। कार्यक्रम में कुलपति प्रो0 गोयल ने कहा कि योग जीवन को साधने की कला है। यह कहीं भी किसी भी मौसम में किसी भी उम्र में किया जा सकता है। इसे जीवन में अपनाने से तनाव को कम कर सकते है। अंत में कुलपति ने सभी से कहा कि योग को संकल्प के साथ जीवन में अपनाएं एवं सुखी और समृद्ध जीवन व्यतीत करें। योग समन्वयक प्रो0 संत शरण मिश्र ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सहित 177 देशों में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसमें भारत की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि योग प्राचीन भारतीय ज्ञान मनीषा का अनुपम उपहार है। जो विश्व की मानवता के लिए है और आज पूरा विश्व योग कर रहा है। उन्होंने कहा कि योग आसन प्राणायाम ही नही है। बल्कि सभी के साथ परामात्मा से जुड़ने का माध्यम है। इस विधा को अपने जीवन में उतारकर शांतिमय जीवन जी सकते है। कार्यक्रम का संचालन योग शिक्षक अनुराग सोनी द्वारा किया गया। इस योग कार्यक्रम में प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 राजीव गौण, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 चयन कुमार, प्रो0 सिद्वार्थ शुक्ल, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व यूपी 65 एनसीसी बटालियन के कैडेट्स शामिल रहे।

समाजवादी पार्टी नेताओ ने दी श्रद्धांजली

अयोध्या ।पूर्व जिलाध्यक्ष स्व0 गंगा सिंह यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि महानगर कार्यालय अयोध्या में मनाई गई, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव ,महासचिव हामिद जाफर मीसम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रीधांजलि अर्पित की । स्व गंगा सिंह यादव की पुण्यतिथि के मौके पर महानगर कार्यालय पर मनाई गई।

महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव व प्रदेश सचिव राम अचल यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने कहा कि गंगा बाबू के नेतृत्व में पार्टी ने विधानसभा चुनाव में से लेकर सभी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया , प्रदेश सचिव राम अचल यादव ने कहा कि स्व गंगा सिंह यादव जी विनर्म स्वभाव के थे कार्यकर्ताओ को साथ लेकर चलते थे, आज उनके न रहने से कार्यकर्त्ता हमेशा उनकी कमी महसूस करता है,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि गंगा बाबू हमेशा हम लोगों की यादों में जिंदा रहेगें।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, प्रवक्ता राकेश यादव,महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, सूर्यभान यादव, राम अजोर यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी, महानगर अध्यक्ष महिला अपर्णा जयसवाल, जिला अध्यक्ष सरोज यादव, अभय दिवेदी, अंसार अहमद बब्बन,जितेंद्र यादव केशव राम कोरी, अवनीश प्रताप सिंह, मया राम यादव, शाहबाज लकी , इत्यादि लोग मौजूद थे।।

प्रधान डाकघर में आयोजित हुआ योग शिविर

अयोध्या।अयोध्या प्रधान डाकघर में आयोजित किया गया दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, डाकघर के अधिकारियों व कर्मियों ने आर्ट ऑफ लिविंग के योगा प्रशिक्षक विनोद सोनी ने योग कर निरोग रहने का दिया संदेश, प्रवर अधीक्षक हरे कृष्ण यादव, निरीक्षक राजेश्वर दूबे, सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों मौजूद रहे ।

ग्रामीणों द्वारा तालाब की18 बीघे भूमि अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से

सोहावल अयोध्या । सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत अरथर निवासी तेजबीर सिंह की अगुवाई मे ग्रामीणो ने तालाब की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।तेजबीर का आरोप है कि विकास खंड द्वारा चयनित 18 वीघे का आदर्श तालाब पर अतिक्रमणकारियो द्वारा कब्जा कर लिया गया।

तहसील समाधान दिवस तथा एसडीएम सोहावल से कई बार शिकायत की गयी।संलिप्त लोगो की रहनुमाई करने वाले हल्का लेखपाल से कोई अतिक्रमण नही होने रिपोर्ट लगाकर मामले को दबा दिये जाने तथा ब्लाक द्वारा चिंहित आदर्श तालाब का काम अल्प,अंश ,भूमि पर सौंद्रियकरण करने का,ब्लाक,एवं ग्राम प्रधान कराना चाह रहे है। गाटा संख्या 636-37-38-39 -40 का लगभग 18वीघे का अल्प अंश तालाब सूखा हुआ है।

पूरे तालाब को आधे से कम जमीन पर कूट रचित साजिश के तहत शासन द्वारा मिलने वाले धनराशि पर कमाई करने का विकास खंड एवं ग्राम प्रधान प्रयास कर रहे हैं।जिसकी किसी अन्य संस्था द्वारा मामले की जांच कर गांव के विकास एवं पूरी भूमि पर सौंद्रियकरण कराने की मांग की है़ ।

समाजसेवी अजीत सिंह के पेट्रोल पंप का हुआ भव्य शुभारंभ

अयोध्या। सोहावल क्षेत्र के बरई खुर्द निवासी और अयोध्या जनपद के प्रख्यात समाजसेवी अजीत सिंह ट्रेडर्स के तत्वाधान में बीकापुर शेरपुर पारा में नवनिर्मित पेट्रोल पंप का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पेट्रोल पंप संचालक प्रबंधक तथा कार्यक्रम के आयोजक अजीत सिंह के द्वारा आयोजित इस समारोह में भारी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही।

इसका भव्य शुभारंभ फीता काट करके अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से आई जी प्रवीण कुमार अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान , विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ करिया सिंह जिला पंचायत सदस्य चंद्र भान सिंह मसौधा ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह सोहावल के पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह बस्ती के प्रमुख अमित सिंह प्रधान जय भान सिंह , भाजपा नेता बब्लू सिंह ,अनुराग सिंह , भाजपा नेता सच्चिदानंद तिवारी सौरभ वर्मा , महोली के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विवेक सिंह पिंकू , शेर बहादुर सिंह महेंद्र प्रताप गौरी शंकर मौर्या विदित सिंह विनोद सिंह मनीष सिंह आशीष सिंह ,महेंद्रा मैनेजर दिलीप सिंह मसौधा ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।

इस दौरान पेट्रोल पंप के प्रबंधक और कार्यक्रम के आयोजक अजीत सिंह ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर उन्होंने सम्मानित करते हुए अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और अपना अमूल्य समय देने के लिए सभी अतिथियों का बहुत बहुत आभार जताया।

विश्व योग दिवस की पूर्व संध्या पर जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन

योग शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी करते हैः पुलिस उपाधीक्षक अर्चना सिंह

अयोध्या। वल्र्ड योगासन एवं योगासन भारत के महासचिव डॉ. जयदीप आर्य के मार्गदर्शन तथा उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक के नेतृत्व एवं योगासन स्पोर्ट्स उत्तर प्रदेश के समन्वयक पियूष कांत मिश्र के दिशा-निर्देशन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में चल रही जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिताओं के तत्वावधान में विश्व योगदिवस की पूर्व संध्या पर प्रथम जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता ध्यान केंद्र, योग विज्ञान विभाग डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में गुरूवार को सम्पन्न हुई।

इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या रही। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल का विशेष महत्व है। सरकार ने योग को एक खेल के रूप में मान्यता दे दी है। योगसन खेल, केवल शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी करते हैं। कुछ खेल बच्चों के लिए होते हैं, कुछ बड़ों के लिए, कुछ वृद्धों के लिए होते हैं, जबकि ये एक ऐसा खेल हैं, जिसमें सभी वर्ग के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह रहे। डॉ. सिंह ने खिलाड़ियों को योग के महत्व के विषय जानकारी दी और सरकार द्वारा खिलाड़ियों की लिए चलाई जा रही योजनाओं के विषय में प्रकाश डाला।

इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में महिला और पुरुषों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इन सभी वर्गों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग महिला एवं पुरुष में अवध विश्वविद्यालय योग विज्ञान विभाग का दबदबा रहा। सीनियर वर्ग महीला में क्रमशः प्रथम स्थान शालू कुमारी द्वितीय स्थान आकृति त्रिपाठी तृतीय स्थान रोली पांडे का रहा। सीनियर वर्ग पुरुष में क्रमशः प्रथम स्थान आशीष शुक्ला द्वितीय स्थान राजपाल तृतीय स्थान कमलेश कुमार का रहा। सभी विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

इस प्रतियोगिता में ऑब्जर्वर की भूमिका योगासन उत्तर प्रदेश से जुड़े प्रतिनिधि वैभव उपाध्याय ने निभाई। योग विज्ञान के सहायक आचार्य डाॅ. आलोक तिवारी ने निर्विवाद निर्णय देकर प्रतियोगिता सम्पन्न कराई। डाॅ. अनुराग तिवारी ने मंच संचालन एवं अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में योग विज्ञान विभाग के शिक्षक डाॅ. अनुराग सोनी, सुश्री गायत्री वर्मा की महती भूमिका रही। रजिस्ट्रेशन का कार्य दिवाकर पाण्डेय के द्वारा किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

अयोध्या। राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित धर्म संसद में भाग लेने आचार्य प्रमोद कृष्णन अयोध्या आए । इस अवसर पर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि अयोध्या आना परम सौभाग्य का विषय है । उन्होने कहा कि अयोध्या की माटी को माथे पर लगाना सौभाग्य है । उन्होने कहा कि नृत्य गोपाल दास ऐसे महापुरुष है जिन्होंने सनातन के लिए बड़ा कार्य किया है ।

उन्होने कहा कि देश के कोने-कोने से संत आज नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव पर आमंत्रित है मैं भी कल्कि धाम से अयोध्या धाम महाराज जी के लिए शुभकामना संदेश लेकर पहुंचा हूं । उन्होंने नीट परीक्षा पर कहा कि पेपर लीक होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने जैसा है, इसको रोकना चाहिए इसलिए मुझे भरोसा हैं कि भारत सरकार इसको गंभीरता से लेगी । उन्होने कहा कि राज्य सरकार को भी इसको गंभीरता से लेना चाहिए ।

उन्होने कहा कि जहां परीक्षा होती है वहां बच्चों के भविष्य का सवाल होता है इसलिए इस तरह का अपराध क्षमा योग्य नहीं है । कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान पर उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के कुछ कहने से ना ही कृष्णा होंगे छोटे ना ही राधा रानी होगी छोटी, राधा है आदिशक्ति, अगर उन्होंने कुछ ऐसा बोला है कि लोगों की भावना को पहुंची है थे तो प्रदीप मिश्रा को मांगना चाहिए क्षमा याचना । लोकसभा में बीजेपी के हार के बाद अयोध्या वासियों के रोल की जाने को लेकर कहा कि अयोध्या वासी हैं वंदनीय, अयोध्या भगवान राम की प्रिय धरा है, जो भगवान को प्रिय है उसके बारे में क्या किया जा सकता है । उन्होने कहा कि चुनाव हारना और जितना है अलग विषय, अयोध्या कभी नहीं हार सकती, किसी राजनीतिक दल के प्रत्याशी का हारना अयोध्या का हारना नहीं है ।

जनता को सूचीबद्ध करके बचत खाता व ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़े : एच के यादव


अयोध्या। मिल्कीपुर ब्लाक के विद्या मंदिर स्कूल में बचत बैंक खाता, सुकन्या समृद्धि एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को गति देने के लिए अछोरा, कुमारगंज, खंडासा, इनायतनगर, हरिंगटनगंज, मजरुद्दीनपुर, कुचेरा, बारुन, शाहगंज के ग्रामीण शाखा पोस्टमास्टरों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन डाक निरीक्षक अमित कुमार ने किया । अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि बचत खाता से अल्प बचत करने की आदत पड़ती है छोटी छोटी राशि जमा करके लाखों धन एकत्र किया जा सकता है दूसरी तरफ ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक परिवार की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका अदा करता है ।

ग्रामीण डाक जीवन बीमा से इंसान अपनी आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकता है े यह ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त तथा अधिक बोनस भुगतान देता है इसलिए जनता को इसका सीधा लाभ मिलता है े उन्होंने जनता से बचत खाता एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को अपनाने के लिए अपील किया । श्री यादव ने सभी शाखा पोस्टमास्टर को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने क्षेत्र की जनता को सूचीबद्ध करके बचत बैंक खाता तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़ने के निर्देश भी दिए । साथ ही श्री यादव ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कहा कि बेटियों के भविष्य को सँवारने के लिए डाकपाल अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सुकन्या समृधि खाता के लिए वह प्रत्येक परिवार के घर घर तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, एवं निजी अस्पतालों में जाकर बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोले ।

जिससे सभी बेटियों को समृधि बनाया जा सके और भविष्य में वह अपनी आवश्यकता को पूरा कर सके । खाता न खोलने वाले शाखा डाकपालों को आड़े हाथों लिया । इस अवसर पर निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सुकन्या खाता 10 वर्ष से कम बेटियों का रु 250 से खाता खोलकर अगली धनराशि 100 से लेकर डेढ़ लाख तक जमा करके 21 वर्ष पर लाखों धन इकट्ठा किया जा सकता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर में जीवन को सुरक्षित करने के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी चल रही है े बैठक में 1587 बचत खाता, 186327.00 का डाक जीवन बीमा प्रीमियम राशि जमा कराया गया । इस अवसर पर मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, घनश्याम पाण्डेय, शिवाकांत आदि सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे ।

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर अवध विवि में करेंगे एक हजार लोग योग

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्यता प्रदान करने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया। विश्वविद्यालय परिसर के विवेकानंद सभागार के सामने प्रात: पौने छह से पौने सात बजे तक होने वाले योग कार्यक्रम में लगभग एक हजार लोग शामिल होंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य देने के लिए समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक एनएसएस, एनसीसी, समस्त शिक्षक एवं अधिकारियों को सूचित किया।

योग नोडल समन्वयक प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इस कार्यक्रम को समुचित भव्यता व सार्थकता प्रदान के लिए सभी को छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित होना होगा। योग कार्यक्रम प्रात: 5:45 से शुरू होकर 6:45 तक सम्पन्न होगा। योग प्रशिक्षक की निगरानी में लगभग एक हजार लोगों को योग कराया जायेगा। इसके लिए सभी को आधे घण्टे पूर्व आसन ग्रहण करना होगा।