Farrukhabad1

Jun 21 2024, 12:24

योग करने से व्यक्ति निरोगी व लंबी आयु तक स्वस्थ रह सकता सांसद
फर्रुखाबाद l ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में 10 वें योग दिवस पर जिले के हजारों लोगों ने योग अभ्यास किया l सांसद ने कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोगी रहकर लंबी आयु तक स्वस्थ जीवन जी सकता है l इस दौरान जिलाधिकारी सहित जिले भर के अधिकारियो ने भी योग अभ्यास किया lब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में सुबह साढ़े पांच बजे भगवान धनवंत्री एवं महर्षि पतंजलि की पूजा अर्चना से कार्यक्रम शुरू हुआ l

इसके बाद डीएम डॉ वीके सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने योग की अच्छाइयां और उसके लाभ की जानकारी दी l योग प्रशिक्षक अंकुर द्विवेदी के नेतृत्व में हजारों लोगों को योग अभ्यास कराया गया l महिलाएं बुजुर्ग युवा सहित हर उम्र के लोग बड़ी संख्या में योग करते नजर आए l तय प्रोटोकॉल के अनुसार करीब 45 मिनट तक योग अभ्यास का समय रखा गया था l सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि भारत की हजारों वर्ष पुरानी योग की पद्धति को पूरी दुनिया ने अपनाया है l योग करने से व्यक्ति निरोगी रहता है और लंबी आयु तक स्वस्थ जीवन जी सकता है l एडीएम, सीडीओ, सीएमओ सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ उनके विभाग के कर्मचारियों ने भी योग अभ्यास किया l

Farrukhabad1

Jun 21 2024, 12:23

मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय में कराया जा रहा योगाभ्यास

फर्रुखाबाद l योग अभ्यास  के प्रचार प्रसार के लिए मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय की बड़ी पहल पर शुक्रवार को  ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में योग के लोगो वाली सैकड़ो शर्ट को वितरित किया गया lविश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ अनार सिंह ने बताया की योग स्वस्थ जीवन के लिए बहुत जरूरी है l 15 जून से निरंतर यूनिवर्सिटी में योग प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को योग अभ्यास कराया जा रहा है l यूनिवर्सिटी में योग के प्रचार प्रसार के लिए निरंतर काम हो रहा है l योग कार्यक्रम में स्टाफ और छात्रों सहित 500 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया l

कुलाधिपति प्रतिनिधि डॉ अंचल सिंह ने बताया की वह खुद निरंतर योग करते है, योग ने जीवन को नई दिशा देने का काम किया है l योग कार्यक्रम के लिए 15 जून से ही विश्वविद्यालय में तैयारियां शुरू कर दी गई थी l डीएम डॉ वीके सिंह के नेतृत्व में हुई मीटिंग में जो भी दिशा निर्देश मिले, उसके अनुसार बेहतर इंतजाम के साथ कार्यक्रम सुनिश्चित कराया गया है lकार्यक्रम में आए लोगों की हौसलाफजाई के लिए 2000 से अधिक जलपान के पैकेट भी यूनिवर्सिटी की तरफ से वितरित कराए गए l

Farrukhabad1

Jun 21 2024, 12:22

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मनाया गया
फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी के साथ योगाभ्यास किया गया पुलिस अधीक्षक विकास कुमार का मानना है कि योगाभ्यास करने से जवानों के अंदर चुस्ती फुर्ती रहे और जिससे अपना काम फुर्ती से कर सकें।

Farrukhabad1

Jun 20 2024, 18:11

मेडिकल स्टोरो पर छापे से मचा रहा पूरे दिन हड़कंप, नकली दवाओं की हो रही बिक्री

फर्रुखाबाद l औषधि विभाग की छापेमारी से दवा विक्रेताओं में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा l

शहर में नकली दवाओं की बिक्री और अवैध रूप से किए जा रहे दवा के भंडारण पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की जा रही है l

फर्रुखाबाद शहर के कई दवा विक्रेताओं के यहां औषधि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी करके नमूने भरे हैं l

जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया छापेमारी के दौरान कई थोक दवा विक्रेताओं के यहां से नमूने लिए गए हैं l जांच में अगर नमूने फेल हुए तो विक्रेताओं पर दंडात्मक कार्यवाही होगी l

Farrukhabad1

Jun 20 2024, 18:09

चीनी मिल कायमगंज के चीफ इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

फर्रुखाबाद l दि सरकारी किसान चीनी मिल कायमगंज के चीफ इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थिति में आवास पर मौत से हड़कंप मच गया है l

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में स्थित सरकारी किसान चीनी मिल

के चीफ इंजीनियर का आवास पर मृत अवस्था में शव मिला l चीफ इंजीनियर के पास आवास पर चपरासी कागजों पर साइन कराने गया था l

चपरासी जागेश्वर को आवास पर चीफ इंजीनियर मृत अवस्था में पड़े मिले थे l चपरासी जागेश्वर ने सरकारी चीनी मिल के कर्मचारी को सूचना दी l चीफ इंजीनियर चीनी मिल विनोद दयाल शिवाजीपुरम इंदिरा नगर लखनऊ के रहने वाले हैं lघटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है l

Farrukhabad1

Jun 20 2024, 18:08

पुलिस ने वांछित अभियुक्त को आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में अपराधियों की कमर तोड़कर रख दी है l क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में जहानगंज पुलिस ने वांछित चल रहे अभियुक्त मनीष कटियार पुत्र सुग्रीव कटियार निवासी अहमदपुर देवरिया थाना जहानगंज दान मंडी तिराहे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया l

अभियुक्त की निशानदेही में प्रयुक्त किया गया आलाकत्ल एक फावड़े का वैट बरामद कर कार्रवाई की जा रही है पूछताछ के दौरान अभियुक्त मनीष ने बताया कि पिता ने सूरजमुखी कोल्ड स्टोरेज कुआरापुर में आलू डाले थे lकोल्ड के मालिक महेंद्र कटियार है मैंने अपने पिता के आलू चोरी से बेंच लिए थे यह बात मैंने अपने ताऊ सुरजीत को बताई थी कि मेरे पिता सुग्रीव को यह बात ना बताना लेकिन वह नहीं माने इस कारण मैंने 13 जून 2024 को 11:00 बजे दिन में ताऊ सुरजीत के घर पर गया l

ताऊ सुरजीत घर के बाहर चारपाई पर लेटे थे मैंने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से आवेश में आकर हाथ में पकड़े फावड़े के बेंट से ताऊ सुरजीत के सिर पर चार-पांच बार जोर-जोर से बैट से प्रहार किया तब ताऊ सुरजीत के कान व मुंह से खून निकलने लगा तो मौके से फावड़े का बेंट लेकर भाग गया था l भागते समय बेंट को अमर सिंह के खेत में गूलर के पेड़ के पास पड़ी लकड़ियों व खरपतवार में छुपा दिया था जो बरामद कर लिया है मेरी पहले भी ताऊ सुरजीत से लड़ाई हो चुकी है जिसका मुकदमा चल रहा है।

इसलिए मैंने उन्हें मार डाला गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम बोलेंद्र चतुर्वेदी थाना अध्यक्ष जहानगंज, अंकित कुमार निरकार सिंह उपस्थित रहे l

Farrukhabad1

Jun 20 2024, 18:07

पुलिस टीम ने 3 सट्टेबाजों को सट्टा लगाने वाले उपकरण सहित किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की ताबड़तोड़ एक्शन में सट्टा लगाने वाले तीन अभिव्यक्ति को किया गिरफ्तार आफताब खान पुत्र सरवर निवासी खटकपूरा सिद्दीकी कोतवाली फर्रुखाबाद जनपद उम्र करीब 22 वर्ष, वसीम खान वसीम पुत्र जहांगीर मिस्त्री निवासी खड़ंजा कोतवाली फर्रुखाबाद उम्र 43 वर्ष, इकलाख अली उर्फ चौधरी पुत्र अख्तयार अली निवासी मोहल्ला जंगबाज पानी की टंकी के सामने कोतवाली फर्रुखाबाद उम्र 39 वर्ष, शानू पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला खड़कपुर कोतवाली फर्रुखाबाद जो अभी फरार है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया की पर्ची द्वारा सट्टा की खाईबाड़ी करते हैं तथा फोन द्वारा या पर्चा पर लोग सट्टा लगा देते हैं और पैसा कमाते हैं जो जितना पैसा लगता है उसे उसके हिस्से का पैसा देकर हार जीत का हिसाब कर देते हैं जिससे हमारी मोटी कमाई होती है हम लोग विगत वर्षों से सट्टे की खाईवाडी का काम कर रहे हैं व पौसो की मोटी कमाई करते हैं इनके पास से कल 302310 रूपए नकद, 4 सट्टा पर्चियां ,2 पेन ,3 सटटा रजिस्टर, 9 मोबाइल स्क्रीनशॉट कीपैड फोन ,3 एंड्राइड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह, जयप्रकाश शर्मा प्रभारी कोतवाली फर्रुखाबाद ,उ0नि0 राहुल कुमार प्रभारी योगेंद्र कुमार ,मनोज कुमार ,अंकित पवांर ,राजकुमार, निधि बाजपेई ,सर्विस लॉन्स टीम उप निरीक्षक विशेष कुमार प्रभारी सर्विस लॉन्स टीम उपस्थित रहे l

Farrukhabad1

Jun 20 2024, 17:43

राशन वितरण में अनियमितताएं पाए जाने पर डीएम के निर्देश पर दो दुकान निलंबित

फर्रुखाबाद l नगर क्षेत्र नवाबगंज के मोहल्ला बरातर के राशन विक्रेता राकेश कुमार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमित और कार्ड धारकों से अभद्र व्यवहार करने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक कायमगंज द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय कार्ड धारकों ने उचित दर विक्रेता राकेश कुमार द्वारा खाद्यान्न वितरण में दो किलोग्राम प्रति कार्ड खाद्यान्न कम होने देने की बयान दर्ज कराए हैं यही नहीं राशन विक्रेता के दुकान का अनुबंध पत्र जिलाधिकारी अनुमोदन आदेश के बाद निलंबित कर दिया गया है l इसके अलावा ग्राम पंचायत तुर्क लड़ाईया विकासखंड नवाबगंज की उचित दर विक्रेता श्रीमती रामादेवी द्वारा खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमितता एवं कालाबाजारी को दिष्ट कर उनकी उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित करते हुए वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कायमगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।

साथ ही स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं लेकिन अभी तक दुकानदार द्वारा स्पष्टीकरण न दिए जाने के कारण जिलाधिकारी ने श्रीमती रामादेवी राशन विक्रेता का अनुबंध पत्र प्रतिभूत धनराशि को शासन के पक्ष में जप्त करते हुए निरस्त कर दिया गया है जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि राशन कार्ड धारकों को निमंत्रण आवश्यक वस्तुओं का वितरण करना सुनिश्चित करें यदि किसी दुकान के द्वारा की शिकायत मिलती है तो संबंधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी l

Farrukhabad1

Jun 20 2024, 17:41

योग दिवस को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक,दिए सभी को दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद l दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए जिला जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने को लेकर बैठक संपन्न हुई l

स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम, सातनपुर मंडी समिति की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया वर्षा हो या ना हो परंतु मंडी में योग कार्यक्रम अवश्य होगा l मंडी में विद्युत जनित की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी है निर्देशित किया जनपद के पांचाल घाट मंडी सातनपुर का पुलिस लाइन आदि स्थलों की यातायात व्यवस्था पुलिस करेगी l स्टेडियम में पार्किंग संभव नहीं है योग करने के लिए आने वाले लोग सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करें स्टेडियम पूर्ण झाड़ी झंकार रहित होना चाहिए l

नगर पालिका परिषद भी सहयोग करेगी स्टेडियम में चार टैंकर जल की व्यवस्था नगर पालिका फर्रुखाबाद करेगी l पानी से गंदगी ना हो ना इसके लिए पंप से जल वितरित किया जाएगा l स्थल पर डस्टबिन भी उपलब्ध रहेंगे l अल्पाहार वितरण किया जाए l योग के उपरांत ही वितरित किया जाए l ब्लॉक परिषद में 100 लोग योग करेंगे वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी भी होगी l जिला यूनानी अधिकारी जनपद स्तर पर कोई समस्या होने पर जिलाधिकारी का ब्लॉक स्तर पर संबंधित वीडियो से समन्वय स्थापित करेंगे जनप्रतिनिध भी आमंत्रित हैं l फोटोग्राफी में ड्रोन कैमरा का भी उपयोग किया जाएगा l

नालियों के किनारे चुना डाला जाए l महिलाओं को योग कराने के लिए महिला प्रशिक्षक व महिला भी रहेगी l बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

Farrukhabad1

Jun 20 2024, 12:38

मक्के के खेत में बने कुएं के अंदर  दो भाइयों के मिले शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
फर्रुखाबाद l थाना जहानगंज क्षेत्र के वंथल शाहपुर गांव में दोनों भाई खेत में मक्का काटने के लिए गए थे l देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने फोन मिलाया l तो परिजनों को फोन पर कोई जवाब नहीं मिल सका l

तब परिजनों ने खेत में पहुंचकर तलाश शुरू की,खेत में बने कुएं के अंदर दोनों भाइयों के शव पड़े हुए देखे गए l ग्रामीणों की मदद से दोनों भाइयों को कुएं से बाहर निकाला गया तो दोनों भाइयों की मौत हो चुकी थी l सूचना पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे l परिजनों ने हत्या कर दोनों भाइयों के शव फेके जाने का आरोप लगाया है l दोनों भाइयों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है l