janhitkari.ambari

Jun 20 2024, 20:32

आजमगढ़ : फूलपुर में मनाया गया हिन्दू साम्राज्य दिवस

सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर कस्बा स्थिति सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के तत्वधान में बृहस्पति वार को हिन्दू साम्राज्य दिवस  धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान छत्र पति  शिवाजी महाराज के चित्र पर फूलमाला चढ़ा कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। प्रख्यात समाज शास्त्री व पूर्व प्राचार्य डाक्टर भगत सिंह ने कहा कि यह बहुत ही गौरव मयी दिन है। इसी दिन मुगलों को परास्त कर शिवाजी महाराज लौटे थे और उनका सम्राट के रूप मे राज्याभिषेक हुआ था। इसी दिन से प्रत्येक वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को हिन्दू साम्राज्य दिवस के रूप मे मनाया जाता है। संघ अर्थात राष्ट्रीय हित की विचारधारा व्यक्ति के अंदर कितना उतरा यह महत्व का है।राष्ट्रभक्ति विचारधारा से ओत-प्रोत व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में अपने व्यक्तित्व से राष्ट्र का सदैव समुन्नत करता है रहेगा। अंत में सभी ने संघ की प्रार्थना पश्चात प्रसाद ग्रहण किया।  संचालन अरविंद ने किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, राजू  प्रजापति हरिश्चंद्र एडवोकेट, सुधीर रावत, श्री इंद्रपाल , रामसेवक सोनकर , सुमित गुप्त, शैलेंद्र  अनिल सोनी,  अतुल ,अनिल  कमल जायसवाल, तारा चंद, बसंत  जयसवाल , राम प्यारे मौर्य, बसंत। मोदनवाल, अखिलेश बरनवाल, अनिल राज थे

janhitkari.ambari

Jun 19 2024, 21:51

आजमगढ़ : भक्त और भगवान की कथा है अनन्त : कथावाचक प्रभु दयाल


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर नगर के बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में चल रहे संगीतमई श्री मद भागवत कथा सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को व्यास पीठ से प्रभु दयाल जी ने भक्ति और भगवान व भागवत कथा का महत्व की कथा का अमृतपान से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। भागवत कथा सुनने की नहीं आत्मसात कर रसपान की तरह पीकर हृदय की गहराइयों में उतारने में लाभ होगा। महाभारत युद्ध के बाद चक्रवर्ती सम्राट युधिष्ठिर के बनने के पश्चात जब श्री कृष्ण जी द्वारिका जाने लगे कुन्ती ने कहा की हमे विपत्ति ही दे दो कृष्ण जिसमे आप नही वह सुख हमे नहीं चाहिए। आपने भीम को बचपन में डूबने से बचाया तो दस हजार हाथियों के बल के साथ वापस किया। लक्षा गृह के अग्नि काण्ड से बचाने वाले, द्रोपदी की लाज बचाई, युद्ध में हर संकट में आपने हमारे पांच पुत्रो की रक्षा की। आज पांचों पुत्र आपके वजह से जिन्दा है। हर कष्ट में आपने साथ दिया। और आज आप सुख समृद्धि देकर जा रहे हो। नहीं चाहिए हमे सुख हमे विपत्ति ही दे दो। वही युधिष्ठिर का उदास चेहरा देख श्री कृष्ण बोले, चक्रवर्ती सम्राट युधिष्ठिर आप उदास क्यों? युधिष्ठिर कहे अपनो को खोकर राज्य सुख नहीं अच्छा लगता। नारद जी व्यास जी पूर्व जन्म की कथा, भक्त और भगवान मे अटूट विश्वास की कथा से श्रोता मंत्रमुग्ध हो आंनद से भर गए। इस अवसर पर दुर्गा देवी मोदनवाल, राकेश विश्वकर्मा, राजेश मोदनवाल, सुरेश गुप्ता,विष्णु मोदनवाल राजेश गुप्ता, रामू मोदनवाल, विमलेश आर्य, मनोज मोदनवाल, रमेश मोदनवाल, दीपक, अजय सहित गणमान्य और श्रद्धालु ज्ञान यज्ञ में उपस्थित रहे।

janhitkari.ambari

Jun 19 2024, 20:26

आजमगढ़ : अमृतगंज बाजार से मारपीट के मामले में 4 वांछित अभियुक्त हुए गिरफ्तार , दो लाठी बरामद ,पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल
आजमगढ़ । जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के अमृतगंज बाजार से मारपीट के मामले में वांछित 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है । 18जून को पीड़ित नितेश पुत्र त्रिवेणी कुमार ग्राम मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज ने लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी प्रमोद , लालचन्द पुत्रगण जैतू राम , विक्रम पुत्र अमरनाथ ,धर्मेन्द्र ,सन्तोष पुत्रगण फूलचन्द ,रौनक पुत्र प्रमोद ग्राम मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज ने रितेश और सुर्मिला को लाठी से मार पीट कर घायल कर दिया । पीड़ित की तहरीर पर दीदारगंज पुलिस ने 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।
थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ बुधवार को रौनक कुमार पुत्र प्रमोद कुमार ,प्रमोद पुत्र जैतूराम , विक्रम पुत्र अमरनाथ और संतोष पुत्र फूलचन्द निवासीगण मीरअहमदपुर शहजादा को अमृतगंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया । मारपीट में प्रयुक्त दो लाठी भी पुलिस ने बरामद किया है ।

janhitkari.ambari

Jun 19 2024, 20:23

आजमगढ़ : खांजहापुर चौक से हत्या के प्रयास में वांछित 1 अभियुक्त हुआ गिरफ्तार , चाकू बरामद ,2 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में


      सिद्धेश्वर पाण्डेय आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली के खांजहापुर चौक से हत्या के प्रयास में 1 अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने चाकू बरामद किया ,साथ मे घटना में शामिल 2 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है ।
16 जून को मुकदमा वादिनी सुन्दरी पुत्री ओमप्रकाश ग्राम सैदपुर थाना फूलपुर के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र पर दिया गया कि दिनांक 15 जून विपक्षी रजनीश पुत्र चन्द्रभान , नीलेश पुत्र चन्द्रभान ,गुलेश , मोनू ,मंगलेश पुत्रगण रामअजोर , अनिकेश पुत्र सुरेन्द्र ग्राम सैदपुर ने प्रार्थीनी के घर में घुसकर मेरे भाई संजय पुत्र ओमप्रकाश को ताबडतोड चाकू से मार करके मरणासन्न हालात मे छोड कर भाग गये । पीड़िता की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।
  बुधवार को पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ वाछिंत अभियुक्त निलेश पुत्र चन्द्रभान ग्राम सैदपुर थाना फूलपुर तथा बाल अपचारी दो बाल अपचारी को खान्जहापुर चौराहा थाना फूलपुर आजमगढ से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त के निशान देही पर हत्या के प्रयास में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है ।
फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने बुधवार को बताया हत्या के प्रयास में वांछित गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ,साथ मे दो शामिल दो बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में बाल सुधार गृह भेजा गया ।

janhitkari.ambari

Jun 18 2024, 21:04

आजमगढ़ :पकड़ी गांव के पास भैस चरा रहे अधेड़ को अनियंत्रित बोलरो ने रौदा ,मौके पर ही मौत ,परिजनों में मचा कोहराम

सिद्धेश्वर पाण्डेय आजमगढ़। जिले अहरौला थाना के पकड़ी गांव के पास नहर पर भैंस चरा रहे 45 वर्षीय अधेड़ को अनियंत्रित बोलेरो ने रौद दिया । जिससे मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । ड्राइबर बोलोरो छोड़कर फरार हो गया ।पुलिस ने बोलोरो को कब्जे में ले लिया है । मंगलवार शाम को 5 बजे अहरौला थाना के पकड़ी गांव निवासी बाबूराम यादव उर्फ पाचू 45 वर्ष पुत्र झपसी पकड़ी में भैस चरा रहे थे । अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से मौके पर ही बाबूराम यादव की मौत हो गयी । पुलिस ने पहुँचकर अधेड़ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बोलरो छोड़कर कर ड्राइबर फरार हो गया । बोलोरो पुलिस के कब्जे में है । अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मृतम एक बच्चे के पिता है । मृतक बाबूराम ठेला चला कर करते थे परिवार का भरण पोषण करते थे ।

janhitkari.ambari

Jun 18 2024, 20:59

आजमगढ़ : बीच बचाव करने गये पत्रकार पर छेड़खानी का मुकदमा, पत्रकारों में रोष
आजमगढ़। अहरौला क्षेत्र में बीते शनिवार रात कटही गांव में करीब ग्यारह बजे एक व्यक्ति के घर में घुसकर कुछ लोग लाठी डंडा व राड से गृह स्वामी को मारने पीटने लगे मार खा रहे की चीख-पुकार की आवाज सुनकर बगल में रह रहे संतोष चौबे एक समाचार पत्र में पत्रकार भी हैं। बीच बचाव करने पहुंच गये हमले में विपिन प्रजापति 26 को सर में गंभीर चोटे आई। पत्रकार संतोष चौबे के पहुंचने पर मारपीट कर रहे लोग वहां से फरार हो गये। इस दौरान रात में ही 112 पर पीड़ित द्वारा पुलिस और एंबुलेंस को सुचना दी गयी। शनिवार की रात करीब 1बजे गंभीर रूप से घायल विपिन प्रजापति को एम्बूलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में भर्ती कराया गया।रात में ही पीड़ित विपिन प्रजापति ने थाने पर तहरीर दी जहां सुबह मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई। रविवार की सुबह पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने वालों की तरफ से परिवार की युवती से छेड़खानी की तहरीर लेकर मामले में घायल विपिन प्रजापति सहित बीच-बचाव करने गये पत्रकार के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल विपिन प्रजापति का पुलिस की तरफ से न तो मुकदमा दर्ज हुआ न ही मेडिकल ही कराया गया। वही पत्रकार पर बिना जांच करायें मुकदमा दर्ज करने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर निर्दोष पत्रकार का नाम मुकदमे से बाहर करने की मांग कि गयी। इस मौके पर फुलपुर तहसील के ग्रापए अध्यक्ष शशिकांत पाण्डेय, बूढ़नपुर ग्रापए के अखिलेश चौबे, दीपक सिंह,नीरज चौरसिया, रूपेश तिवारी, विनोद राजभर, जितेंद्र शुक्ल, सुमित उपाध्याय, आदि मौजूद रहे।।

janhitkari.ambari

Jun 16 2024, 19:47

आजमगढ़ : फूलपुर में गाजे बाजे के साथ नगर निकाली गई कलश यात्रा

सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ । विश्व कल्याणार्थ हेतु समाज सेवी दुर्गा देवी के नेतृत्व में बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में रविवार को समाजसेवी राकेश विश्वकर्मा और मोदनवाल समाज के देखरेख में श्री मद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।
 नागाबाबा मन्दिर परिसर से पवित्र गंगाजल मिश्रित जल से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई।जो बस स्टॉप, मंगल बाज़ार, चूना चौक, पुरानी सब्जी मंडी, शनिचर बाजार, मां भवानी मन्दिर, घास मंडी होते हुए बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर पहुंची। जहा विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ कलश स्थापित किया गया। 
 मुख्य यजमान दुर्गादेवी ने बताया कि पूरे सप्ताह यज्ञ पूजन, के साथ सायंकाल कथा वाचक श्रद्धेय प्रभु दयाल जी महराज के मुखारविंद से श्री मद भागवत कथा का ज्ञान गंगा से अभिसिंचित करेंगे। कलश यात्रा में, साधु संत, विद्वान गण, महिलाएं आड़बंगी दास ,राजेश गुप्ता, विष्णु मोदनवाल,विमलेश आर्य, सुरेश मौर्य, आदि लोग चल रहे थे।

janhitkari.ambari

Jun 15 2024, 09:49

आजमगढ़ ;माहुल नगर पंचायत बोर्ड की हुई बैठक ,साफ सफाई के उठा मुद्दा, बैठक में 55 प्रस्ताव हुए पारित
सिद्धेश्वर पाण्डेय आजमगढ़ । जिले के माहुल नगर पंचायत के सभागार में चेयरमैन लियाकत अली की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक शुक्रवार को आयोजित किया गया ।जिसमे नगर में साफ सफाई और जलनिकासी,आवागमन,प्रकाश आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान सभासदों द्वारा रखे गए 55 प्रस्ताव को पारित किया गया । नगर में साफ सफाई ,प्रकाश और नगर की अन्य समस्या पर चर्चा इस मासिक बोर्ड की बैठक का मुख्य एजेंडा था।जिस पर अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ने सभासदो से उनके वार्डो में विकास कार्यो के लिए प्रस्ताव मांगा । सभासदों ने लाईट ,साफ सफाई , जलनिकासी , पानी की सुविधा के लिए इंडिया मार्का हैंड पम्प ,इंटरलॉकिंग , चकरोड,विधवा ,वृद्धा पेंशन जैसी आदि समस्याओं से सम्बंधित 55 प्रस्ताव दिए गए है सभासदों का जवाब देते हुए चेयरमैन लियाकत अली ने कहा कि पूर्व में जितने भी प्रस्ताव सभासदों द्वारा पिछली बैठक में दिए थे वे स्वीकृत हो गए है। जल्दी ही योजनाबद्ध तरीके से क्रमवार हर वार्ड में विकास के कार्य संपादित होगे।नगर की अतिक्रमण की समस्या पर प्रमुखता से विचार होगा।साफ सफाई के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा।उन्होंने सफाईकर्मियों को समय से साफ सफाई करने की नसीहत भी दी। बैठक में सभासद प्रहलाद गौतम, ओजैर उर्फ पप्पू,बेलाल अहमद,बबलू खान,खोजमन यादव,सोनू यादव,इम्तियाज ,प्रभाकर यादव,नीरज मौर्य और सभी वार्डो के सभासद मौजूद रहे।

janhitkari.ambari

Jun 07 2024, 21:55

आजमगढ़ :तीन महीने जले ट्रांसफार्मर को न बदलने लेकर प्रधानप्रतिनिधि ने परिवार सहित किया विरोध प्रदर्शन ,लगाया उदासीनता का आरोप

सिद्धेश्वर पाण्डेय आजमगढ़ :तीन महीने जले ट्रांसफार्मर को न बदलने लेकर प्रधानप्रतिनिधि ने परिवार सहित किया विरोध प्रदर्शन ,लगाया उदासीनता का आरोप सिद्धेश्वर पाण्डेय आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के चरौवा गांव में तीन महीने से जले 25 केवीए के ट्रांसफार्मर के न बदले जाने से नाराज प्रधानप्रतिनिधि ने परिवार सहित विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों से तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग किया है । प्रधानप्रतिनिधि रमेश यादव का कहना है कि 3 महीने कई अधिकारियों को अवगत कराया गया इसके बावजूद आजतक नही बदला गया । इस उमस भरी भीषण गर्मी में पूरा परिवार परेशान है । फूलपुर तहसील के विद्युत उपकेन्द्र गददौपुर के द्वारा चरौवा गांव में विद्युत आपूर्ति की जाती है । अपने परिवार और फसलों की सिंचाई के लिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया गया है । 25 केवीए का ट्रांसफार्मर फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में जल गया । ट्रांसफार्मर जलने के बाद ऑनलाइन शिकायत के अलावा अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते ट्रांसफार्मर अभी तक नही बदला गया ।ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव का कहना है कि ट्रांसफार्मर जले तीन महीने से ऊपर हो गए , अधिकारियों की उदासीनता के चलते अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया है । ट्रांसफार्मर न बदले जाने से इस उमस भरी गर्मी में पूरा परिवार परेशान है ।चारा ,सब्जी और फसल की सिंचाई नही हो पा रही है । अवर अभियंता ओम प्रकाश गौतम का कहना है कि तीन महीने जले ट्रांसफार्मर जला था ,उसका मरम्मत करा दिया गया था ।3 महीने से नही जला है आरोप बेबुनियाद है । जो अब जला है उसे सही करा दिया जाएगा ।

janhitkari.ambari

Jun 07 2024, 21:41

आजमगढ़ :डाक बीमा जीवन योजना के बारे में मेजवा और नहरपुर गांव में लगी गयी चौपाल
सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । भारतीय डाक विभाग  की ओर शुक्रवार को  डाक बीमा जीवन योजना के बारे में मेजवा और नहरपुर गांव में चौपाल लगाए गए । इस दौरान  लोगों को योजना के बारे में विस्तारपूर्वक  जानकारी दी गई डाक विभाग  फूलपुर उप  मंडल डाक निरीक्षक सीपी मौर्य  की अगुआई में ग्रामीणों को योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में बताया गया। डाक निरीक्षक सीपी मौर्य  ने बताया कि दोनों स्थानों पर करीब दस लाख से अधिक रुपए के बीमा योजना का लाभ लोगो को दिया गया है। इसमें करीब 15 लोगों ने बीमा योजना का लाभ लेकर अपने भविष्य को सुखद बनाया है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेकर अन्य लोग भी अपने सहित परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने बताया  कि मात्र 520 रु वार्षिक मे 10 लाख का दुर्घटना बीमा लिया जा सकता है एवं डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा भी अन्य कंपनियों कि तुलना मे काफी कम प्रीमियम है इसमें अधिक बोनस दिया जाता है इस दौरान डाक सर्वेछक योगेश रावत, शाखा पोस्टमास्टर आर हुसैन, नीरज, विनोद कुमार, सखावत हुसैन, प्रधान पति धर्मेंद्र गौड़, नैय्यर रजा,अफसर, आशुतोष त्रिपाठी, मोहम्मद हसन, नुसरत, लीलावती, उषा, अखिलेश आदि लोग थे।