Ayodhya

Jun 20 2024, 19:53

जनता को सूचीबद्ध करके बचत खाता व ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़े : एच के यादव


अयोध्या। मिल्कीपुर ब्लाक के विद्या मंदिर स्कूल में बचत बैंक खाता, सुकन्या समृद्धि एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को गति देने के लिए अछोरा, कुमारगंज, खंडासा, इनायतनगर, हरिंगटनगंज, मजरुद्दीनपुर, कुचेरा, बारुन, शाहगंज के ग्रामीण शाखा पोस्टमास्टरों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन डाक निरीक्षक अमित कुमार ने किया । अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि बचत खाता से अल्प बचत करने की आदत पड़ती है छोटी छोटी राशि जमा करके लाखों धन एकत्र किया जा सकता है दूसरी तरफ ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक परिवार की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका अदा करता है ।

ग्रामीण डाक जीवन बीमा से इंसान अपनी आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकता है े यह ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त तथा अधिक बोनस भुगतान देता है इसलिए जनता को इसका सीधा लाभ मिलता है े उन्होंने जनता से बचत खाता एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को अपनाने के लिए अपील किया । श्री यादव ने सभी शाखा पोस्टमास्टर को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने क्षेत्र की जनता को सूचीबद्ध करके बचत बैंक खाता तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़ने के निर्देश भी दिए । साथ ही श्री यादव ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कहा कि बेटियों के भविष्य को सँवारने के लिए डाकपाल अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सुकन्या समृधि खाता के लिए वह प्रत्येक परिवार के घर घर तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, एवं निजी अस्पतालों में जाकर बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोले ।

जिससे सभी बेटियों को समृधि बनाया जा सके और भविष्य में वह अपनी आवश्यकता को पूरा कर सके । खाता न खोलने वाले शाखा डाकपालों को आड़े हाथों लिया । इस अवसर पर निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सुकन्या खाता 10 वर्ष से कम बेटियों का रु 250 से खाता खोलकर अगली धनराशि 100 से लेकर डेढ़ लाख तक जमा करके 21 वर्ष पर लाखों धन इकट्ठा किया जा सकता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर में जीवन को सुरक्षित करने के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी चल रही है े बैठक में 1587 बचत खाता, 186327.00 का डाक जीवन बीमा प्रीमियम राशि जमा कराया गया । इस अवसर पर मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, घनश्याम पाण्डेय, शिवाकांत आदि सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jun 20 2024, 19:52

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर अवध विवि में करेंगे एक हजार लोग योग

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्यता प्रदान करने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया। विश्वविद्यालय परिसर के विवेकानंद सभागार के सामने प्रात: पौने छह से पौने सात बजे तक होने वाले योग कार्यक्रम में लगभग एक हजार लोग शामिल होंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य देने के लिए समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक एनएसएस, एनसीसी, समस्त शिक्षक एवं अधिकारियों को सूचित किया।

योग नोडल समन्वयक प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इस कार्यक्रम को समुचित भव्यता व सार्थकता प्रदान के लिए सभी को छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित होना होगा। योग कार्यक्रम प्रात: 5:45 से शुरू होकर 6:45 तक सम्पन्न होगा। योग प्रशिक्षक की निगरानी में लगभग एक हजार लोगों को योग कराया जायेगा। इसके लिए सभी को आधे घण्टे पूर्व आसन ग्रहण करना होगा।

Ayodhya

Jun 20 2024, 19:51

22 व्यापारियों को सौंपी दुकानों की चाभी

अयोध्या। नगर निगम महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने टेढ़ी बाजार पूर्वी के 17 व्यापारी व पश्चिमी के पांच व्यापारियों को दुकानों की सौपी चाबी।अब तक चारों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में 214 लोगों को कब्जा दिया जा चुका है। कब्जा लेने वालों से अपील की जा रही है कि वह जल्द से जल्द दुकानों का संचालन शुरू कराएं।

Ayodhya

Jun 20 2024, 19:50

खरीफ -2024 के लिए तकनीकी कार्यक्रम के निर्धारण एवं शोध कार्यों पर हुई चर्चा

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शोध निदेशालय द्वारा खरीफ झ्र 2024 के लिए तकनीकी कार्यक्रम के निर्धारण एवं शोध कार्यों पर चर्चा को लेकर दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने की। बैठक में अनुसन्धान सलाह समिति (आरएसी) के सदस्यों में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ के महानिदेशक डा. संजय सिंह, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि मेरठ के पूर्व कुलपति डा. गया प्रसाद, बी.बी.ए.यू लखनऊ के पूर्व अधिष्ठाता डा. आर.बी. राम, आई.वी.डी बरेली के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. डी.सी चतुवेर्दी भी मौजूद रहे। कुलपति ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न प्रजातियों के परीक्षण को जाना।

इस दौरान कुलपति ने स्वीट पोटैटो को मूल्य संवर्धन के रूप में प्रयोग किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश परवल की खेती के लिए हब माना जाता है। उन्होंने परवल की खेती के लिए बेगूसराय बलिया, गाजीपुर तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों का सर्वे करने के लिए वैज्ञानिकों को निर्देशित किया।

उपकार के महानिदेशक डा. संजय सिंह ने कहा कि विवि को शोध कार्यों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों को एक लक्ष्य बनाकर शोध कार्यों पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की टेक्नोलॉजी का पेटेंट करते हुए लाइसेंस दिया जाए। इससे रिवॉल्विंग फंड में इजाफा होगा और वैज्ञानिकों को ताकत मिलेगी।

बाहर से आए अन्य वैज्ञानिकों ने भी अपने विचारों को साझा किया। बैठक में एक के बाद एक सभी कृषि वैज्ञानिकों ने खरीफ 2024 के लिए होने वाले अनुसंधान पर जानकारी साझा की। बैठक में मौजूद विशेषज्ञों ने विश्वविद्यालय के अनुसंधान पर संतोष व्यक्त किया साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विश्वविद्यालय के शोध निदेशक डा. ए.के गंगवार के संयोजन में बैठक आयोजित की गई।

Ayodhya

Jun 20 2024, 19:48

अयोध्या विधानसभा कमेटी ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के साथ नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का किया भव्य स्वागत

अयोध्या। समाजवादी पार्टी अयोध्या विधानसभा ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के आवास कृष्णापुर पूरा बाजार पर भव्य स्वागत हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव व संचालन वरिष्ठ नेता गयादीन यादव ने किया । इस अवसर पर नवनिर्वाचित संसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह जीत आम जनता की जीत है पार्टी के नेता और कार्यकतार्ओं को भी जीत का श्रेय दिया । उन्होंने कहा की सबसे ज्यादा श्रेय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जाता है ।

जिन्होंने सामान्य सीट मुझे उम्मीदवार बनाया । श्री प्रसाद ने कहा कि यह जीत समाजवादी विचारों की जीत उन्होंने कहा कि अब किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होने देंगे सभी को न्याय दिलाने का काम करूंगा जनता की लड़ाई को सड़क से संसद तक ले जाऊंगा । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि यहां की जनता ने जिस भरोसा से फैजाबाद लोकसभा से अवधेश प्रसाद को चुनाव जिताया । आने वाला समय समाजवादियों का है । श्री पांडेय ने नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का स्वागत करते हुए कहा अयोध्या फैजाबाद में जो विकास का कार्य पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुरू किया था उसको आगे बढ़ने का काम करेंगे ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव ने कहा की अयोध्या फैजाबाद के मतदाताओं ने इस चुनाव में बढ़-कर कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को आशीर्वाद दिया है उन्होंने अपनी कमेटी के साथ मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह् देकर स्वागत किया । सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि कल देर शाम कार्यक्रम में नवनियुक्त सांसद का पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के आवास पर भव्य स्वागत हुआ ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव शमशेर यादव विधानसभा महासचिव गोपीनाथ वर्मा उपाध्यक्ष चौधरी जगदीश यादव उपाध्यक्ष लाल बहादुर शुक्ला आशीष वर्मा उपाध्यक्ष राजेश करी उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव सचिव उदल यादव मुंशी वर्मा प्रदीप यादव ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत कौर ललित यादव शिवबरन यादव शैलेंद्र तिवारी डब्बू गुरुदयाल पासवान पंकज शर्मा अजय शंकर यादव इऊउ श्यामलाल वर्मा गयादीन यादव रमन लाल प्रधान चंदन कोरी राजेश कोरी प्रधान सालिक राम कोरी राजदेव यादव अनिल यादव नंदकुमार प्रधान विजय रंजन प्रधान निर्मल वर्मा अजीत वर्मा प्रधान अमित यादव डीडीसी रंजीत यादव बीडीसी राम केवल यादव आदि रहे।

Ayodhya

Jun 20 2024, 19:46

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या में निमार्णाधीन पुलों का किया समीक्षा

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम आने वाले पर्यटकों/श्रद्वालुओं/यात्रियों एवं जनसामान्य के आवागमन की सुविधा को और भी सुगम बनाये जाने के दृष्टिगत जनपद अयोध्या में उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लिमिटेड के निमार्णाधीन सेतुओं के प्रगति की समीक्षा की तथा उप परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप परियोजना प्रबन्धक ने अयोध्या में निमार्णाधीन रेलवे उपरिगामी सेतुओं के प्रगति की जानकारी देते हुये बताया कि बहराइच- फैजाबाद- अकबरपुर मार्ग एस0एच0-30 के चैनेज 118.25 से 199.200 तक चार लेन चौड़ीकरण में रेलवे सम्पार संख्या 107 ए/2टी (वाराणसी लखनऊ रेल सेक्शन दर्शननगर के पास) पर चार लेन उपरिगामी सेतु के पहुंच मार्ग (कुल लम्बाई 614.11 मीटर सेतु के कैरेजझ्रवे की चौड़ाई 15 मीटर, सेतु के दोनों तरफ 3.75 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड निर्माण) का कुल 89 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्यो को अक्टूबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। 

इसी प्रकार 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्यकुण्ड स्थित रेलवे सम्पार संख्या 105 पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु (कुल लम्बाई 675 मीटर) का 91 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्यो को अगस्त 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। अयोध्याझ्रअकबरपुर मार्ग पर सम्पार संख्या 118ए (फतेहगंज) पर दो लेन उपरिगामी सेतु (कुल लम्बाई 793.95 मीटर) का भी 82 प्रतिशत कार्य पूर्ण है शेष कार्य को अक्टूबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर हलकारा का पुरवा रेलवे सम्पार संख्या 108एसी पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का भी 10 प्रतिशत कार्य पूर्ण है, सेतु के नीव संरचना, अधो संरचना एवं उर्ध्व संरचना का कार्य प्रगति पर है तथा सेतु के संरेक्षण में आने वाले सर्विसेज के शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है। इस रेल उपरिगामी सेतु को दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने की समयावधि निर्धारित है।

 इसी प्रकार रेल प्रखण्ड जफराबाद-अयोध्या-लखनऊ के अयोध्या स्टेशन के पश्चिम यार्ड में किमी0 968/2-3 पर स्थित रेलवे सम्पार संख्या 121बी (मोदहा) पर 04 लेन उपरिगामी सेतु का भी 20 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है इस सेतु के भी नीव संरचना, अधो संरचना एवं उर्ध्व संरचना का कार्य प्रगति पर है तथा सेतु के संरेक्षण आने वाले सर्विसेज के शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है। इस रेल उपरिगामी सेतु को भी दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने की समयावधि निर्धारित है।

जिलाधिकारी ने उप परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम को समस्त सेतुओं के निर्माण कार्यो को आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिससे यात्रियों को इन स्थानों पर किसी प्रकार की जाम की समस्या का सामना न करना पड़े और इन मार्गों पर निरंतर एवं निर्वाध आवागमन सुनिश्चित रहे।

ज्ञातव्य है कि अयोध्या धाम में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ के पास रेलवे सम्पार संख्या 112ए (दो लेन) रेल उपरिगामी सेतु तथा एन0एच0 27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुये श्रीराम जन्मभूमि मंदिर हेतु राम पथ तक जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे सम्पार संख्या 111बी पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का कार्य क्रमश: महज 20 व 22 माह में पूर्ण कर लिया गया था जिसका लोकार्पण पूर्व में ही मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जा चुका है।

Ayodhya

Jun 20 2024, 19:42

संपूर्ण समाधान दिवस के बारे में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनसमस्याओं के निराकरण के सम्बंध में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित करने हेतु पूर्व निर्गत शासनादेश द्वारा जन समस्याओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व शिकायतों को प्रभावी अनुश्रवण एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं, शासकीय सुविधाओं की डिलीवरी, विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर यथासम्भव एक ही स्थान पर सुगमता से उपलब्ध कराये जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा जन-संवाद स्थापित करने हेतु माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को जिले की प्रत्येक तहसील में प्रातः 10ः00 बजे से 2ः00 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता किये जाने तथा उक्त के अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी तथा शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। तत्क्रम में माह जुलाई 2024 अगस्त 2024 व सितम्बर 2024 में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर निम्नवत् है।

दिनांक 6 जुलाई 2024 को तहसील सदर जिलाधिकारी की अध्यक्षता, तहसील रूदौली मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता, तहसील सोहावल मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील बीकापुर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व तहसील मिल्कीपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया है। इसी तरह दिनांक 20 जुलाई 2024 को तहसील सोहावल में जिलाधिकारी, तहसील सदर मुख्य विकास अधिकारी, तहसील बीकापुर मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील मिल्कीपुर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व तहसील रूदौली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित होगा।

दिनांक 03 अगस्त 2024 को तहसील बीकापुर में जिलाधिकारी, तहसील सोहावल में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील मिल्कीपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील रूदौली में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 17 अगस्त 2024, 07 सितम्बर 2024 व 21 सितम्बर 2024 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व अन्य तहसीलों में मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।

उपरोक्तानुसार माह जुलाई, 2024 अगस्त, 2024 व सितम्बर 2024 में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।

अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्यदिवस को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों के अतिरिक्त जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी/सम्बन्धित अपर जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी करेंगे तथा शिकायतों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण/सत्यापन करेंगे। प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार प्राप्त होने वाली शिकायतों को शासनादेश में निहित व्यवस्था के अनुसार निर्धारित प्रारूप के अनुसार पंजिका तैयार कर पंजीकरण कराते हुए समन्वित शिकायत प्रणाली आई.जी.आर.एस. पोर्टल (jansunwai.up.nic.in) पर दर्ज करायेंगे।

समस्त अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने विभाग से सम्बन्धित प्रार्थनापत्रों को उसी दिन प्राप्त करने के बाद ही तहसील कार्यालय छोड़ेगे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाग लेने वाले माननीय सांसद/विधायकगण को सम्मानपूर्वक बैठने हेतु एक प्रमुख स्थान की व्यवस्था की जायेगी। प्राप्त शिकायतों का उसी दिन मौके पर यथासम्भव निस्तारण करायेंगे एवं शिकायतों का निस्तारण तुरन्त न हो पाने की स्थिति में तत्समय ही सम्बन्धित विभाग के सक्षम अधिकारी को शिकायती प्रार्थनापत्र प्राप्त कराते हुए समय से निस्तारण कराने हेतु निर्देशित करेंगे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थनापत्री का निस्तारण अनुश्रवण सम्बन्धित शासनादेश के प्राविधानानुसार किया जायेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर निस्तारित प्रकरणों एवं शिकायतों के निस्तारण की सूचना शासनादेश में यथाविहित निर्देशानुसार सुनिश्चित कराये तथा शासनादेश के साथ संलग्न चेकलिस्ट में उल्लिखित बिन्दुओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सूचना उसी दिन आई.जी.आर.एस पोर्टल (jansunwai.up.nic.in) पर अपलोड करायी जाए।

Ayodhya

Jun 19 2024, 20:03

कृषि भवन सभागार में सम्पन्न हुआ किसान दिवस

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु कृषि भवन सभागार बहराइच में उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही की अध्यक्षता में किसान दिवस एवं कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा कराये जा रहें कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) बहराइच कैलाश जोशी ने उपस्थित कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशक सदस्यों/कृषकों को बताया कि नाबार्ड द्वारा वर्तमान में 02 योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

जिसमें एग्री-मार्केटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड एवं एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री बिज़नस सेंटर की योजना अंतर्गत कृषक संगठनों/किसानों को कोल्ड स्टोरेज, कोल्ड स्टोरेज वैन, वेयरहाउस हेतु 25-35 तथा 25-45 प्रतिशत (20 लाख की लागत तक की परियोजना के लिए) अनुदान उपलब्ध है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट ब्रिजेश मिश्रा द्वारा उपस्थित एफपीओ को सुझाव दिया गया कि उत्पादित फसल उत्पाद का विवरण यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर अपडेट करें ऐसा न करने पर आपके उत्पाद प्रदेश अथवा नेशनल स्तर पर प्रदर्शित नहीं हो पा रहे हैं।

जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद के कम से कम 40 एफपीओ सदस्यों द्वारा खाद, बीज के लाइसेन्स लिए गए हैं परन्तु उसका संचालन नहीं कर रहें हैं जिसके कारण उनसे जुड़े किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि लाइसेन्स का सदुपयोग न करने की दशा में इन्हे निरस्त करने की कार्यवाही की जा सकती है।

लखनऊ से आये अरविन्द मिश्रा ने उपस्थित एफपीओ से कहा कि पोर्टल पर अपना-अपना प्रोडूस पोर्टल पर अपडेट कर दें जिससे ये जानकारी हो सके कि आपका एफपीओ क्या कार्य कर रहा है जिससे जिले की ग्रेडिंग/रैंकिंग में अपेक्षित सुधार हो सके। भूमि संरक्षण अधिकारी बहराइच डॉ. सौरभ वर्मा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में स्माल तालाब लागत 1.05 लाख पर रू. 52500 का अनुदान देय है। जनपद में 53 तालाब निर्माण का लक्ष्य उपलब्ध है।

वर्तमान में पारदर्शी पोर्टल से टोकन जनरेट किये जाने की व्यवस्था दी गयी है इच्छुक किसान टोकन जनरेट कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लाभार्थी किसानों को तालाब निर्माण के बाद उद्यान विभाग की योजनाओं से स्प्रिंकलर भी अनुदान पर मिलने की व्यवस्था है।

प्रगतिशील कृषक मुन्नालाल वर्मा निदेशक सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लि. हटवा हरदास पयागपुर ने मशरूम उत्पादन तथा संजय श्रीवास्तव निदेशक गंगोत्री फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लि. महसी ने बांस के पौधे लगाने के महत्व पर प्रकाश डाला। एफपीओ निदेशक विष्णु पाण्डेय ने बताया कि हमारे एफपीओ द्वारा काला नमक धान के उत्पादन के साथ-साथ उसका विपणन/बिक्री का कार्य किया जा रहा है। इस पर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने निदेशक को जनपद के अन्दर 10 से 50 है. के 1 से 2 क्लस्टर में काला नमक उत्पादन क्षेत्र तैयार कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रगतिशील कृषक ओमकार नाथ पाण्डेय ने बताया कि उनके ग्रामसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी बनी हुयी है परन्तु पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। उप निदेशक कृषि द्वारा आश्वस्त किया गया कि माह जुलाई के दूसरे सप्ताह से पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम एवं ग्राम पंचायत भकलागोपालपुर के ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर समस्या का पूर्ण समाधान करा दिया जायेगा। बैठक के अन्त में उप निदेशक कृषि श्री शाही ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में बतायी गई समस्याओं को समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. नंदन सिंह, वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक नारद लाल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी बहराइच श्रीमती प्रिया नन्दा, वरिष्ठ मंडी निरीक्षक दिवाकर नाथ शुक्ला, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के जिला प्रबंधक अमन मौर्य, देवेन द्वेदी, ए.डी.सी.ओ. धर्मराज यादव, उप-संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह, उप-संभागीय कृषि प्रसार अधिलारी कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा, प्रगतिशील कृषक निरंजन लाल वर्मा, शशांक सिंह, फूलचंद गिरी, जितेन्द्र सिंह, देवेन्द्र कुमार मिश्र, दिनेश कुमार मौर्य, रूद्रसेन वर्मा, जगन्नाथ मौर्य, जियाहुल हक़ सहित सौ कृषक उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 19 2024, 20:01

महानगर अयोध्या कमेटी ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के साथ नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का किया भव्य स्वागत

अयोध्या।समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी अयोध्या द्वारा नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर भव्य स्वागत हुआ ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीचंद यादव व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया,इस अवसर पर नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद में कहां की यह जीत आम जनता की जीत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत पार्टी नेतृत्व के फैसले की जीत है श्री प्रसाद कहां की समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बहुत ही मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव जीतने का काम किया उनके मान सम्मान के लिए मैं सदैव उनके साथ खड़ा रहूंगा।

श्री प्रसाद ने कहा कि मेरी प्राथमिकता होगी अयोध्या का विकास है पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कार्यकाल में जो विकास का कार्य हुआ है जनता ने उस विकास कार्य को आज भी सराहना कर रही है उन्होंने कहा की हमेशा समाजवादी पार्टी आम जनता के दुख दर्द में उनके साथ खड़ी रहेगी सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कि जब भी प्रदेश में सरकार बनी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सर्व समाज को साथ लेकर काम किया है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने नवनिर्वाचित संसद का स्वागत करते हुए कहा कि यह जीत आम जनता की जीत उन्होंने आए हुए सभी नेताओं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद आभार भी व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम ने किया कि फैजाबाद लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के जितने से यह साबित कर दिया है की अयोध्या फैजाबाद अमन चैन की धरती है,इस मौके पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,पर प्रदेश सचिव राम अचल यादव, हाजी असद, जिला प्रवक्ता बलराम यादव,बलराम मौर्या, महानगर उपाध्यक्ष रियाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष अकीब खान, जय प्रकाश यादव,महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम,, तौसीफ खान सरकार, अजय यादव, शक्ति जयसवाल, विजय यादव, प्रदीप निशात,अक्षत श्रीवास्तव, अहमद ज़मीर सैफी, राहुल यादव पिंटू, रोहित यादव भल्लू, पार्षद विशाल पाल टिंकू, वकार अहमद, कृष्ण गोपाल यादव, लुल्लूर यादव, जगत नारायण यादव, महेंद्र शुक्ला, मुकेश कोरी, रामभवन यादव, औरंजेब खान, कमलेश सोलंकी, राम अजोर यादव, रिजवान हसनैन, मो जैगम,महंत अनिल मिश्रा, ज़िला अध्यक्ष अधिवक्ता शावेज़ जाफरी, दान बहादुर सिंह, डा घनश्याम यादव, धुव्र गुप्ता,राजू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा, मो सुहैल,शिवांशु तिवारी, सिकन्दर चौधरी, शिवशंकर शिवा,भगवानदीन निषाद, सरोज यादव, अपर्णा जयसवाल, निशा खान, मंजू रावत, छोटेलाल यादव, ब्रिजेश सिंह चौहान, लड्डू लाल यादव, सूर्यभान यादव,शाहबाज लकी आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jun 19 2024, 20:00

गले मे फंदा लगा हुआ महिला का लटकता मिला शव,पुलिस ने शुरू की जांच

सोहावलअयोध्या।रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटडीह सरैया के मजरे सरैया निवासी 43 वर्षीय ललिता देवी पत्नी त्रिभुवन की कमरे की छत के कुंडे मे लटकती लाश मिली।घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव उतरवाकर कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ग्रामीणों के अनुसार मृतिका का पति त्रिभुवन सूरत मे नौकरी करता है।घर मे मात्र दो बेटिया थी।दोपहर को जो दूसरे कमरे मे सो रही थी।जागने के बाद महिला के गले मे कपडे का गमछे को कुंडे मे लटकते हुए शव को देखा।घटना की सूचना ग्राम प्रधान राजेश तिवारी को मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी।मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।