पुलिस ने वांछित अभियुक्त को आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में अपराधियों की कमर तोड़कर रख दी है l क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में जहानगंज पुलिस ने वांछित चल रहे अभियुक्त मनीष कटियार पुत्र सुग्रीव कटियार निवासी अहमदपुर देवरिया थाना जहानगंज दान मंडी तिराहे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया l
अभियुक्त की निशानदेही में प्रयुक्त किया गया आलाकत्ल एक फावड़े का वैट बरामद कर कार्रवाई की जा रही है पूछताछ के दौरान अभियुक्त मनीष ने बताया कि पिता ने सूरजमुखी कोल्ड स्टोरेज कुआरापुर में आलू डाले थे lकोल्ड के मालिक महेंद्र कटियार है मैंने अपने पिता के आलू चोरी से बेंच लिए थे यह बात मैंने अपने ताऊ सुरजीत को बताई थी कि मेरे पिता सुग्रीव को यह बात ना बताना लेकिन वह नहीं माने इस कारण मैंने 13 जून 2024 को 11:00 बजे दिन में ताऊ सुरजीत के घर पर गया l
ताऊ सुरजीत घर के बाहर चारपाई पर लेटे थे मैंने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से आवेश में आकर हाथ में पकड़े फावड़े के बेंट से ताऊ सुरजीत के सिर पर चार-पांच बार जोर-जोर से बैट से प्रहार किया तब ताऊ सुरजीत के कान व मुंह से खून निकलने लगा तो मौके से फावड़े का बेंट लेकर भाग गया था l भागते समय बेंट को अमर सिंह के खेत में गूलर के पेड़ के पास पड़ी लकड़ियों व खरपतवार में छुपा दिया था जो बरामद कर लिया है मेरी पहले भी ताऊ सुरजीत से लड़ाई हो चुकी है जिसका मुकदमा चल रहा है।
इसलिए मैंने उन्हें मार डाला गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम बोलेंद्र चतुर्वेदी थाना अध्यक्ष जहानगंज, अंकित कुमार निरकार सिंह उपस्थित रहे l
Jun 20 2024, 18:09