Farrukhabad1

Jun 20 2024, 17:43

राशन वितरण में अनियमितताएं पाए जाने पर डीएम के निर्देश पर दो दुकान निलंबित

फर्रुखाबाद l नगर क्षेत्र नवाबगंज के मोहल्ला बरातर के राशन विक्रेता राकेश कुमार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमित और कार्ड धारकों से अभद्र व्यवहार करने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक कायमगंज द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय कार्ड धारकों ने उचित दर विक्रेता राकेश कुमार द्वारा खाद्यान्न वितरण में दो किलोग्राम प्रति कार्ड खाद्यान्न कम होने देने की बयान दर्ज कराए हैं यही नहीं राशन विक्रेता के दुकान का अनुबंध पत्र जिलाधिकारी अनुमोदन आदेश के बाद निलंबित कर दिया गया है l इसके अलावा ग्राम पंचायत तुर्क लड़ाईया विकासखंड नवाबगंज की उचित दर विक्रेता श्रीमती रामादेवी द्वारा खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमितता एवं कालाबाजारी को दिष्ट कर उनकी उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित करते हुए वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कायमगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।

साथ ही स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं लेकिन अभी तक दुकानदार द्वारा स्पष्टीकरण न दिए जाने के कारण जिलाधिकारी ने श्रीमती रामादेवी राशन विक्रेता का अनुबंध पत्र प्रतिभूत धनराशि को शासन के पक्ष में जप्त करते हुए निरस्त कर दिया गया है जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि राशन कार्ड धारकों को निमंत्रण आवश्यक वस्तुओं का वितरण करना सुनिश्चित करें यदि किसी दुकान के द्वारा की शिकायत मिलती है तो संबंधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी l

Farrukhabad1

Jun 20 2024, 17:41

योग दिवस को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक,दिए सभी को दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद l दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए जिला जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने को लेकर बैठक संपन्न हुई l

स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम, सातनपुर मंडी समिति की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया वर्षा हो या ना हो परंतु मंडी में योग कार्यक्रम अवश्य होगा l मंडी में विद्युत जनित की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी है निर्देशित किया जनपद के पांचाल घाट मंडी सातनपुर का पुलिस लाइन आदि स्थलों की यातायात व्यवस्था पुलिस करेगी l स्टेडियम में पार्किंग संभव नहीं है योग करने के लिए आने वाले लोग सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करें स्टेडियम पूर्ण झाड़ी झंकार रहित होना चाहिए l

नगर पालिका परिषद भी सहयोग करेगी स्टेडियम में चार टैंकर जल की व्यवस्था नगर पालिका फर्रुखाबाद करेगी l पानी से गंदगी ना हो ना इसके लिए पंप से जल वितरित किया जाएगा l स्थल पर डस्टबिन भी उपलब्ध रहेंगे l अल्पाहार वितरण किया जाए l योग के उपरांत ही वितरित किया जाए l ब्लॉक परिषद में 100 लोग योग करेंगे वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी भी होगी l जिला यूनानी अधिकारी जनपद स्तर पर कोई समस्या होने पर जिलाधिकारी का ब्लॉक स्तर पर संबंधित वीडियो से समन्वय स्थापित करेंगे जनप्रतिनिध भी आमंत्रित हैं l फोटोग्राफी में ड्रोन कैमरा का भी उपयोग किया जाएगा l

नालियों के किनारे चुना डाला जाए l महिलाओं को योग कराने के लिए महिला प्रशिक्षक व महिला भी रहेगी l बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

Farrukhabad1

Jun 20 2024, 12:38

मक्के के खेत में बने कुएं के अंदर  दो भाइयों के मिले शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
फर्रुखाबाद l थाना जहानगंज क्षेत्र के वंथल शाहपुर गांव में दोनों भाई खेत में मक्का काटने के लिए गए थे l देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने फोन मिलाया l तो परिजनों को फोन पर कोई जवाब नहीं मिल सका l

तब परिजनों ने खेत में पहुंचकर तलाश शुरू की,खेत में बने कुएं के अंदर दोनों भाइयों के शव पड़े हुए देखे गए l ग्रामीणों की मदद से दोनों भाइयों को कुएं से बाहर निकाला गया तो दोनों भाइयों की मौत हो चुकी थी l सूचना पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे l परिजनों ने हत्या कर दोनों भाइयों के शव फेके जाने का आरोप लगाया है l दोनों भाइयों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है l

Farrukhabad1

Jun 19 2024, 18:34

कर करक्तर की बैठक में डीएम ने वाणिज्य विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, प्रेशर हॉर्न हटाने का एआरटीओ चलाएं अभियान

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई,वाणिज्य कर विभाग की बसूली कम पाई गई संवंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये ,स्टाम्प एवं निवन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई,परिवहन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई।

विभाग द्वारा डग्गामारी पर प्रभावी कार्यवाही नही की जा रही है, जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व निर्देशित किया कि प्रेशरहॉर्न व हूटर के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये सभी विभागाध्यक्ष से प्रेशरहॉर्न हटाने का प्रमाणपत्र एआरटीओ प्राप्त करे ,विधुत विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि ट्रान्सफार्मर का रिप्लेसमेंट समय से हो व सभी जर्जर तार व केविल चेंज किये जायें, सातनपुर मंडी समिति के सचिव का बैठक में उपस्थित न होने पर वेतन रोकने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये, नगर निकायों को सिंगल यूज़ पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिये गये, खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई खनन अधिकारी द्वारा प्रवर्तन का कार्य नही किया जा रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा खनन अधिकारी के निलंबन के लिये शासन को लिखने के निर्देश दिये गये, बैठक में अपर जिलाधिकारी व सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Jun 19 2024, 18:32

बोलेरो की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त दर्जनों गांव में छाया अंधेरा ,गर्मी में लोग हुए व्याकुल

अमृतपुर फर्रुखाबाद lबुलेरो की टक्कर से पोल क्षतिग्रस्त 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति न मिलने से भीषण गर्मी मे ग्रामीणों का हाल बेहाल हो गया है। इस भीसड़ गर्मी में गंगापार क्षेत्र की मंगलवार की शाम से विद्युत आपूर्ति बंद चल रही थी परंतु आधी रात के बाद तेज रफ्तार बुलेरों ने ग्राम नगलाहूशा के सामने 33 हजार विद्युत लाइन के पोल मे जोरदार टक्कर मार दी जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया।

जिससे अमृतपुर प्रथम व द्वतीय सब स्टेशन की आपूर्ति बंद हो गई थी। भीषण गर्मी मे विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों का हाल बेहाल हो गया। खबर लिखे जाने तक सभी ग्रामों की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। विद्युत कर्मचारियों ने बताया शाम तक सभी ग्रामों की आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।

Farrukhabad1

Jun 19 2024, 16:42

वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कमालगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र राजवीर निवासी ग्राम रजीपुर थाना कमालगंज को गिरफ्तार कर लिया है ।

Farrukhabad1

Jun 19 2024, 16:42

अनाथ बेटी का जन्मदिन पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के साथ केक काटकर मनाया

फर्रुखाबाद l करथिया कांड के आरोपी सुभाष बाथम की अनाथ हुई बेटी का पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के साथ जन्मदिन मनाया l

29-30 जनवरी 2020 की रात में कई बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम को पुलिस ने ढेर कर दिया था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसकी पत्नी को पीट-पीट कर घायल कर दिया था, इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। तत्कालीन आईजी कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल ने शातिर सुभाष बाथम की मासूम बच्ची गौरी को गोद लिया था l

मंगलवार शाम को उसके जन्मदिन पर कोतवाली मोहम्मदाबाद में एसपी विकास कुमार की मौजूदगी में केक काटा गया l एसपी ने बताया कि पुलिस मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर अनाथ बच्ची का शिक्षण और भरण पोषण कर रही है lपुलिस के द्वारा मासूम बच्ची गौरी की अच्छी शिक्षा व्यवस्था समेंत हर प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए काम किया जा रहा है l बच्ची को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी l पुलिस द्वारा मानवीय दृष्टिकोण के तहत किए जा रहे कार्यों की आमजन द्वारा तारीफ की जा रही है l

Farrukhabad1

Jun 19 2024, 12:59

चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर की लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

फर्रुखाबाद l बंद मकान का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित लाखों रुपए के जेबरात चुरा ले जाने में सफल रहे lकोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मीरपुर बरझाला गांव मेंचोरों ने सोने चांदी के जेवरात व नगदी सहित करीब चार लाख रुपए की चोरी कर ले गए हैं l महिला रानी देवी पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद्र चतुर्वेदी घर में अकेली रहती है l तबीयत ठीक ना होने के कारण रात में देवर अशोक चतुर्वेदी के घर पर महिला सोने चली गई थी l तभी चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर नगदी समेत जेबर चोरी कर ले गए l चोर एक लाख की नगदी समेत एक जोड़ी टॉप्स, एक जंजीर, दो अंगूठी, चार नाक के फूल, पांच जोड़ी पायल, 15 सिक्का चांदी के चोरी कर ले गए हैं l सूचना पर पहुंचे डायल 112 पुलिस ने पड़ताल की,चोरी की घटनाओं पर कायमगंज पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है l कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में लगातार चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं l

Farrukhabad1

Jun 19 2024, 09:58

इंवर्टर के करंट से कार चालक की हुई मौत, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

फर्रुखाबाद । इंवर्टर का तार ठीक करनें के दौरान अचानक लगे करंट से चालक की हालत बिगड़ गयी | उसे सीएचसी नवाबगंज में भर्ती किया गया | जहाँ से उसे डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया | लोहिया अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया | थाना नवाबगंज क्षेत्र के नवाबगंज कस्बा निवासी 27 वर्षीय अतुल सिंह अपने घर में लगे इनवर्टर के तार सही कर रहा था | उसी समय अचानक उसे करंट लग गया | जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

आनन-फानन में परिजनों नें उसे निजी चिकित्सक को दिखाया लेकिन हालत गंभीर होनें पर सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया | जहां डॉक्टर ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल लोहिया के लिये रेफर कर दिया । इसके बाद आनंद मानव में प्रजेंट युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे । जहाँ उसे ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । मृतक अतुल कार चलानें का कार्य करता था | वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था । मृतक अतुल की पत्नी सरिता देवी व मां उर्मिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया |

Farrukhabad1

Jun 19 2024, 09:57

खेत में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव,इलाके में फैली सनसनी
फर्रुखाबाद। जनपद के थाना कादरीगेट क्षेत्र के ग्राम अमेठी जजीद में आनंद कटियार के खेत में शव पड़ा मिला । ग्रामीणों ने जब खेत में शव पड़ा देखा तो मामले की जानकारी खेत मालिक को दी । इसके बाद थाना कादरी गेट पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष कादरी गेट अवध नारायण पांडे उपनिरीक्षक अनिल सिकरवार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।


फॉरेंसिक टीम ने मौके पर आकर साक्ष्य एकत्रित किए। काफी प्रयासों के बावजूद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। नीले रंग की पेंट व चेकदार शर्ट मृतक पहने था। उसकी उम्र लगभग 40 साल के करीब है। शव लगभग तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया।कादरीगेट थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान कराने के प्रयास किया जा रहे हैं।सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो भी सर्कुलेट की गई है। अन्य कार्रवाई की जा रही है।