Amethi

Jun 20 2024, 15:28

गो आश्रय स्थलों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, शेड, बीमार पशुओं को उचित देखभाल इत्यादि सुविधाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी गौशालाओं पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गो आश्रय स्थलों पर गोवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में पशु आहार, भूसा व हरा चारा की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए साथ ही वहां पर गोवंशों हेतु पीने का स्वच्छ पानी एवं छांव की उचित व्यवस्था रहे जिन गौशालाओं में अतिरिक्त शेड बनने की व्यवस्था है वहां पर अतिरिक्त शेड बनाया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपनी-अपनी तहसील के अंतर्गत गौशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए साथ ही साप्ताहिक बैठक भी करने को कहा।

पशु चिकित्सकों को नियमित गौशालाओं में जाकर बीमार गोवंशों की देखभाल व चिकित्सीय उपचार करने के निर्देश दिए तथा सभी खंड विकास अधिकारियों को गौशालाओं हेतु संरक्षित चारागाह की भूमि पर हरे चारे की बुवाई करने को कहा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सभी गौशालाओं में रजिस्टरों का रखरखाव सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए तथा कहा कि जो भी अधिकारी गौशालाओं का निरीक्षण करने जाएं वह उसमें निरीक्षण टिप्पणी अवश्य अंकित करें एवं जो भी कमियां हैं उसका सुधार कराएं।

उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शासन स्तर से लगातार समीक्षा की जा रही है तथा इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी तेज भान सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Jun 19 2024, 13:03

अमेठी:बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अमेठी में मनाया गया राहुल गांधी का 54 वां जन्मदिन

अमेठी के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अध्यक्षता में सैकड़ों कांग्रेसी इकट्ठा होकर राहुल गांधी के 54 वें साल पर केक काटकर व मिठाई बाटकर जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया।आज 19 जून दिन बुधवार को अमेठी कांग्रेस जनों में राहुल गांधी के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह दिखा
पिछले वर्ष 19 जून 2023 को केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय पर 101 बार हनुमान चालीसा पाठ करा कर राहुल गांधी के जन्मदिन को मनाया गया था ।


वही इस बार 2024 में गौरीगंज कार्यालय पर कांग्रेसियों में बड़ा उत्साह रहा क्योंकि बीते लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर उत्साहित कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को पहला कार्यक्रम अपने जन प्रिय नेता के जन्मदिन मनाने का अवसर मिला । उत्साहित कार्यकर्ता आज कड़कड़ाती धूप में जिला कांग्रेस कमेटी के सामने कई घंटे तक शर्बत वितरण करते रहे राहगीर, दुपहिया, व गुजरने वाले लोगों को कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तन्मयता के साथ शरबत पिलाने में डटे रहे ।

शर्बत वितरण के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल ने साथियों के साथ भयंकर गर्मी व धूप की परवाह न करते हुए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते रहे और शर्बत वितरण का कार्यक्रम कई घंटों तक चलता रहा।पूर्व प्रत्याशी आशीष शुक्ला, जिला प्रवक्ता अनिल सिंह,अर्जुन पासी, मो मतीन,वरिष्ठ नेता रामलखन शुक्ला,शत्रुहन सिंह,सर्वेश सिंह,अशोक दुबे, रामप्रताप पांडेय,अरविंद चतुर्वेदी,इन्द्रपाल माली,माता प्रसाद वैश्य,रविन्द्र प्रताप सिंह, पवन शुक्ला,ब्लॉक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राजा,अजीत यादव,देवमणि बब्बन द्विवेदी, धर्मेंद्रसिंह अवनीश मिश्र,हीरामणि,राजू ओझा, अयाज खा चंदा,जितेंद्र बहादुर सिंह,आनंद सिंह,युका अध्यक्ष शुभम सिंह,हनुमंत विश्वकर्मा,
सौरभ मिश्रा,जगन्नाथ यादव, उपस्थित रहे।

Amethi

Jun 18 2024, 20:25

सरकारी तालाब की जमीन पर 25000 रुपए में बेचने का लगा आरोप

अमेठी । जिले के विकास खंड संग्रामपुर ग्राम सभा दादा का तारा माजरे बड़गांव निवासी सुमन सिंह ने सरकारी जमीन को ?25000 में बेचने का ग्राम सभा प्रधान व पटवारी व ग्रामीण पर आरोप लगाया उन्होंने बताया की गांव के बीच में तालाब है जिसका नं 536 है। इस तालाब में गांव का बरसात का पानी आता है। इसी तालाब पर राजकुमार पुत्र पुत्र देवता दिन और ग्राम सभा प्रधान पटवारी मिलकर तालाब की जमीन पर कुछ मिट्टी डालकर अपने ही परिवार की विधवा महिला पार्वती को?25000 में बेचने का आरोप लगाया सुमन सिंह ने बताया तालाब में राजकुमार द्वारा गंदगी इसमें शौचालय की गंदगी घोड़ी के लीड की गंदगी वह अन्य गंदगी भी फेंकी जा रही है।

तालाब का पानी पूर्ण रूप से दूषित हो चुका है इसकी साफ सफाई आवश्यक है लेकिन गंदगी तो बढ़ती जा रही है लेकिन तालाब की सफाई नहीं हो रही है वहीं पार्वती ने बताया कि हमसे राजकुमार द्वारा ?25000 लिया क्या और हमें छप्पर रखने दिया गया जो किया जमीन तालाब की सरकारी जमीन है इसी विषय को लेकर सुमन सिंह द्वारा अमेठी जिला अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया और आश्वासन दिया जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस पर कार्यवाही की जाएगी।

Amethi

Jun 18 2024, 20:23

मृतिका के परिजनों मुख्य मंत्री, पुलिस महानिदेशक से लगाई गुहार

अमेठी। पुलिस महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक अमेठी से अपराधियों को पकड़ने की मांग की ।पिछले शुक्रवार 14 जून को जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के डेहरा में एक विवाहिता महिला की हत्या की घटना हुई थी जिसमें मृतक विवाहित महिला के भाई ने अपने बहनोई व उनकी मां के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व मार डालने का आरोप लगाया था।आज पांचवां दिन बीतने वाला है लेकिन अपराधी नहीं गिरफ्तार होने पर मृतका का भाई ने आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक,व पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र लिखकर उन्हें जेल भेजने की मांग की।

Amethi

Jun 18 2024, 20:16

कांग्रेस ने अग्नि पीड़ितो को राहत कीट बांटी- कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल

अमेठी। जिले मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने अग्नि पीड़ितो को राहत कीट बितरित किया। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के फरमान पर ग्रामीणो को राहत कार्य पहुँचने का सिलसिला मंगलवार को शुरू हुआ।

अग्नि पीड़ित को राहत वितरण अग्नि पीड़ितो को राहत कीट कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,कांग्रेस नेता राम लखन शुक्ल,कुलवंत सिंह,ब्लाक कांग्रेस कमेटी मुसाफिरखाना अध्यक्ष राजू ओझा,डा हरिद्वार सिंह,जय बहादुर यादव,अतुल कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे। राहत की खबर आसपास के इलाको मे धीरे धीरे फैल गया। खबर कांग्रेस मीडिया कोडिनेटर चेयरमैन डा अरविन्द कुमार चतुवेर्दी ने दी है।

Amethi

Jun 18 2024, 20:15

जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर किया समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा अन्य कार्यों को लेकर गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे आरडीएसएस योजना के कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने को कहा तथा किसानों से संबंधित कार्यों को त्वरित गति से संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अधीक्षण अभियंता विद्युत ललित कृष्णा, समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत मौजूद रहे।

Amethi

Jun 17 2024, 17:23

जूनियर विंग में प्रथम स्थान नेहा कश्यप, दूसरे स्थान पर अर्पिता, तृतीय स्थान पर रश्मि रहीं



अमेठी। गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस एवम् इन मोशन डांस एकेडमी द्वारा डांस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया यह प्रतियोगिता दो कैटेगिरी में आयोजित कराई गई । जूनियर व सीनियर जिसमें जूनियर विंग में प्रथम स्थान नेहा कश्यप, दूसरे स्थान पर अर्पिता, तृतीय स्थान पर रश्मि , इसी क्रम में प्रथम स्थान के के , दूसरे स्थान पर कौशल , तृतीय स्थान नवीन ने प्राप्त किया, सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी एवम विश्वान बंधु, गौरव दुबे जी ने ट्राफी मेडल व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया 1st, 1800, 2nd 1100, 3rd, 800 और जिन बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।




उन सभी बच्चों को मैडल, व गिफ्ट दिया गया निर्णायक भूमिका में सोनू सैनी अलीगढ़, जे . के . सर एटा, अमन एटा , यशस्वी वर्मा अलीगढ़ इन सभी ने जजमेंट किया, इसी बीच अतितियों में, गौरव दुबे, प्रेम, सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी एवम इन मोशन डांस एकेडमी के डायरेक्टर विश्वान बंधुत श्री श्याम इवेंट के डायरेक्टर गौरव दुबे जी ने कभी अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। और जिन बच्चों का स्थान में नाम नही आया वो अपना मन छोटा न करें हार जीत तो होती रहती है और मनोवल बनाएं रखे सोसायटी के संस्थापक ने बच्चों के सम्मान में दो लाइन कही




ख्याव उन्ही के पूरे होते हैं जिनके सपनों में जान होती हैपंखों से कुछ नही होता होंशलों से उड़ान होती हैं।और कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास होता है ऐसी प्रतियोगिताओं भाग अवश्य लेना चाहिए, टीम मेंबर में सत्यम, लालू, नानू, अनेय यादव, साहिल, लक्की, पायल, राधिका, अनमोल, शिवम आदि मौजूद रहे।

Amethi

Jun 17 2024, 15:04

पूर्व प्रधान मई के नाती को कोबरा साप डसने से मौत,मचा कोहराम

भेटुआ। अमेठी। बिकास खण्ड भेटुआ के ग्राम पंचायत मई के पूर्व प्रधान के नाती को कोबरा साप डस लिया। झाडू फूक के चक्कर मे नाती की जान चली गई। खबर आग तरह फैल गई। ग्रामीणो ने बताया कि नीट की परीक्षा उत्तीर्ण हो गया था। चाचा के पास शहर लखनऊ से गांव आया था ।लेकिन गांव मे इंजन के पास कोबरा ने डस लिया।

कांग्रेस सांसद किशोर लाल शर्मा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के फरमान पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजित कुमार यादव,मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र,रत्नाकर सिंह,बृहम प्रकाश शुक्ल,शिव बहादुर मौर्य,मोहम्मद नासिर,ध्रुव कुमार सिंह आदि ने शोक प्रकट किया ।दुख की घडी मे साथ मे कांग्रेस सदैव साथ रहेगी ।

बिकास खण्ड भेटुआ के ग्राम पंचायत घुरहा कांग्रेस अध्यक्ष राम समुझ चौहान के पुत्र के चोटिहिल हुए थे। जिसे देखने के लिए कांग्रेस की टीम पहुंची। राम समुझ चौहान ने कांग्रेस टीम के आने से राहत की सांस ली। कांग्रेस ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने हर संभव सहयोग की बात कही। जिस पर ग्रामीणो ने कांग्रेस के ऐसे नेक काम करने इलाके का भला होगा। देश तरक्की करेगा।

Amethi

Jun 17 2024, 15:03

ट्रेन में यात्रा कर रहे तीन यात्रियों की मौत से मचा हड़कंप

अमेठी – ट्रेन में यात्रा कर रहे 2 यात्रियों और प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप। एक साथ 3 यात्रियों की मौत से लोग स्तब्ध।कल देर शाम 7 बजे के करीब की बताई जा रही है घटना।

जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन का इंतजार कर रहा करीब 58 वर्षीय एक यात्री बैठे-बैठे अचानक हुआ था बेहोश।रेलवे स्टेशन पर मौजूद आफ के जवानों ने तत्काल पहुंचा था अस्पताल जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर ही कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस से बेहोशी अवस्था में उतारे गए थे दो यात्री।

तत्काल दोनों को एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल जहां पर एक यात्री को डॉक्टर ने मृत घोषित किया था।जबकि दूसरे को हायर सेंटर किया था रेफर।दूसरे यात्री को लखनऊ ले जाते समय हैदरगढ़ के पास रास्ते में ही हो गई मौत।दोनों मृतक यात्री बिहार के बताए जा रहे हैं रहने वाले।एक नालंदा जिले का तो दूसरा शेखपुरा जिले का है निवासी।जीआरपी ने तीनों की लाश को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए आगे की विधि कार्यवाही किया।

Amethi

Jun 16 2024, 20:01

त्यौहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा किया गया एरिया डोमिनेशन

अमेठी। त्यौहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा आज कस्बा जगदीशपुर में पुलिस बल के साथ भीड़-भाड़ एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर एरिया डोमिनेशन किया गया एवं लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया ।

भ्रमण के दौरान लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने व अफवाहों को फैलने से रोकने तथा मिलजुल कर सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की गयी । इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।