Ayodhya

Jun 19 2024, 19:48

हाथरस ब्राह्मण हत्याकांड पर चाणक्य परिषद ने सीएम को भेजा ज्ञापन









अयोध्या। उत्तर प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों की हत्या और उनके उत्पीड़न से पूरे प्रदेश का ब्राह्मण समाज दुखी और आहत है इसके लिए अब एकजुट होकर आर पार न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए सी एम योगी आदित्यनाथ को डी एम अयोध्या के माध्यम से पांच सूत्रीय ज्ञापन हाथरस के ब्राह्मण हत्याकांड पर कडी कार्यवाही की मांग किया है।मृतक योगेश उपाध्याय हाथरस के भाई उमेश उपाध्याय से अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एंवम श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक एवम अध्यक्ष पंडित कृपानिधान तिवारी ने उपरोक्त ब्राह्मण उत्पीड़न की घटना पर काफी दुखी है।




घटना मे शामिल अपराधियों की अबिलंब गिरफ्तारी न होने पर रोष है। प्रदेश मे लगातार बढ़ती ब्राह्मण हत्याओं हेतु अब एकजुटता के साथ ब्राह्मण समाज की लड़ाई लड़ना आवश्यक हो गया। हाथरस के सरकारी राशन के दूकानदार मृतक योगेश उपाध्याय के हत्यारो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तथा उनके परिवार को सुरक्षा पचीस लाख रुपए आर्थिक मदद तथा पत्नी को सरकारी राशन की दूकान का लाईसेंस परिवार को एक सरकारी नौकरी देने पर विचार किया जाए।




कृपा निधान तिवारी राष्ट्रीय संरक्षक अखिल भारतीय चाणक्य परिषद अध्यक्ष श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट पं वाई वी मिश्र एडवोकेट सदस्य श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट लषणधर त्रिपाठी जिला महामंत्री उमाशंकर तिवारी जिला लेखा परीक्षाक अशोक तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा उमाशंकर तिवारी ब्लॉक महामंत्री मसैधा दुख हरण शुक्ला बृजनंदन शुक्ल देवेंद्र पांडे राज किशोर शर्मा अध्यक्ष ब्रह्म भट्ट समाज प्रशांत पांडे अंशुमान शुक्ल अश्वनी तिवारी इशांत तिवारी हर प्रसाद तिवारी अजीत तिवारी आशीष कुमार तिवारी देवकीनंदन तिवारी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 19 2024, 19:46

अयोध्यावासियों को वैश्विक स्तर की सुविधाएं देने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध - गिरीश पति त्रिपाठी

अयोध्या। श्रद्धालुओं तथा आम जनमानस को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर नगर निगम द्वारा हनुमान गढ़ी तिराहे पर लगाए गए पानी के बूथों का महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होनें उपलब्ध पेयजल की गुणवत्ता परखी। महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को पानी के बूथों के अगल-बगल साफ-सफाई नियमित रूप से करवाए जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके कारण ठंडा जल सभी की मूलभूत आवश्यकता है। नगर निगम क्षेत्र में आम जनमानस व श्रद्धालुओं को शुद्ध एवं स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने के लिए हम कटिबद्ध है। अयोध्या धाम क्षेत्र में पेयजल के लिए 90 वाटर कूलर तथा वाटर क्यूआस नगर निगम द्वारा लगाए गए हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम ने जन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कदम उठाए हैं। नगर निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी के बूथ स्थापित किए गए है।

उन्होंने बताया कि बरसात से पूर्व जल भराव से निपटने के लिए नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए है। नालों से निकलने वाली सिल्ट को तुरन्त हटाने को कहा गया है। टूटी नालियों की मरम्मत करवाई जा रही है। अयोध्यावासियों को वैश्विक स्तर की सुविधाएं देने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त वागीश शुक्ला, अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह, जल कल महाप्रबंधक महेश चंद्र आजाद, अधिशासी अभियंता अनूप सिंह व जेई शशि कला सहित नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 19 2024, 19:45

पर्यटन मंत्री का होगा आगमन

अयोध्या।मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश जयवीर सिंह का जनपद अयोध्या का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 20 व 21 जून 2024 को प्रस्तावित है। सर्वप्रथम मा0 पर्यटन मंत्री जी द्वारा दिनांक 20 जून को सरयू महोत्सव का उद्घाटन सायं 6 बजे राम की पैड़ी अयोध्या में करेंगे तथा सरयू होटल में रात्रि विश्राम करेंगे तत्पश्चात दिनांक 21 जून 2024 को प्रातः 5ः54 बजे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योगा कार्यक्रम राम की पैड़ी में सम्मिलित होंगे।

उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र अयोध्या श्री अमरेश कुमार पांडेय ने बताया कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ0प्र0 हस्त0 एवं नि0प्रो0 अनुभाग-13 कानपुर द्वारा जनपद अयोध्या को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, राजमिस्त्री, हलवाई, धोबी टेªडो में भौतिक लक्ष्य आवंटित किया गया है। उक्त के सम्बंध में बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी को उपर्युक्त ट्रेडों में अपना आवेदन राज्य सरकार की वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर दिनांक 10 जुलाई 2024 तक कर सकते है।

Ayodhya

Jun 18 2024, 20:26

हनुमानगढ़ी अयोध्या में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

अयोध्या। ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत रिंकू दास जी महाराज ने विशाल भंडारे का आयोजन किया

छोटी देवकाली रामपथ अयोध्या मार्ग पर हनुमानगढ़ी के ठीक सामने विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

भंडारे में पूरी सब्जी बूंदी व ठंडाई का भक्तों ने खूब आनंद लिया ।

भंडारे के आयोजन करता हनुमानगढ़ी के पूज्य महंत रिंकू दास जी महाराज ने बताया कि यह भंडारा हनुमान जी महाराज की कृपा से पिछले कई वर्षों से ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को विशाल भंडारा होता है आगे भी हनुमान जी महाराज की इच्छा से होता रहेगा इस अवसर पर शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अभय द्विवेदी ,अमर प्रताप सिंह उर्फ ( गब्बू सिंह )बृजेश तिवारी ,कपिल तिवारी व ब्रजेश तिवारी समेत तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 18 2024, 20:20

भगवान की भक्ति और गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म - बब्लू सिंह


सोहावल अयोध्या । बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू ने मंगलवार को सोहावल ब्लॉक सहित बीकापुर विधानसभा के दर्जनों हनुमान जी के भंडारे का उद्घाटन कर प्रसाद वितरण किया । सोहावल ब्लॉक के सत्तीचौरा पर दीपू सिंह और मनीष सिंह के द्वारा आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरण के साथ साथ पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सिंह ने बताया कि गरीबों की सेवा और भगवान की भक्ति करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है । पूर्व विधायक श्री सिंह के साथ में प्रमुख रूप से दुर्गेश सिंह, शुभम ओझा, अरुण भारती, अनिल निषाद,अजीत सिंह, गुलाब सिंह, दीपू सिंह, मनीष सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Jun 18 2024, 20:18

कृषि विवि में सुंदर कांड, चार हजार ने लिया प्रसाद

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार के अवसर पर सुंदर कांड पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग चार हजार लोगों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। सुंदर कांड पाठ का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने पूजा-अर्चना के साथ किया। पूजा-पाठ का कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय के परिसर में किया गया। इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए पूरा विश्वविद्यालय परिवार का पूरा हुजूम उमड़ पड़ा।

प्रसाद के तौर पर पूड़ी, सब्जी, कचौड़ी छोला, बुनिया का प्रसाद वितरण किया गया। उमस भारी भीषण गर्मी में 45 डिग्री तापमान के बीच भी भक्त अपने पथ से नहीं हटे उमेश भरी गर्मी और तेज धूप में ही करीब 10 हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भागवताचार्य पंडित ओमकारनाथ दूबे ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह के मंगलवार को भगवान राम और हनुमानजी की पहली बार मुलाकात हुई थी। तभी से इस महीने में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इस दिन वीर बजरंगी की पूजा करने से जीवन की सभी समस्याओं का निराकरण होने लगता है। मान्यता है कि बड़े मंगल को हनुमानजी की विधि पूर्वक पूजा करने के साथ-साथ उनके प्रिय भोग भी लगाने चाहिए, इससे तरक्की के योग बनते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है।

Ayodhya

Jun 18 2024, 20:10

अवध विवि का स्वालंबी भारत अभियान के मध्य एमओयू

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौढ़ एवं सतत् शिक्षा विभाग तथा स्वालंबी भारत अभियान अयोध्या, उत्तर प्रदेश के बीच एम.ओ.यू किया गया। विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में मंगलवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र व स्वावलंबी भारत अभियान के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक अनुपम श्रीवास्तव के मध्य समझौता ज्ञापन प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए गए।

कुलपति ने बताया कि इस एमओयू से विद्यार्थियों में उद्यमिता व स्वालंबन की प्रवृत्ति विकसित होगी और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र ने बताया कि विद्यार्थियों में उद्यमिता की ओर बढ़ावा देने के लिए अनुबंध किया गया है। मौके पर प्रो. शैलेन्द्र कुमार, अवध प्रांत के पूर्णकालिक राजीव कुमार और स्वदेशी जागरण मंच के दिलीप कुमार उपाध्याय, विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव दिनेश मौर्य मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 18 2024, 19:44

शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में संगम स्वच्छता अभियान

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज के तहत वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कई सम्मानित पदाधिकारी एवम अन्य गणमान्य शिक्षक साथियों ने पूरी तन्मयता से लगातार दो घंटे संगम घाट पर सफाई कार्य करते हुए बोरियो से कई जगह कूड़ा एकत्र किया।

सफाई अभियान के अंत में एसोशिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह ने देश के सभी नागरिकों एवम स्नानार्थियों से निवेदन किया कि मां गंगा को स्वच्छ रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है,तमाम लोग घर का कचरा,हवन सामग्री की राख,टूटी फूटी मूर्तियां,मालाफुल,पॉलीथिन, यहां तक कि लोग डायपर,गंदे कपड़े,प्लास्टिक के बोतल इत्यादि सामग्री गंगा जी में फेक दे रहे है,यह बिल्कुल गलत है इसे गमले या अपने खेत में डालने चाहिए या यथोचित जगह रखे हुए कूड़ेदान में ही फेकना चाहिए।

जल ही जीवन है मनुष्य,पशु पक्षी,जीव जंतु,पेड़ पौधे,प्रकृति हम सब जल पर निर्भर है,आओ हम सब सपथ ले कि जल को स्वच्छ रखेंगे,हर हर गंगे।

कार्यक्रम के अंत में प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार वर्मा ने उपस्थित सभी साथियों का आभार/धन्यवाद व्यक्त किया।

गंगा स्नान के बाद उपस्थित सभी साथियों को प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र और दिनेश कुमार वर्मा जी ने जलेबी और चाय पिलाई।

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम" में प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह,प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार वर्मा,प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,संरक्षक श्रीमती सुनीता सिंह,प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रवीण सिंह,श्रीमती रश्मि सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष,अजीत कुमार सिंह,बिनोद कुमार सिंह,प्रदेश सयुक्त मंत्री गोपेश पाल,मंडल महामंत्री समर सिंह,मंडल मंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह,अमर जीत सिंह,जिला अध्यक्ष प्रयागराज रमाकांत सिंह,जिला महामंत्री दया शंकर गुप्ता,जिलामंत्री मनीष कुमार सिंह,अमित कुमार सिंह,आनंद कनौजिया,अमित गुप्ता,नंदलाल पटेल,राम कृष्ण केशरवानी,जिला अध्यक्ष मिर्जापुर बृजेश कुमार पटेल,अवधेश पटेल,रोहिणी सिंह प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह,अधिवक्ता हाईकोर्ट राजू सिंह,कौशांबी के खेल शिक्षक जिला कैप्टन एन.एस.सचान,वरिष्ठ समाजसेवी अमरेंद्र सिंह*,श्याम प्रवेश,विजय कुमार,प्रदीप कुमार सिंह,वेद प्रकाश,लालमणि पटेल,चंद्र प्रकाश पटेल,संजय कुमार,संत लाल दिनकर,इत्यादि क्रांतिकारी साथी उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 18 2024, 19:43

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया कड़ा निर्देश

अयोध्या।सरयू नदी में लगातार डूबने की घटना से सख्त हुए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है । उन्होंने इस दौरान अधिकारियों की लगाई जमकर फटकार,सरयु नदी की जलधारा में लगाई गई जेटी के नीचे लगाया गया जाल,घाटों पर गस्त को किया गया सक्रिय, जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद आनन फानन में एक्शन में आए कर्मचारी,सिंचाई विभाग के द्वारा सफाई के नाम पर बंद किया गया था राम की पैड़ी पर पंप हाउस, पिछले कई दिनों से राम की पैड़ी पर सरयू की जलधारा को कर दिया गया था बंद ।

सफाई के नाम पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कर दिया था पंप हाउस को बंद । अयोध्या आने वाले श्रद्धालु सरयू नदी में कर रहे थे स्नान, लगातार सरयु नदी में डूबने की बड़ी घटनाएं आ रही थी सामने । घटना को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से लिया अपडेट, राम की पैड़ी पर तत्काल शुरू कराया जल प्रवाह,श्रद्धालु राम की पैड़ी पर सुरक्षित कर रहे हैं स्नान,सरयू नदी पर बढ़ाया गया गस्त । श्रद्धालुओं को सुरक्षित रहकर स्नान करने के लिए किया जा रहा है प्रेरित । गत कई हफ्तों में कई बड़ी घटनाएं लगातार सरयु में डूबने की आयी थी सामने।

Ayodhya

Jun 18 2024, 19:42

ज्येष्ठ के चौथे मंगलवार को सभासद द्वारा प्रसाद के साथ किया गया साड़ी वितरण

सोहावल अयोध्या अफरोज अहमद ,ज्येष्ठ के चौथे मंगलवार को सोहावल वार्ड नंबर 15 के सभासद आशीष श्रीवास्तव की ओर से अपने प्रतिष्ठान विद्यार्थी पुस्तक भंडार के सामने साड़ी वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी के चित्र पर माला पहनकर एवं अगरबत्ती से आरती उतार कर किया गया।

उसके बाद जरूरतमंदों को साड़ी देकर सभासद द्वारा सम्मान किया गया तथा सैकड़ो राहगीरों को तपती धूप में पूड़ी सब्जी तथा शर्बत पिलाया गया। सभी ने हनुमान जी का खुशी मन से प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक सभासद आशीष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना की ओर से अतिथियों को गमछा भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हनुमान जी को माल्यार्पण करने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे" "खुन्नू" राजकमल, गंगाराम, नीरज गुप्ता उर्फ पिंटू, विजय आर्ट, अखिल शुक्ला मनीष श्रीवास्तव, राजेश आदि रहे।