अनाथ बेटी का जन्मदिन पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के साथ केक काटकर मनाया
फर्रुखाबाद l करथिया कांड के आरोपी सुभाष बाथम की अनाथ हुई बेटी का पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के साथ जन्मदिन मनाया l
29-30 जनवरी 2020 की रात में कई बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम को पुलिस ने ढेर कर दिया था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसकी पत्नी को पीट-पीट कर घायल कर दिया था, इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। तत्कालीन आईजी कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल ने शातिर सुभाष बाथम की मासूम बच्ची गौरी को गोद लिया था l
मंगलवार शाम को उसके जन्मदिन पर कोतवाली मोहम्मदाबाद में एसपी विकास कुमार की मौजूदगी में केक काटा गया l एसपी ने बताया कि पुलिस मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर अनाथ बच्ची का शिक्षण और भरण पोषण कर रही है lपुलिस के द्वारा मासूम बच्ची गौरी की अच्छी शिक्षा व्यवस्था समेंत हर प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए काम किया जा रहा है l बच्ची को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी l पुलिस द्वारा मानवीय दृष्टिकोण के तहत किए जा रहे कार्यों की आमजन द्वारा तारीफ की जा रही है l
Jun 19 2024, 16:42