अमृतपुर तहसील सभागार में मनाया गया योग दिवस ,मौके पर पहुंचे अधिकारी व कर्मचारी
अमृतपुर फर्रुखाबाद । अमृतपुर तहसील सभागार में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।जिसमें अमृतपुर उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह ,चिकित्साअधिकारी अमृतपुर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डॉक्टर शैफाली भदौरिया,आदि आला अधिकारियों की मौजूदगी में योग प्रशिक्षक रंजीत यादव द्वारा लोगों को योग के प्रति प्रशिक्षित किया जा रहा है।
समस्त स्टाफ अमृतपुर आयुर्वेदिक चिकित्सक के द्वारा लोगों को योग सिखाया जा रहा है।योग से होने वाले लाभों के प्रति लोगों को सचेत किया जा रहा है।तहसील क्षेत्र के कई आला अधिकारी योग शिविर में योग का आनंद ले रहे हैं। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है।योग करने से मन को शांति मिलती है।योग करने से शरीर निरोग रहता है।योग को सभी मर्जो का इलाज बताया गया है।
जिलाधिकारी वीके सिंह द्वारा फीता काटकर योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया था।जो 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया था कि सभी अधिकारियों को योग सप्ताह के अंतर्गत योग करने तथा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाना चाहिए।जिसके क्रम में अमृतपुर तहसील सभागार में प्रतिदिन सुबह तहसील के आला अधिकारियों की मौजूदगी में योग किया जाता है।जिसमें समस्त कर्मचारी व कई लोग मौके पर मौजूद रहे। योग प्रशिक्षक रंजीत यादव ने बताया कि कार्यक्रम 15 जून से शुरू हुआ था जो निरंतर 21 जून तक चलेगा।यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
योग दिवस में भुजंगासन शीर्षासन सूर्य नमस्कार मयूरासन जैसे कई आसान सिखाए गए। उनके बारे में होने वाले लाभ को भी बताया गया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने समय निकालकर योगाभ्यास में शामिल होकर योग करते हुए शरीर को निरोगी व बलिस्ट बनाने का प्रयास किया।
Jun 19 2024, 16:42