India

Jun 19 2024, 14:56

लिव-इन-रिलेशनशिप में रही थी लड़की, नया बॉयफ्रेंड बनते ही दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम


, यूपी के आगरा से सामने आई चौंकाने वाली घटना यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लड़की ने बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी। इस वारदात को लड़की ने अपने मौजूदा प्रेमी एवं दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया। घटना के बारे में खबर प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा जायजा लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तहकीकात आरम्भ कर दी है। प्राप्त खबर के मुताबिक, बलवीर नाम के युवक के साथ लड़की वर्ष 2009 से 2017 तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रही। वर्ष 2017 में उसने बलबीर को छोड़ दिया तथा सुरेंद्र चाहर नाम के युवक के साथ रहने लगी। यह बात बलवीर को नागवार गुजरी एवं उसने सुरेंद्र के कपड़े के शोरूम में आग लगा दी, जिससे सुरेंद्र का पूरा शोरूम खाक हो गया। इस मामले में सुरेंद्र ने FIR दर्ज कराई थी। वहीं बलवीर निरंतर लड़की से मिलने की कोशिश करता रहा। इस पर बलवीर से पीछा छुड़ाने के लिए लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड सुरेंद्र चाहर, अतुल रोहित एवं सोनू नाम के युवकों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। षड्यंत्र के तहत रोहता नहर के पास बलवीर को बुलाया तथा बेसबॉल बैट और बीयर की बोतल से बलवीर का क़त्ल कर दिया तथा शव वहीं छोड़कर फरार हो गए। लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। खबर प्राप्त होते ही थाना मलपुरा पुलिस रोहता नहर पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात आरम्भ की। पुलिस ने बलवीर के शव की तलाशी ली। इस के चलते एक मोबाइल और कुछ कागजात मिले। बलवीर के मोबाइल से पुलिस ने उसके परिजनों को हत्या की खबर दी। खबर प्राप्त होते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बलवीर से कोई संबंध नहीं है। सारे रिश्ते उन्होंने खत्म कर लिए हैं। घर का कोई भी सदस्य बलवीर का शव लेने नहीं आया। पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात आरम्भ की। पुलिस ने इलाके के CCTV खंगालने ने शुरू किए एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। इसी बीच पुलिस को खबर प्राप्त हुई कि हत्या में सम्मिलित लड़की सेठिया स्टेट कॉलोनी में रह रही है। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लड़की से पूछताछ की गई तथा उसकी निशानदेही पर जसोदा पुल के पास से हत्या में सम्मिलित चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने बेसबॉल का बैट और एक लकड़ी का डंडा भी बरामद किया है, जिससे हत्या की गई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई आरम्भ कर दी है।

India

Jun 19 2024, 14:52

टैक्‍स से जुड़े इन 8 नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, ITR भरने से पहले जान लें वरना बाद में होगा पछतावा



वित्त वर्ष 2024 के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न (Income Tax Return) भरने का सीजन चल रहा है, जिसकी अंतिम दिनांक 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है. इस बीच, टैक्‍स संबंधी नियमों में कई परिवर्तन हुए हैं, जो एक टैक्‍सपेयर्स को जान लेना चाहिए. यदि आप भी ITR भरने जा रहे हैं तो बदले हुए टैक्‍स नियमों के बारे में जान लेना आवश्यक है, वरना आपका टैक्‍स रिफंड रुक सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑल इंडिया ITR के डायरेक्‍टर विकास दहिया का कहना है कि नियमों में परिवर्तन की अनदेखी करने पर आपके इनकम टैक्‍स रिफंड पर असर पड़ सकता है. उन्‍होंने कई अहम परिवर्तन के बारे में भी बताया, जो आपके RTI को प्रभावित कर सकते हैं. टैक्स स्लैब और दरों में बदलाव 2024 में, सरकार ने वैकल्पिक नई कर व्यवस्था के तहत नए टैक्स स्लैब पेश किए, जिसमें बिना किसी छूट और कटौती के कम कर दरें पेश की गईं। यदि आप पुरानी कर व्यवस्था चुनते हैं, तो आप विभिन्न कटौती और छूट का दावा कर सकते हैं। नई कर व्यवस्था प्रक्रिया को सरल बनाती है लेकिन अधिकांश कटौती को समाप्त कर देती है। आप अपनी गणना के आधार पर यह निर्धारित कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा विकल्प अधिक फायदेमंद है। पेंशनर्स के लिए स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन पेंशनर्स के लिए 50,000 रुपये की स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन AARMBH की गई है. यह पेंशन आय पर लागू होती है, जो सैलरी वाले लोगों के लिए उपलब्ध राहत के समान है. पेंशनर्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी टैक्‍स योग्य आय को कम करने के लिए इस कटौती का दावा किया जाए. धारा 80C और 80D की लिमिट में बदलाव PPF, NSC एवं जीवन बीमा प्रीमियम में निवेश करके धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं. हालांकि हेल्‍थ सेक्‍टर में डिजिटल भुगतान एवं बचत को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाए गए हैं, जो मेडिकल बीमा के लिए धारा 80D के तहत बढ़ी हुई सीमा में लागू होता है. टैक्‍सपेयर्स अब अपने परिवार एवं वरिष्ठ नागरिक माता-पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए हाई टैक्‍स डिडक्‍शन का दावा कर सकते हैं. होम लोन के ब्याज पर ज्‍यादा छूट पहली बार घर खरीदने वाले लोग अब होम लोन पर चुकाए गए ब्याज पर धारा 80EEA के तहत ₹1.5 लाख की बढ़ी हुई अतिरिक्त कटौती का लाभ उठा सकते हैं। इसका उद्देश्य नए गृह ऋण वाले करदाताओं को महत्वपूर्ण राहत प्रदान करना है। अपडेट किए गए टीडीएस और टीसीएस सोर्स पर टैक्‍स डिडक्‍शन (TDS) और सोर्स पर टैक्‍स कलेक्‍शन (TDS) का दायरा बढ़ाया गया है. नए परिवर्तन में नॉन-सैलरीड पर्सन एवं स्वयं के कारोबार के लिए नई टीडीएस रेट और ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए अतिरिक्त अनुपालन आवश्यकताएं सम्मिलित हैं. टैक्‍सपेयर्स को अपने TDS सर्टिफिकेट्स की समीक्षा करनी चाहिए तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके ITR में उचित क्रेडिट का दावा किया गया है. फेसलेस असेसमेंट और अपील सरकार ने ह्यूमन इंटरफेस को कम करने एवं ट्रांसपैरेंसी में सुधार करने के लिए फेसलेस असेसमेंट और अपील मेकनिज्‍म का विस्तार किया है. टैक्‍सपेयर्स को प्रॉसेस से परिचित होना चाहिए एवं यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी नोटिस के जवाब तय समय सीमा के अंदर ऑनलाइन हो जाएं. आईटीआर फॉर्म में बदलाव आईटीआर फॉर्म में अतिरिक्त खुलासे शामिल करने के लिए संशोधन किया गया है, विशेष रूप से विदेशी संपत्ति, आय और महत्वपूर्ण लेनदेन के संबंध में। विदेशी निवेश या प्रमुख वित्तीय गतिविधियों वाले करदाताओं को दंड से बचने के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, जिनकी केवल पेंशन और ब्याज आय है, उन्हें आईटीआर दाखिल करने से छूट दी गई है, बशर्ते बैंक आवश्यक कर काट ले। इससे सीधे आय स्रोतों वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनुपालन का बोझ कम हो जाता है।

India

Jun 19 2024, 14:50

अपने जन्मदिन पर बहन प्रियंका संग कांग्रेस हेडक्वार्टर पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बीच बहन प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर पार्टी नेता को जन्मदिन की बधाई देते पोस्टर लगाए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर पार्टी हेडक्वार्टर एवं 10 जनपथ के आसपास शुभकामनाओं के होर्डिंग्स एवं बैनर लगाए हैं। इस बीच प्रियंका गांधी के साथ राहुल पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे, जहां उनका कार्यकर्ताओं ने फूलों के साथ स्वागत किया। राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उन्हें बधाई देते हुए कहा गया कि मोहब्बत चुनना सिखाने वाले नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं। जब आपको नफरत मिल रही हो तो मोहब्बत को चुनें। जब दया की भावना नजर नहीं आए तब मोहब्बत चुनें। जब संवेदना खत्म हो जाए तब मोहब्बत चुनें। एक ऐसा नेता जो गुस्से, नफरत और आंसुओं के खिलाफ खड़ा रहा। एक ऐसा नेता जिसने लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई की अगुआई की। राहुल गांधी जी आपका शुक्रिया। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राहुल गांधी को बधाई देते हुए कहा कि राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। भारत के संविधान के मूल्यों के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता एवं लाखों अनसुनी आवाजों के लिए आपकी करुणा, ऐसे गुण हैं जो आपको सबसे अलग बनाते हैं। मैं आपकी दीर्घायु, स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं। तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष सेल्वापेरुथगाई ने राहुल के जन्मदिन के अवसर पर चेन्नई के एक मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

India

Jun 19 2024, 14:49

हज यात्रियों पर आसमान से बरस रही आग, अब तक 550 की गई जान, इनमें सबसे ज्यादा मिश्र के 323 यात्री

सऊदी अरब के मक्का मदीना में हज यात्रा के लिए लाखों हज यात्री एकत्रित हुए हैं। इस बीच यात्रियों को भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए है कि मक्का में गर्मी से कुल 550 हज यात्रियों की मौत हो गई है। इसमें सबसे अधिक 323 तो मिस्र के हैं जबकि अन्य अलग-अलग देशों के हैं। इन सभी यात्रियों की मौत के लिए भीषण गर्मी तथा बढ़ते तापमान को जिम्मेदार बताया गया है। एक राजनयिक ने इन सभी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मिस्र के 323 हज यात्रियों में सिवाय एक को छोड़कर सभी की मौत गर्मी के कारण हुई है। वहीं एक हज यात्री भीड़ के चलते चोटिल हो गया। यह आंकड़ा मक्का के पास अल-मुआइसम में चिकित्सालय के मुर्दाघर से आया है। राजनयिकों के अनुसार, कम से कम 60 जॉर्डन के लोगों की भी मौत हुई है, जबकि मंगलवार को अम्मान द्वारा आधिकारिक तौर पर 41 व्यक्तियों की मौत की खबर दी गई थी। प्राप्त एक रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा आंकड़ों के साथ ही कई देशों द्वारा अब तक बताई गई कुल मौतों का आंकड़ा 577 हो गया है। राजनयिकों ने बताया कि मक्का के सबसे बड़े मुर्दाघरों में से एक अल-मुआइसम में कुल 550 शव थे। मंगलवार को मिस्र के विदेश मंत्रालय ने कहा कि काहिरा हज के चलते लापता हुए मिस्र के लोगों की तलाश के लिए सऊदी अफसरों के साथ मिलकर काम कर रहा है। जबकि मंत्रालय के बयान में बताया गया कि कुछ निश्चित संख्या में मौतें हुई हैं, मगर यह स्पष्ट नहीं किया गया कि उनमें मिस्र के लोग भी सम्मिलित हैं या नहीं। सऊदी अफसरों ने गर्मी से पीड़ित 2,000 से ज्यादा तीर्थयात्रियों का इलाज करने की खबर दी है, मगर रविवार से उस आंकड़े को अपडेट नहीं किया है तथा मौतों के बारे में जानकारी नहीं दी है।

India

Jun 19 2024, 14:48

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद MP कांग्रेस में होंगे बड़े बदलाव, 70 प्रतिशत युवाओं को मिलेगा मौका, महिलाओं की भी बढ़ेगी भागीदारी

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी संगठन में बदलाव का काम तेजी से चल रहा है। कांग्रेस के प्रदेश का अध्यक्ष जीतू पटवारी इसको लेकर प्रदेश भर के नेताओं और संगठन पदाधिकारी की अलग-अलग बैठकर कर चुके हैं। नेताओं और पदाधिकारी के काम करने की शैली पर भी निगरानी की जा रही है। कांग्रेस सूत्रों की माने तो जीतू पटवारी की टीम में करीब 70 प्रतिशत युवाओं को मौका मिल सकता है। जबकि 30 प्रतिशत बुजुर्ग नेताओं को टीम में शामिल किया जा सकता है। खास बात यह है कि जीतू पटवारी इस बार महिलाओं को खास तवज्जो देने की तैयारी में हैं। टीम में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। मध्यप्रदेश में लगातार मिल रही हार की समीक्षा जीतू पटवारी की टीम कर रही है। साथ ही 10 साल का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर में निष्क्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से जिम्मेदारी देने और उन्हें कांग्रेस पार्टी में काम करने के लिए उत्साहित किया जाएगा। नई टीम में उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिवों की संख्या 70 से अधिक नहीं होगी। इस बार छोटी और मजबूत टीम बनाई जाएगी। कांग्रेस के अंदर खाने से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस ने अपनी नई टीम का लगभग विस्तार कर लिया है। बस आलाकमान की मुहर लगना बाकी है। मुहर लगने के बाद नई टीम का एलान किया जाएगा।

India

Jun 19 2024, 14:48

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद MP कांग्रेस में होंगे बड़े बदलाव, 70 प्रतिशत युवाओं को मिलेगा मौका, महिलाओं की भी बढ़ेगी भागीदारी

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी संगठन में बदलाव का काम तेजी से चल रहा है। कांग्रेस के प्रदेश का अध्यक्ष जीतू पटवारी इसको लेकर प्रदेश भर के नेताओं और संगठन पदाधिकारी की अलग-अलग बैठकर कर चुके हैं। नेताओं और पदाधिकारी के काम करने की शैली पर भी निगरानी की जा रही है। कांग्रेस सूत्रों की माने तो जीतू पटवारी की टीम में करीब 70 प्रतिशत युवाओं को मौका मिल सकता है। जबकि 30 प्रतिशत बुजुर्ग नेताओं को टीम में शामिल किया जा सकता है। खास बात यह है कि जीतू पटवारी इस बार महिलाओं को खास तवज्जो देने की तैयारी में हैं। टीम में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। मध्यप्रदेश में लगातार मिल रही हार की समीक्षा जीतू पटवारी की टीम कर रही है। साथ ही 10 साल का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर में निष्क्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से जिम्मेदारी देने और उन्हें कांग्रेस पार्टी में काम करने के लिए उत्साहित किया जाएगा। नई टीम में उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिवों की संख्या 70 से अधिक नहीं होगी। इस बार छोटी और मजबूत टीम बनाई जाएगी। कांग्रेस के अंदर खाने से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस ने अपनी नई टीम का लगभग विस्तार कर लिया है। बस आलाकमान की मुहर लगना बाकी है। मुहर लगने के बाद नई टीम का एलान किया जाएगा।

India

Jun 19 2024, 14:47

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद MP कांग्रेस में होंगे बड़े बदलाव, 70 प्रतिशत युवाओं को मिलेगा मौका, महिलाओं की भी बढ़ेगी भागीदारी

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी संगठन में बदलाव का काम तेजी से चल रहा है। कांग्रेस के प्रदेश का अध्यक्ष जीतू पटवारी इसको लेकर प्रदेश भर के नेताओं और संगठन पदाधिकारी की अलग-अलग बैठकर कर चुके हैं। नेताओं और पदाधिकारी के काम करने की शैली पर भी निगरानी की जा रही है। कांग्रेस सूत्रों की माने तो जीतू पटवारी की टीम में करीब 70 प्रतिशत युवाओं को मौका मिल सकता है। जबकि 30 प्रतिशत बुजुर्ग नेताओं को टीम में शामिल किया जा सकता है। खास बात यह है कि जीतू पटवारी इस बार महिलाओं को खास तवज्जो देने की तैयारी में हैं। टीम में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। मध्यप्रदेश में लगातार मिल रही हार की समीक्षा जीतू पटवारी की टीम कर रही है। साथ ही 10 साल का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर में निष्क्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से जिम्मेदारी देने और उन्हें कांग्रेस पार्टी में काम करने के लिए उत्साहित किया जाएगा। नई टीम में उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिवों की संख्या 70 से अधिक नहीं होगी। इस बार छोटी और मजबूत टीम बनाई जाएगी। कांग्रेस के अंदर खाने से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस ने अपनी नई टीम का लगभग विस्तार कर लिया है। बस आलाकमान की मुहर लगना बाकी है। मुहर लगने के बाद नई टीम का एलान किया जाएगा।

India

Jun 19 2024, 14:46

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद MP कांग्रेस में होंगे बड़े बदलाव, 70 प्रतिशत युवाओं को मिलेगा मौका, महिलाओं की भी बढ़ेगी भागीदारी

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी संगठन में बदलाव का काम तेजी से चल रहा है। कांग्रेस के प्रदेश का अध्यक्ष जीतू पटवारी इसको लेकर प्रदेश भर के नेताओं और संगठन पदाधिकारी की अलग-अलग बैठकर कर चुके हैं। नेताओं और पदाधिकारी के काम करने की शैली पर भी निगरानी की जा रही है। कांग्रेस सूत्रों की माने तो जीतू पटवारी की टीम में करीब 70 प्रतिशत युवाओं को मौका मिल सकता है। जबकि 30 प्रतिशत बुजुर्ग नेताओं को टीम में शामिल किया जा सकता है। खास बात यह है कि जीतू पटवारी इस बार महिलाओं को खास तवज्जो देने की तैयारी में हैं। टीम में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। मध्यप्रदेश में लगातार मिल रही हार की समीक्षा जीतू पटवारी की टीम कर रही है। साथ ही 10 साल का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर में निष्क्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से जिम्मेदारी देने और उन्हें कांग्रेस पार्टी में काम करने के लिए उत्साहित किया जाएगा। नई टीम में उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिवों की संख्या 70 से अधिक नहीं होगी। इस बार छोटी और मजबूत टीम बनाई जाएगी। कांग्रेस के अंदर खाने से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस ने अपनी नई टीम का लगभग विस्तार कर लिया है। बस आलाकमान की मुहर लगना बाकी है। मुहर लगने के बाद नई टीम का एलान किया जाएगा।

India

Jun 19 2024, 13:26

क्या अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल और दलाई लामा की हिमाचल में मुलाकात, तिब्बत के लिए लाएगा अच्छा संदेश ?


पूर्व अमेरिकी सदन अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी, सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइकल मैककॉल और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य तिब्बती आध्यात्मिक नेता से मिलने के लिए बुधवार को दलाई लामा के आवास पर पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में दलाई लामा के आवास का दौरा किया।

प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख माइकल मैककॉल ने कहा कि राष्ट्रपति  बिडेन जल्द ही एक विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे जिसका उद्देश्य चीन पर तिब्बत विवाद को सुलझाने के लिए दबाव डालना है।


रिज़ोल्व तिब्बत एक्ट में बीजिंग से तिब्बती नेताओं के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का आह्वान किया गया है, जो 2010 से रुकी हुई है, ताकि चीन के साथ उनके शासन संबंधी मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जा सके। इस विधेयक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच तिब्बत के संबंध में बातचीत के ज़रिए समाधान निकालना है। इसमें चीन से तिब्बती लोगों की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषाई पहचान से जुड़ी इच्छाओं को संबोधित करने का भी आग्रह किया गया है।

दलाई लामा के साथ अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की बैठक से पहले निर्वासित तिब्बती संसद की उपसभापति डोलमा त्सेरिंग तेखांग ने कहा कि अमेरिकी सांसदों की यात्रा से पता चलता है कि "तिब्बत अकेला नहीं है।" मंगलवार को, नैन्सी पेलोसी सहित अमेरिकी प्रतिनिधियों का एक समूह धर्मशाला के कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचा। इसमें प्रतिनिधि मैरिएनेट मिलर-मीक्स, स्पीकर एमेरिटा, प्रतिनिधि ग्रेगरी मीक्स, प्रतिनिधि निकोल मैलियोटाकिस, प्रतिनिधि जिम मैकगवर्न और प्रतिनिधि अमी बेरा भी शामिल थे ।

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अधिकारियों ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का उनके आगमन पर स्वागत किया। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए मैककॉल ने कहा, "हम कल परम पावन से कई चीजों पर बात करने के लिए बहुत उत्साहित हैं, जिसमें कांग्रेस से पारित विधेयक भी शामिल है, जो मूल रूप से कहता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका तिब्बत के लोगों के साथ खड़ा है।" यह पूछे जाने पर कि क्या बिडेन विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे, उन्होंने कहा, "हां, वह करेंगे।"

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने रिज़ॉल्व तिब्बत अधिनियम पारित किया, जो अब कानून बनने के लिए बिडेन के हस्ताक्षर की प्रतीक्षा कर रहा है। यह विधेयक बीजिंग के इस दावे को चुनौती देता है कि तिब्बत हमेशा से चीन का हिस्सा रहा है और चीन से तिब्बत के इतिहास, लोगों और संस्थाओं, जिसमें दलाई लामा भी शामिल हैं, के बारे में गलत जानकारी फैलाना बंद करने का आह्वान करता है। इसके अतिरिक्त, यह चीन से तिब्बत के शासन के बारे में दलाई लामा और अन्य तिब्बती नेताओं के साथ चर्चा शुरू करने का आग्रह करता है।

अमेरिकी राजनेता तिब्बत की भाषा और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन प्राप्त करने के दलाई लामा के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अक्सर धर्मशाला का दौरा करते रहे हैं, जो पहाड़ों में बसा उनका गृहनगर है। तिब्बत में चीनी नियंत्रण के खिलाफ़ एक असफल विद्रोह के बाद दलाई लामा 1959 में भारत भाग गए।

*चीन की प्रतिक्रिया*

बीजिंग, जो नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा को एक खतरनाक "विभाजनकारी" या अलगाववादी मानता है, ने मंगलवार को इस यात्रा और बिडेन द्वारा हस्ताक्षरित होने वाले विधेयक के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, "हम ... अमेरिका से आग्रह करते हैं कि वह दलाई गुट की चीन विरोधी और अलगाववादी प्रकृति को पूरी तरह पहचाने, तिब्बत से जुड़े मुद्दों पर अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करे, उसके साथ किसी भी तरह के संपर्क से दूर रहे और गलत संदेश भेजना बंद करे। हम अमेरिकी पक्ष से आग्रह करते हैं कि वह तिब्बत को चीन का हिस्सा मानने और तिब्बती स्वतंत्रता का समर्थन न करने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करे और उपर्युक्त विधेयक पर हस्ताक्षर न करे।" बीजिंग ने कहा कि वह अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाएगा।

India

Jun 19 2024, 13:22

जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का पदभार संभाला, कई नेताओं ने दी बधाई
डेस्क: जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का पदभार संभाला। कई जनसेना नेताओं और अन्य लोगों ने कल्याण को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।



अभिनेता-राजनेता को पंचायत राज और ग्रामीण विकास, पर्यावरण, वन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सौंपे गए हैं। ग्रामीण जलापूर्ति भी कल्याण के अधीन है। वहीं, समीक्षा बैठकों के लिए उपमुख्यमंत्री का वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की उम्मीद है।


आंध्र प्रदेश में जनसेना, टीडीपी और भाजपा का गठबंधन

बता दें कि कल्याण दक्षिणी राज्य में पीथापुरम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और पहली बार मंत्री बने हैं। आपको मालूम हो कि आंध्र प्रदेश में, जनसेना, टीडीपी और भाजपा के गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की।