सरकारी तालाब की जमीन पर 25000 रुपए में बेचने का लगा आरोप
अमेठी । जिले के विकास खंड संग्रामपुर ग्राम सभा दादा का तारा माजरे बड़गांव निवासी सुमन सिंह ने सरकारी जमीन को ?25000 में बेचने का ग्राम सभा प्रधान व पटवारी व ग्रामीण पर आरोप लगाया उन्होंने बताया की गांव के बीच में तालाब है जिसका नं 536 है। इस तालाब में गांव का बरसात का पानी आता है। इसी तालाब पर राजकुमार पुत्र पुत्र देवता दिन और ग्राम सभा प्रधान पटवारी मिलकर तालाब की जमीन पर कुछ मिट्टी डालकर अपने ही परिवार की विधवा महिला पार्वती को?25000 में बेचने का आरोप लगाया सुमन सिंह ने बताया तालाब में राजकुमार द्वारा गंदगी इसमें शौचालय की गंदगी घोड़ी के लीड की गंदगी वह अन्य गंदगी भी फेंकी जा रही है।
तालाब का पानी पूर्ण रूप से दूषित हो चुका है इसकी साफ सफाई आवश्यक है लेकिन गंदगी तो बढ़ती जा रही है लेकिन तालाब की सफाई नहीं हो रही है वहीं पार्वती ने बताया कि हमसे राजकुमार द्वारा ?25000 लिया क्या और हमें छप्पर रखने दिया गया जो किया जमीन तालाब की सरकारी जमीन है इसी विषय को लेकर सुमन सिंह द्वारा अमेठी जिला अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया और आश्वासन दिया जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस पर कार्यवाही की जाएगी।
Jun 19 2024, 13:03