कृषि विवि में सुंदर कांड, चार हजार ने लिया प्रसाद
कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार के अवसर पर सुंदर कांड पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग चार हजार लोगों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। सुंदर कांड पाठ का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने पूजा-अर्चना के साथ किया। पूजा-पाठ का कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय के परिसर में किया गया। इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए पूरा विश्वविद्यालय परिवार का पूरा हुजूम उमड़ पड़ा।
प्रसाद के तौर पर पूड़ी, सब्जी, कचौड़ी छोला, बुनिया का प्रसाद वितरण किया गया। उमस भारी भीषण गर्मी में 45 डिग्री तापमान के बीच भी भक्त अपने पथ से नहीं हटे उमेश भरी गर्मी और तेज धूप में ही करीब 10 हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भागवताचार्य पंडित ओमकारनाथ दूबे ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह के मंगलवार को भगवान राम और हनुमानजी की पहली बार मुलाकात हुई थी। तभी से इस महीने में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इस दिन वीर बजरंगी की पूजा करने से जीवन की सभी समस्याओं का निराकरण होने लगता है। मान्यता है कि बड़े मंगल को हनुमानजी की विधि पूर्वक पूजा करने के साथ-साथ उनके प्रिय भोग भी लगाने चाहिए, इससे तरक्की के योग बनते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है।
Jun 18 2024, 20:20