Amethi

Jun 18 2024, 20:15

जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर किया समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा अन्य कार्यों को लेकर गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे आरडीएसएस योजना के कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने को कहा तथा किसानों से संबंधित कार्यों को त्वरित गति से संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अधीक्षण अभियंता विद्युत ललित कृष्णा, समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत मौजूद रहे।

Amethi

Jun 17 2024, 17:23

जूनियर विंग में प्रथम स्थान नेहा कश्यप, दूसरे स्थान पर अर्पिता, तृतीय स्थान पर रश्मि रहीं



अमेठी। गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस एवम् इन मोशन डांस एकेडमी द्वारा डांस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया यह प्रतियोगिता दो कैटेगिरी में आयोजित कराई गई । जूनियर व सीनियर जिसमें जूनियर विंग में प्रथम स्थान नेहा कश्यप, दूसरे स्थान पर अर्पिता, तृतीय स्थान पर रश्मि , इसी क्रम में प्रथम स्थान के के , दूसरे स्थान पर कौशल , तृतीय स्थान नवीन ने प्राप्त किया, सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी एवम विश्वान बंधु, गौरव दुबे जी ने ट्राफी मेडल व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया 1st, 1800, 2nd 1100, 3rd, 800 और जिन बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।




उन सभी बच्चों को मैडल, व गिफ्ट दिया गया निर्णायक भूमिका में सोनू सैनी अलीगढ़, जे . के . सर एटा, अमन एटा , यशस्वी वर्मा अलीगढ़ इन सभी ने जजमेंट किया, इसी बीच अतितियों में, गौरव दुबे, प्रेम, सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी एवम इन मोशन डांस एकेडमी के डायरेक्टर विश्वान बंधुत श्री श्याम इवेंट के डायरेक्टर गौरव दुबे जी ने कभी अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। और जिन बच्चों का स्थान में नाम नही आया वो अपना मन छोटा न करें हार जीत तो होती रहती है और मनोवल बनाएं रखे सोसायटी के संस्थापक ने बच्चों के सम्मान में दो लाइन कही




ख्याव उन्ही के पूरे होते हैं जिनके सपनों में जान होती हैपंखों से कुछ नही होता होंशलों से उड़ान होती हैं।और कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास होता है ऐसी प्रतियोगिताओं भाग अवश्य लेना चाहिए, टीम मेंबर में सत्यम, लालू, नानू, अनेय यादव, साहिल, लक्की, पायल, राधिका, अनमोल, शिवम आदि मौजूद रहे।

Amethi

Jun 17 2024, 15:04

पूर्व प्रधान मई के नाती को कोबरा साप डसने से मौत,मचा कोहराम

भेटुआ। अमेठी। बिकास खण्ड भेटुआ के ग्राम पंचायत मई के पूर्व प्रधान के नाती को कोबरा साप डस लिया। झाडू फूक के चक्कर मे नाती की जान चली गई। खबर आग तरह फैल गई। ग्रामीणो ने बताया कि नीट की परीक्षा उत्तीर्ण हो गया था। चाचा के पास शहर लखनऊ से गांव आया था ।लेकिन गांव मे इंजन के पास कोबरा ने डस लिया।

कांग्रेस सांसद किशोर लाल शर्मा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के फरमान पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजित कुमार यादव,मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र,रत्नाकर सिंह,बृहम प्रकाश शुक्ल,शिव बहादुर मौर्य,मोहम्मद नासिर,ध्रुव कुमार सिंह आदि ने शोक प्रकट किया ।दुख की घडी मे साथ मे कांग्रेस सदैव साथ रहेगी ।

बिकास खण्ड भेटुआ के ग्राम पंचायत घुरहा कांग्रेस अध्यक्ष राम समुझ चौहान के पुत्र के चोटिहिल हुए थे। जिसे देखने के लिए कांग्रेस की टीम पहुंची। राम समुझ चौहान ने कांग्रेस टीम के आने से राहत की सांस ली। कांग्रेस ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने हर संभव सहयोग की बात कही। जिस पर ग्रामीणो ने कांग्रेस के ऐसे नेक काम करने इलाके का भला होगा। देश तरक्की करेगा।

Amethi

Jun 17 2024, 15:03

ट्रेन में यात्रा कर रहे तीन यात्रियों की मौत से मचा हड़कंप

अमेठी – ट्रेन में यात्रा कर रहे 2 यात्रियों और प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप। एक साथ 3 यात्रियों की मौत से लोग स्तब्ध।कल देर शाम 7 बजे के करीब की बताई जा रही है घटना।

जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन का इंतजार कर रहा करीब 58 वर्षीय एक यात्री बैठे-बैठे अचानक हुआ था बेहोश।रेलवे स्टेशन पर मौजूद आफ के जवानों ने तत्काल पहुंचा था अस्पताल जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर ही कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस से बेहोशी अवस्था में उतारे गए थे दो यात्री।

तत्काल दोनों को एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल जहां पर एक यात्री को डॉक्टर ने मृत घोषित किया था।जबकि दूसरे को हायर सेंटर किया था रेफर।दूसरे यात्री को लखनऊ ले जाते समय हैदरगढ़ के पास रास्ते में ही हो गई मौत।दोनों मृतक यात्री बिहार के बताए जा रहे हैं रहने वाले।एक नालंदा जिले का तो दूसरा शेखपुरा जिले का है निवासी।जीआरपी ने तीनों की लाश को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए आगे की विधि कार्यवाही किया।

Amethi

Jun 16 2024, 20:01

त्यौहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा किया गया एरिया डोमिनेशन

अमेठी। त्यौहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा आज कस्बा जगदीशपुर में पुलिस बल के साथ भीड़-भाड़ एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर एरिया डोमिनेशन किया गया एवं लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया ।

भ्रमण के दौरान लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने व अफवाहों को फैलने से रोकने तथा मिलजुल कर सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की गयी । इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।

Amethi

Jun 16 2024, 18:29

थाना रामगंज पुलिस ने हरे आम के पेड़ काटने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अमेठी। जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 भीमसेन सिंह थाना रामगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर ने आकर सूचना दी कि ग्राम गाजीपुर में हरे आम के पेड़ काटे जा रहे है ।

मौके पर जाकर अभियुक्त 1.दयाराम कोरी पुत्र रामटहल निवासी ग्राम अमटाही थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी व 2.रोहित कोरी पुत्र वासू निवासी ग्राम अमटाही थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को 02 अदद लकड़ी काटने वाली मशीन व 09 अदद हरे आम के पेड़ के कटे हुये बोटे के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना रामगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Amethi

Jun 16 2024, 15:31

गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व पर हुए विविध आयोजन

अमेठी। रविवार को गायत्री शक्ति पीठ अमेठी पर गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कई पालियों में परिव्राजक इन्द्र देव शर्मा व सविता शर्मा ने सम्पन्न कराया गया। साथ ही इस पावन अवसर पर दर्पण एवं आकांक्षा श्रीवास्तव के पुत्र का अन्नप्रासन संस्कार भी सम्पन्न हुआ।

गायत्री जयंती से पूर्व शनिवार से गायत्री मंत्र साधना का क्रम शुरू हुआ। शांतिकुंज हरिद्वार से लाए गए शक्ति कलश के सम्मुख गायत्री मंत्र जप का क्रम गुरु पूर्णिमा तक चलता रहेगा। परिव्राजक इंद्रदेव ने उपस्थित सभी परिजनों से मंत्र जप साधना से जुड़ने का आवाह्न किया।

परिजनों को सम्बोधित करते हुए गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि गायत्री ज्ञान- विज्ञान की देवी हैं, गायत्री को वेदमाता, ज्ञान गंगोत्री,संस्कृति की जननी एवं आत्मबल की अधिष्ठात्री कहा जाता है , इसे गुरु मंत्र कहते हैं। गायत्री देवत्व, सत्प्रवृत्ति और सदाचार की जननी है। आज गंगा और गायत्री के जन्म दिन का पुनीत पर्व हम सबके कर्म में गंगा जैसी सरसता और चिन्तन में गायत्री़ जैसी ज्योति उत्पन्न करें ऐसी कृपा गुरुदेव प्रदान करें। उन्होंने गायत्री शक्ति पीठ के माध्यम से चलाए जा रहे गृहे गृहे गायत्री यज्ञ की चर्चा करते हुए कहा कि गुरुदेव ने उनके विचारों को, माँ गायत्री को घर-घर पहुंचाने का विराट संकल्प लिया और आज पूरी दुनिया गायत्री की महिमा को समझ रही है।

गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि मार्च 2025 में अमेठी में आयोजित 251 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ हम सबके लिए सौभाग्य और एक बड़े अवसर के रूप में आया है। अमेठी के घर-घर में माँ गायत्री की स्थापना का दायित्व हम सभी का है, हमने गुरुदीक्षा के वक्त समयदान का संकल्प लिया था। हमें गांव-गांव घर-घर पहुँचना होगा तभी सच्चे अर्थों में हम गुरुदेव के सैनिक कहलाने के अधिकारी होंगे।

गुरुदेव के महाप्रयाण दिवस पर उभरे संकल्प

गायत्री जयंती के दिन ही 2 जून 1990 को वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने स्थूल शरीर का त्याग कर दिया था। आज उनके 34वें महाप्रयाण दिवस पर उनकी समाधि स्थल के प्रतीक प्रखर प्रज्ञा एवं सजल श्रद्धा पर अक्षत पुष्प चढ़ाकर लोगों ने अपने संकल्पों को पूरा करने की शक्ति माँगी। इसके पूर्व युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने गुरुदेव के द्वारा अपने नैष्ठिक कार्यकर्ताओं को दिये गये संदेश ‘अपने अंग अवयवों से’ पढ़कर सुनाया जिसमें गुरुदेव ने लिखा है कि युग परिवर्तन दैवीय योजना है और ये पूर्ण होकर रहेगी। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की है कि अपनी पूरी क्षमता से युग निर्माण अभियान में लगे रहे।

आज के कार्यक्रम में डॉ० चंद्रावती सिंह, मगन लाल कौशल, राणा प्रताप सिंह, डॉ० विजयलक्ष्मी सिंह, राम बहादुर पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, गायत्री सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, डॉ० आर०पी० सिंह, महेश बरनवाल, कोमल मिश्रा, चिरौंजी लाल, प्रदीप त्रिपाठी, घनश्याम वर्मा, लाल अशोक सिंह, कुसुम सिंह, हेमंत श्रीवास्तव, चन्द्रभान मिश्रा, भारती सिंह, रमेश कुमार सिंह, अखिलेश पांडेय, अरविंद सिंह, अरुण सिंह, अशोक शर्मा, प्रेम गुप्ता, सतीश कुमार, कृष्णा देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Amethi

Jun 15 2024, 19:48

*पत्रकारों ने बैठक कर पत्रकारों के हित में प्रस्ताव पारित किया*

अमेठी- निरीक्षण भवन अमेठी में पत्रकारों की एक बैठक वरिष्ठ पत्रकार सुधीर रंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को वरिष्ठ पत्रकार अंबरीष मिश्र, सहारा जीवन के संपादक संतोष श्रीवास्तव, एएनआई ब्यूरो चीफ आलोक रंजन, लोकमित्र ब्यूरो चीफ विजय चंद्र मिश्र, दैनिक शगुन समाचार के ब्यूरो चीफ मनोज अग्रहरि, समाचार नेशन टीवी के ब्यूरो चीफ शैलेन्द्र सिंह, दैनिक धारा लक्ष्य के ब्यूरो चीफ रवि यादव और लोकप्रिय साहित्यकार मनोज शुक्ल मार्मिक आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।

बैठक में पत्रकारों ने पत्रकारों के हित में निम्नलिखित प्रस्ताव भी पारित किये:

1.पत्रकार समन्वय समिति के गठन पर विचार किया गया।

2.जिसमे पत्रकारों के हित व समस्याओं पर विचार किया गया।

3.समन्वय समिति पत्रकारों की हरेक समस्या पर विचार करेगी

4.पत्रकारो को आवास हेतु भूमि आवंटन की मांग

6. गैर मान्यता प्राप्त तहसील स्तरीय पत्रकारों को भी जिले भर में मुफ्त यात्रा सुविधा मिले

7. पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग

8. वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन योजना लागू करने की मांग

Amethi

Jun 15 2024, 17:56

*50 शैय्या अस्पताल में गालीबाज डॉक्टर लोगों से करता है अभद्रता, नशे में करता है ओपीडी*

अमेठी- 50 शैय्या आयुष अस्पताल बेनीपुर में आयुर्वेद में कई डॉक्टरों की नियुक्ति है। जिसमें सभी डॉक्टर प्रतिदिन ओपीडी करते है और सभी मरीजों को देखते है। जिसमे एसएमओ के पद पर डॉक्टर दिपेन्द्र कुमार मलिक नियुक्त है। ये आये दिन ओपीडी से गायब रहते है।

14 जून को एसएमओ डॉक्टर मलिक बिना किसी को बताये अस्पताल से गायब हो गए और दो तीन घंटे बाद वापस आये। जब अस्पताल में वापस आये तो वे शराब के नशे में थे। इसकी सूचना किसी ने सीएमएस को दे दी। जब सीएमएस ने डॉक्टर मलिक से उनके गायब होने की पूछताछ किया। तो डॉक्टर मलिक वहा से निकलकर डॉक्टर कौशलेन्द्र सिंह को उनके ओपीडी रूम में जाकर अभद्रता करने लगे और भद्दी भद्दी गाली देने लगे। जिसको सुनकर वहां पर उपस्थित लोग व कर्मचारी इकठ्ठा हो गए और डॉक्टर मलिक को वहां से बाहर निकाल दिया।

इस मामले में अस्पताल सीएमएस डॉक्टर काशिफ ने बताया की एक परिवार का मामला है। डॉक्टर मलिक को नोटिस दे दिया है, जल्दी ही इसका समाधान निकाल देंगे।

Amethi

Jun 15 2024, 15:16

*जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में योग सप्ताह शुभारंभ, डीएम समेत अधिकारियों, कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास*

अमेठी- आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत, सम्मानित जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं तथा जन सामान्य ने योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र वर्मा, प्रेम सुधा सिंह एवं राघवेंद्र द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया तथा योग के विभिन्न आसन सिखाए गए।

बताते चलें कि 21 जून को आयोजित होने वाले 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शासन के निर्देश पर 15 से 21 जून तक योग सप्ताह आयोजित कर सामूहिक योगाभ्यास कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में आज प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इसके साथ ही सभी तहसीलों, ब्लॉकों, हेल्थ वेलनेस सेंटर, नगरीय निकायों आदि जगहों पर भी सामूहिक योग्याभ्यास के कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को योग के महत्व के बारे में बताया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में जिलाधिकारी ने सभी को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया, कहा कि योग के माध्यम से शरीर में होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है।