Azamgarh

Jun 18 2024, 19:47

चाय पान की दुकान में लगी आग ने धारण किया विकराल रूप लाखों का हुआ नुकसान, सब कुछ जलने के बाद पहुँची अग्निशमन की गाड़ी

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आजमगढ़ )।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार की 5 गुमटियां और चाय पान की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सब कुछ जलने के बाद पहुँची अग्निशमन की टीम राख बुझाने में लगी रही। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

अंबारी के दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन रोड

तिराहे पर ओमप्रकाश यादव पुत्र रामदवर यादव निवासी फदगुदिया की मंडई में चाय दुकान है। इसी में दोपहर में लगभग ढेड़ बजे के करीब आग लग गयी। उस समय दुकान बंद थी। दुकान में गैस सिलेंडर रखा था जो फट गया। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । पीड़ित के अनुसार लगभग 70 हजार का नुकसान हुआ है। बगल में सत्यप्रकाश यादव पुत्र रामदवर पान की गुमटी में दुकान थी। इनका लगभग 10 हजार का नुकसान हुआ है।

उधर बगल में ही अनिल सोनकर पुत्र गणेश सोनकर निवासी अंबारी की ताड़ी का ठीका है। पीड़ित ने बताया कि 4 लेबर का वेतन का पैसा गल्ले में रखा हुआ था। हौंडा यूनिकॉर्न और स्प्लेंडर दो बाइक, दो कूलर एक फैन, 6 चौकी, 5 कुर्सी कपड़ा, बिस्तर के साथ ही लगभग 300 लीटर ताड़ी जल गई। लगभग 2 लाख नकदी के साथ ही कुल 4 लाख के करीब नुकसान। वहीं लक्ष्मी शंकर पुत्र रामबचन यादव निवासी कासिमपुर भी गुमटी में मोटरसाइकिल मिस्त्री की दुकान थी। 2 छोटी गाड़ी और कागजात सहित सभी सामान जल गया। पीड़ित के अनुसार हजारों का नुकसान हुआ है। मो राशिद पुत्र नजमुद्दीन निवासी सरैया कला की गुमटी में हेयर कटिंग सैलून की दुकान थी। पीड़ित के अनुसार 17 हजार जा नुकसान हुआ है। सूचना पर लगभग 2:30 बजे बूढ़नपुर से अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुँची। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि फूलपुर तहसील में अग्निशमन केंद्र न होने से आग लगी की घटनाओं पर नियंत्रण करना संभव नहीं हो रहा है। घटना के समय ताड़ी और पान की दुकान के अलावा बाकी दुकान बंद थीं।

Azamgarh

Jun 17 2024, 18:51

आजमगढ़: सरायमीर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार

के एम उपाध्याय, निजामाबाद (आजमगढ़)।सरायमीर पुलिस ने दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के वादिनी ने सरायमीर थाने पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी राजीव कुमार यादव पुत्र लालबहादुर द्वारा अपने पिता लालबहादुर व माता प्रेमवालिका व भाई मिस्टर व भौजाई किरन के साजिश के तहत बुरा कर्म कर वीडियो बनाना ब्लैक मेल करते हुए जेवर व पैसा लेना तथा बच्चो को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

09 मई को समय लगभग 08.00 बजे रात को मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त राजीव कुमार यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी कस्बा फत्तेपुर थाना सरायमीर, को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

Azamgarh

Jun 17 2024, 15:22

भटौलिया बनवासी बस्ती बिजली से कोसों दूर

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुुुुर विकास खण्ड में पड़ने वाले भटौलिया गांव के बनवासी समाज के लोग बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओ से कोसों दूर है। जिससे उमस भरी गर्मी में जहां वे भौतिक सुख सुविधाओं से बंचित है वहीं रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही।भटौलिया गांव तहबरपुुुुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलवा विशुनपुर में पड़ता है। भटौलिया में नदी के किनारे छः सात घर सुरेश, चैतू,सुकडू ,रमेश आदि बनवासी समाज के लोग रहते हैं।

आज भी खाना बदोस का जीवन जी रहे हैं। इनके पास कृषि योग्य भूमि नहीं है।ईट भट्ठे पर मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते हैं। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना,अटल ज्योति योजना के माध्यम से अभियान चला कर गांवों, कस्बे में घर घर तक बिजली पहुंचाई गई। लेकिन इन बनवासी बस्ती के तरफ़ अधिकारियों की अदूरदर्शिता एवं विभागीय लूट खसोट के चलते इनको इन्हें बिजली नसीब नहीं हो पाई।किसी राजनेता अधिकारी का ध्यान नहीं पहुंचा।

बिजली न होने से जहां बनवासी समाज के लोग भौतिक सुख सुविधाओं से बंचित है वहीं रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार शवरी संकल्प योजना के माध्यम से बनवासी समाज के लोगों का जीवन स्तर सुधारने का कार्य किया फिर भी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोषों दूर रहें।

Azamgarh

Jun 16 2024, 14:57

आजमगढ़: नहर में पानी नहीं किसान परेशान

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। शारदा सहायक खण्ड 32 निजामाबाद राजवाहा नहर में पानी न आने से प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। नहर में पानी न आने से आश्रित धान की नर्सरी नहीं पड़ पा रही हैं। फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। साथ पशु पक्षी जंगली जानवरों के कंठ सूखे है।जिससे लोगों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है।

पारा सातवें आसमान पर है। आकाश से आग बरस रही है।गर्मी व चिलचिलाती धूप में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल है।शरीर से पसीना सुखने का नाम नहीं ले रहा है। ताल ,तलैया नहर सब सूखे पड़े हैं।जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आदमी से लेकर पशु पक्षी सब बेहाल है। फिर भी अगैती फसल को लेकर किसान परेशान हैं।

गेहूं की मड़ाई व शादी विवाह आदि मांगलिक कार्यों से लोग फुर्सत में है। किसान धान की नर्सरी डालने में लगा हुआ है। जिनके पास निजी नलकूप है वह धान की नर्सरी डाल दिया है। जिनके पास निजी नलकूप नहीं है वे भी भगवान इंद्र और नहर के काफी इंतजार के बाद धान की नर्सरी डालने की जुगाड़ में लगा हुआ है। लेकिन नहर में पानी नहीं धूल उड़ रही है।

नलकूप का पानी काफी मंहगा पड़ रहा है। सवाल एक दिन धान की नर्सरी का नहीं ।आकाश से आग बरस रही धूप में आये दिन नर्सरी में पानी देना पड़ रहा है। मौसम के बेरुखी का असर धान की नर्सरी पर पड़ रहा है। बीज ठीक से अंकुरित नहीं हो पा रहा है।इसके आलावा बाजारा, गन्ने की फसल को बगैर पानी बुरा असर पड़ रहा है। खेती किसानी के पीक आवर में शारदा सहायक खण्ड 32 व उसकी शाखाओं में पानी नहीं है। किन्तु किन्तु किसानों के इस समस्या की ओर ओर किसी राजनेता व अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है। किसान को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

बैरमपुर गांव निवासी लालध़र यादव ने कहा कि प्रायः यही होता है।जब नहर में पानी की आवश्यकता होती है तो पानी नहीं होता है। नहर में पानी न होने से खेती किसानी के साथ साथ पशु पक्षियों एवं जंगली जानवरों के प्यास बुझाने के लाले पड़े हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र राम सेनानी ने कहा कि चिलचिलाती धूप में नहर में पानी की जरूरत है। अक्सर देखा गया है कि जब बरसात के साथ नहर में पानी आ जाता है।नहर में पानी अविलंब छोड़ा जाए।

शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के मंत्री रामचेत यादव एडवोकेट ने कहा कि मैं वकालत के साथ साथ खेती भी करता हूं। लेकिन कभी भी नहर के पानी से धान की नर्सरी नहीं डाला।जब बरसात हो जायेगी। पानी की आवश्यकता नहीं होती हैं तब नहर में पानी आता है।

प्रतीक उपाध्याय ने कहा कि पानी विना सब सूना पड़ा है।अगर नहर में पानी होता तो खेतों के आलावा बहु संख्यक ताल पोखरें, छोटे मोटे खड्डों में पानी हों जाता है।तो फसलों के साथ-साथ पशु पक्षी जंगली जानवर भी तृप्त हो जातें। नहर में पानी की नितांत आवश्यकता है।

Azamgarh

Jun 15 2024, 19:59

*आजमगढ़: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत*

मीना यादव

आजमगढ- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पवई थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 197•9 पर रैदा गांव के पास शनिवार को हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक वीर बहादुर निवासी ग्राम वीरभद्रपुर थाना मेहनगर,आजमगढ शनिवार को बाइक से आजमगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रहा था।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 197.9 माइल स्टोन पर पीली पट्टी के भीतर खड़ी ट्रक से भिड़ गया। मौके पर यूपीडा की गश्ती दल पहुंच गई और पीएनसी के एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Azamgarh

Jun 15 2024, 19:58

*एसपी ने उठाया कठोर कदम, माहुल चौकी प्रभारी को किया निलंबित, 24 घंटे के अंदर लगातार दूसरी कार्रवाई से हड़कंप*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कठोर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी माहुल शिवसागर यादव को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कार्रवाई पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर कारवाई की गई है। माहुल चौकी प्रभारी शिव सागर यादव के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

24 घंटे के अंदर लगातार दूसरी निलंबन की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार उनि शिव सागर यादव चौकी प्रभारी माहुल थाना अहरौला द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में 10 माह का समय व्यतीत होने के उपरान्त भी अपहृता की बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास न करके मुकदमें को अनावश्यक रुप से लम्बित रखने तथा लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दौरान एनबीडब्लू की गिरफ्तारी, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाहियां, प्रकाश में आये गो-तस्करी के अभियुक्तों का सत्यापन और निरोधात्मक कार्यवाही एवं हिस्ट्रीशीटरों की नियमित रुप से निगरानी न करने हेतु पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप है। उपरोक्त आरोपों को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा 14 जून को चौकी प्रभारी माहुल शिव सागर यादव को निलम्बित करते हुये विभागीय जांच का आदेश दिया गया ।

Azamgarh

Jun 15 2024, 19:47

*आजमगढ़: श्री गंगा दशहरा 2024 ज्येष्ठ का विशेष महत्व*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: सनातन हिंदू धर्म में दशहरा का विशेष महत्व है। हर वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन पृथ्वी पर मां गंगा का अवतरण हुआ था। इसलिए इस शुभ अवसर पर मां गंगा की पूजा और पवित्र समय नदी में स्नान करने का विधान है धार्मिक मान्यता है कि गंगा दशहरा पर अन्न, भोजन और जल समेत आदि चीजों का दान करता है तो उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की वैदिक पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि का आरंभ 15 जून को देर रात 01 बजकर 03 मिनट पर हो रहा है। वहीं इसका समापन 16 जून को रात 02 बजकर 54 मिनट पर होगा। उदयातिथि को आधार मानते हुए गंगा दशहरा 16 जून 2024 दिन रविवार हस्त नक्षत्र वरीयान योग में मनाया जाएगा।

गंगा दशहरा पूजा विधि

गंगा दशहरा के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं। वहीं अगर गंगा स्नान नहीं कर पाएं तो घर पर ही गंगाजल बाल्टी में डालकर स्नान कर लें। वहीं इसके बाद अब तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें गंगाजल, अक्षत और फूल डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। साथ ही गंगा आरती करें

मां गंगा मंत्र

गंगां वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतं । त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु मां ।।

गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती। नर्मदे सिन्धु कावेरी जले अस्मिन् सन्निधिम् कुरु।।

ॐ पितृगणाय विद्महे जगत धारिणी धीमहि तन्नो पितृो प्रचोदयात्।।

गंगा दशहरा का महत्व

इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं इस दिन गरीबों और जरूरतमदों को फल, जूता, चप्पल, छाता, घड़ा और वस्त्र दान करने का विधान है। वहीं इस दिन सूर्य को अर्घ्य देने से व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन गंगा स्नान करने से सभी तरह के पाप, रोग, दोष और विपत्तियों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Azamgarh

Jun 15 2024, 19:46

*आजमगढ़: चोरी के माल के साथ दो गिरफ्तार*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- तहबरपुर ने चोरी के हैण्ड पम्प के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। तहबरपुर थाने के मधसिया गांव निवासी शशि प्रकाश गोंड पुत्र स्व0 चन्द्रमनी ने थाना तहबरपुर पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 13 जून को रात करीब 09 बजे बजे नहर के पास बने नये मकान से वह खाना खाने घर गया। खाना खाकर जब नहर पर नये बने मकान पर गया तो उसी बीच मकान के सामने लगी हैंडपम्प को अजीत कुमार पुत्र रामकेश व अर्जून पुत्र अवधराज ग्राम मधेशिया थाना तहबरपुर द्वारा खोलकर चुरा ले गये । पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।

विवेचना कर रहे उ0 नि0 लोकेश मणि त्रिपाठी हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त को मधसिया अंडरपास के पास से चोरी के हैंडपंप के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

Azamgarh

Jun 15 2024, 19:45

*आजमगढ़: अपहरण के आरोप में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- सरायमीर पुलिस ने अपहरण के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। सरायमीर थाना क्षेत्र के रहने वाले वादी ने 2 जून को सरायमीर थाने पर प्रा 0पत्र दिया गया कि उसकी पु 16 वर्षीय पुत्री को 25 मई को प्रातः 8 बजे से गायब है । उसके द्वारा काफी खोजबीन किया गया । जिसका काफी पता लगाने के बाद पता चला कि उसकी पुत्री को सुरज राजभर ग्राम रफीपुर पारा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर से फोन से बातचीत करती थी तथा सुरज ही लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आवेदक के दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-301/2024 धारा 363,366 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

सरायमीर थाने के उ0 नि0 बासुदेव साहनी हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त का वांछित अभियुक्त 19 वर्षीय जतन राजभर उर्फ सूरज राजभर पुत्र रामसिंह राजभर निवासी ग्राम रफीपुर पारा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को नोनारी चौहान बस्ती से हिरासत में लेकर चालान कर दिया।

Azamgarh

Jun 15 2024, 16:44

*आजमगढ़: फूलपुर तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन, 59 में 5 मामलों का निस्तारण*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- जिले के फूलपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 59 प्रकरण आए जिसमें सिर्फ 5 मामलों का निस्तारण तत्काल हो सका। तहसील समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास आदि से सम्बंधित मामले आये।

कुल 59 मामलों में से 5 मामलों का तत्काल निस्तारण उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार के देखरेख में किया गया। उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर समयावधि के शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया।

इस अवसर पर बीडीओ फूलपुर बिमला चौध विद्युत विभाग जेई मनीष कुमार, एडीओ समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, राजेश पांडेय, कानूनगो अशोक सिंह, नगर अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र बिक्रम कुमार, इन्द्रेश कुमार यादव, नागेंद्र तिवारी समेत अन्य लोग रहे।